Tag: विद्यालय

  • कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बॉयज तथा गर्ल्स के दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था। बॉयज में वायु हाउस विजेता एवं पृथ्वी हॉउस उपविजेता तथा गर्ल्स में पृथ्वी हाउस विजेता एवं जल हाउस उपविजेता हुए थे।

    शुक्रवार को यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफ़ी एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कबड्डी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

    कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जहां हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखने का काम करता हैं, वहीं भविष्य को भी सुरक्षित करने में सक्षम है। उन्होंने विद्यार्थियों से से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी मोहम्मद अज़हर आदि मौजूद थे।

  • भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

    स्थानीय भैसासुर स्थित बिलियन कान्वेंट के भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन बच्चों के बीच किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन के मुख्य प्रवक्ता नालंदा जिले के सामाजिक ब्रांड एंबेसडर श्री मानव जी के तेज और जोश पूर्ण भाषण से शुरू हुआ। श्री मानव जी ने विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज का एक ऐसा जहर है जो हमारे परिवार समाज और देश को बर्बाद करने पर तुला हुआ है।

    उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं के कंधों पर टिकी होती है हमारा भारत संसार का सबसे युवा देश माना जाता है इसलिए हमारा कर्तव्य भी होता है कि हम अपने युवकों को सही रास्ता सही मार्गदर्शन दिखलाएं। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है।

    देश का युवा वर्ग को जिंदगी के हर पहलू को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशा का सेवन करना अपना सामाजिक शान समझते हैं। युवा वर्ग शराब गुटखा तंबाकू सिगरेट का नशा कर अपने और अपने परिवार के लिए मौत का फरमान बना लेते हैं। नशे से मानसिक सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है। इस कार्यशाला में श्री मानव जी के साथ सिरसा अनुमंडल से आए श्री राज किशोर जी एवं श्री शैलेंद्र जी भी उपस्थित रहे।

    भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

    विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि आज बच्चे अगर चाहे तो अपने बड़ों का आदर और सम्मान के साथ समझाएं कि नशा करना कितना खतरनाक है इसे पारिवारिक परेशानी तो होती है साथ ही साथ आर्थिक स्थिति ऐसी बन जाती है कि लोग अपने परिवार को ही गिरवी में रखकर नशा करने लगते हैं।

    इसलिए आज के बच्चे जो नौनिहाल हैं उन्हें सही शिक्षा सही मार्गदर्शन तथा सही संस्कार मिलता रहे तो कोई भी समाज का बच्चा युवा या बड़े बुजुर्ग नशा नहीं करेंगे। इस नशे के चलते कितने लोगों का मुंह का कैंसर लीवर का कैंसर तथा फेफड़े का कैंसर से अपनी मौत को बुलावा देते हैं।

    भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

    इसलिए इस सामाजिक कुरीति को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए श्री मानव जी ने बच्चों एवं उपस्थित शिक्षक गणों को शपथ दिलाई की हम नशा नहीं करेंगे नहीं परिवार और समाज में नशा किसी को करने देंगे हम समाज को खुशहाल बनाएंगे तथा स्वस्थ परिवार समाज तथा एक स्वस्थ नया बिहार एवं भारत बनाएंगे। इस कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक श्री रंजय कुमार सिंह श्री आनंद कुमार श्री विजय कुमार इत्यादि लोग उपस्थित होकर इस कार्यशाला को संपादित किया।

  • श्री महेश सिंह के अध्यक्षता में पुस्तकालय के वाचनालय विभाग मे संपन्न हुई।

    स्थानीय सोहसराय स्थित किसान कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का चुनाव श्री महेश सिंह के अध्यक्षता में पुस्तकालय के वाचनालय विभाग मे संपन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से संघ के नए पदाधिकारीयों का चयन किया गया। संरक्षक के रूप में पूर्व लेखापाल श्री कृष्णदेव प्रसाद,अध्यक्ष श्री कन्हैया प्रसाद, सचिव श्रीमती रश्मि रानी, कोषाध्यक्ष तंदुल कुमार, उपाध्यक्ष श्री बृजलाला सिंह, संयुक्त सचिव श्री मनोज कुमार को चुना गया।

    अपना पद ग्रहण करते हुऐ सचिव रश्मि रानी ने अपने सभी कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि मैं तन, मन, निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ कार्य करूंगी।जो कर्मचारियों की समस्या आयेगी उसे हमलोग सभी के सहयोग व समर्थन से समाधान करेगें। कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए हमलोगो को साथ रहकर छात्र छात्राओं के कार्य के प्रति समर्पित रहेगें ताकी विद्यार्थियों को पठन पाठन से संबंधित एवम अन्य कार्यों के लिए कोई समस्या न हो।

    श्री महेश सिंह के अध्यक्षता में पुस्तकालय के वाचनालय विभाग मे संपन्न हुई।

    हमलोगों को कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षक के सहयोग से कॉलेज के गतिविधियों में गति देना है। अध्यक्ष श्री कन्हैया प्रसाद ने कहा की हम सभी का दायित्व बनता है की कॉलेज परिसर को पर्यावरण संकट का ध्यान रखते हुऐ पौधारोपण कर हरा भरा तथा साफ सुथरा रखना है।

    इस अवसर पर अताउल रहमान, शमीम अहमद, विमलेश कुमार, दिलीप कुमार, सीता देवी, कांति देवी, सविता देवी, रामप्रवेश कुमार सिंह, किशोरी प्रसाद, मधुसूदन कुमार, अमरनाथ प्रसाद, बच्चू सिंह एवम अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता।

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बॉयज तथा गर्ल्स के दोनों टीमों ने हिस्सा लिया । बॉयज में वायु हाउस विजेता एवं पृथ्वी हॉउस उपविजेता तथा गर्ल्स में पृथ्वी हाउस विजेता एवं जल हाउस उपविजेता हुए ।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कबड्डी विजयी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कबड्डी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इससे विद्यार्थियों का न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक रूप से सुदृढ़ होता है। पढ़ाई के लिए मानसिक विकास का होना बहुत आवश्यक है।

    यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता।

    विद्यालय की प्रबंध निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि कहा कि बच्चों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय-समय पर इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है और इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहेंगे।

    इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा, अतुल कुमार आलोक,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे।

  • 75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य प्रांगण में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता तथा कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि भारत का यह 75 वा अमृत महोत्सव भारत को अंग्रेजों के गुलामी से आजादी मिलने की घटना थी

    75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन राष्ट्रपुत्र का बलिदान दिया और बहुत कष्ट सहे उन्हें याद करने का यह दिन है और आजादी का 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। और भी कहा कि सर्वप्रथम भारतीय उसके बाद ही हम किसी राज्य के निवासी उसके बाद किसी धर्म जाति या वर्ग के सदस्य हैं। आजादी के इस 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार सिंह कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनकी तरह सच्चा

    देशभक्त और भारतीय बनने की सलाह दी। विद्यालय के प्रांगण में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जो देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक के रूप में एक कला का मंचन पेश किया जो उस परिवेश में चार चांद लगा दिया। बच्चों ने ए मेरे वतन के लोगों मेरे देश की धरती यह धरती है वीर जवानों का आदि जैसे देश भक्ति गीत गाकर एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय खुशी से झूम उठा।

    विद्यालय के सभी शिक्षक गण श्री विजय कुमार पवन कुमार किशोर कुमार पांडे नितीश कुमार पाठक सूरज वर्मा राजकुमार सिंह राज किशोर सिंह अंकिता मैडम रिंकू मैडम रीता मैडम स्नेहा मैडम सृष्टि मैडम शशि मैम सोनम निशा मिलन मैम आदि उपस्थित होकर बच्चों के हौसले को और बढ़ाया तथा उपस्थित वहां सभी अभिभावक गण ने बच्चों को अच्छे नागरिक तथा अच्छे भारतीय बनने का आशीर्वाद दिया। धन्यवाद

  • उन्मुखीकरण को लेकर विद्यालय में किया गया बैठक।

    बाल संसद व विद्यालय के बच्चों के साथ हुई बैठक

    रहुई – प्रखंड रहुई क्षेत्र के इमामगंज पंचायत के उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय इमामगंज में सेव द चिल्ड्रेन / यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी के सहयोग से मीना मंच ,बाल संसद व विद्यालय के बच्चों के साथ एक उन्मुखीकरण बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर चर्चा की गई

    व्यक्तिगत परिचय, उड़ान परियोजना के कार्यक्रम की एक प्रस्तुति दी गई। मीना मंच और बाल संसद के कार्य और दायित्व पर भी प्रकाश डाला गया। 18 वर्ष से नीचे उम्र के व्यक्ति को बच्चा कहते हैं, बाल अधिकार मुख्य चार- जीने का ,विकास का,सुरक्षा का तथा सहभागिता का अधिकार है। जो 1989 में संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व स्तरीय बैठक में पारित किया गया था।

    बाल श्रम व बाल विवाह के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना ,बच्चों की जरूरतें व आवश्यकता पर चर्चा की गई।2009 से मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू है तथा विद्यालय सम्बन्धित योजनाओं पर भी चर्चा की गई । पुनःबाल सहायता नम्बर 1098, महिला सहायता नम्बर 181 ,पुलिस नम्बर 100 पर चर्चा की गई तथा कानून को भी बताया गया।पुनः कोविड से प्राथमिक बचाव और बाल विवाह व बाल श्रम की रोकथाम हेतु शपथ भी ली गई।ताकि सभ्य समाज का निर्माण हो सके।

    इस मौके पर आइसा कुमारी,सोनम कुमारी,श्वेता कुमारी,चाँदनी कुमारी, पूनम कुमारी,सौरव कुमार, धीरज कुमार, प्रधानाध्यापक मो शकील अख़्तर ,कृष्ण देव चौधरी, विनोद कुमार,रौशन आरा,उमा कुमारी,चन्द्र प्रभा,काशिफ रज़ा एवं सुगमकर्ता मुन्नी कुमारी की कार्यक्रम में सफल भागीदारी रही।

  • वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में दिखा उत्साह

    सदर अस्पताल के सहयोग से कंचनपुर स्तिथ यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को छात्र-छात्राओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बताया कि विद्यालय द्वारा कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन विधिवत रूप से किया गया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के 100 बच्चों, 15 से 17 आयु वर्ग के 50 एवं पांच शिक्षकों को बूस्टर डोज लगाया गया।

    दसवीं कक्षा के छात्र कार्तिक राज का कहना है कि जब बड़ों को वैक्सीन लग रही थी तो हम भी चाह रहे थे कि हमें भी वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जाए। अब वह दिन आया है तो इसके लिए डर नहीं बल्कि उत्सुकता है।
    दसवीं कक्षा के सौरभ कुमार ने कहा कि माता-पिता ने वैक्सीन लगवाने के लिए मना नहीं किया है। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है। मन में कोई भय नहीं है।

    नवमी कक्षा की श्रेया ने कहा कि हालांकि जब छोटे थे तो सुई लगवाने से डर लगता था, अब बड़े हो रहे हैं तो टीका लगवाने से कोई डर नही हैं। वैसे भी यह टीका कोरोना से हमारी रक्षा करेगा।आठवीं कक्षा के साहिल कुमार का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित हूं कतार में बैठकर सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और इस दौरान उत्साहित होकर वैक्सीन लगाने जा रहे हैं।

    सातवीं कक्षा की आयनी सिंहा ने कहा कि किसी भी बात का डर मन में नहीं है। बल्कि खुशी है कि हमें भी वैक्सीन लग रही है। दूसरी डोज भी 28 दिन बाद लग जाएगी।वैक्सीनेशन के दौरान ओम प्रकाश, मोहम्मद अज़हर, सुदीप भट्टाचार्य, अभिषेक सिंहा, दीपक कुमार, मनोज सिंहा,पीयूष कुमार मंडल,राणा रंजीत सिंह,नीतू गुप्ता, रीना सिंह, सोनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, कंचन कुमारी सहित शिक्षणेत्तर सूरज कुमार, शैलेश सिंहा, दिव्या कुमारी, इंद्रजीत आदि कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया |

    प्रखंड के मैंजरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुबारकपुर स्कूल में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया ग्रामीण जनता के द्वारा बोलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बाहर भगा दिए बोले बाहर जाओ नहीं तो सबको गाड़ी में बैठा कर ले कर चल जाएंगे

    लगभग 1:00 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी सर स्कूल का निरीक्षण करने आए थे उस समय स्कूल में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था मात्र 4 टीचर थे जिनका नाम विकास भारती राहुल रंजन कमल कांत कुमारी सीमा अटेंडेंस 6 का बना हुआ था और 2 का दो टीचर का सीएल भरा हुआ था पूछने पर 4 टीचर कुछ बताए नहीं जबकि यहां गर्मी के छुट्टी के बाद बाद मध्यान भोजन नहीं मिलता है और बच्चों को 1:00 बजे शिक्षक के द्वारा घर भेज दिया जाता है