Tag: हत्या

  • संघर्ष विचार मंच की ओर से मृतक विकास कुमार चौधरी के परिजन से मिले।

    नालंदा जिला के सिलाव थाना के अंतर्गत गांव नानंद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रतिनिधि 19 /12 /20 22 को शाम के समय मृतक विकास कुमार चौधरी के परिजनों से मिलेऔर मिलकर सत्तावान दिए। जांच कमेटी में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास शामिल थे जांच कमेटी में शामिल प्रतिनिधियों ने मृतक के परिवार से मिलकर जानकारी लिए मृतक के परिवार ने कहा कि मेरा पुत्र 16 /11/ 2022 को मोटरसाइकिल लेकर बकाया राशि लाने के लिए घर से निकले थे मृतक ने मित्र महिला को डेढ़ लाख रुपैया टेंपो खरीदने के लिए दिए थे रुपए लाने मित्र महिला के यहां गए थे

    इसी बीच मृतक के परिवार अपने मोबाइल से संपर्क कर पता चला कि 1 घंटे में हम आ जाएंगे लेकिन रात बीत जाने के बाद भी नितक घर नहीं लौटे तो मृतक के परिवार ने सिलाव थाना में गुमशुदा का एक आवेदन दिए इसी बीच मृतक के परिवार को पता चला कि नारी गांव समीप हाथ पैर कटा बोरी में बंद फेका हुआ पाया जाता है जो बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया तो मृतक के परिवार ने उनके जले हुए निशान एवं हाथ में पहने कंगन से पता किए कि यह हाथ पैर कटा हुआ विकास कुमार चौधरी का है।बाद में पता चला कि 16/ 12 /2022 को नूरसराय थाना अंतर्गत गांव वरहखुर्द के निवासी रंजन कुमार एवं उसकी पत्नी ज्योति कुमारी द्वारा हत्या कर दिया गया था जिसके 6 टुकड़े करके भिन्न भिन्न जगहों पर फेंक दिए थे जो प्रशासन द्वारा बरामद कर लिया गया एवं इस घटना में संलिप्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है

    आगे वक्ताओं ने कहा कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए एवं मृतक के माता पिता को पेंशन एवं सरकारी खर्च पर पुत्र को पढ़ाई कराई जाए और अन्य जो इस घटना में संलिप्त है उसकी भी गिरफ्तारी हो और इस घटना को सीबीआई से जांच कराई जाए।इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद नांनद गांव के निवासी सुबोध कुमार रविदास उप चौधरी कृष्ण चौधरी नारायण रविदास अर्जुन चौधरी विजय चौधरी धीरज कुमार नंंदलाल चौधरी चंपा देवी दीपक कुमार आनंदी महतो मिथिलेश प्रसाद जगत प्रसाद नीतीश कुमार कारू चौधरी संगीता देवी सुषमा कुमारी राकेश कुमार रौशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

  • कोरामा उपसरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

    एक बड़ी खबर नालंदा जिले इलाके के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां कोरामा उपसरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव एवं हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हिलसा डीएसपी ने घटना के संबंध में बताया है कि मृतक उप सरपंच पति ललित यादव के सर पर तीन जख्म के निशान हैं जिसे यह प्रतीत होता है कि उनके सर में गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक परिवार वालों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

    जिससे घटना के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है। वही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जहां पर ललित यादव का शव पाया गया है उसके आसपास खून के एक धब्बे दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ उप सरपंच पति की हत्या कहीं और की गई है और शव को खजुरिया बाबा के पास शव को खेतों में फेंक दिया है। उन्होंने कहा कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच पुलिस कर रही है। निश्चित तौर पर अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दे दिया। बताया जाता है कि उप सरपंच पति ललित यादव अपने ससुराल गए थे वही मोबाइल पर फोन आने के बाद अपने घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

  • जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले उचित न्याय हेतु शांतिपूर्ण धरना

    जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले सोनू को उचित न्याय दिलाने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड पर धरना दिया गया।। इस धरने की अध्यक्षता जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रवि रंजन कुमार ने किया।
    जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए । शांतिपूर्ण धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से धरने का ज्ञापन सौंपा।

    बताते चले कि सोनू को उचित न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर सोनू नामक संगठन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष कर रहा है । इसी क्रम में मंगलवार को 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक धरना का आयोजन किया गया । धरना के अंत में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिए । मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।सोनू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे बेटे को तड़पा तड़पा कर दरिंदों ने मारा है, उसे सबक जरूर मिलनी चाहिए। क्योंकि किसी व्यक्ति को निर्ममतापूर्वक हत्या करने का क्या परिणाम होता है ,यह सभी को पता चल सके।

    धरना में सत्येंद्र ठाकुर ,गोरख ठाकुर ,अशोक शर्मा ,अरविंद शर्मा , कुणाल कुमार ,रंजित कुमार , डॉ.राकेश कुमार,पवन कुमार , शिपु ठाकुर ,महेंद्र शर्मा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम दास, सुबोध पंडित, रामदेव चौधरी ,अवधेश कुमार,
    सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
    बताते चलें कि सोनू कुमार की मृत्यु के बाद ग्रामीणों में भी शोक की लहर है ।
    वही धरने में सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटने की कड़ी निंदा की।
    विते दिनों मंगलवार की मध्य रात्रि को दरिंदो की दरिंदगी उस समय हद पार कर गई जब तेज धारदार हथियार से सोनू को तड़पा तड़पा कर हत्या कर दी थी।
    सोनू के उचित न्याय के लिए
    सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं।जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रविरंजन ने कहा कि
    जब तक सोनू को हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक वह संघर्ष करेंगे।

  • चोरसुआ के सुधीर रविदास के परिजन को मिल रही धमकी

    पावापुरी के चोरसुआ गांव निवासी सुधीर रविदास की हत्या गुरुवार को पीट-पीट कर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर जाने-माने समाजसेवी , दलित नेता सह अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला संयोजक बलराम दास ने इस हत्या की घोर निंदा की है। सुधीर रविदास के परिजनों से रविवार मिलकर सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा की संकट की घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं।

    परिजनों से मिलने के बाद बलराम दास ने संवाददाता को बताया कि सुधीर रविदास का परिवार काफी गरीब परिवार है।मात्र एक कमरा है और कमरा भी जर्जर है । साथ ही उनके बच्चे लोग भी हैं।वही सुधीर रविदास के
    पिता विंदेशर दास ने बताया कि उन्हें केस उठाने की धमकी मिल रही है ।

    दलित नेता ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करघटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है । उनके साथ पीड़ित परिजनों से मिलने हेतु भीम आर्मी के सदस्य अमर कुमार भी शामिल थे।भीम आर्मी के सदस्य ने भी घटना की घोर निंदा की है। घटना सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के चोरसुआ की है। यहां पंचाने नदी किनारे गुरुवार की सुबह 40 वर्षीय सुधीर रविदास का शव बरामद किया गया था ।

    मृतक के स्वजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमे एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है ।
    वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संगठन प्रतिनिधि ने कहा कि उचित कार्यवाही नहीं होने पर संघर्ष किया जाएगा।

  • जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले कैंडल मार्च एवम् मौन श्रद्धांजलि

    जस्टिस फॉर सोनू के बैनर के तहत वृहस्पतिवार की संध्या 5:30 में सोनू को उचित न्याय दिलाने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से मौन रहकर कैंडल मार्च का आयोजन गांव में ही किया गया ।जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व सोनू के परिजन मौजूद रहे । बताते चले कि सोनू को उचित न्याय मिलने के लिए जस्टिस फॉर सोनू नामक संगठन का निर्माण किया गया है ।जिसके संयोजक रवि रंजन कुमार बनाए गए है ।

    कैंडल मार्च में लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से कैंडल जलाकर मौन रहकर एक हाथ में मोमबत्ती जलाते हुए यह मार्च निकाला।और अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मौन श्रद्धांजलि दी। मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।सोनू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे बेटे को तड़पा तड़पा कर दरिंदों ने मारा है, उसे सबक जरूर मिलनी चाहिए। क्योंकि किसी व्यक्ति को निर्ममतापूर्वक हत्या करने का क्या परिणाम होता है ,यह सभी को पता चल सके।

    कैंडल मार्च में कुणाल कुमार ,श्यामसुंदर शर्मा ,परमेंद्र शर्मा,मृतक के परिजनों सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
    बताते चलें कि सोनू कुमार की मृत्यु के बाद ग्रामीणों में भी शोक की लहर है ।यही कारण है कि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने उन्हें बृहस्पतिवार की संध्या को कैंडल जलाकर उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित की ।
    वही सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने इस घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा किसी भी व्यक्ति की हत्या करना कानूनन अपराध है ।हत्यारे को सजा मिलनी ही चाहिए।

    विते दिनों मंगलवार की मध्य रात्रि को दरिंदो की दरिंदगी उस समय हद पार कर गई जब तेज धारदार हथियार से सोनू को तड़पा तड़पा कर हत्या कर दी थी।सोनू के न्याय के लिए सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं।जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रविरंजन ने कहा कि जल्द ही सोनू की हत्या के विरोध में शांतिपूर्ण धरना किया जाएगा।
    जिसमे हजारों की संख्या में लोग भाग लेगे ।

  • पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

    बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास नालंदा जिले के एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद मुखिया घायल होकर गिर पड़े थे, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास की है।
    घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ अपराधियों ने 4-5 गोलियां चलाई हैं। अपराधियों ने गोलीबारी में मुखिया को छलनी कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
    बताया जा रहा है कि मुखिया पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मौके पर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा और एसके पुरी, पाटलिपुत्रा और बुद्धा कॉलनी थाने की पुलिस पहुंची हुई है। फिलहाल घटनामें जांच की जा रही है।

  • देर रात कुएं से अधेड़ की लाश बरामद

    सारे थाना क्षेत्र के दामचक गांव स्थित खंधा में मंगलवार की देर रात कुएं से अधेड़ की लाश बरामद की गयी है। मृतक की पहचान अस्थावा थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी ज्ञानी पासवान के 45 वर्षीय पुत्र शंकर पासवान के रूप में की गयी है। परिजन हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं।

    परिजन ने बताया कि वह रोज मजदूरी करने बिहारशरीफ जाता था। मंगलवार की शाम बेनार मोड़ से घर जाने के लिए साइकिल लेकर निकला, पर घर नहीं पहुंचा। पत्नी ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था। रातभर खोजबीन की गयी पर पता नहीं चा। मंगलवार को दामचक गांव के परी खंधा में बने कुएं से शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • दो बहनों की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया

    बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों की गैंगरेप व हत्या के विरोध में बहुजन सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे बहुजन भाई-बहनों पर दिन प्रतिदिन अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है।

    चाहे वह हाथरस की घटना हो या फिर उन्नाव की और अब चाहे लखीमपुर खीरी की घटना हो। इन सब घटनाओं को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हमारी बहन बेटियों का आए दिन बलात्कार एवं उनकी हत्या हो रही है।

    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है और लगता है अपराध सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गया है। इसलिए बहुजन सेना योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा की मांग करती है।

    आज के पुतलादहन में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास, जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, जिला सचिव रविशंकर दास, प्रतिमा कुमारी, राकेश कुमार, कंचन देवी, जिला महासचिव शाहनवाज, मो इरशाद मंसूरी, मो. चांद आलम, जयमाला देवी, सारो देवी, बबलू रविदास इत्यादि लोग उपस्थित थे।

  • ससुराल पक्ष के साथ मिलकर घरेलू विवाद के कारण गला दबाकर हत्या

    -जिस पति की लंबी आयु के लिए विवाहिता सोनी कुमारी ने हरतालिका तीज का व्रत किया था उसी हैवान पति ने अपने अन्य ससुराल पक्ष के साथ मिलकर घरेलू विवाद के कारण गला दबाकर हत्या कर दिया। उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। घटना बिहार थाना क्षेत्र इलाके के नईसराय मोहल्ले की है। घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2014 में अशोक यादव के साथ की गई थी।

    ससुराल पक्ष के साथ मिलकर घरेलू विवाद के कारण गला दबाकर हत्या  ससुराल पक्ष के साथ मिलकर घरेलू विवाद के कारण गला दबाकर हत्या

    शादी के महज कुछ साल बाद ही विवाहिता को दहेज के खातिर प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल पक्षों के द्वारा विवाहिता सोनी कुमारी को अक्सर मारपीट किया करते थे। इसके पूर्व मैं भी छोटी बहू की निर्मम हत्या ससुराल वालों ने की थी। मृतका के भाई ने बताया कि मृतका सोनी कुमारी के शरीर पर कई चोट के निशान भी देखे गए हैं। जिससे स्पष्ट होता है कि विवाहिता की पहले तो पीट-पीटकर अधमरा किया।

    उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि मंगलवार को विवाहित अपने पति की लंबी आयु और अपने परिवार की सुख शांति के लिए तीज का व्रत किया था।मगर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर विवाहिता की उम्र को छोटी कर दी। वही घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है बाकी ससुराल पक्ष के लोग फरार बताया जा रहे हैं।

  • बहुजन समाज के बैनर तले 3 सितंबर को जिलाधिकारी के समक्ष पैदल मार्च।

    बिहारशरीफ के मनीराम अखाड़ा स्थित मोहल्ला सुराबीपर, अलीनगर, इमादपुर समुदायिक भवन में बहुजन समाज की एक बैठक की गई बैठक में 3 सितंबर को बिहारशरीफ के जिलाधिकारी के समक्ष पैदल मार्च बहुजन समाज के उत्थान बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार शोषण पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता अनुश्रवण समिति सदस्य व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के सदस्य सत्येंद्र पासवान ने की।

    दिनांक 3/9/ 2022 को सुबह 10:00 बजे मोड़ा पिचासा से हजारों की संख्या में पैदल मार्च व सभा संबोधन करते हुए सोहसराय, इतवारी बाजार,हॉस्पिटल मोड होते हुए 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय नालंदा को मांगपत्र सौंपकर वापसी क्योंकि नगरनौसा थाना कांड संख्या 30/ 2019 दिनांक 12/7/ 2019 में स्वर्गीय गणेश रविदास के हत्यारे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को आजीवन कारावास की सजा निचली अदालत के द्वारा सुनाई गई है इसे सम्मान करते हुए राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल महोदय बिहार के मुख्यमंत्री महोदय से हम लोग मांग करते है कि गणेश रविदास के हत्यारे को आजीवन कारावास के जगह फांसी की सजा हो।

    इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मौर्य वंश के अंत के बाद पुष्यमित्र शुंग भारत का शासक बना और जो वैदिक धर्म की स्थापना की तब से हमारे बहुजन समाज पर शोषण अत्याचार होते आ रहा है और हम बहुजनों को 6743 जातियों में बांट दिया तब से बहुजन समाज टुकड़े टुकड़े में बंटे हैं समय की पुकार है कि हम बहुजन एकजुट होकर अपने दुश्मनों से लड़े और अपने समाज के उत्थान के बारे में सोचें विजवनपर निवासी विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु की हत्या दिनांक 24/7/2022 को कांड संख्या 344/ 2022 को अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी इस कांड की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए और जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी हो तथा स्पीड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो इस मौके पर बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान रविकांत कुमार राकेश पासवान बहुजन सेना के जिला सचिव महेंद्र प्रसाद श्रवन कुमार विलास रविदास जगदीश रविदास अंकित कुमार लल्लू उर्फ एकलव्य बौद्ध दामोदर रविदास रोबिन रविदास आदि लोग उपस्थित थे