Tag: रोचक खबरें

  • सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. 3 लड़की समेत 7 लोग गिरफ्तार.. जानिए कौन कौन पकड़ा गया

    स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। लोगों को बोर्ड देखकर लगता था कि यहां फेशियल और मैनिक्योर आदि होता है। लेकिन बॉडी मसाज के नाम पर यहां देह व्यापार का घिनौना खेल चल रहा था.. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की टीम ने छापेमारी की..

    क्या है मामला
    ये मामला राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजली महेश कॉम्पलेक्स की है । जहां पर स्टाइल बार वेलनेस यूनिसेक्स स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा था। एसके पुरी थाना ने छापेमारी के दौरान अंधेरे कमरे में बने तीन अलग-अलग केबिन में तीन लोगों को अलग-अलग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया.

    इसे भी पढ़िए-नीतीश पर भारी पड़े तेजस्वी यादव.. कांग्रेस भी मन मसोकर रह गई.. जानिए पूरा मामला

    आपत्तिजनक चीजें बरामद
    छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा पुलिस ने कंडोम, सात मोबाइल फोन, दो बार कोड स्कैनर, दो एटीएम स्वाइप मशीन और 2.50 लाख रुपये के साथ ही एक रजिस्टर भी बरामद किया है.

    इसे भी पढ़िए-पुलिस अधीक्षक (SP) के ठिकानों पर छापेमारी.. जानिए क्यों ?

    रजिस्टर में कॉल गर्ल के नाम
    बरामद रजिस्टर में उन लड़कियों और महिलाओं के नाम हैं .. जो यहां काम करती हैं। साथ ही स्पा सेंटर का हिसाब किताब भी लिखा है । बताया जा रहा है कि जिस्मफरोशी का पूरा काम ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा था. ग्राहकों की बुकिंग गुप्त कोड के द्वारा ऑनलाइन की जाती थी.

    बॉडी टू बॉडी मसाज के नाम सेक्स
    पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें एक इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर, पोस्ट ऑफिस का स्टाफ और बिजनेस मैन शामिल हैं. सभी लोगों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है, पर पुलिस के सवालों का लड़के-लड़कियों द्वारा अजीबो गरीब जबाव दिया जा रहा है.

    कहां से लाई गईं थी लड़कियां
    बताया जा रहा है कि लड़कियां कोलकाता और पटना से स्पा सेंटर तक आई थी. गिरफ्तार किए गए युवकों को फिलहाल पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

  • हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    हनी ट्रैप की घटनाएं पहले दिल्ली,मुंबई जैसे महानगरों में हुआ करती थी। नालंदा में भी हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नालंदा पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है ।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    हनी ट्रैप मामले में नालंदा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इन दोनों की गिरफ्तारी बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले से हुई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है । उसमें से एक का नाम सोनू कुमार है । जो सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है । जबकि दूसरे आरोपी का नाम किसलय कुमार है । किसलय कुमार बिहारशरीफ के दीपनगर का रहने वाला है ।

    इसे पढ़िए-बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    हनी ट्रैप के जरिए अपहरण का खेल
    खास बात ये है कि ये लोग लड़कियों के जरिए पहले युवकों को प्रेम जाल में फंसाता था । फिर सुनसान जगह पर बुलाकर अपहरण कर लेता था । फिरौती की रकम देने के बाद युवकों को छोड़ता था

    इसे पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    कैसे हुआ खुलासा
    दरअसल,एक जुलाई को अस्थावां के रहने वाले अजय कुमार का अपहरण कर लिया गया था। उसकी किडनैपिंग सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव के पास हुआ था। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अजय को घोस्तावां गांव के खंधे से मुक्त कराया था।

    इसे पढ़िए-नालंदा में खुदाई मिले दो हजार साल पुराने दुर्लभ अवशेष.. मिलेगी नई जानकारी

    पूछताछ में हुआ खुलासा
    इस मामले में सिलाव पुलिस ने जब अजय कुमार से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। अजय ने बताया कि मिस कॉल से एक युवती से दोस्ती हुई थी। उसी युवती ने उसे मिलने के बुलाया और दोस्तों की मदद से अपहरण कर उसके भाई से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

  • नालंदा में चार अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार, जानिए, निशाने पर कौन थे ?

    नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुजुर्ग और गांव के सीधे सादे लोगों को निशाना बनाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । ये चारों अंतरजिला अपराधी हैं। पूछताछ में चारों अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किये हैं।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    चारों बदमाशों को सरमेरा से गिरफ्तार किया गया है। बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सरमेरा थाना पुलिस क्षेत्र में गस्ती कर रही थी। तभी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग पंजाब नेशनल बैंक के पास घूम रहे हैं। जो बैंक से पैसा निकालने वालों से ठगी का काम करते हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

    इसे भी पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    पूछताछ में कई खुलासे
    पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर जो ग्राहक बाहर निकलते थे उन्हें ज्यादा पैसा देने के नाम पर या अन्य प्रलोभन झांसा देकर उसके रुपए ले लेते थे तथा अपना बनाया हुआ रुपया और कागज का बंडल दे देते थे।

    इसे भी पढ़िए-ट्रांसफर्मर ठीक करते वक्त अचानक आ गई बिजली.. मौत का जिम्मेदार कौन ?

    कैसे बनाते थे निशाना
    ये गिरोह वैसे लोगों को अपना शिकार बनाता है जो इनके लालच में फंस जाए। खास कर पेंशनधारी या लाचार बुजुर्ग को। बेहद ही ग्रामीण वेशभूषा में बदमाश पहले से बैंको के पास खड़ी रहते हैं और यह कहकर भोले भाले और बुजुर्ग लोगों को ठगने का काम करते हैं कि वो अपने मालिक के यहां से पैसे चोरी कर लाया है। वह जो रुपए बैंक से निकाल कर लाए हैं। वो उसे दे दें और रुपये के बंडल को तत्काल ले जाकर अपने अकाउंट में जमा कर लें। उसके बाद मौके से बदमाश फरार हो जाते थे। जब रुपये से भरा बंडल खोला जाता था तो ठगी का एहसास होता था।

    अपराधियों के पास बंडल बरामद
    अपराधियों के पास से रुमाल में लपेटा हुआ कागज के दो बंडल मिले हैं। जिसके सबसे ऊपर 500 रुपए का सही नोट रखा हुआ. इसी बंडल को दिखाकर बैंक के ग्राहकों को अत्याधिक रुपया देने का लालच देकर इस गिरोह के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इनके पास से एक इंडिगो कार,मोबाइल फोन और बैंक में रुपया जमा निकासी की पर्ची भी बरामद की गई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पकड़े गए सभी आरोपी पटना जिला के रहने वाले हैं । जिसमें कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा निवासी प्रमोद सहनी, फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर गोनपुरा निवासी प्रमोद राम, हिंदूनी निवासी दिनेश राय, आलमपुर गोंनपुरा निवासी विशाल कुमार शामिल है।

    छापेमारी टीम में कौन कौन
    छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावा सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज और दारोगा राकेश कुमार शामिल थे।डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में फंसकर अपना समय और धन ना गवाएं। साथ ही साथ बैंकों में अनजान लोगों से किसी भी प्रकार की मदद ना लें