Tag: हिरण्य पर्वत

  • बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर युवक का मर्डर.. जानिए पूरा मामला

    बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचल युवक को मार डाला ।

    क्या है पूरा मामला
    दरअसल, हिरण्य पर्वत की तलहटी में पुलिस को घायल अवस्था में एक युवक मिला। पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

    युवक की पहचान हुई
    युवक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूर नगर के रहने वाले करण कुमार के रूप की गई है । युवक की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

    इसे पढ़िए-कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    हॉस्पीटल मोड़ जाम किया
    नाराज परिवार और मोहल्ले के लोगों ने शव को अस्पताल चौक पर रख जाम लगाया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे ।

    परिजन का क्या है कहना
    मृतक के चाचा छोटू पासवान का कहना है कि 17 साल का करण कल ताजिया देखने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। जिसके बाद घरवालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बाद में पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए बुलाया गया। उनका कहना है कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है।

    पुलिस का क्या है कहना
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हिरण्य पर्वत पर घायल अवस्था में युवक को बरामद किया गया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेड इंजरी की वजह से युवक की मौत हो गई।

    पहले भी आ चुका है मामला
    हिरण्य पर्वत का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले पूर्णिया के एक परीक्षार्थी को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पहाड़ से नीचे फेंक हत्या कर दिया गया था। तो वहीं हिरण्य पर्वत कि सैर करने जाने वाले कई लोग भी छीनतईं की घटना का शिकार हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी।

  • बिहारशरीफ में लड़कों ने दौड़ा दौड़ाकर टीचर को जमकर पीटा.. जानिए क्यों ?

    बिहारशरीफ में एक टीचर को कुछ लड़कों ने जमकर पिटाई की। लड़कों ने आरोपी टीचर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। किसी ने घूसे बरसाए तो कोई बेल्ट निकालकर पिटता दिखा । ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    क्या है मामला
    मामला बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी इलाके की है। जहां कुछ लड़कों ने एक टीचर की बेरहमी से पिटाई की । लड़को ने बेल्ट से टीचर को पीटा। टीचर जान बचाने के भागते दिखे। ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

    इसे भी पढ़िए-पटना में शराब पार्टी करते नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    टीचर को क्यों पीटा ?
    लड़कों ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं । बताया जा रहा है कि जिस टीचर की पिटाई की जा रही है वो शादीशुदा है। इसके बावजूद वो अपनी एक छात्रा के साथ अक्सर बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर घूमने आता है। कुछ युवक कई दिन टीचर की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे ।

    इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    कौन है पीड़ित टीचर
    जिस टीचर को युवकों ने बेल्ट से पीटा वो एक कोचिंग संचालक भी है । वो बिहार शरीफ के भैंसासुर मोहल्ला में कोचिंग चलाता है। उसपर आरोप है कि वो शादीशुदा होने के बावजूद रंगरेलियां मना रहा है। आरोप है कि वो अपनी छात्रा के चोरी चोरी चुपके चुपके हिरण्य पर्वत पर पार्क में घूमता दिखता है। जिससे कुछ युवक नाराज थे।

    इसे भी पढ़िए-राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा.. वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हुई

    पुलिस वीडियो की जांच में जुटी
    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर नालंदा पुलिस एक्शन में आ गई है । नालंदा लाइव से बातचीत में बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नालंदा लाइव से बातचीत में कहा कि कानून को हाथ में लेना बेहद ही गंभीर मामला है।

    इसे भी पढ़िए-पटना से राजगीर के लिए 75 किमी नया हाईवे..टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर का क्या है नया रूट

    कानून को हाथ में लेना बेहद ही गंभीर मामला है। नालंदा लाइव किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता है। लेकिन ये उन गुरु घंटालों के लिए भी सबक है। जो पढ़ाने के नाम पर बच्चियों का शोषण करते हैं। उन्हें सब्जबाग दिखाकर गलत फायदा उठाते हैं । ऐसे गुरु घंटालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि अभिभावक निश्चिंत होकर अपनी बच्चियों को कोचिंग में पढ़ने के लिए भेज सकें ।