बिन्द थाना क्षेत्र के बेनार मार्ग पर अमावां गांव के समीप शुक्रवार की रात गति अवरोधक के कारण बाइक अनियंत्रित हो राहगीर को टक्कर मारते हुए पलट गई। घटना में बाइक सवार अस्थावां के अकबरपुर गांव निवासी सुरेन्द्र बिंद के 25 वर्षीय पुत्र परमजीत बिंद की मौत हो गयी। जख्मी राहगीर अमावां गांव के साधु चौधरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Tag: Bihar
-
बिहार को केंद्र से यूरिया, डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति, कोई कमी नहीं: सुशील कुमार मोदी
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को यूरिया , डीएपी और अन्य उर्वरकों की प्रचुर मात्रा में आपूर्ति की, लेकिन राज्य सरकार की वितरण व्यवस्था फेल होने के कारण उर्वरक किसानों के बजाय कालाबाजारियों और तस्करों के पास पहुँच रहा है।
- राज्य की वितरण व्यवस्था फेल , स्टॉक में पड़ा है उर्वरक
- कालाबाजारी और नेपाल सीमा से तस्करी रोके सरकार
श्री मोदी ने कहा कि खाद का कोई किल्लत नहीं है, लेकिन विभागीय मंत्री गलतबयानी कर केंद्र को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में बिहार को 2.41 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिला और बिक्री के बाद भी 1.68 लाख मीट्रिक टन स्टॉक में पड़ा है।उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर में 1.84 लाख मीट्रिक टन और नवम्बर में 93 हजार मीट्रिक टन यूरिया बिहार को मिला।
श्री मोदी ने कहा कि रबी फसल को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार ने बिहार को यूरिया और पी एंड के उर्वरक के 122 रैक अक्टूबर माह में और 17 नवम्बर तक 85 रैक उपलब्ध कराये, लेकिन राज्य सरकार ने इसे किसानों तक पहुँचाने की चिंता नहीं की।
उन्होंने कहा कि बिहार को 1.62 लाख मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक की आपूर्ति की गई और बिक्री के बाद यह 90 हजार मीट्रिक टन स्टॉक में है, फिर भी कमी का रोना रोया जा रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार को अफसरों की मिलीभगत से होने वाली खाद की कालाबाजारी और नेपाल सीमा से होने वाली तस्करी रोकने पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।
-
BPSC ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी किया
बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जारी नोटिस के अनुसार इसके जरिए कुल 281 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
उम्मीदवार BPSC 68वी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।
बता दें कि उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
-
BJP नेताओं को आवास खाली करने का नोटिस; दोनों पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को मिला नोटिस
सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पद तो मिल गया, लेकिन इस पद के लिए तय सरकारी बंगला अब तक नहीं मिला है। कारण, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) पद से हटने के बाद भी पुराने आवास में बने हुए हैं।
यही हाल पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) का है। वह भी पद के साथ मिला बंगला नहीं छोड़ रही हैं। अब सरकार ने सख्ती करने का निर्णय लिया है। भवन निर्माण मंत्री डा. अशोक चौधरी ने कहा-ये मर्जी से आवास खाली नहीं करते हैं तो मजिस्ट्रेट तैनात कर खाली कराया जाएगा।
BJP नेताओं को आवास खाली करने का नोटिस। दोनों पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को मिला नोटिस।
-
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए हो रहा मतदान
पटना यूनिवर्सिटी में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा। चुनाव के लिए 8 बजे से वोटिंग जारी है। जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
छात्र संघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी में कुल 51 बूथ बनाए गए हैं। जहां कुल 24395 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे। चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा।
-
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपने जन सुराज पदयात्रा पर पूर्वी चंपारण पहुंचे
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपने जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए है। 550 किमी पद यात्रा पूरी कर 18 नवंबर की रात पूर्वी चंपारण जिले में प्रवेश किया।
प्रशांत ने 2 अक्तूबर को बापू की भूमि पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से इस यात्रा का शुरुआत किया था, जो 140 से अधिक पंचायतों और 350 से अधिक गांवों से गुजरते हुए पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड में प्रवेश की।
-
न्यूज नालंदा – पोल में बांध अधेड़ की पिटाई, जानें घटना…
लहेरी थाना अंतर्गत भरावपर के समीप शुक्रवार को भीड़ ने खदेड़कर एक मोबाइल झपट्टामार को पकड़ लिया। भीड़ बदमाश को पोल में बांध, उसकी पिटाई करने लगी। घटना के बाद पहुंची पुलिस कथित बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई।
न्यूज नालंदा – पोल में बांध अधेड़ की पिटाई, जानें घटना…
-
न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, अलग-अलग इलाके में पांच की गई जान…
मानपुर थाना क्षेत्र के तियूरी गांव के गोइठवा नदी में शुक्रवार को शौच गई महिला की डूबकर मौत हो गई। मृतका शिवकुमार मिस्त्री की 68 वर्षीया पत्नी उषा देवी हैं। थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
इसी तरह गुरुवार की शाम करायपरसुराय थाना इलाके में हुई दुर्घटना में बाइक सवार की जान चली गई। जबकि, दो सवार जख्मी हो गए। इधर, वेना थाना क्षेत्र के नीमाकोल गांव के निकट शुक्रवार की देर शाम सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक चंडी थाना क्षेत्र हौलाचक गांव का बताया जाता है।
उधर, छबिलापुर थाना अंतर्गत वनछिली गांव के समीप रविवार को ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार अधेड़ जख्मी हो गए थे। जख्मी की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना में हो गई। मृतक सिलाव के बरनौसा गांव निवासी नंदन महतो के 50 वर्षीय पुत्र संतलाल महतो हैं।
वहीं, अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवापर गांव के समीप शुक्रवार को ई रिक्शा की टक्कर से महिला की मौत हो गई। मृतका 68 वर्षीया सीतामिया देवी मुस्तफापुर गांव स्थित बैंक की शाखा से पेंशन की राशि निकाल लौट रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि वाहन को जब्त कर चालक ओंदा निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, अलग-अलग इलाके में पांच की गई जान…
-
न्यूज नालंदा – बोरे में बंद मिला हाथ और पांव जिले में श्रद्धा जैसा हत्याकांड , जानें मामला …….
नूरसराय थाना पुलिस गुरुवार को नारी गांव के छिलका से बोरे में बंद इंसान का दो हाथ और दो पैर बरामद की थी। हाथ में धागा बंधा था और जले का निशान था। जिसके आधार पर परिजनों शुक्रवार को उसकी पहचान सिलाव के नानद गांव निवासी विकास कुमार चौधरी के रूप में की। हालांकि, पुलिस डीएनए जांच के बाद अंगों के शिनाख्त होने की बात कह रही है। बरामद अंगों को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है।
कथित मृतक की पत्नी कुमारी शोभा ने बुधवार को सिलाव थाना में पति के लापता होने की शिकायत की थी। परिवार ने बताया कि युवक बाइक से निकला था। जिसके बाद नहीं लौट। खोजबीन में उसका पता नहीं चला। मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था। परिजन किसी से रंजिश से इंकार कर रहा है। गांव में प्रेम प्रसंग की हत्या की चर्चा है। हालांकि, परिजन व मृतक की पत्नी इससे इंकार कर रही है।
थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान पुख्ता होगी। पुलिस धड़ की तलाश में जुटी है।न्यूज नालंदा – बोरे में बंद मिला हाथ और पांव जिले में श्रद्धा जैसा हत्याकांड , जानें मामला …….
-
न्यूज नालंदा – शहर में चोरी के जेवरात को खरीद रहा था दुकानदार, ऐसे खुला राज …
लहेरी थाना पुलिस शुक्रवार को सोहन कुआं में कार्रवाई कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ली। उनकी निशानदेही पर चोरी का जेवर खरीदार भी पकड़ा गया। बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस राहत महसूस कर रही है। दावा किया जा रहा है कि बदमाश शहरी इलाके में चोरी-लूट की घटना को अंजाम दे आतंक मचाए थे।
न्यूज नालंदा – शहर में चोरी के जेवरात को खरीद रहा था दुकानदार, ऐसे खुला राज …
छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाश अमावां गांव में मिहनाज के घर चोरी करके आ रहा था। उसी दौरान पकड़ा गया।
इन कांडों के खुलासा का दावा
लहेरी थाना के सामने ट्रांसपोर्ट गोदाम में डकैती। भरावपर मोहल्ले के पास महिला के गले से मंगलसूत्र की छिनतई, मोगलकुआं-रहुई रोड में बंद पड़े घर से चोरी। बसार बिगहा साईं मंदिर के पास बंद घर में चोरी। शकुनत, गढ़पर, दायरापर, निचली किला, नईसराय समेत कई चोरियां।