Tag: Bihar

  • ATM काटकर पैसे चुराने के चक्कर में था अपराधी, लोगों ने पकड़कर कर दी पिटाई, बाद में पुलिस को सौंपा

    नवादा नगर के पर नवादा रजौली बस पड़ाव के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम को काटते एक बदमाश को आसपास के लोगों ने दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश वहां से फरार हो गया। पकड़ में आए बदमाश को बुंदेलखंड सहायक थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है।

    घटना के बाबत बैंक प्रबंधक अमित कुमार द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी गई है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है।

    बताया जाता है कि 2 बदमाश एटीएम में घुसे और उसके लॉक को तोड़ने लगे। इस दौरान एटीएम में लगा सायरन बजने लगा। सायरन बजते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और माजरा भांपकर बदमाशों को पकड़ लिया। जिसमें एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया।जबकि दूसरे की भीड़ ने अच्छी से पिटाई कर दी। उसके बाद उसे पास में ही स्थित बैंक पहुंचा दिया।

    गिरफ्तार बदमाश के नाम पता का सत्यापन कराया जा रहा है। भागे उसके दूसरे साथी की तलाश भी की जा रही है।बैंक प्रबंधक अमित कुमार ने इस बाबत सिर्फ इतना ही कहा कि एटीएम को क्षति नहीं हुई है। कैश भी सुरक्षित है। बदमाश के पास से एक एटीएम और एक एटीएम खोलने की चाबी मिली है।

    IOB ATM

    इसके पहले भी शहर के कई एटीएम को बदमाश निशाना बना चुके हैं। लेकिन, कामयाबी ज्यादतर मामले में नहीं मिली है।वैसे, गिरफ्तार बदमाश अकबरपुर थाना क्षेत्र के भनैल गांव का प्रिंस कुमार पिता उदय सिंह बताया जा रहा है। आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

  • न्यूज नालंदा – व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनाव 4 को, मतदाता सूची में गड़बड़ी…

    व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव चार नवम्बर निर्धारत है। इसके लिए बनायी मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आई है। बिहारशरीफ प्रखंड के वियवानी पंचायत के व्यापार मंडल के उम्मीदवार विनोद कुमार यह आरोप लगा रहे हैं। बताया कि चुनाव चार को होना है। इसमें कुल 525 मतदाता है। इन मतदाताओं में 143 ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिनके पिता का नाम नहीं है। ऐसे में यह प्रतीत होता है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा बनाए गए सूची में गड़बड़ी की गई है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी, एसपी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बिहार राज्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना को पत्र लिखकर की गई है। पूर्व में भी ऐसी घटना हुई है। जिसमें अध्यक्ष व प्रबंधक पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करने का निर्देश आया था। लेकिन उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।

    न्यूज नालंदा – व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनाव 4 को, मतदाता सूची में गड़बड़ी…

  • नेपाल भागने की फिराक में थी पाकिस्तानी महिला, एसएसबी ने किशनगंज से दबोचा

    बिहार के किशनगंज से पाकिस्तानी महिला को इंडिया नेपाल सीमा के पास से हिरासत में लिया गया है। एसपी की माने तो महिला का वीजा काफी पहले खत्म हो चुका है। उसने अमेरिका की नागरिकता ले रखी है। उत्तराखंड में वो जेल जा चुकी है।

    गलगलिया स्थित इंडो नेपाल बार्डर पर किशनगंज पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक संदिग्ध पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन नागरिकता वाली महिला को हिरासत में लिया है। महिला दरअसल भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश कर रही थी इसी दौरान उसे हिरासत में लिया गया।

    पकड़ी गयी महिला फरीदा मल्लिक अमेरिका के कैलीफोरनिया की रहने वाली है जिसका दस्तावेज प्राप्त हुआ है। उसे फिलहाल किशनगंज महिला थाना रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

    जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी महिला को पूर्व में उतराखंड में एसएसबी ने गिरफ्तार किया था और वो ग्यारह महीना उत्तराखंड की जेल में बंद थी और सजा काटने के बाद वापस उसको यूएसए भेज दिया गया था। किशनगंज पुलिस ने एफएफआरओ को भी सूचित किया है।साथ ही गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग को सूचित किया है और कोलकत्ता में यूएस कन्सलटेंट जनरल को भी सूचित किया है।

    एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह महिला मूल रूप से पाकिस्तान की है लेकिन उसने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर अमेरिका की नागरिकता ले ली है। यूएस के पासपोर्ट वीजा और डाक्यूमेंट से इंडिया में ट्रेवल करती है और नेपाल जाने की फिराक में थी।

    एसपी ने बताया कि महिला की कागजातों की जांच की अगर अवैध कागजात होगा तो पासपोर्ट अधिनियम में तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महिला से पूछताछ की जा रही है कि आखिर महिला बार-बार भारत क्यों आती थी और भारत के रास्ते नेपाल क्यों जाती थी। वहीं सूत्रों की माने तो महिला का वीजा भी समाप्त हो चूका हैं। हालांकि महिला की डाक्यूमेंट्स को लेकर पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद ही मामले का पता चल पाएगा।

  • न्यूज नालंदा – रेस्टोरेंट संचालक को जख्मी कर तोड़फोड़-लूट, पुलिस बता रही आपसी विवाद…

    दीपनगर थाना अंतर्गत करगिचल चौक के समीप मंगलवार की रात बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी मिर्ची होटल के मालिक प्रशांत प्रकाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पीड़ित 10 हजार रंगदारी नहीं देने पर बट से पिटाई और एक लाख रुपए लूट का आरोप लगा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस आपसी विवाद में घटना बता रही है।
    संचालक ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे करीब दो दर्जन बदमाश दुकान में आकर उनसे दस हजार रंगदारी मांगने लगा। रुपया नहीं देने पर बदमाश तोड़फोड़ करते हुए बट से पीटकर उन्हें जख्मी कर दिया। बीच बचाव पर कर्मियों को भी पीटा गया। मारपीट के बाद एक लाख नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि आपसी विवाद में मारपीट हुई। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – रेस्टोरेंट संचालक को जख्मी कर तोड़फोड़-लूट, पुलिस बता रही आपसी विवाद…

  • 📰मुजफ्फरपुर में 20 घंटे के अंदर फिर हुआ पुलिस पर हमला

    मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में 20 घंटे के अंदर फिर हुआ पुलिस पर हमला । तुर्की थाना क्षेत्र में उत्पाद की टीम पर हमला । उत्पाद की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 को लिया हिरासत में।

    कल देर रात भी कांटी थाना क्षेत्र में उत्पाद की टीम पर हुआ था हमला । पुलिस की गाड़ी को किया गया था क्षतिग्रस्त, दर्जन भर सिपाही हुए थे घायल।

    thana muzaffarpur

    20 घंटे के अंदर दूसरी घटना, अलर्ट पर उत्पाद टीम।

  • मोकामा उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म, एक मंच पर जुटे महागठबंधन के दिग्गज; मगर CM नीतीश सीन से गायब!

    बिहार में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन भी सीएम नीतीश कुमार प्रचार करने मैदान में नहीं उतरे।हालांकि, मोकामा में महगठबंधन के कई दिग्गजों का जमावड़ा रहा।

    यहां बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की उम्मीदवार हैं और इनके लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, मंत्री सुरेंद्र यादव और राजद नेता व प्रवक्ता शक्ति यादव ने चुनाव प्रचार किया।

    घोसवरी में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, इस चुनाव में महागठबंधन लड़ रहा है. मैं यहां लालू जी का संदेश लेकर आया हूं। नीतीश जी को चोट लगी है इसलिए नहीं आ पाए. मोकामा में कोई लड़ाई नहीं है. यहां सिर्फ यह देखना है कि नीलम देवी अपने पति अनंत सिंह से कितना ज्यादा वोट लाती हैं। चुनाव सिर्फ मार्जिन का है न कि हारने या जीतने का।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बिकाऊ कभी टिकाऊ नहीं होता है. नीतीश कुमार गठबंधन में आने का बड़ा फैसला लिया है. जो ताकत आपने दी है उसे सूद समेत लौटाना है. हमारे साथ आने से पूरे देश के विपक्ष में जान आ गया है.

    तेजस्वी यादव के साथ जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा आने वाले थे, पर स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाए। हालांकि, मोकामा के कई नेताओं से नीतीश कुमार ने बात की है।

  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने पैतृक जिला पहुंचे तेजस्वी यादव, जन समूह में की भावुक अपील

    गोपालगंज में विधानसभा उप चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। महागठबंधन की ओर से यहां एकता दिखाने की कोशिश की गयी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने एक मंच से रैली किया।

    गोपालगंज विधानसभा के उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे में महागठबंधन की रैली हुई। महागठबंधन की रैली में भाजपा निशाने पर रही।

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनावी मंच पर भावुक होकर कहा कि लालू प्रसाद आज तक भाजपा के सामने झुके नहीं है। उनपर मुकदमा पर मुकदमा किया गया और जब बीमार हैं तब भी छापेमारी कराया गया। जिस दिन सरकार बनाने के लिए बहुमत पेश कर रहे थे उस दिन भी भाजपा द्वारा रेड कराया गया। उन्होंने कहा कि लालू जी का बुढ़ापा हो गया। बाल पक गया लड़ते-लड़ते, लेकिन झुके नहीं और आज भी लड़ाई जारी है।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पिता सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ते हैं तो उनका बेटा भी झुकने को तैयार नहीं है।डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यहां चुनावी रैली में इमोशनल हो गए।

    सीएम नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार नहीं किए जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उन्हें चोट लगा है और वे चुनाव प्रचार करने नहीं आ रहे हैं।तो बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि हराना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा उत्तर प्रदेश से लोगों को बुला रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार से भाजपा को भगाया उस तरह से उत्तर प्रदेश से भी भाजपा को भगा दिया जाएगा।इसी काम में लालू और नीतीश कुमार लगे हुए हैं।

  • समस्तीपुर में यात्री बस और पिकअप वैन के बीच ज़बरदस्त टक्कर

    समस्तीपुर। यात्री बस और पिकअप वैन के बीच टक्कर। पिकअप पर सवार एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी। सिलीगुड़ी जा रही बस यात्रियों को भी आई हल्की चोट।

    हादसे के बाद गंगापुर के निकट एनएच 28 पर लगा जाम।

    मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त हुए गाड़ी को करवाया सड़क के किनारे

  • लूंगी के नीचे छुपा कर रखी थी लगभग एक करोड़ के सोने की बिस्किट, SSB की जांच में हुआ खुलासा

    किशनगंज में सीमा सुरक्षा बल की 152वीं बटालियन ने 14 सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बांग्लादेश भारत सीमा स्थित आम्बारी सीमा चौकी पर हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में तस्करी के जब्त सोने के बिस्किट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 85 लाख रुपये आंकी जा रही है।

    बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को तस्करी की एक गुप्त सूचना सांमादेष्टा 152 बटालियन को मिली थी। इसके बाद समादेष्टा ने तुरंत कंपनी कमांडर और पोस्ट कमांडर को सीमा गेट आम्बारी पर सतर्कता के निर्देश दिए गए। फिर सीमा चौकी आमबारी के पोस्ट कमांडर व गेट कमांडर ने गेट के अन्दर से वापस आने वाले किसानों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।इसी दौरान एक व्यक्ति की गतिविधि असामान्य दिखी। वह व्यक्ति कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा था।

    bsf
    `

    एएसआई नरेश कुमार और हवलदार रमेश लाल ने उस संदिग्ध व्यक्ति की जांच शुरू कर दी। जांच में उस व्यक्ति के लुंगी के नीचे पहने हुए शॉर्ट्स की जेब के अंदर कुछ छुपाकर रखा पाया। जांच में एक पॉलिथीन के पैकेट में 14 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। जिसका वजन लगभग 1.632 kg निकला।

  • न्यूज नालंदा – काल ने पांच को लीला, जानें कैसे गई जान…

    दीपनगर थाना अंतर्गत देवधा गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर मोहल्ला निवासी धुरी महतो का 30 वर्षीय पुत्र कारू महतो है ।परिजन ने बताया कि लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बीती शाम मोहल्ले के लोगों के साथ कोसुक घाट गया था। देर रात तक वापस घर लौट कर नहीं आया। सुबह पुलिस से मौत की खबर मिली। दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि युवक ट्रैक पर बैठ बात कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।

    न्यूज नालंदा – काल ने पांच को लीला, जानें कैसे गई जान…

    इसी तरह इसी तरह वेन थाना इलाके के वभनियावां गांव में पानी भरे पईन में डूबने से युवक की मौत हो गयी। मृतक बड़ी आंट निवासी वार्ड सदस्य छोटू मोची का पुत्र चिकू कुमार है। पिता ने बताया कि उनका पुत्र लोहंडा के दिन प्रसाद खाने का निमंत्रण देने निकला था। जिसके बाद नहीं लौटा। अंदेशा है कि डूबकर उसकी मौत हुई। युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास मंगलवार अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई। मृतका स्व. बृजनंदन प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी बसंती देवी हैं। सड़क पार करने में हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्यवाही में जुट गई है।
    उधर, हरनौत थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में मंगलवार को शौच गए बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक सुधीर यादव का 10 वर्षीय पुत्र 5वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि बच्चे के मौत की सूचना मिली है।