Tag: Bihar

  • पटना हाईकोर्ट ने अररिया जिला के भरगावां अंचल के सीओ द्वारा निजी जमीन को स्कूल की जमीन बताकर उसे तोड़े जाने संबंधी दिए गए नोटिस पर हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई तक स्थगन आदेश पारित किया

    साथ ही जस्टिस मोहित शाह ने किशोर पाठक की याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के मकान को तोड़ने पर रोक लगा दिया है।

    कोर्ट ने अररिया के डीएम को निर्देश दिया कि वे स्वयं उस जमीन पर जाकर उसे देखें और उचित आदेश संबंधित अधिकारियों को दे। कोर्ट ने डीएम को कहा कि अगली सुनवाई में इस मामले में की गई कार्रवाई रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे।

    कोर्ट ने अररिया डीएम को कहा कि वह इस बात की जानकारी भी अगली सुनवाई में कोर्ट को दें कि याचिकाकर्ता का मकान अतिक्रमण कर बनाये गए जमीन पर है या उसके निजी जमीन पर। मकान तोड़े जाने की नोटिस दिए जाने के पहले अतिक्रमण संबंधी नोटिस उसे दिया गया था या नही।

    इन सब बातों की जानकारी अगली सुनवाई में कोर्ट को दें .
    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राकेश कुमार झा ने कोर्ट को बताया कि जिस जमीन पर बने मकान को तोडने का नोटिस भरगावां के अंचलाधिकारी ने दिया है, वह उसकी पुस्तैनी जमीन है।

    इस मामले की अगली सुनवाई फिर 2 नवंबर को की जाएगी।

  • पटना हाईकोर्ट में बिहार के स्थानीय निकायों में अन्य पिछडा वर्गों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर सुनवाई कल भी जारी रहेगी

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा सुनील कुमार व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही है।

    इससे पहले इस मामलें पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि इस मुद्दे पर 23 सितम्बर,2022 तक सुनवाई कर ले,तो उपयुक्त रहेगा।

    दिसंबर,2021 में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण की अनुमति तब तक नहीं दी जा सकती,जब तक कि सरकार 2010 में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित तीन जांच की अर्हता पूरी नहीं कर लेती।

    तीन जांच के प्रावधानों के तहत ओबीसी के पिछडापन पर आंकडे जुटाने के लिए एक विशेष आयोग गठित करने और आयोग के सिफरिशों के मद्देनजर प्रत्येक स्थानीय निकाय में आरक्षण का अनुपात तय करने की जरूरत हैं।

    साथ ही ये भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा कुल उपलब्ध सीटों का पचास प्रतिशत की सीमा नहीं पार करें।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    कोर्ट ने कहा कि जब तक तीन जांच की अर्हता नहीं पूरी कर ली जाती,ओबीसी को सामान्य श्रेणी के सीट के अंतर्गत पुनः अधिसूचित किया जाए।

    कोर्ट ने ये भी कहा कि बिहार मे नगर निकायों का चुनाव 10 अक्टूबर, 2022 को चुनाव होने हैं।इसके पूर्व पटना हाईकोर्ट को इस मामलें पर सुनवाई कर ले, तो उपयुक्त रहेगा।

    आज पटना हाईकोर्ट में इस मामलें पर दिन भर सुनवाई हुई,लेकिन बहस पूरी नहीं हो पायी।इसलिए अब इस मामलें पर कल भी सुनवाई होगी।

  • न्यूज नालंदा – एक ही थाना इलाके में तीन की मौत, जानें घटना…

    कतरीसराय थाना इलाके में बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। मैरा बरीठ पंचायत के कोयरी विगहा गांव के 50 वर्षीय कृष्णा पंडित की मौत सकरी नदी में डूबने से हो गई। परिवार ने बताया कि अधेड़ शौच गए थे। उसी दौरान पैर फिसने से नदी में गिरकर वह डू गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
    ग्रामीणों ने बताया कि नदी में अवैध रूप से बालू का उठाव होता है जिससे नदी में जहां-तहां गड्ढा बन गया। जिसके कारण लोगों की जानें जाती है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन व अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। सीओ ने परिवार को आपदा
    इसी तरह बालचंद विगहा गांव के 50 वर्षीय सुबोध पांडे की मौत डेंगू बुखार से हो गई। वहीं, कटौना पंचायत के छाछू विगहा गांव निवासी हरेराम सिंह की 55 वर्षीया पत्नी की मौत करंट लगने से हो गई। ग्रामीणों की मानें तो घर को पानी से साफ कर रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ।

    न्यूज नालंदा – एक ही थाना इलाके में तीन की मौत, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर-उपमेयर प्रत्याशी की मौजूदगी में पूर्व विधायक ने कही बड़ी बात…

    नगर निगम चुनाव को लेकर कई कद्द्वार नेताओं के बीच प्रत्याशियों के बैठकों का सिलसिला जारी है।  हर खेमा अपने उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहा है। पूर्व विधायक पप्पू खां ने सोहसराय के एक निजी सभागार में प्रेस वार्ता कर कहा कि कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। मैं उन्हें पूरी तरह से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि राष्ट्रीय जनता दल मुख्यालय के द्वारा एक चिट्ठी जारी की गई है। जिसमें यह साफ तौर पर लिखा गया है कि नगर निगम चुनाव कोई दलगत चुनाव नहीं है।

    न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर-उपमेयर प्रत्याशी की मौजूदगी में पूर्व विधायक ने कही बड़ी बात…

    बिहार शरीफ नगर निगम का चुनाव निर्दलीय है। जनता जिन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना बहुमत देगी वे उस पद पर काबिज होगें। बैठक में शामिल लोगों के बीच मेयर पद के एक मुस्लिम प्रत्याशी व उप मेयर पद की एक यादव महिला प्रत्याशी मौजूद थीं। पूर्व विधायक उनका समर्थन किया।

    इस मौके पर राजद के युवा नेता अरुणेश यादव, मनीष यादव, सुरेश यादव, टनटन खान,  नीतीश यादव, जोगेश्वर यादव, श्रवण यादव, ललित यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – वाह क्या बात है , चौकीदार बन बैठा दबंग फिल्म के चुलबुल पांडेय, अब हो रही …..

    हिलसा थाना में पदस्थापित एक चौकीदार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में चौकीदार सुमीत पासवान उर्फ छोटे पुलिस के जवान के वेश में दिख रहा है। कमर में पिस्टल भी है। इसके अलावा सिर पर सिपाही की टोपी, और ब्लैक गोगल्स लगाए भी लगा रखें हैं । जैसे दबंग फिल्म के चुलबुल पांडेय हो | मामला संज्ञान में आने के बाद डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद ने कहा कि चौकीदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है |

    न्यूज नालंदा – वाह क्या बात है , चौकीदार बन बैठा दबंग फिल्म के चुलबुल पांडेय, अब हो रही …..

  • न्यूज नालंदा – अनोखा तरीका: अंगूठे का निशान चोरी कर ठगी करते लोजपा नेता गिरफ्तार, जानें ठग ….

    राजगीर थाना पुलिस ने बुधवार को अनोखे तरीके से ठगी करते कथित लोजपा नेता मार्कसवादी नगर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर लोजपा के मुंगेर आईटी सेल का अध्यक्ष अमीत कुमार बताया जा रहा है। एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा।

    न्यूज नालंदा – अनोखा तरीका: अंगूठे का निशान चोरी कर ठगी करते लोजपा नेता गिरफ्तार, जानें ठग ….

    शातिर मार्क्सवादी नगर में कैंप लगाकर श्रमकार्ड बनाने का झांसा दे, लोगों से ठगी कर रहा था। स्कैनर मशीन में अंगूठा का निशान लगाने के बाद महिलाओं के मोबाइल पर खाता से रुपया निकासी का मैसेज आने लगा। तब संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। स्कैनर में लगे सांचे की मदद से बदमाश नकली अंगूठे का निशान बनाकर ठगी करता था। एक दर्जन से अधिक महिलाओं के खाते से बदमाश ने रुपए की निकासी कर ली थी। किसी के खाते से दस तो किसी के खाते से आठ हजार निकाला गया। आश्चर्यनक तो यह है कि नकली थम्ब इम्प्रेशन से बदमाश अनेकों बार रुपए की निकासी करता था।

    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गिरफ्तार फ्रॉड मुंगेर निवासी अमीत कुमार है। उसके पास से लोजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष का और पुलिस मित्र का पहचान पत्र मिला है। उसकी गाड़ी में भी लोजपा नेता का बोर्ड लगा है। शातिर स्कैनर मशीन में सांचा लगाकर अंगूठे का निशान लेकर, उससे प्लास्टिक का नकली थम्ब इम्प्रेशन बनाकर ठगी करता था। पूछताछ के आधार पर पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

  • न्यूज नालंदा – पत्नी के श्रार्द्ध कर्म खत्म होने के पहले पति की मौत, हंगामा….

    नगरनौसा थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र निवासी जख्मी बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई। 5 सितंबर को बुजुर्ग सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए थे। मृतक स्वर्गीय शिवम राम के 65 वर्षीय पुत्र रामईतर राम हैं।
    10 दिन पहले बुजुर्ग की पत्नी की मौत हो गई थी। घर में श्राद्ध कर्म चल रहा था। उसी दौरान उनकी भी जान चली गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने दनियावा-नगरनौसा मार्ग को जामकर घंटे भर हंगामा किया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। हंगामा की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए। बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक व मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की सहायता की। तब हंगामा शांत हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – पत्नी के श्रार्द्ध कर्म खत्म होने के पहले पति की मौत, हंगामा….

  • न्यूज नालंदा – मेयर से दो तो वार्ड पार्षद पद से इन्होनें लिया नामांकन वापस …..

    नगर निगम के मेयर पद से चुनाव लड़ने वाले 2 प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन वापस लिया। सोहसराय के सुनील कुमार व मुरारपुर के सचिन कुमार ने खुद को चुनावी दंगल से बाहर कर लिया है। अब भी 3 और प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने की चर्चा है।

    न्यूज नालंदा – मेयर से दो तो वार्ड पार्षद पद से इन्होनें लिया नामांकन वापस …..

  • पटना हाईकोर्ट ने पटना के चर्चित सुल्तान पैलेस को ध्वस्त करने के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की

    अमरजीत की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते सुल्तान पैलेस के मामलें पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश देते हुए राज्य सरकार को 8 सप्ताह में जवाब देने को कहा।

    इस जनहित याचिका में राज्य सरकार के उस निर्णय को चुनौती दी गई थी, जिसमें उसने सुल्तान पैलेस को तोड़े जाने का निर्णय लिया गया है।याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता श्री रामकृष्ण ने कोर्ट को बताया कि ये ऐतिहासिक महत्व का स्मारक है और लगभग सौ साल पुराना हैं।

    ऐसे भवन के देखभाल और उसे सही स्थिति में रखने की जगह उसे तोड़े जाने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है,जो उचित नहीं है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    कोर्ट ने राज्य सरकार को बताने को कहा कि सौ साल पुराने ऐतिहासिक स्मारक को क्यों तोड़ने का निर्णय लिया गया है।कोर्ट ने इस जनहित याचिका में उठाए गए मामला की सराहना करते हुए राज्य सरकार को जवाब देने के लिए आठ सप्ताह का मोहलत दिया था।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 1दिसम्बर,2022 को होगी।

  • लालू यादव ने कहा न केवल PFI, बल्कि RSS पर भी बैन लगना चाहिए

    आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि न केवल पीएफआई, बल्कि आरएसएस पर भी बैन लगना चाहिए.