Tag: bihar government

  • नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- हां, मैं चोरों का सरदार हूं.. विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

    बिहार में जब से आरजेडी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने सरकार बनाई है । तब से ही रोज नया नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है । पहले कार्तिकेय कुमार को कानून मंत्री बनाने पर.. फिर लेशी सिंह को मंत्री बनाने पर.. तो कभी मंत्रियों के बयान पर ।

    ‘हां, मैं चोरों का सरदार हूं’
    अब बिहार के कृषि मंत्री और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे बयान पर हंगामा पसरा हुआ है । बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हां वो चोरों के सरदार हैं । साथ ही कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं । उन्होंने जो कुछ भी कहा है सही कहा है।

    क्यों बताया चोरों का सरदार
    दरअसल. सुधाकर सिंह कैमूर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर लताड़ा । उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के कर्मचारी और अफसर चोर हैं। इसलिए वो खुद चोरों के सरदार हैं।उन्होंने अपने विभाग के अफसरों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुआ कहा कि कर्मचारी और अधिकारी नकली रिपोर्ट पेश करने का काम करते हैं ।

    विपक्ष ने साधा निशाना
    कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के विवादित बयान के बाद विपक्ष हमलावर है । विपक्ष ने कृषि मंत्री और नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्ट हो चुकी है और ऐसे में कृषि मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए

  • छात्रों के आगे झुकी नीतीश सरकार.. 67वीं BPSC PT की तारीख बदली.. जानिए अब कब होगी परीक्षा

    कहा जाता है कि झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए.. जी हां,  छात्र जब अपने पर आ जाती है तो बड़े बड़े सल्तनत की नींव हिला देती है । ऐसे में छात्रों के आंदोलन के सामने बिहार की नीतीश सरकार को भी झुकना पड़ा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BPSC के अभ्यर्थियों से जो वादा किया था उसे उन्होंने निभाया। BPSC ने 67वी की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख को बदल दिया है ।

    21 सितंबर की परीक्षा स्थगित
    बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांगों को मानते हुए 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब 67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 21 सितंबर को नहीं होगा।

    अब कब होगी परीक्षा
    67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा अब 30 सितम्बर यानी शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा एक पाली में ही आयोजित की जाएगी। 30 सितंबर को दोपहर12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
    बिहार लोक सेवा आयोग के मुताबिक 67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 सितंबर को जारी किया जाएगा। जिसे बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

    विवादों में 67वीं PT एग्जाम
    आपको बता दें कि 67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर काफी विवाद रहा है । पहले अभ्यर्थियों की संख्या छह लाख से अधिक होने की वजह से परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी और परसेंटाइल सिस्टम लागू किया जाएगा। जिसके विरोध में छात्र सड़क पर उतरे और आंदोलन किया। इस दौरान छात्रों को पुलिस की लाठी भी झेलना पड़ा। अभ्यर्थियों की मांग थी कि परसेंटाइल सिस्टम लागू नहीं किया जाए और परीक्षा एक ही दिन, एक पाली में ली जाए।इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप किया और परीक्षा एक दिन में एक ही पाली में ली जा रही है और इसमें परसेंटाइल सिस्टम भी लागू नहीं हो रहा है।

    CM नीतीश से मिले थे छात्र
    आपको बता दें कि बीपीएससी और यूपीएससी के अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार से मिले थे। छात्र अचानक सीएम के काफिले के सामने आकर अपनी पीड़ा बताई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था ।

    क्यों बढ़ा डेट
    दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगी। ये परीक्षा लगातार 16, 17, 18 सितंबर के बाद 24 और 25 सितंबर को है। ऐसे में मुख्य परीक्षा देने वाले छात्र बीपीएससी पीटी की परीक्षा से वंचित रह जाते । हालांकि बीपीएससी ने तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद फैसला बदलना पड़ा

  • बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

    बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश सरकार अब बिहार की बेटियों को फ्री ऑफ कॉस्ट यानि मुफ्त में मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी कराएगी। वो भी घर बैठे । जानिए कैसे ?

    बिहार सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहीं पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए खास प्लान बनाया है। बिहार सरकार अब फ्री में ऑनलाइन तैयारी कराएगी। यानि बेटियां अब घर बैठे ही आराम से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकती हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त ।

    समाज कल्याण विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू करेगी। 35 हजार से ज्यादा बच्चियों को इसका फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि सरकार छात्राओं को मुफ्त में इंटरनेट भी उपलब्ध कराएगी । साथ ही छात्राओं को मशहूर कोचिंग सेंटरों के स्टडी मैटेरियल भी दिए जाएंगे।

    इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन भी होगा। ताकि तैयारी में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी ना हो। समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन क्लास के लिए टीवी स्क्रीन, इंटरनेट और व्हाइट बोर्ड तक की तैयारी कर ली है।

    आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने बिहार के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। जिसके तहत बिहार में MBBS की 1121 सीटों में से अब 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगा. यानि करीब-करीब 373 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हो गयी हैं. वहीं, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 9,365 सीटें हैं. जिसमें 3126 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व कर दी गई है ।

    बिहार देश का पहला राज्य है जहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। इस तरह महिला सशक्तीकरण के मामले में राज्य देश के समक्ष एक और मिसाल पेश करेगा। इसके पहले प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक नियुक्ति, त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, राज्य सरकार की सभी नौकरियों आदि में महिलाओं के लिए आरक्षण सबसे पहले बिहार में दिया गया है।