Tag: Bihar

  • नवजात की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

    जहानाबाद । सदर अस्पताल में लापरवाही का सिलसिला जारी है। समीक्षा बैठक और निर्देशों का असर भी नहीं दिख रहा। आज एक नवजात की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

    पीड़ित की मानें तो सलमानपुर बखरी की रहने वाली अंकिता देवी को रात में 10 बजे डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने देखरेख करने की बजाए ममता के ऊपर पल्ला झाड़ दिया। सुबह होने से पहले बच्चे का जन्म भी हुआ लेकिन दिक्कतों के बाद उसे एसएनसीयू रेफर किया गया वहां भी लापरवाही की वजह से नवजात की जान चली गई।

    गर्भवती के साथ आई उसकी सास ने बताया कि सरकारी अस्पताल होने के बाद भी पैसे की वसूली की जाती है वहीं इस मामले में अस्पताल अधीक्षक से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा यह लापरवाही किसी ने भी की हो उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता साथी पैसा लेन देन को लेकर कहा कि यहां उपचार निशुल्क होता है और अगर पैसा किसी ने लिया है तो उसकी भी जांच की जाएगी।

  • मां गौरी की पूजा करने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साथ में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद

    पटना । महा अष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना सिटी का दौरा कर अगमकुंआ स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर पहुंचकर मां शीतला की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मां के चरणों में अपना शीश नमन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

    मुख्यमंत्री ने पूरे निष्ठा भाव से जहां मां की आरती उतारी, वही मां के दरबार में नारियल भी फोड़ा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे।

    बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर गायघाट स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मां दुर्गा के चरणों में अपना शीश नमन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। मुख्यमंत्री ने पूरे निष्ठा भाव से मां की आरती भी उतारी।

    इस मौके पर मंदिर के महंत ने मुख्यमंत्री को मां की चुनरी भेंट की, वहीं उन्हें मां का प्रसाद भी खिलाया। इस मौके पर वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावे एनएचएआई के डायरेक्टर चंचल कुमार भी मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे बिहारशरीफ , माँ की पूजा कर कहा …

    भाजपा के सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और अभिनेत्री सुधि शर्मा देर शाम बिहारशरीफ पहुंचे। दीपनगर चौक बाजार स्थित मां मनोकामना सिद्धि मंदिर पहुंचकर मां अभिनेता ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की।

    न्यूज नालंदा – सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे बिहारशरीफ , माँ की पूजा कर कहा …

    देश में नवरात्र की धूम मची हुई है। हर जगह शेरावाली के जयकारे लग रहे हैं। हम जब भोजपुरी कलाकार नहीं थे, तब गाना गाते थे। तभी से मां दुर्गा के भक्त हैं। आज भी हम माता को सच्चे हृदय से मानते हैं। उनकी के कृपा से आज भोजपुरी कलाकार से सांसद बनें हैं। जीवनभर हम सभी लोगों का सदा आभारी रहेगें।

    मनोज तिवारी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पंडाल में उमड़ पड़ी। हर कोई उनका एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखा। पूजा अर्चना के बाद मुखिया विजय कुमार द्वारा माता की चुनरी ओढ़ाकर अभिनेता का अभिनंदन किया।

  • न्यूज नालंदा – जान लें ट्रैफिक की नई व्यवस्था, नहीं होगी मेला घूमने में परेशानी…

    दशहरा को लेकर रविवार से शहर में बड़ी वाहनों की इंट्री बंद कर दी गई है। सवारी गाड़ियां भी शहर के बाहर ही रहेंगी। वहीं, 2 बजे से शहर में चलने वाली छोटी सवारी गाड़ियां, जैसे टेम्पो, ई-रिक्शा आदि पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह, 4 बजे से निजी चारपहिया वाहन भी शहर में नहीं चलेंगे। इसी को लेकर यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने ट्रैफिक जवानों दिशा निर्देश दिया।

    न्यूज नालंदा – जान लें ट्रैफिक की नई व्यवस्था, नहीं होगी मेला घूमने में परेशानी…

  • न्यूज नालंदा – बदमाशों ने दुकानदार की पिटाई कर की फायरिंग…

    बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में बदमाशों ने टाइल्स दुकान में घुसकर व्यवसायी की पिटाई करते हुए गोलीबारी की। फायरिंग से दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से मारपीट में हुए जख्मी हुए शेखाना खुर्द निवासी सद्दाम हुसैन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए।
    जख्मी ने बताया कि आधा दर्जन बदमाश दुकान में आकर उनके भाई की पिटाई करने लगें। बीच बचाव कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। भीड़ जमा होने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया। पांच राउंड फायरिंग का आरोप जख्मी लगा रहे हैं। भाई से पूर्व से बदमाशों का विवाद चला आ रहा था। उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी बताया कि दो बदमाशों को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। जख्मी के भाई ने आरोपियों के माध्यम से भूमि बिक्री की थी। उसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया।

    न्यूज नालंदा – बदमाशों ने दुकानदार की पिटाई कर की फायरिंग…

  • न्यूज नालंदा -पुलिस के हत्थे चढ़ा भाई संग कुख्यात डकैत , सरकार ने रखें थे इतना इनाम …..

    नूरसराय व भागन बिगहा ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सालों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी लुटेरे सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश दुर्गा पूजा पर गांव आया था। उसी दौरान कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी भागन बिगहा ओपी के मूसेपुर गांव निवासी कारू यादव का पुत्र गोरे लाल यादव और उसका भाई गोलू कुमार है।

    न्यूज नालंदा -पुलिस के हत्थे चढ़ा भाई संग कुख्यात डकैत , सरकार ने रखें थे इतना इनाम …..

  • न्यूज नालंदा – पट खुले ही माता के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब …..

    शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को मां दुर्गे के सप्तम रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी। इसके बाद शहर के चौक-चौराहों पर बनाये गये पूजा-पंडालों में स्थापित मां दुर्गे के पट खोल दिये गये। पट खुलने के साथ ही शेर पर सवार माता शेरावाली के विभिन्न रूपों के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा। आज से चार दिनों तक हर कार्य मां को समर्पित होगा।महामाया के आगे हर कोई नतमस्तक दिखायी पड़े। चाहे बच्चे हो या वृद्ध या फिर युवा। महिला व किशोरियों की तादात भी कम न थी। शहर हो या गांव, हर तरफ मां की जय-जयकार हो रही है। चहुंओर भक्ति के रंग में सराबोर हो गया है। सतरंगी लाइटों से हर ओर जगमगाने लगा है। चौक-चौराहों और मोहल्लों भव्य पंडाल बनाकर मां की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। मां के विभिन्न रूपों का दर्शन कर भक्तजन आह्लादित हो रहे हैं।

    न्यूज नालंदा – पट खुले ही माता के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब …..

  • दिल्ली के मल्टीनेशनल कंपनी के वेयरहाउस से चोरी, जहानाबाद के हुलासगंज से हुई बरामदगी

    जहानाबाद: दिल्ली के किर्ति नगर थाने की पुलिस के साथ हुलास गंज थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे कोकरसा पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित दो घरों से लगभग पचास लाख रूपए मूल्य के एक मल्टीनेशनल कंपनी का म्यूजिक एवं लाईट सिस्टम का सामना बरामद कर लिया गया।

    इस संबंध मे दिल्ली पुलिस के साथ कंपनी के प्रतिनिधि ने मौके पर इस संबंध में बताया कि दिल्ली के किर्ति नगर स्थित कंपनी के वेयर हाउस से कुछ दिन पूर्व सामना चोरी हो गया था।इस संबंध मे किर्ति नगर थाने मे कंपनी के डिलर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गईं। अनुसंधान के क्रम मे पुलिस को यह पुख्ता सबूत मिल गया कि इस कांड मे हुलास गंज थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी गोरे लाल यादव के साथ अन्य लोगों के सहयोग से सामना गायब हुआ है।गोरे लाल यादव दिल्ली पुलिस की सूची मे हिस्ट्रीशीटर है।चोरी के सामान मे सामान मे सांउड सिस्टम, एम्प्लीफायर,एवं लाईट सिस्टम है जिसकी बाजार कीमत पचास लाख रुपए बताया गया।

    इस संबंध मे दिल्ली एवं हुलास गंज पुलिस द्वारा जब नारायण पुर उसके घर पर छापेमारी की गई तो अलग-अलग दो घरों में पूरा समान रखा गया था जिसे ट्रक से भरकर लाया गया था। दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद सभी सामानों की सूची तैयार की जा रही है ।

    theft in MNC

    हालांकि मौके पर गोरे लाल यादव घर पर नहीं था घर के लोगों ने बताया कि वह समान रख कर पुनः दिल्ली चला गया है । जैसे ही इतना सामान गांव में बरामद हुआ इलाके में सनसनी फैल गई । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • जहानाबाद उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 53 लोगों को किया गिरफ्तार

    बिहार में शराबबंदी को 6 साल से ज्यादा गुजर गए। लेकिन न शराब पीने वाले बाज आ रहे हैं और न तो शराब तस्कर।
    राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है । दो महीने के अंदर पांचवां मौका है जब 50 या 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

    एक बार फिर से उत्पाद विभाग ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी की। जिसमें शराब का सेवन करते या शराब बेचते 53 लोग पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में 10 शराब बेचने वाले हैं जिसमे 2 महिलाएं भी शामिल है जिन्हें शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही शराब भी जब्त की गई है।

    आज उत्पाद अधीक्षक ने एक्साइज ऑफिस में इसकी जानकारी दी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मुख्यालय का निर्देश है कि शराब कारोबारियों पर सख्ती बरती जाए। साथ ही शराब पीने वालों को भी नहीं बख्शा जाए। राज्य भर में कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी के मद्देनजर जहानाबाद में भी लगातार उत्पाद विभाग कार्रवाई कर रही।

    शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक कार्रवाई की गई है, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

  • सामने आ गया जदयू-राजद का द्वंद, अंदर की लड़ाई सतह पर आ गई – शाहनवाज

    आरा। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर बोले पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन,कहा सामने आ गया जदयू-राजद का द्वंद , अंदर की लड़ाई सतह पर आ गई – शाहनवाज ।

    भीतर की बात दूर तक पहुंची, कहा जदयू-राजद के भीतर चल रही बड़ी लड़ाई,आरा परिसदन में प्रेसवार्ता कर दिया बयान।