Tag: bihar news

  • बिहार को मिली एक और फोरलेन की सौगात.. जानिए, कहां से कहां तक बनेगा फोरलेन

    बिहारवासियों को केंद्र सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है. बिहार में एक और फोरलेन को मंजूरी मिली है. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1431.36 करोड़ रुपये की मंजूरी भी कर दी है.. इसके लिए टेंडर भी जारी हो गया है ।

    नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के सारण जिले में पिछड़े क्षेत्र, धार्मिक, पर्यटन स्थल (बीआरटी) योजना के अंतर्गत एनएच-531 के फोरलेन तनरवा और सीवान बाइपास के निर्माण सहित एनएच-227 ए के सीवान से मशरख तक फोरलेन के निर्माण और उन्नयन को 1431.36 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गयी है.

    कहां से कहां तक बनेगा फोरलेन
    दरअसल, ये फोरलेन राम-जानकी सड़क मार्ग के तहत किया जाएगा। ताकि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या और माता सीता की जन्म स्थली नेपाल के जनकपुर तक जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध हो सके। 240 किलोमीटर लंबा राम जानकी मार्ग का 200 किलोमीटर हिस्सा बिहार से गुजरेगा। इस फोरलेन का निर्माण चार चरणों में बनेगा।

    कहां से कहां तक की मंजूरी
    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि NHAI पहले चरण में सीवान से मशरक तक 50 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाएगी. जो सीवान के महरौना घाट से मशरख तक करीब 50 किमी लंबी होगी ।

    4 बाईपास भी बनेगा
    सीवान-मशरख फोरलेन में चार बाईपास का भी निर्माण होगा. जिसमें करीब 4.63 किमी लंबाई में सीवान बाईपास, करीब 7.38 किमी लंबाई में तनरवा बाईपास, करीब 14.66 किमी लंबाई में बसंतपुर बाईपास और करीब 2.29 किमी लंबाई में मशरख बाईपास शामिल हैं. इसके अलावा एक बड़ा पुल, 14 छोटे पुल, 15 अंडरपास, एक आरओबी और दो ग्रेड सेपरेटर का भी निर्माण होगा.

    45 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा
    सीवान-मशरख फोरलेन सीवान जिले के चार प्रखंड और 45 से गांव होकर गुजरेगी. सीवान जिले के गुठनी, मैरवा, जीरादेई और सीवान सदर प्रखंडों से करीब 45 गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएगी. सीवान सदर से लेकर गुठनी तक पड़ने वाले गांव में जाकर आवासीय, गैर-आवासीय, बिट सहित अन्य जमीनों का सर्वे कर मार्किंग का काम हो चुका है।
    कितनी जमीन का अधिग्रहण
    NHAI के मुताबिक, 46 फीट जमीन का अधिग्रहण होता है । फोर लेन की कुल पक्की सड़क 36 फीट होती है. जबकि बाकि 10 फीट जमीन में से चार फीट बीच में हरित पट्टी और सड़क के दोनों ओर तीन-चार फीट जमीन रिजर्व रखे जाने का प्रावधान होता है. हालांकि कम भूमि अधिग्रहण के मामले में एनएचएआई फोर लेन की जगह टू लेन की ही सड़क बना देता है.

    बाकी चरणों में क्या क्या बनेगा
    वहीं, दूसरे चरण में मशरख से चकिया तक करीब 48 किमी, तीसरे चरण में चकिया से भिट्ठामोड़ तक करीब 103 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनेगी. जबकि चौथे चरण में लगभग 40 किमी सड़क मार्ग उत्तर प्रदेश के मेहरौना घाट से सीवान तक बनेगी.

    राम जानकी मार्ग का रुट क्या है
    आपको बता दें कि राम-जानकी हाइवे उत्तर प्रदेश में भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या से शुरू होकर बस्ती, बड़हलगंज होते हुए बिहार में प्रवेश करेगी.. जो मेहरौना घाट सीवान, चकिया, सीतामढ़ी, भिट्ठा मोड़ होते हुए माता सीता की जन्मभूमि नेपाल के जनकपुर तक जाकर समाप्त होगी.

  • सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. 3 लड़की समेत 7 लोग गिरफ्तार.. जानिए कौन कौन पकड़ा गया

    स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। लोगों को बोर्ड देखकर लगता था कि यहां फेशियल और मैनिक्योर आदि होता है। लेकिन बॉडी मसाज के नाम पर यहां देह व्यापार का घिनौना खेल चल रहा था.. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की टीम ने छापेमारी की..

    क्या है मामला
    ये मामला राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजली महेश कॉम्पलेक्स की है । जहां पर स्टाइल बार वेलनेस यूनिसेक्स स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा था। एसके पुरी थाना ने छापेमारी के दौरान अंधेरे कमरे में बने तीन अलग-अलग केबिन में तीन लोगों को अलग-अलग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया.

    इसे भी पढ़िए-नीतीश पर भारी पड़े तेजस्वी यादव.. कांग्रेस भी मन मसोकर रह गई.. जानिए पूरा मामला

    आपत्तिजनक चीजें बरामद
    छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा पुलिस ने कंडोम, सात मोबाइल फोन, दो बार कोड स्कैनर, दो एटीएम स्वाइप मशीन और 2.50 लाख रुपये के साथ ही एक रजिस्टर भी बरामद किया है.

    इसे भी पढ़िए-पुलिस अधीक्षक (SP) के ठिकानों पर छापेमारी.. जानिए क्यों ?

    रजिस्टर में कॉल गर्ल के नाम
    बरामद रजिस्टर में उन लड़कियों और महिलाओं के नाम हैं .. जो यहां काम करती हैं। साथ ही स्पा सेंटर का हिसाब किताब भी लिखा है । बताया जा रहा है कि जिस्मफरोशी का पूरा काम ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा था. ग्राहकों की बुकिंग गुप्त कोड के द्वारा ऑनलाइन की जाती थी.

    बॉडी टू बॉडी मसाज के नाम सेक्स
    पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें एक इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर, पोस्ट ऑफिस का स्टाफ और बिजनेस मैन शामिल हैं. सभी लोगों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है, पर पुलिस के सवालों का लड़के-लड़कियों द्वारा अजीबो गरीब जबाव दिया जा रहा है.

    कहां से लाई गईं थी लड़कियां
    बताया जा रहा है कि लड़कियां कोलकाता और पटना से स्पा सेंटर तक आई थी. गिरफ्तार किए गए युवकों को फिलहाल पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

  • मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा… जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में एक बार फिर मरीज की मौत पर हंगामा हुआ है। मरीज के परिवारवालों ने हंगामा किया । जिसकी वजह से डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर चले गए .. जिससे अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा ..

    क्या है पूरा मामला
    मामला पावापुरी के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल का है। जहां मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया । हंगामा बढ़ता देख इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर वहां से चले गए। मरीज के परिवारवालों ने मेडिकल कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया।

    किस मरीज की मौत
    दरअसल, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में 12 साल का गोल्डन कुमार भर्ती था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। गोल्डन कुमार पावापुरी ओपी के सांयडीह गांव के रहने वाले चिंटू कुमार का बेटा था ।

    इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    परिजनों का क्या है आरोप
    मरीज के दादा ज्ञान बहादुर प्रसाद ने अपने पोते की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम उनका पोता साइकिल से गिर गया था। जिससे उसकी कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वे लोग इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल में भर्ती कराया। देर रात बच्चे की हालत बिगड़ने लगी थी।

    लापरवाही का आरोप
    उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उनके पोते की तबीयत बिगड़ने लगी.. इस बात की जानकारी नर्स और दूसरे स्टाफ को दी गई.. इसके बावजूद किसी ने उस बच्चे की सुध नहीं ली और उल्टे डांट फटकार कर परिजनों को वहां भगा दिया। जिसकी बाद आज बच्चे की मौत हो गई ।

    ठप्प हो गई ओपीडी सेवा
    मरीज के परिजनों का कहना है कि रात कोई भी सीनियर डॉक्टर अस्पताल में उपस्थित नहीं थे। उनका कहना है कि अगर सीनियर डॉक्टर ने सुध ली होती तो उसकी जान बच जाती.. मरीज की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और अधीक्षक के चेंबर में घुसकर कहासुनी करने लगे।

    रणक्षेत्र में बदल गया अस्पताल
    मेडिकल सुपरीडेंटट के साथ बदसलूकी की बात जैसे ही जूनियर डॉक्टरों को मिली.. वे लोग उग्र हो गए.. वे लोग भी मरीज के परिजनों से उलझ गए .. इस दौरान आक्रोशित डॉक्टर ने जिस कार में बच्चे का शव रखा था, उसके शीशे तोड़ डाले। इसके बाद परिजन वहां से भाग खड़े हुए।

    मेडिकल सुपरिडेंटेड की सफाई
    करीब 3 घंटे तक ओपीडी सेवा ठप रही। इसके कारण अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस मामले में अधीक्षक का कहना है कि दोषी परिजनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सीनियर डॉक्टर के नहीं रहने की बात बेबुनियाद बताया ।

  • बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा के बिहारशरीफ से आ रही है । जहां सड़क हादसे में एक कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी को बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला है । जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है ।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के कटरा नदी मोड़ के पास हुआ है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी सड़क किनारे बाइक लगाकर उसपर बैठा था । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदा दिया । आनन-फानन में घायल कपड़ा कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    इसे भी पढ़िए-लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक कपड़ा व्यवसायी की पहचान 29 साल के पप्पू के रुप में हुई है । वो बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर के रहने वाले मोहम्मद क्यूम का बेटा था। वो किसी से मिलने के लिए उधर गया था। लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई ।

    इसे भी पढ़िए-नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. करनी पड़ी ये मांग.. ?

    आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
    हादसे के बाद नालंदा पुलिस की गश्ती टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है । साथ ही जिस ट्रक से हादसा हुआ था । उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।

    घर में मचा कोहराम
    मोहम्मद क्यूम के 29 साल के बेटे पप्पू की 1 साल पहले ही शादी हुई थी। पप्पू की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है । घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया है

  • लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    बिहार के लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है । सुधा डेयरी (Sudha Dairy) ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। सुधा गोल्ड की कीमत में सबसे ज्यादा तीन रुपये का इजाफा किया गया है । साथ ही सुधा शक्ति भी दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है । यानि अब आपको सुधा दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे । पटना डेयरी प्रोजेक्ट (Patna Dairy Project) ने नया रेट लिस्ट जारी कर दिया है । बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू की जाएगी.

    नई कीमत जानिए
    सुधा गोल्ड : 59 रुपये प्रति लीटर
    सुधा गोल्ड : आधा लीटर 30 रुपये में
    सुधा शक्ति : 51 रुपये प्रति लीटर
    सुधा शक्ति : आधा लीटर 26 रुपये में
    गाय का दूध : 48 रुपये प्रति लीटर
    गाय का दूध : आधा लीटर 25 रुपये में
    सुधा हेल्दी : 46 रुपये प्रति लीटर
    सुधा हेल्दी : आधा लीटर 24 रुपये में
    सुधा स्मार्ट : 44 रुपये प्रति लीटर
    टी स्पेशल : 45 रुपये प्रति लीटर

    अब किस पर कितना ज्यादा देना होगा
    नई रेट लिस्ट तो आपको बता दिया.. लेकिन अब आपकी जेब कितनी ढीली होगी समझिए.. सबसे पहले बात सुधा गोल्ड की.. अभी आप एक लीटर सुधा गोल्ड दूध 56 रुपये में खरीदते हैं.. लेकिन अब आपको इसके लिए 59 रुपये चुकाने होंगे. मतलब अगर आप रोजाना तीन लीटर दूध खरीदते हैं तो 9 रुपए रोजाना का बोझ आपकी जेब पर बढ़ गया.. यानि महीने का 270 रुपए और साल का करीब 3500 रुपए आपको ज्यादा खर्च करने होंगे । इसके अलावा सुधा शक्ति एक लीटर के लिए अभी 49 रुपये देने होते हैं. अब 51 रुपये देने होंगे. एक लीटर गाय के दूध के लिए 46 रुपये दे रहे हैं तो अब 48 रुपये देने होंगे. तो वहीं, सुधा हेल्दी दूध के एक लीटर के पैक के लिए अभी 44 रुपये दे रहे हैं तो बढ़ने के बाद 46 रुपये देने होंगे. वहीं टी स्पेशल के एक लीटर के पैक के लिए अभी 43 रुपये दे रहे हैं तो 11 अक्टूबर से 45 रुपये चुकाने होंगे.

    Previous article नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. क्यों करनी पड़ी ये मांग.. ?







  • नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. क्यों करनी पड़ी ये मांग.. ?

    आज कल बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे का कट्टर दुश्मन हो गई है । दोनों पार्टियां एक दूसरे पर वार-पलटवार करने में नहीं चूक रही है.. जब भी मौका मिलता है.. बीजेपी, जेडीयू पर हमलावर हो जाती है । बिहार में गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर अटैक कर रही है । नीतीश कुमार को मौकापरस्त बता रही है । इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है ।

    योगी को क्यों लिखी चिट्ठी
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक खत लिखा है. जिसमें जयप्रकाश नारायण (Jai Praksh Narayan) के गांव का मुद्दा उठाया गया है । नीतीश कुमार ने यूपी-बिहार बॉर्डर (Bihar-UP Border) स्थित जेपी के पैतृक गांव सिताबदियारा के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.

    नीतीश कुमार ने क्या कहा
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सिताबदियारा में चल रही परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की. इस दौरान यूपी में विकास कार्यों की धीमी गति पर दुख जताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सिलसिले में सात अक्टूबर को यूपी सरकार (CM Nitish Letter To CM Yogi Adityanath) को चिट्ठी लिखी है.

    नीतीश के खत में क्या है
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी सरकार को जो पत्र लिखा है .. उसमें कहा गया है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा गांव में बारिश के दिनों में कटाव का खतरा बना रहता था. इस इलाके को बाढ़ से बचाने के लिए साल 2017-18 में घाघरा नदी की ओर से एक रिंग डैम बनाने का कार्य शुरू किया गया था. जिसमें बिहार में लगभग चार किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में लगभग साढ़े तीन किमी की लंबाई में रिंग डैम का काम शुरू किया गया. इस रिंग डैम की लंबाई लगभग साढ़े सात किमी है. वहीं यह कार्य बिहार वाले क्षेत्र में पूरा हो गया लेकिन, यूपी के क्षेत्र का कार्य अभी भी पेंडिंग है.

    कहां से कहां तक पेंडिंग
    सीएम नीतीश कुमार ने खत में बताया है कि हाजीपुर-गाजीपुर एनएच 31 से सिताब दियारा तक जाने वाली बीएसटी मेन डैम की लंबाई लगभग साढ़े छह किमी है. जिसमें करीब तीन किमी लंबी सड़क का काम उत्तर प्रदेश के राज्यक्षेत्र में पेंडिंग है. साथ ही सिताब दियारा रिंग बांध के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम को बीएसटी मुख्य बांध से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो काम शुरू की गई थी. अभी तक पूरी नहीं हुई है. जिसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाए।

    कहां है सिताब दियारा
    संपूर्ण क्रांति के प्रणेता, नीतीश और लालू के राजनीतिक गुरु जयप्रकाश नारायण का जन्म सिताब दियारा में हुआ था। सिताबा दियारा गांव बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है। ये गांव गंगा और घाघरा नदी के संगम पर है । हालांकि ये बिहार के सारण जिला में आता है ।

  • दर्दनाक हादसा, ऑटो पर पलटा बालू से लदा ट्रक.. 5 की मौत, कई घायल

    कहा जाता है ना कि मौत को आना होता है तो किसी बहाने से आ जाती है। जन्मदिन का मौका हो और पूरा परिवार
    जन्मदिन मनाने के लिए मंदिर जा रहा हो और रास्ते में मौत आ जाए तो उसे क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है । जिसमें
    5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

    कैसे हुआ हादसा
    बताया जा रहा है कि सुजीत नाम के एक बच्चे का जन्मदिन था। सारा परिवार शिवचर्चा कराने के लिए ऑटो से देवी मंदिर जा रहा था। सारे लोग मंदिर के पास पहुंच गए थे। ऑटो वाले ने बोला अभी बैठे रहो पहले ऑटो को मोड़ लेते हैं। तब तक पीछे से एक तेज रफ्तार बालू से लदा ट्रक आ रहा था। इस बीच बाइक सवार बीच में आ गया। जिसे बचाने के चक्कर बालू से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया। फिर क्या था चीख पुकार मच गई

    कहां हुआ हादसा
    हादसा मोतिहारी जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके NH 28 पर बैरिया में देवी मंदिर के पास हुआ है । मृतकों में आठ साल का बच्चा भी शामिल है । जिसका जन्मदिन था । इसके अलावा तीन चार महिलाएं हेमंती देवी (50), किरण देवी (37), रेखा देवी (50) और उमा देवी (52) शामिल हैं।

    क्रेन की मदद से निकाला
    हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोग की मदद से राहत बचाव में जुट गई। ट्रक के नीचे फंसे ऑटो में से लोगों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ऑटो से ट्रक को हटाया गया।

    अस्पताल में भर्ती कराया
    सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पांच लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर है उनका इलाज चल रहा है। घायलों में तीन महिला और एक युवक के अलावा ऑटो का ड्राइवर भी शामिल है

     

  • गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम में हिडेन कैमरा.. वीडियो बनाकर छात्रा को भेजा.. जानिए पूरा मामला

    अब सोचिए गर्ल्स हॉस्टल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है । गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडेन कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है कि उसका वीडियो बनाकर टेलिग्राम नंबर पर भेजा गया है। कैमरा गीजर में फिट किया गया था।

    छात्राओं का हंगामा
    वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं ने कॉलेज के ही छात्रों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है। हंगामे मचने के बाद सिविल सर्जन ने जांच टीम गठित की है ।

    कहां का है मामला
    मामला सीवान जिला के महाराजगंज फार्मेसी सह पारा मेडिकल कॉलेज का है। जहां गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम के गीजर में हिडेन कैमरा लगाने की जगह मिली है । सिविल सर्जन के आदेश पर सब डिविजनल हॉस्पिटल महाराजगंज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. श्याम सुंदर कुमार ने मामले की जांच की है। उन्हें छात्राओं के बाथरूम के गीजर में हिडेन कैमरा लगाने की जगह मिली।

    छात्राओं का क्या है आरोप
    दरअसल, छात्रा का आरोप है कि कॉलेज के कुछ लड़के इसके पीछे हैं। साथ ही कुछ लड़कियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। पीड़ित छात्रा का कहना है कि छात्रा के साथ मिलीभगत से बाथरूम के गीजर के पीछे कैमरा लगाकर वीडियो बना लिया और मेरे टेलीग्राम नंबर पर वीडियो भेजा। इसके बाद गंदी-गंदी चैटिंग की गई। छात्रा ने 7 छात्र और एक छात्रा का नाम लिया है।

    अश्लील गाना बजाने का आरोप
    एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कुछ छात्र फोटो चैटिंग और भोजपुरी गाना बजा कर उसे परेशान करते हैं। 26 अगस्त की रात मौनिया बाबा मेला जुलूस देखकर छात्र आए। वे भोजपुरी अश्लील गीत गाते हुए सीटी बजाने लगे। मुझे व्यक्तिगत रुप से परेशान और प्रताड़ित किया गया।

    Previous article बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण







  • बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण

    बिहारशरीफ में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े एक्शन प्लान की तैयारी है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए तैयारी कर ली है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है । अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी माना जा रहा है कि अगले एक-दो महीने में बुलडोजर दहाड़ने लगेगा ।

    क्यों चलेगा बुलडोजर
    दरअसल, बिहारशरीफ के अतिव्यस्तम माने जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है । इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । बिहारशरफी नगर निगम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस मुद्दे चर्चा कर चुकी है । जिसमें लोगों की सलाह के बाद नया रोड मैप तैयार कर लिया गया है । चौड़ीकरण में बाधा बनने वाली अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया है।

    कहां से कहां तक चौड़ीकरण होगा
    बिहारशरीफ के पुलपर चौराह से लहेरी चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । हालांकि रोड निर्माण का काम सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद होगा।

    सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू
    लहेरी मोड़ से पुलपर चौराहा की ओर सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।

    नगर आयुक्त का क्या है कहना
    बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरनजोत सिंह का कहना है कि स्मार्ट सिटी द्वारा सीवरेज नेटवर्क पर काम किया जा रहा है । पाइप बिछाया जा चुका है। नालंदा लाइव को उन्होंने बताया कि सीवरेज का काम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को नाला के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा। खुद से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर नाला का निर्माण किया जाएगा और उसके बाद सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी ।

  • बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर युवक का मर्डर.. जानिए पूरा मामला

    बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचल युवक को मार डाला ।

    क्या है पूरा मामला
    दरअसल, हिरण्य पर्वत की तलहटी में पुलिस को घायल अवस्था में एक युवक मिला। पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

    युवक की पहचान हुई
    युवक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूर नगर के रहने वाले करण कुमार के रूप की गई है । युवक की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

    इसे पढ़िए-कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    हॉस्पीटल मोड़ जाम किया
    नाराज परिवार और मोहल्ले के लोगों ने शव को अस्पताल चौक पर रख जाम लगाया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे ।

    परिजन का क्या है कहना
    मृतक के चाचा छोटू पासवान का कहना है कि 17 साल का करण कल ताजिया देखने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। जिसके बाद घरवालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बाद में पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए बुलाया गया। उनका कहना है कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है।

    पुलिस का क्या है कहना
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हिरण्य पर्वत पर घायल अवस्था में युवक को बरामद किया गया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेड इंजरी की वजह से युवक की मौत हो गई।

    पहले भी आ चुका है मामला
    हिरण्य पर्वत का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले पूर्णिया के एक परीक्षार्थी को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पहाड़ से नीचे फेंक हत्या कर दिया गया था। तो वहीं हिरण्य पर्वत कि सैर करने जाने वाले कई लोग भी छीनतईं की घटना का शिकार हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी।