Tag: शिक्षा

  • गिरियक प्रखंड सभागार में पंकज सिंहा नामांकन किए

    पंकज सिंहा पिता स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद सिन्हा पूर्व विधान परिषद सदस्य ग्राम पोखरपुर पोस्ट पावापुरी जिला नालंदा आज दिनांक 21/ 9/ 2022 को नगर पंचायत पावापुरी के मुख्य पार्षद के लिए आज गिरियक प्रखंड सभागार में नामांकन किए हजारों सैकड़ों समर्थक के साथपंकज सिन्हा ने कहा नगर पंचायत पावापुरी को स्वच्छ पावापुरी बनाना है शिक्षा में सुधार लाना है स्वास्थ्य की व्यवस्था करना है गरीबों को पक्का मकान की व्यवस्था देना है साथ ही साथ सबका साथ सबका विकास करेंगे

    किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे नगर पंचायत पावापुरी को सुंदर पर्यटन क्षेत्र में विकास एवं सबसे गरीब पायदान पर जो व्यक्ति हैं उसे जब तक हम सब आगे नहीं लाएंगे तब तक हमारा विकास नहीं होगा इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य शिक्षा पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा साथ ही साथ सफाई पर स्वच्छता पर पूरा ध्यान देंगे गरीब बच्चों को पढ़ाने की सुविधा फ्री में करेंगे जितना हो सकेगा जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे, पावापूरी नगर पंचायत में 11 वार्ड पार्षद जीत के आएंगे सभी को साथ लेकर हम चलेंगे ,सभी11bard ग्राम से आज नामांकन में उपस्थिति दर्ज किए,

  • गूंज संस्था पटना के निर्देश में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती द्वारा किए गए।

    हरनौत प्रखंड स्थित बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत नालन्दा द्वारा संचालित कार्यक्रम में शामिल स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गूंज संस्था पटना दिल्ली के निर्देश पर उचित प्रयास किया जा रहा है यह कार्यक्रम बस्ती डिहरी मानीकपुर श्रीचंद पुर बस्ती कालोनी डिहपर गरभुचक में ग्रामीण के सहयोग से ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम सप्ताहिक करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है।

    यह अनोखा कार्यक्रम में शामिल स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान पगडंडी मरम्मत नाली गाली साफ़ सफाई करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है अगर आप अपने कार्य स्वयं करते हैं तो आप अपने परिवार के साथ दूसरे को भी सुरक्षित रहेगा जिस से गांव प्रखंड जिला राज्य में एक संदेश जाएगा उक्त बातें गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी ने बताया उपस्थित लोगों को जरूरत है वो भी मेरे पास आई है

    मानव सेवा ही धर्म है जो कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करता है चाहे वो स्वास्थ्य रोजगार और समाज हित शिक्षा योग कार्य हो सभी मानव हित से जुड़े हुए हैं ईस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोग मौजूद है ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय शिवम् कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय बिक्की कुमार रत्न विंद पिनटु पासवान रामानंदन पासवान निती पासवान रुका देवी रणजीत सिंह देवेंद्र जमादार मंटु भारती के साथ कई गांवों के सहयोगियों साथ थे।

  • शिक्षक दिवस पर हिलसा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों की धूम

    हिलसा ( नालंदा) शिक्षक दिवस को लेकर शहर के कई शिक्षण संस्थानों में छात्र – छात्राओं ने कई तरह के आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. स्थानीय डीपीएस पब्लिक स्कूल में जहां शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया वहीं न्यू आदर्श विद्या मंदिर में क्वीज़ प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं आदर्श सर्वोदय विद्यालय, लैंग्वेज लैब समेत दर्जनों शिक्षण संस्थाओं में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिद्दत के साथ याद किया गया . डा. आशुतोष कुमार मानव, विजय भास्कर, महेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, राकेश कुमार, आर कुमार समेत कई शिक्षाविदो में सम्बोधित किया.

  • पहली सितंबर को काला दिवस मनाएंगे सभी स्तर के शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष

    सामान वेतन, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने आदि को लेकर नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ नालंदा कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पांडेय के द्वारा सूबे बिहार के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आंदोलन को समर्थन करने की आह्वान किया गया है |

    इसी कड़ी मे बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि एक सितंबर को हीं तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 2003 में पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया था जिसके विरोध एवं पुनः लागू करने के समर्थन में 1 सितंबर को काला दिवस मनाया जायेगा और जिले के सभी शिक्षक काली पट्टी बांध कर अपना वेदना व्यक्त करेंगे।

    बैठक को जिला सचिव राणा रणजीत कुमार उपाध्यक्ष संध्या कुमारी अनुमंडल संयोजक,उप संयोजक क्रमशः बिहारशरीफ- संतोष कुमार पाण्डेय – मुकेश कुमार हिलसा जितेन्द्र कुमार – सत्यानंद शर्मा और राजगीर -अरुण कुमार सिंह,कुणाल कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस नवनियुक्त प्राचार्य ने किया

    बुद्ध महावीर की ज्ञान स्थली नालंदा स्थित जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ के नवनियुक्त प्राचार्य श्री वी के पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ आज अपनी पहली बैठक में शिक्षकों के साथ उन्होंने अपने विचार साझा किए ।

    शिक्षकों को सम्बोधित उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता बरती जाएगी दायित्वों के देने के सन्दर्भ में समानता का आधार भी रखा जाएगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना होगा क्योंकि आज स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा का युग हैं । और समस्त नालंदा जिला में सी बी एस सी के ३६ स्कूल चल रहें हैं और हमें फ़िर से सफलता का मुक़ाम हासिल करना है।

    साथ ही अभिभावकों के साथ मिलकर और शिक्षकों के सहयोग से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों की कुछेक समस्या पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह सारी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।ज्ञात हो कि श्री पाठक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इस संस्था में आने के पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल में नवनियुक्त प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण ।

    बुद्ध महावीर की ज्ञान स्थली नालंदा स्थित जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ के नवनियुक्त प्राचार्य श्री वी के पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ आज अपनी पहली बैठक में शिक्षकों के साथ उन्होंने अपने विचार साझा किए ।

    शिक्षकों को सम्बोधित उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता बरती जाएगी दायित्वों के देने के सन्दर्भ में समानता का आधार भी रखा जाएगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना होगा क्योंकि आज स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा का युग हैं । और समस्त नालंदा जिला में सी बी एस सी के ३६ स्कूल चल रहें हैं और हमें फ़िर से सफलता का मुक़ाम हासिल करना है।

    साथ ही अभिभावकों के साथ मिलकर और शिक्षकों के सहयोग से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों की कुछेक समस्या पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह सारी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।ज्ञात हो कि श्री पाठक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इस संस्था में आने के पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।

  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाउन हाई स्कूल के मैदान में शो मैच

    जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाउन हाई स्कूल के मैदान में शो मैच कराया गया नालंदा फुटबॉल एकेडमी एवं राजगीर अनुमंडल फुटबाल क्लब के बीच खेला गया इसमें राजगीर अनुमंडल ने 3 गोल से जीत प्राप्त की

    इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दानिश मलिक मोहम्मद वसीम अहमद नारायण यादव एवं सचिव सरवर अरमान ने पुरस्कार वितरण कर खिलाडि़यों को आशीर्वाद दिया सर्वर अरमान ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा चीज है देश के उन्नति के लिए खेल पर सरकार ध्यान दें

    ताकि खिलाड़ी देश का नाम रौशन कर सके इस मौके पर राजगीर अनुमंडल फुटबाल क्लब के कोच नजमी मलिक एवं रेफरी छोटी लालजी मोहम्मद अफजल एस एम मुनव्वर मौजूद थे

  • विभाजन विभीषिका स्मृतिदिवस ‘ चित्र प्रदर्शनी.

    डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल पावरग्रिड कैंपस बिहार शरीफ में विद्यालय के प्राचार्य परेश चन्द्र दास के कुशल देखरेख में विभाजन की विभीषिका स्मृतिदिवस पर छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया , जिसमें विभाजन से सम्बंधित मार्मिक तथा दिल छू लेने वाली तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

    कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य राष्ट्र के विभाजन के कारण अपनी जान गवाने वाले तथा जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों के प्रति एक विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करना था । इस उक्त उल्लेखनीय प्रदर्शनी की मुक्त कंठ से सर्वत्र सराहना की गई ।

    विद्यालय के प्राचार्य परेश चन्द्र दास ने कहा कि हमें विभाजन की विभीषिका को कदापि नहीं भूलना चाहिए और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए । यह हमारा मूलभूत नागरिक कर्तव्य है । इसके साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृतिदिवस ‘ चित्र प्रदर्शनी के द्वारा समाज से भेद – भाव वैमनस्यता एवं दुर्भावना के जहर को दूर कर एकता सामाजिक सदभाव एवं मानव सशक्तीकरण की भावना को मजबूत करना भी था।

    इस प्रदर्शनी को देखने हेतू विद्यालय के आस – पास के विद्यालयों में ,यथा कैम्ब्रीज, सदर आलम और मदर टेरेसा स्कूल के शिक्षक एवं छात्र को आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों में मदर टेरसा विद्यालय के अमन विधान, एवं अमरेन्द्र कुमार ,ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कर देखने के लिएऔर मुक्तकंठ से प्रशंसा की। और सच में बच्चे अत्यधिक लाभान्वित हुए

  • स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसफ अकादमी के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रेन स्कूल में वैसे गरीब बच्चे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं जो कभी कूड़ा कचरा चुनते थे । सन्त जोसफ अकादमी के सहयोग से इस स्कूल में अभी 500 बच्चे शिक्षा पा रहे हैं ।
    रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75वें साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है। इस कड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया ।

    स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    बच्चों से भरे संत जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में इस प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों ने अपना गायन प्रदर्शन किया।
    जिसमे काजल कुमारी को प्रथम डॉली कुमारी को दूसरा और पियूष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसके अलावा 7 अन्य प्रतिभागियों खुशी कुमारी,सोनम कुमारी,शुभम कुमार, रितिक कुमार,गणेश कुमार,चांदनी कुमारी,रिया कुमारी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया ।

    आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए । पूरी सलीनता से सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाए ।

    इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार, सचिब रो0 परमेश्वर महतो और क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ,रो0 मधु कंचन, रो0 डॉ 0 सुनील कुमार के द्वारा प्रितिभागियो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के डॉ सुनीति सिन्हा ई0 अरबिन्द कुमार, रो0 अमितकुमार , रो0 ज्योति कुमारी ,रो0 डॉ0 विभास प्रियदर्शी ,रो0 संजीव कुमार, रो कुमार बलजीत के अलावा इंटरैक्ट क्लब ऑफ संत जोसफ अकादमी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

  • उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी।

    हरदेव भवन में वरीय उपसमाहर्ता -सह- (प्रभारी पदाधिकारी) उर्दू कोषांग श्रीमती मृदुला कुमारी की अध्यक्षता में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उर्दू भाषा के छात्र -छात्राओं के बीच वाद विवाद का प्रतियोगिता कराया जाएगा।

    मैट्रिक, इंटर एवं ग्रेजुएशन के छात्र/छात्राएं भाग लेंगे। इस वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में कराया जाएगा। भाग लेने वाले विजेता छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। इस बैठक में जिला के सभी उर्दू कर्मी एवं सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।