Tag: विद्यालय

  • गूंज के सहयोग से लोहड़ी विद्यालय में बच्चों को बीच बांटी गई खेल सामग्री।

    गूंज के सहयोग से लोहड़ी विद्यालय में बच्चों को बीच बांटी गई खेल सामग्री।। नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बीच कई तरह के खेल सामग्री अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा उपस्थित बच्चों के बीच बांटी गई खेल सामग्री।

    यह कार्यक्रम बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने और शारीरिक मानसिक विकास के लिए दि गई है मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के सहयोग से बच्चों को विद्यालय में पठन पाठन के साथ खेलना भी जरूरी है इससे एक दुसरे बच्चों को विद्यालय में भाईचारे दोस्ती में बढ़ावा देने हेतु कार्य किया गया है। खेल खेल में पढ़ाई के साथ मानसिक विकास शारीरिक विकास अपनापन महसूस कर सकते हैं बाहर बच्चों जो विधालय नहीं आते हैं बह भी खेल सामग्री से बच्चों को खेलते हुए देख कर विद्यालय में उपस्थित होने के लिए तैयार हो जाएंगे।

    गूंज संस्था का बहुत ही सराहनीय कार्य मानव कल्याण हेतु जन सेवा में समर्पित लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करती है जो सराहनीय पहल है। महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि गूंज संस्था के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा जनचेतना कार्य के साथ समाज हित में कार्य कर रही है इसके कार्य कि जितनी कि जाय वो कम है। यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी के प्रधानाध्यापिका कुमारी चंचला सिन्हा के देखरेख में में सम्पन्न हुई।हुमाना पिपुल टु पिपुल इंडिया के राजीव कुमार रंजीत कुमार प्रति कुमारी सुधांशु कुमार अजय पांडेय अनिता देवी बिक्की कुमार अजय पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चे शामिल थे।

  • बाल दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न।

    भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के याद में बच्चों ने संकल्प लिया झोला लेकर जाएंगे,पोलोथीन नहीं घर लाएंगे।। पर्यावरण बचाना है,पोलोथीन हाथ नहीं लगाना है।। गूंज के सहयोग सहयोग से आसन बैठने बच्चों को विद्यालय में वितरण साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुई। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां मध्य विद्यालय कैड़ि मध्य विद्यालय ककड़ियां आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य बच्चों को पेंटीग खेल कूद व्ययाम जैसे छोटे छोटे कार्य क्रम कराकर परिजनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर पोलोथीन को बाय बाय किया गया।

    पोलोथीन के जगह झोला लेकर बजार दूकान जाने पर जोर दिया गया। बच्चों को बीच बांटी गई सामग्री जिसमें बैठने के लिए आसन पानी ले कर आने के लिए बोतल झोली और लोगों को जागरूक करने के लिए झोला दी गई। लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार नेतृत्व में ग्रामीणों को बीच कई तरह कि कार्य करने में लगे हुए हैं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना दिल्ली का सहयोग से मानव कल्याण हेतु जन सेवा में लगे हैं गूंज आसन बितरण कार्यक्रम सप्ताहिक विशेष रूप से बाल दिवस प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के यादों में बच्चों के साथ आयोजित किया गया था

    जो आज बच्चों को बीच सम्मान में वृद्धि हो सभी लोग एक दूसरे को बच्चों को अपने परिवार के बच्चे समझें आज आपके बच्चे कल देश के भविष्य हैं इसके रक्षा करना हमारा कर्तव्य है हमारे धर्म है। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा जी ने बताया कि गूंज संस्था हमारे जैसे कई गांवों के साथ समाज हित में कार्य करने में लगे हुए हैं विभिन्न विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र में पठन पाठन सामग्री खेल कूद, सामग्री बैठने के लिए आसन वितरण कर बाहर बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए तात्पर्य मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी है यह अनोखा कार्यक्रम का प्रयास गूंज के सहयोग से किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है।

    अब समय आ गया है देश हित में चिंता करने का पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक होना होगा पोलोथीन को बाय बाय करते हुए झोला लेकर चलने कि आदतें डालने जरूरत है । आपसी सहयोग से पहले एक दूसरे को चुल्हे जलते थे बह आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने के लिए पुर्वजों के द्वारा सैकड़ों कार्य हम सब छोड़ दिया है ईसे पुनः प्रयास कर आपसी प्रेम भाईचारा कायम करें। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह प्रधानाध्यापक अनूज कुमार राकेश बिहारी शर्मा सतीश कुमार जितेंद्र कुमार सुरेश कुमार मुकेश कुमार जितेंद्र कुमार मेहता शिक्षक के साथ विक्की कुमार गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार मुनचुन कुमार मौजूद थे ।

  • लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती मनाई गई।

    नेहरू युवा केंद्र नालंदा के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती समारोह सोगरा स्कूल बिहार शरीफ के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ भीमराव अंबेडकर विचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने की। डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने खेड़ा संघर्ष को लेकर देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई जब खेडा क्षेत्र सूखे की चपेट में था और वहां के किसानों ने अंग्रेजी हुकूमत से कर में छूट की मांग की तो अंग्रेजों ने मानने से इनकार किया तो सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अन्य नेताओं ने मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ किसान आंदोलन का शंखनाद किया और तब अंग्रेजों को झुकना पड़ा l और किसानों की मांगों को पूरा करना पड़ा था। डॉ पासवान ने कहा कि उन्होंने बतौर देश के पहले उप प्रधानमंत्री व व गृह मंत्री का पद संभालते हुए उन्होंने पहली प्राथमिकता के तौर पर भारत को रिहायसी इलाकों में शामिल करना था और उन्होंने बिना किसी विवाद के इस कार्य को सफलतापूर्वक निभाया था। सरदार बल्लभ भाई पटेल हर भारतीयों के लिए पथ प्रदर्शक व मार्गदर्शक थे।

    विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी आधुनिक भारत के निर्माता , प्रखर राष्ट्रवादी थे उनके अथक परिश्रम ने देश की अखंडता को सुनीश्चित किया और भारत को एक सूत्र में पिरोया। उनकी देश भक्ति और कर्तव्यपरायण के कारण भारत सदैव ऋणी रहेगा उनकी सपनों को साकार करने के लिए हम युवाओं को आज संकल्प लेना चाहिए आज देश को प्रेम , शांति, भाईचारा, एकता और सद्भाव की जरूरत है जिसे नेहरू युवा केंद्र देश के कोने कोने में महापुरुषों के प्रति युवाओं में जागृति पैदा कर रहा है हम कोटि कोटि धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हैं नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों को जो ऐसे मौके पर समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवम युवाओं के समकक्ष कार्यक्रम कराते रहते है।साथ ही युवाओ को एक जुट होने के लिए गीत के माध्यम से प्रेरित किया
    मिलजुल के रहिये साथ साथ चलिए,
    मत लड़िये, मत डरिये,भाई बन कर रहिये।
    मिलजुल के रहिये……………….।
    वही समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि पूर्व की सरकारो ने देश के लिए त्याग और बलिदान देने वाले महापुरुषों को अनदेखी किया है वही नेहरू युवा केन्द्र ने देश के कोने कोने एवम ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाओ उभरने एवम मंच प्रदान करे में लगा है इनके कार्यो हम सराहना करते है।
    नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शिव नारायण दास ने कहा की देश के कोने कोने में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है आज लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के कारण उपस्थित भले ही कम है परन्तु आप प्रबुद्ध जनो के आ जाने से यह कार्यक्रम सफल हो गया यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा।इस मौके पर डॉ. रुपम खत्री, विकाश कुमार निराला, शुभम कुमार, सहित दर्जनों समाजसेवियों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए ।

  • मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बच्चों को विद्यालय में बांटी गईं जूता।

    प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी के बच्चों को गूंज के सहयोग से दिया गया जूता। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी में गूंज संस्था पटना के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बांटी गईं उपस्थित बच्चों के बिच जूता। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में प्रधानाध्यापिका चंचला सिन्हा के अध्यक्षता में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर लोहड़ी विद्यालय में पढ़ रहे छात्राओं छात्र छात्राओं को जूता दिया गया।

    मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है कभी विद्यालय में स्कूल टू स्कूल किट वितरण कभी सैंडिल वितरण और आज जूता दिया गया । ठीक ठण्ड आने के पहले ही यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि आने वाले समय में अभिभावक को बच्चों के लिए जरूरत पुरा करने में मदद मिलेगी।

    उपस्थित रहे महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं कभी श्रमदान तो कभी पौधा लगाने के लिए और समाज हित में निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सहयोगी माधव मोहन श्रवण कुमार जितेश कुमार के साथ कई लोग शामिल थे।

  • टीचर ने गुरु शिष्य के रिश्ते को किया तार-तार,मास्टर ने किया दुष्कर्म का प्रयास।

    रहुई – रहुई थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए कोचिंग की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गुरु व शिष्य दोनों एक ही गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रहुई थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव में कोचिंग में पढ़ाई करने के बाद सभी छात्र एवं छात्राओं को शिक्षक ने छुट्टी दे दिया। उसके बाद एक छात्रा को गलत नियत के तरीके से छात्रा को ठहरने के लिए मास्टर ने बोला। छात्रा को हाथ पकड़ते हुए खींच कर कमरे में ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा शिक्षक की यह हरकत देखकर छात्रा ने अपना होश हवास खो दिया।

    छात्रा ने चुपचाप घर वापस लौट कर घटना की जानकारी अपनी मां को दिया। छात्रा के परिजनों द्वारा टीचर पर आरोप लगाते हुए गांव में मुखिया व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर समझौता किया गया। वहीं शिक्षक अपने आप को बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढते रहे। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा छात्र के बयान पर शिक्षक को 100 से अधिक बार उठा बैठक कराया गया। बताया जाता है कि शिक्षक इसके अलावा वह गांव में डॉक्टरी का काम भी करते हैं। शिक्षक व छात्रा दोनों एक ही गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल बुद्धिजीवियों के द्वारा इस मामले को सुलझा दिया गया है

  • शिक्षक अभिभावक संयुक्त बैठक आयोजित हुई

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा शिक्षक अभिभावक बैठक में कई गई।विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन एवं उसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से बैठक में एक ओर जहाँ अभिभावकों से रायशुमारी की गयी वहीं उनके महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार-विमर्श कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। वैसे अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम सत प्रतिशत रहा। नर्सरी में पहला स्थान अभिनव कुमार,दूसरा स्थान आयुष रंजन एवं सुधांशु कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया, एलकेजी में नैनसी प्रिया प्रथम, दीपांशी राज द्वितीय एवं सुभाष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में सार्थक कुमार प्रथम,कुमार सम्राट तथा पीहू रानी द्वितीय स्थान एवं जगजीत सिंह मणि,केशव राज तथा आयुष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    प्रथम कक्षा में धनराज कुमार प्रथम, अधिश्री द्वितीय एवं सलोनी कुमारी स्थान प्राप्त किया। द्वितीय कक्षा में आर्यन कुमार प्रथम, रिशु कुमार तथा मोनू राज द्वितीय एवं राजलक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय कक्षा में प्रियांशु कुमार प्रथम, मीनाक्षी कुमारी द्वितीय एवं परिनिधि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा में पहला स्थान आदित्या राज दूसरा स्थान कुणाल कुमार एवं विशाल कुमार तीसरे स्थान पर रहा।कक्षा पाँचवीं में पहला स्थान रिशु कुमार दूसरा स्थान अनमोल कुमार तथा तीसरा स्थान सोनाली कुमारी तथा नव्या पटेल ने हासिल किया। कक्षा छठी में पहला स्थान गोविंद सिंह दूसरा स्थान खुशी कुमारी तथा शालिनी राज एवं तीसरा स्थान अनुष्का भारतीय ने हासिल किया। कक्षा सातवीं में पहला स्थान प्रत्यूष कुमार दूसरा स्थान आयनी सिंहा तथा स्पर्श कुमार तथा तीसरा स्थान आर्यवीर ने हासिल किया। कक्षा आठवीं में पहला स्थान प्राची कुमारी, दूसरा स्थान पीयूष राज एवं तीसरा स्थान गौरी कुमारी ने हासिल किया।

    कक्षा नौंवी में पहला स्थान जूही सिंह, दूसरा स्थान ऋचा सिंह तथा तीसरा स्थान कशिश कुमारी ने हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने गर्वान्वित होते हुए कहा कि इन बच्चों ने कठिन परिश्रम किया है ये इसी का परिणाम है। साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इनकी सफलता में अपना अविस्मरणीय सहयोग दिया हैं तथा बच्चों को सही तरीके से प्रशिक्षित एवं उनका सही मार्गदर्शन कर उन्हें अपना वर्चस्व स्थापित करने का उचित राह दिखाई। बच्चों के कठोर परिश्रम एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी इनके सफलता के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता को देखते हुए विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने सभी बच्चों, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण को बधाई दी है और उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि अगर इसी तरह सब मिलकर कार्य करते रहे तो छात्रों के लिए उनके लक्ष्य को प्राप्त करना आसान होगा।

    इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर, ज्ञानेंद्र पांडेय,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,स्नेहा कुमारी,राणा रणजीत सिंह, नीतू गुप्ता,रीना सिंह,पीयूष कुमार मंडल,बालमुकुंद पांडेय, मनोज कुमार सिंह,सुनीता कुमारी,कंचन कुमारी एवं अकाउंटेंट सूरज कुमार, आदि मौजूद थे।

  • गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र द्वारा लोहड़ी विधालय में वाटी गई सामग्री।

    नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के लोहड़ी प्राथमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गूंज के स्कूल टू स्कूल किट कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा सैकड़ों छात्र छात्राओं को वांटी गईं सामग्री यह कार्यक्रम आयोजित गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर ग्राम लोहड़ी प्राथमिक विद्यालय में किया गया।

    ईस अवसर पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने हेतु ग्रामीणों के इच्छानुसार गूंज संस्था पटना दिल्ली से कई तरह का सहयोगात्मक कार्यक्रम में छोटी छोटी संस्थाओं के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महिला पुरुष किशोरी, वृद्ध, छात्र छात्राओं, किसानों के पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने में मदद गूंज संस्था कर रहे हैं

    यह संस्था तेईस देशों में हमारे जैसे छोटे संस्था को सहयोग से लोगों को जरूरत पुरा करने का काम कर रही है ईसी क्रम में नूरसराय प्रखंड के कई गांवों में श्रमदान, कर लौगो को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है साथ में आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल वितरण विधालय में किट वितरण किया है। ईस कार्यक्रम में शामिल स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ग्रामीणों के सहयोग से ईस कार्यक्रम में सहयोगी विक्की कुमार रणजीत सिंह मुखिया धनंजय सिंह गौतम कुमार शिक्षिका अंचला कुमारी,जितेश कुमार वार्ड सचिव दिनेश सिंह के अलावा कई शिक्षक मौजूद थे।

  • उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता में नालंदा कॉलेज के छात्रों ने जीता कई पुरस्कार

    बिहार सरकार के उर्दू निदेशालय, मन्त्रिमण्डल सचिवालय विभाग के निर्देशानुसार नालन्दा समाहरणालय के उर्दू भाषा कोषांग के द्वारा आयोजित उर्दू वाद- विवाद प्रतियोगिता में नालंदा कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में नालन्दा जिला के विभिन्न कॉलेज एवं मदरसों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

    स्नातक तथा समकक्ष स्तर के वाद-विवाद प्रतियोगिता का बिषय ‘उर्दू ग़ज़ल मक़बूलियत के अस्बाब’ था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तीनो स्थान नालन्दा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। मो० आसिफ, बी०ए० उर्दू आनर्स द्वितीय वर्ष के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शबिस्ता परवीन, बी०ए० उर्दू आनर्स, प्रथम बर्ष की छात्रा ने द्वितीय तथा ज़ेबा आफ़रीन, बी०ए० उर्दू आनर्स प्रथम बर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

    इनाम के तौर पर प्रथम पुरस्कार के लिए मो० आसिफ को 6500/- की नगद राशि, शबिस्ता प्रवीण को द्वितीय पुरस्कार के लिए 5500/- की नगद राशि तथा तृतीय स्थान के लिए ज़ेबा आफ़रीन को 4500/- नगद राशि प्रदान की गई। साथ ही तीनो विजेताओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। इंटरमीडिएट स्तर के वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘उर्दू जबान की अहमियत’ था।

    इस प्रतियोगिता में नालन्दा कॉलेज बिहार शरीफ की इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा बुसरा शफीक ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। इनाम के तौर पर 3500 की नगद राशि, मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। नालन्दा कॉलेज के प्राचार्य डॉ० रामकृष्ण परमहंस तथा उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० शाहिदुर्रहमान ने सभी विजेताओं को मुबारकबाद दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उर्दू बिहार की दूसरी सरकारी भाषा है, और बिहार सरकार इसके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए कॉलेज भी उर्दू विभाग के छात्र छात्राओं के लिए लगातार प्रयास करता है। बिहार सरकार का यह कदम बहुत ही सरहानीय है।

  • शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुस्तक विमोचन एवं शिक्षक सम्मान

    स्थानीय डाकबंगला के निकट पंचायती अखाड़ा स्थित राज कम्प्यूटर सेंटर में रविवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दर्जनों शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ साथ पुस्तक का भी विमोचन किया गया . इस अवसर पर संस्थान कैम्पस में स्मार्ट क्लास का भी विधिवत उद्घाटन किया गया . कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षाविद पवन कुमार द्वारा लिखित “ माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस- २०१९ “ नामक पुस्तक का विधिवत विमोचन समाजसेवियों एवं साहित्यकारों द्वारा किया गया

    इस अवसर पर समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह के माध्यम से समाज में कम्प्यूटर एवं साहित्य के प्रति सकारात्मक संदेश देने का बेहतर प्रयास किया गया है. लेखक पवन कुमार ने अपनी कुशाग्र लेखनी के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर न केवल आत्म विश्वास जगाने का कार्य किया है

    शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुस्तक विमोचन एवं शिक्षक सम्मान

    बल्कि तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने की भी पहल की गई है. इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों का जोश बढ़ेगा . इसके पूर्व सेंटर की संचालिका मधुमिता कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रस्तावना प्रस्तुत की . सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विजय कुमार शर्मा, एसके प्रभाकर, संत कुमार, आर कुमार, अमित सक्सेना, मनीष कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, सुनील सिन्हा, चंदन कुमार समेत कई शिक्षाविद शामिल थे . जबकि कार्यक्रम को शिक्षाविद अवध किशोर प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा अधिवक्ता, राजेश कुमार, विपिन बिहारी शर्मा, अनिल कुमार, मधुसूदन कुमार समेत कई लोगों ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम का विधिवत संचालन राखी कुमारी के द्वारा किया गया .

  • गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में 5 सितंबर को आयोजित होगा

    गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में सोमवार को “शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभयानंद सिन्हा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हर वर्ष 5 सितंबर को पूरे देश भर में पूर्व राष्ट्रपति सह शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मतिथि के मौके पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है |

    इसी क्रम में महाविद्यालय परिवार ने शिक्षक दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया है, खासकर के बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित हैं । साथ ही प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर का पहला सत्र 2019- 22 बैच के छात्र – छात्रा इस बार पास आउट हो रहे हैं, तो उनके सम्मान में महाविद्यालय के जूनियर छात्र – छात्राओं ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया है ।

    प्राचार्य अभयानंद सिन्हा ने बताया कि यह फेयरवेल इस महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक है चुकी यहां से प्रथम बैच के छात्र -छात्रा पास आउट हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में भाषण, रंगोली, हास्य – व्यंग कविता पाठ, चुटकुले ,संगीत ,डांस आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है ।

    इस कार्यक्रम में सत्र 2020- 23 एवं सत्र 2021- 24 के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार डॉ कामना ,डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ शशि भूषण पांडे, डॉ धीरेंद्र उपाध्याय, जीवेश कुमार, अनुपम कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, शशि शेखर सुमन, सूरज कुमार, प्रमिला देवी, नेवरी देवी ,राजीव कुमार व अन्य लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं ।