Tag: Bihar

  • पटना हाईकोर्ट ने बिहार की एक अभ्यर्थी के NEET परीक्षा की ओएमआर आंसर शीट पेश करने का आदेश दिया

    देश भर के मेडिकल संस्थानों मे दाखिले हेतु , इस वर्ष आयोजित हुई राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट ) मे बिहार की एक अभ्यर्थी के ओ एम आर एनसर शीट मे प्रथम द्राष्ट्या गड़बड़ी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए, पटना हाई कोर्ट ने उक्त छात्रा की ओएमआर एनसर शीट पेश करने का आदेश दिया है।

    न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा की एकलपीठ ने श्रेया प्रसाद की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए परीक्षा लेने वाली एजेंसि एन टी ए को निर्देश दिया कि 16 नवम्बर को मांगी गयी ओएमआर उत्तर फलक को कोर्ट मे पेश करे।

    केंद्र सरकार की तरफ से पटना हाई कोर्ट में एडीशनल सोलिसिटर जेनरल को भी इस मामले की नोटिस लेने को कहा गया ताकि उनके जरिये परीक्षा लेने वाली एजेंसि को जल्दी सूचना दी जा सके।

    याचिकाकर्ता के वकील अभिनव श्रीवास्तव ने कोर्ट को दर्शाया कि श्रेया की ओएमआर एनसर शीट, जो नीट की वेबसाइट पर प्रकाशित हुई उसमे क्रम संख्या एक से लेकर 101 तक के उत्तर दिखाई ही नही दे रहे, जिसके परिणाम मे उनके मुवक्किल् को पहले 100 प्रश्नो मे शून्य अंक मिले हैं . जबकि आगे के प्रश्नो को श्रेया ने सफलता पूर्वक हल किया है. एक साथ 100 से भी अधिक प्रश्नो के उत्तर ओ एम आर शीट मे नहीं दिखना, परीक्षा व्यवस्था मे गंभीर गड़बड़ी की और इंगित करता है और साथ ही याचिका कर्ता की दक्षता और पात्रता को चोट पहुंचाता है।

    अभिनव ने देश के अन्य हाई कोर्ट से पारित आदेशों के हवाले से, न्यायमूर्ति शर्मा की एकलपीठ को दर्शाया कि बिल्कुल इसी प्रकार गड़बड़ियों को अन्य हाई कोर्ट मे उजागर किया जा चुका है।

    हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता की ओर से दी गयी दलील को स्वीकार करते हुए श्रेया की ओएमआर शीट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

    मामले पर अगली सुनवाई 16 नवम्बर ,2022 को होगी।

  • दो दशक से बंद बरौनी खाद कारखाने में उत्पादन होगा शुरू, यूरिया का ट्रायल उत्पादन संपन्न

    किसानों के लिए एक सुखद खबर बेगूसराय से निकल कर सामने आ रही है। वर्ष 1999 से बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना से अब खाद का उत्पादन लगभग शुरू होने की कगार पर आ चुका है ।

    इसके लिए उत्पादन के लिए ट्रायल भी किया गया एवं यूरिया का उत्पादन भी किया गया। विभागीय केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी भी दी ।

    हालांकि अभी तक सिर्फ इसका ट्रायल किया गया है और आधे क्षमता से इसका उत्पादन शुरू किया गया है । उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष नवंबर दिसंबर माह में अन्यथा वर्ष 2023 के शुरुआती महीने में प्रधानमंत्री के द्वारा इसका लोकार्पण किया जाएगा।

    लेकिन खबर मिलने के साथ ही किसानों एवं स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी खुशी देखी जा रही है ।

  • छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

    छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा हो गया है। 7 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 38 किलो चांदी बरामद किया गया है।

    घटना सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान इलाके का है। जहां महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला से जेवरात खरीद कर पटना के दानापुर पहुंचे व्यवसायी बंधु मोहन और जितेंद्र जायसवाल एक तयशुदा ऑटो से छपरा के साहेबगंज सोनारपट्टी इलाके के लिए निकले।

    इसी बीच मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग पर मटिहान के समीप सुनसान जगह पर दूसरे टेम्पू में सवार अपराधियो ने मोहन जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल और जितेंद्र की पत्नी गीता के आंखों पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया और उनके ऑटो को ओवरटेक करके रोक लिया।

    उसके बाद जेवर की लूट कर ले लेकिन 1 दिन के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया।

  • नवादा के वारसलीगंज से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बंगला, गाड़ी और दूसरे नामों से होती थी ठगी

    नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान, मध्यप्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से विभिन्न गांवों से आए दिन छापेमारी कर साइबर क्राइम में लिप्त ठग को गिरफ्तार कर चुकी है।

    स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांव से 11 ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं ठग के पास से नगदी सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद की है।

    बताया जाता है कि पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव के बधार में ठगी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में गांव में छापेमारी की गई. वहां से पांच ठग को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 15 मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया गया।

    गिरफ्तार ठग की पहचान नई दिल्ली सेक्टर-05 के विजय बाजार थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी निवासी रविकांत के पुत्र रजत कुमार, जमुई जिले के सिकंदरा थाना स्थित अकौनी गांव निवासी सतेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष कुमार, नालंदा जिले के कतरडीह निवासी क्रमश अवधेश सिंह के पुत्र संजय कुमार व गेनौरी सिंह के पुत्र संजीव कुमार, स्थानीय थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी सुरेश राउत के पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई।

    वहीं बाद में गिरफ्तार इन ठगों के निशानदेही पर थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत स्थित गोसपुर गांव में छापेमारी कर छह ठग को पुनः गिरफ्तार किया गया. इसमें गोसपुर गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र विकास कुमार, संजय सिंह के पुत्र मुरारी कुमार व त्रिपुरारी कुमार, बाल्मीकि सिंह के पुत्र रंजन कुमार, मनोज सिंह के पुत्र रविरंजन कुमार और भाषो सिंह के पुत्र संजीत कुमार शामिल है।

    retds

    इन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने त्रिपुरारी कुमार के बंगले से की है.इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक लाख 22 हजार 200 रुपये नगदी, 13 कीमती मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन पासबुक, चेकबुक,एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, साइबर क्राइम से जुड़े कागजात आदि मौके से जब्त किया. बताया गया कि गोसपुर गांव निवासी त्रिपुरारी कुमार ठग गिरोह का सरगना है. उसकी देखरेख में ठगी का बड़े पैमाने पर धंधा चलाया जाता है।

    इस मामले पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ कर अनुसंधान चल रहा है. कई सुराग भी हाथ लगे हैं. गिरफ्तार ठग को बाद के दिनों में रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ की जा सकती है।

  • न्यूज नालंदा – हत्या के बाद बदमाशों ने किया पुलिस जांच को गुमराह का प्रयास, जानें वारदात…

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के ओरियावां गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने युवक की गला हत्या कर दी। घटना के बाद शव को पेड़ के सहारे, गमछा से फंदा बना खड़ा कर दिया। मृतक का मुड़ा घुटना भूमि पर था। जिससे बदमाशों का पुलिस जांच को गुमराह करने की मंशा विफल हो गई। अल सुबह ग्रामीण शौच के लिए बगीचा गए तो उनकी नजर शव पर गई। तब हत्या का खुलासा हुआ। मृतक अभिचरण पासवान का 26 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार भारती उर्फ जिला है।

    न्यूज नालंदा – हत्या के बाद बदमाशों ने किया पुलिस जांच को गुमराह का प्रयास, जानें वारदात…

    चाचा बाल मिश्री पासवान ने बताया कि निर्मल रात करीब दस बजे घर में था। इसके बाद वह देवीस्थान के समीप जुआ खेल रहा था। जहां पहुंचकर उन्होंने फटकार लगाई। इसके बाद वह किसी से मिलने चला गया। अगली सुबह उसकी लाश मिली। परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। लिखित शिकिायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पीएम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • न्यूज नालंदा – हथियार छीना-झपटी में दबा ट्रिगर, गोली से युवक जख्मी; जानें आरोपी का हश्र…

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बांके बिगहा गांव में घरेलू विवाद में हथियार की छीना-झपटी में ट्रिगर दब गया। जिससे गोली चलने से युवक जख्मी हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी। मारपीट के बाद बदमाश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – हथियार छीना-झपटी में दबा ट्रिगर, गोली से युवक जख्मी; जानें आरोपी का हश्र…

    ग्रामीणों ने बताया कि भूषण चचेरी साली के घर सुलह करने आया था। ससुराली परिवार महिला की पिटाई करते थे। उसी दौरान घटना हुई। गोली लगने के बाद परिवार ने आरोपी की बेरहमी से पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। पिटाई से जख्मी आरोपी का पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। किसी भी पक्ष ने केस का आवेदन नहीं दिया है। घटना में इस्तेमाल एक कट्‌टा, दो कारतूस और तीन खोखा मौके से बरामद हुआ है।

  • न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में डूबकर दो की मौत, जानें घटना…

    अस्थावां थाना अंतर्गत नोआवां गांव स्थित तालाब में मछली पकड़ रहे अधेड़ की बुधवार को डूबकर मौत हो गई। मृतक उगावां गांव निवासी स्व. तेतर महतो के 47 वर्षीय पुत्र रामू प्रसाद हैं।
    सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिवार ने बताया कि अधेड़ मछली पकड़ रहे थे। उसी दौरान तालाब में डूबकर उनकी जान चली गई। शाम में तालाब में शव उपलाने पर मौत का पता चला। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में डूबकर दो की मौत, जानें घटना…

  • गैस लीक हो जाने से हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई

    हाजीपुर । गैस लीक हो जाने से हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बदबूदार गैस लीक होने से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मी दौड़ कर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि समय रहते लिक हुए पाइप का मरम्मत कर उसे दुरुस्त कर लिया गया। जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गई।

    बताया गया कि हाजीपुर आधोगिक क्षेत्र के एक फूड मैनुफेक्चरिंग कंपनी का गैस पाइप काम करने के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों की माने तो क्षतिग्रस्त पाइप से अमोनिया गैस बेहद तेजी से रिसने लगा। गैस की तेज बदबू से फैक्ट्री में काम कर रहे दर्जनों महिला व पुरुष कर्मी आनन फानन में फैक्ट्री से भागने लगे।

    स्थानीय लोगो द्वारा तत्काल ही औधोगिक थाना और दमकल विभाग को फोन से मामले की सूचना दी गई.सूचना के चंद मिनटों बाद ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि संयोग बढ़िया था और फैक्ट्री में एक एक्सपर्ट कर्मी मौजूद थे। जिन्होंने कुछ देर के मसक्कत के पाइप का मरम्मत कर दिया.और एक बड़ा हादसा टल गया।

    इस विषय मे पाइप रिपेयर करने वाले कर्मी दिप सिंह ने बताता की पाइप लाइन में जो गैस था वह तो थोड़ा बहुत निकलेगा ही।अभी स्थिति को कंट्रोल किया गया है।

  • पटना हाईकोर्ट ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में फाँसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया

    पटना हाईकोर्ट ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में फाँसी की सजा पाए सजायफ़्ता को राहत देते हुए उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया। साथ ही इसी मामले एक अन्य अभियुक्त को रिहा कर दिया।

    जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह एवं जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने अरविंद कुमार एवं अभिषेक कुमार की अपील याचिका पर सुनवाई करते स्वीकृति दे दी ।

    19.09.2018 को इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पीड़िता की माँ ने आईपीसी की धारा 376, 376b, 120(B), 504, 506, 354(D) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 ऐवं 12 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई थी ।

    शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि फुलवारीशरीफ़ स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा पाँच में पढ़ने वाली छात्रा के साथ यौन शोषण किया।साथ ही उसका वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया करते थे ।

    इस कांड में स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने भी उसका साथ दिया । जब लड़की की माँ को शक हुआ तो उसने स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई । इस पर संज्ञान लेते हुए निचली अदालत ने स्कूल के प्रिंसिपल को फाँसी की सजा सुनाई और शिक्षक को उम्रक़ैद की सजा सुनाई।

    इस निचली अदालत के आदेश को अपीलकर्ताओं ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी । अपीलकर्ताओं का पक्ष वरीय अधिवक्ता बख्शी एस आरपी सिन्हा ने रखा।

    मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह पाया कि अभियोजन पक्ष पीड़ित बच्ची की उम्र 12 वर्ष के कम साबित करने में विफल रहे और संदेह का लाभ देते हुए अभियुक्त अरविंद कुमार की फाँसी की सजा को उम्रकैद की सजा में तबदील कर दिया। अभियुक्त अभिषेक कुमार को उम्रक़ैद की सजा से बरी कर दिया ।

  • बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य को अति पिछड़ा आयोग, बिहार का अध्यक्ष बनाया गया

    The post बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य को अति पिछड़ा आयोग, बिहार का अध्यक्ष बनाया गया appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.