Tag: Bihar

  • न्यूज नालंदा – बोरा खोलने पर निकल गई ग्रामीणों की चीख, जानें क्या था बोरे में…

    सरमेरा थाना अंतर्गत सोनडीहा गांव के धान के खेत में रविवार को एक बोरा फेंका मिला। बोरा खोलने पर ग्रामीणों की चीख निकल गई। बोरे में नवविवाहिता की लाश थी। मृतका छोटू चौहान की 19 वर्षीया पत्नी सोनी कुमारी है। मायके के परिजन ससुराली परिवार पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
    मृतका के पिता पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी सत्येंद्र चौहान ने बताया कि 6 माह पहले उन्होंने बेटी की शादी की। परिवार दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। ननद गुड़िया देवी ने कॉल कर बताया कि बेटी की मौत हो गई है। जिसके बाद वे लोग सोनडीहा पहुंचे। ससुराली परिवार फरार था। ग्रामीणों ने खेत में शेव फेंके जाने की खबर मिली। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

    न्यूज नालंदा – बोरा खोलने पर निकल गई ग्रामीणों की चीख, जानें क्या था बोरे में…

  • न्यूज नालंदा – ये क्या? एक ही रात चोरों ने बनाया सबसे ज्यादा चोरी का रिकॉर्ड…

    शनिवार की रात चोरों ने एक साथ दर्जन भर घरों से मोबाइल की चोरी कर ली। एक रात जिले में इतनी सारी चोरियां शायद पहली बार हुई। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी गांव में हुई। बदमाशों ने घरों से कीमती मोबाइल पर हाथ साफ किया। अगली सुबह नींद खुलने पर घटना का पता चला।

    न्यूज नालंदा – ये क्या? एक ही रात चोरों ने बनाया सबसे ज्यादा चोरी का रिकॉर्ड…

  • न्यूज नालंदा – बार बालाओं के फूहड़ ठुमके पर बेकाबू भीड़ गिरा दी मासूम की लाश…

    दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान बार वालाओं के ठुमके के बीच हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी ।

    न्यूज नालंदा – बार बालाओं के फूहड़ ठुमके पर बेकाबू भीड़ गिरा दी मासूम की लाश…

    सदर अस्पताल में घटना को छिपाने के लिए आरोपित पक्ष के लोग काफी देर तक मृतका के पिता से मान मनोबल करते देखे गए । पिता पर जबरन छत से गिरने से मौत बताने के दबाव बना रहे थे ।

    घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष एसके जायसवाल अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए । उन्होंने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहां जगह कम था । इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दिया जो बच्ची के सिर में लग गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजन को सौंप दी गई है।। जिसके यहां बर्थडे पार्टी था वह सभी परिवार अंडर ग्राउंड हो गए हैं।

  • न्यूज नालंदा – पिता-पुत्र पर एफआईआर का आदेश, जानें मामला …..

    फर्जी सर्टिफिकेट पर जघन्य मामलों में बालिग को नाबालिग बताकर जमानत लेने वाले संगठित गिरोह का भी कारनामा जारी है। जिला किशोर न्याय परिषद में ऐसे ही मामले में सक्रियता एक बार फिर से देखी गयी। फर्जी सर्टिफिकेट दाखिल कर जमानत लेने आये पिता-पुत्र पर एफआईआर करने का आदेश दिया गया है। साथ ही, ऐसे गिरोह को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश जेजेबी के प्रधान दंडाधिकारी आशीष रंजन ने दिया।

    न्यूज नालंदा – पिता-पुत्र पर एफआईआर का आदेश, जानें मामला …..

    प्रमाण पत्र पर संदेह होने के बाद किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी आशीष रंजन में प्रमाण पत्र की बारीकी से जांच करायी। जांच के क्रम में दावेदार हर्ष माफिया की काउंसलिंग की गयी। इसमें उसने खुद यह स्वीकार किया कि वह बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित उच्च विद्यालय से मैट्रिक का परीक्षा दे चुका है। इसमें उसकी जन्म तिथि 11 मार्च 2000 है।

    कोर्ट में फर्जी आयु प्रमाण पत्र जमा करने वाले पिता-पुत्र व फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले सक्रिय गिरोह पर किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी आशीष रंजन ने बिहार थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जघन्य अपराध के मामले में खुद को किशोर न्याय अधिनियम का लाभ लेने की लालसा में अभियुक्त हर्षकांत यस उर्फ हर्ष माफिया तथा उसके पिता पप्पू प्रसाद ने परिषद को गुमराह करना चाहा। लेकिन, वह इस मंसूबे में नाकाम साबित हुआ। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी नालंदा जिला किशोर न्याय परिषद की सक्रियता से फर्जी सर्टिफिकेट गिरोह के सदस्यों का खुलासा हुआ था। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को चिह्नित कर एफआईआर भी दर्ज की गयी। बावजूद, आज तक पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

  • न्यूज नालंदा – दो साल पहले जिसने गिराई थी लाश , आज उसका मिला शव, जानें वारदात…

    बिहार थाना पुलिस शनिवार की शाम नीमगंज से युवक की लाश बरामद की। मृतक मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी किशोरी केवट का 26 वर्षीय पुत्र अमन केवट है। वह वर्तमान में लहेरी के भैंसासुर में किराया पर रहता था। परिजन दोस्त पर घर से बुलाकर, गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, घटना के कारणों पर सस्पेंस बरकरार है।

    न्यूज नालंदा – दो साल पहले जिसने गिराई थी लाश , आज उसका मिला शव, जानें वारदात…

    दीपनगर थाना अंतर्गत तकिया कला मोहल्ला में 2020 में सिर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी। मृतक प्रह्लाद केवट था। उक्त हत्याकांड में अमन जेल जा चुका है। प्रेम विवाह करने के विरोध पर उसने वारदात को अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

    थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि परिजन मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस संभी बिंदुओं पर घटना की जांच में जुट गई है।

  • न्यूज नालंदा – सीएम के जाते ही आक्रोशित लेट गए डीएसपी वाहन के आगे, जानें मामला…

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर के दादा स्व. रामभवन बाबू की प्रतिमा का आवरण करने एकंगरसराय प्रखंड के रामभवन कोशियावां गांव पहुंचे। जहां उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के बाद सीएम अपने कारकेट के साथ लौट गए। इसके बाद दर्जनों ग्रामीणों हंगामा करने लगें। विधि व्यवस्था डीएसपी की गाड़ी के आगे ग्रामीण लेटकर हत्यारोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगें। लोग पुलिस-प्रशासन विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।
    हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछले 19 अक्टूबर को प्रेम प्रसंग में अरियावां गांव निवासी युवक निर्मल कुमार भारती की हत्या कर उसके शव को पेड़ में लटका दिया गया था। हत्या का मामला दर्ज होने के बाद भी एकंगर सराय थाना पुलिस थाना अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसी से नाराज ग्रामीणों ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जमकर हंगामा किया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।। हालांकि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को पटना के लिए रवाना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएसपी विधि व्यवस्था के गाड़ी को भी करीब 45 मिनट तक रोके रखा। ये ही नहीं उनके गाड़ी के आगे लेट कर इंसाफ की मांग करते दिखे ।

    न्यूज नालंदा – सीएम के जाते ही आक्रोशित लेट गए डीएसपी वाहन के आगे, जानें मामला…

  • अब बस करिए नीतीश जी

    कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव को कवर करने के दौरान पटना मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थिति तुर्की फ्लाई ओभर के नीचे से बाये एक रास्ता जाती है जो आगे पताही वाली सड़क में मिल जाती है रास्ते में बीजेपी नेता सुरेश शर्मा का मेडिकल कॉलेज भी है सड़क के किनारे दोनों तरफ कई किलोमीटर में दलित जाति के लोग झोपड़ी बनाकर रहता है संयोग ऐसा रहा है जहां कहीं भी मतदाताओं का नब्ज़ टटोलने रुकते थे थोड़ी देर में जदयू के नेता महेश्वर हजारी भी पहुंच जाते थे शायद उन्हें इन इलाकों की जिम्मेदारी दी गयी थी महेश्वर हजारी को कोई जगह मतदाताओं के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा वो सब देखते लोगों से बात करते आगे बढ़ रहे थे ।

    इसी दौरान एक दरवाजे पर कुछ अलग तरह की भीड़ दिखाई दी गाड़ी रोका और कुछ समझने कि कोशिश कर ही रहा था कि मेरी नजर एक महिला के ऊपर पड़ जो किसी से लिपट कर जोड़ जोड़ से रो रही थी गाड़ी से उतरे और आगे बढ़ लोगों से पूछा क्या हुआ पता चला उस महिला का बेटा शराब मामले में तीन माह से जेल में बंद था और आज ही जेल से बाहर निकला है ।

    उत्सुकता बस मैं उस महिला के पास चला गया और पूछा क्या हुआ फिर उस महिला ने जो बताया सच कहिए तो मुझे नीतीश कुमार के जिद्द से नफरत हो गया उसका एक बेटा है जो दिल्ली में कमाता था दुर्गा पूजा में घर आया था ,मित्र के साथ शराब पीते पकड़ा गया पुलिस घर पर आयी सर्च के दौरान जो भी 15 से 20 हजार रुपया कमा कर लाया था वो राशी भी पुलिस वाले साथ लेकर चले गये ।                             

    घर में अकेली एक माँ बेटे को जेल से बाहर निकालने में उसके पास ससुर का दिया एक कट्ठा जमीन बेचना पड़ा और 18 हजार रुपया बेल कराने में खर्च हुआ जिसमे उक्त महिला की माने तो 10 हजार रुपया जज साहब भी लिए और 8 हजार रुपया वकील इसमें कितनी सच्चाई है कहना मुश्किल है लेकिन कोर्ट कचहरी देखने वाले इसके एक दूर के रिश्तेदार ने इसी नाम पर पैसा लिया जमीन बेचने और और पैसा के व्यवस्था में करीब तीन माह लग गया तब तक उसका बेटा जेल में ही रहा ।

    जैसे जैसे उसे भरोसा हो रहा था कि सामने वाला पत्रकार मेरी बात को लोगों तक पहुंचाएगा वैसे वैसे वो खुल रही थी सर नीतीशवा मिल जाए तो झाड़ू से मरवाई ,भूमिहरवा सब शराब बेच भी रहा है और पी भी रहा है उसको पुलिस कुछ नहीं करता गरीब सब को पकड़ पकड़ कर जेल भेज रहा है नीतीशवा देखते देखते 25 से 30 महिला पहुंच गई और फिर क्या था सर शराबबंदी कानून के लिए लड़े हम लोग और उलटे हम्ही लोगों का बेटा भतार जेल जा रहा है और शराब का काम करने वाला मस्त है सर सामने में जो घर देख रहे हैं शराब बेच कर बनाया है, तीन ट्रक चल रहा है इसका और जेल जा रहे हैं हम लोग ई बार नीतीशवा के बता देवई गरीब के मार देलक ई शराबबंदी ।            

    जहां भी गये जिस गांव में गये बस एक ही चर्चा शराबबंदी शराबबंदी बातचीत से तो ऐसा ही लगा भ्रष्टाचार और अफरशाही से जितना लोग परेशान नहीं हुआ उससे कहीं अधिक शराबबंदी कानून से आम लोग परेशान है जो हाल देखने को मिला है वो अगर वोट में परिणत हो गया तो नीतीश कुमार की सबसे बड़ी हार कुढ़नी में होगी ।

  • न्यूज नालंदा – प्रशिक्षु डीएसपी का जत्था पहुंचा अस्पताल, जानें कारण…

    बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीएसपी का जत्था शुक्रवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचा। जहां उन्होंने चिकित्सक की मदद से शव उठाने से पहले और पोस्टमार्टम के बाद की सारी प्रक्रिया की जानकारी ली। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व लावारिस शवों को किस परिस्थिति में और कैसे उठायें। बॉडी उठाने के पहले पूर्ण निरीक्षण करें। शव किस हालात में है। अगल-बगल छानबीन कर लें कहीं कुछ साक्ष्य मिल जाये। आसपास के लोगों से जानकारी हासिल कर लें। ताकि उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके ।

    न्यूज नालंदा – प्रशिक्षु डीएसपी का जत्था पहुंचा अस्पताल, जानें कारण…

  • न्यूज नालंदा – मुस्कान हाईटेक फिजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ शुभारंभ, जानें क्या है खास ….

    बिहारशरीफ के पैलापोखर कागजी मोहल्ला में शुक्रवार को मुस्कान हाईटेक फिजियोथेरेपी क्लिनिक की शुरुआत की गई । क्लीनिक का उद्घाटन पूर्व विधायक नौशादुननवीं उर्फ पप्पू खां के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खानपान में मिलावट के कारण आज लोग कम उम्र में ही कई तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं | खासकर हड्डी रोग से ऐसे में दवा के साथ-साथ फिजियोथेरेपी कराने से लोगों को जल्द राहत मिल जाती है । हमारे शहर वासियों के लिए खुशी की बात है कि मुस्कान हाइटेक फिजियोथेरेपी का यह दूसरी शाखा है।लोगों को इनकी इलाज पर काफी भरोसा है । इसी तरह ये दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें और लोगों की सेवा करें।

    न्यूज नालंदा – मुस्कान हाईटेक फिजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ शुभारंभ, जानें क्या है खास ….

  • न्यूज नालंदा – नए लुक में शुरू हुआ शहर का चर्चित जुगनू आर्ट , फ्लैक्स के सभी काम समय पर देने का वादा

    बिहारशरीफ के भरावपर गांधी मैदान के समीप शहर का चर्चित जुगनू आर्ट बदलते परिवेश में एक बार फिर शहरवासियों की सेवा करने के लिए तैयार है । पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को विधिवत इसका उद्घाटन किया गया । प्रतिष्ठान का उद्घाटन निर्वतमान वार्ड पार्षद दिलीप कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान का उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि एक समय था जब लोग हाथों की पेंटिंग के लिए कई दिनों तक इंतजार करते रहते थे । बैनर से लेकर दीवाल लेखन का कार्य इन्हीं लोगों द्वारा किया जाता था। मगर बदलते परिवेश में खूबसूरती और आकर्षक डिजाइन को लेकर फ्लैक्स की मांग बढ़ गयी । इस कारण लोग अपना व्यवसाय बदल कर पेंटिंग के जगह फ्लैक्स का काम करने लगे हैं। जुगनू आर्ट भी अब नए लुक में फ्लैक्स के सभी प्रकार का कार्य को लेकर एक बार फिर जनता के बीच आए हैं। मेरी शुभकामना है कि ये और तरक्की करें ।

    न्यूज नालंदा – नए लुक में शुरू हुआ शहर का चर्चित जुगनू आर्ट , फ्लैक्स के सभी काम समय पर देने का वादा