गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पास ट्रक से कुचलकर बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि, पति जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस दंपती को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका शेखपुरा जिला के कराण्डे थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवसी जितेंद्र कुमार की 26 वर्षीया पत्नी बब्ली कुमारी जमुई के चौडीहा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। पति के साथ मायके राजगीर जाने में हादसा हुआ।
युवक ने बताया कि वह पत्नी के साथ बाइक से राजगीर स्थित ससुराल जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतका को 5 साल की एक बेटी है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि फरार ट्रक पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया
Tag: Bihar
-
न्यूज नालंदा – हादसे में शिक्षिका की चली गयी जान , जानें कारण ….
-
न्यूज नालंदा – वार्ड 10 से सोनी कुमारी ने कराया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ ….
नगरनिगम चुनाव को लेकर गुरूवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में खूब गहमा गमी रही । मेयर पद के लिए 7 तो उपमेयर के लिए तीन जबकि वार्ड पार्षद के लिए 86 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । गुरूवार को अपने भारी समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 10 से राजा परीक्षित की पत्नी सोनी कुमारी भी अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जैसे ही वे नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार साथ मिल रहा है । जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। वार्ड का विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा । जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।
न्यूज नालंदा – वार्ड 10 से सोनी कुमारी ने कराया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ ….
-
पटना हाईकोर्ट में स्थानीय निकायों में अन्य पिछडा वर्गों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर सुनवाई अधूरी रही
सुनील कुमार व अन्य की याचिकाओं पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की।
इससे पूर्व इस मामलें पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि इस मुद्दे पर 23 सितम्बर,2022 तक सुनवाई कर ले,तो उपयुक्त रहेगा।
दिसंबर,2021 में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण की अनुमति तब तक नहीं दी जा सकती,जब तक कि सरकार 2010 में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित तीन जांच की अर्हता पूरी नहीं कर लेती।
तीन जांच के प्रावधानों के तहत ओबीसी के पिछडापन पर आंकडे जुटाने के लिए एक विशेष आयोग गठित करने और आयोग के सिफरिशों के मद्देनजर प्रत्येक स्थानीय निकाय में आरक्षण का अनुपात तय करने की जरूरत हैं।
साथ ही ये भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा कुल उपलब्ध सीटों का पचास प्रतिशत की सीमा नहीं पार करें।
#PatnaHighCourt कोर्ट ने कहा कि जब तक तीन जांच की अर्हता नहीं पूरी कर ली जाती,ओबीसी को सामान्य श्रेणी के सीट के अंतर्गत पुनः अधिसूचित किया जाए।
कोर्ट ने ये भी कहा कि बिहार मे नगर निकायों का चुनाव 10 अक्टूबर, 2022 को चुनाव होने हैं।इसके पूर्व पटना हाईकोर्ट को इस मामलें पर सुनवाई कर ले, तो उपयुक्त रहेगा।
आज पटना हाईकोर्ट में इस मामलें लम्बी सुनवाई हुई,पर सभी पक्षों को बहस करने का अवसर नहीं मिल पाया।इस मामलें पर अगली सुनवाई 28 सितम्बर,2022 को की जाएगी।
-
न्यूज नालंदा – वार्ड 18 से कुमारी रेणु मेहता ने कराया नामांकन, उमड़ी समर्थकों की भीड़ ….
नगरनिगम चुनाव को लेकर गुरूवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में खूब गहमा गमी रही । मेयर पद के लिए 7 तो उपमेयर के लिए तीन जबकि वार्ड पार्षद के लिए 86 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । गुरूवार को अपने भारी समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 18 से दुर्गा प्रसाद की पत्नी कुमारी रेणु मेहता भी अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जैसे ही वे नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार साथ मिल रहा है । जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। वार्ड का विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा । जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।
न्यूज नालंदा – वार्ड 18 से कुमारी रेणु मेहता ने कराया नामांकन, उमड़ी समर्थकों की भीड़ ….
-
बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया व बिहार राज्य बार कॉउंसिल द्वारा 24 सितम्बर,2022 को पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार का आयोजन किया गया है
आज इस पर पूरी जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर बिहार में कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है।
इसमें सेमिनार का विषय समाज निर्माण में वकीलों की भूमिका और योगदान। उन्होंने बताया कि इस समारोह में भारत के चीफ जस्टिस यू यू ललित,केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू,सुप्रीम कोर्ट के कई जज, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत अन्य जज समेत बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथिगण इसमें भाग लेंगे।
24 सितम्बर,2022 को यह कार्यक्रम दस बजे दिन में प्रारम्भ होगा।ये सत्र दिन में डेढ़ बजे तक चलेगा।दूसरे सत्र में युवा अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इसके बाद इन्हें प्रमाणपत्र दिए जाएँगे।
बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने जानकारी दी इस समरोह में पाँच हज़ार से अधिक वकील शामिल होंगे। इनमेंं बाहर से बड़ी संख्या मेहमानों के शामिल होने की संभावना है।
-
न्यूज नालंदा – ऑपरेटर की लापरवाही से 15 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान…
नगर निगम क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। लोग पेयजल के लिए परेशान है। इलाके की करीब पन्द्रह हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। इस बाबत नगर निगम के पदाधिकारी से भी शिकायत की गई है। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बड़ी पहाड़ी इलाका पहाड़ की तलहट्टी में बसा है। यहां बोरिंग नहीं होता है। लोग पम्प हाउस से जलापूर्ति पर निर्भर हैं। पंचाने नदी के किनारे बसे वियावानी गांव स्थित पम्प हाउस से जलापूर्ति की जाती है। पिछले 10-15 दिनों से बड़ी पहाड़ी इलाके में जलापूर्ति प्रभावित है। जिसकी मुख्य वजह वियावानी पम्प हाउस (नया) में नये ऑपरेटरों की तैनाती है।न्यूज नालंदा – ऑपरेटर की लापरवाही से 15 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान…
बड़ी पहाड़ी इलाके के मंसूर नगर, मगध कॉलोनी एवं छोटी पहाड़ी मुहल्ले में जल संकट है। इस समसस्या को लेकर लोगों की दिनचर्या खराब हो गयी है। मोहल्लेवासी पेयजल संकट का जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही को बता रहे हैं।
-
न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन
नगर निगम चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेयर पद के लिए चार तो उपमेयर के लिए दो। जबकि, वार्ड पार्षद के लिए 72 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जैसे ही प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले, उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर प्रत्याशियों ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा। जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।
न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन
दयानंद प्रसाद, संतोष कुमार भारती, अनिता देवी व परमेश्वर महतो।
उप मेयर पद के प्रत्याशी
आईशा शाहीन, निधी सिंह।वार्ड पार्षद के प्रत्याशी
वार्ड नंबर 1 से वीणा कुमारी, सुहाग देवी, 4 से वंदना गुप्ता, आरती देवी, 5 से दिनेश पासवान, विनोद रविदास, 7 से रंजीत कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार, 8 से रवींद्र कुमार, 9 से सोनु कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ याकु आलम, मोहम्मद बेताब अली, 10 से पूनम कुमारी, मुन्ना यादव, कृष्णा गोप, 11 से तबस्सुम आरा, 12 से निखत अख्तर, 14 से शबनम आरा, 15 से शिल्पी कुमारी, 17 से आफरीन मोजफार, 20 से नेहा शर्मा, अनिता देवी, 21 से शोभा देवी, 22 से सच्चिदानंद प्रसाद, 23 से सुनिता देवी, पुष्पांजलि कुमारी, 24 से रमेश कुमार, 25 से आकांक्षा मेहता व नूतन सविता ने नामांकन भरा है।
इसी तरह 26 से रीना महतो, 27 से श्रुति कुमारी, हेमंती देवी, 28 से संजय कुमार, 29 से सुषमा राज, 31 मोहम्मद गौहर अंजुम, 32 से अजीजा खातून, सुनिता देवी, 33 से मुकेश चौधरी, 34 से आरती कुमारी, 35 से धनंजय कुमार, विनय कुमार यादव, 36 से कपिलदेव प्रसाद, 37 से संजय कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, 38 से सरिता कुमारी, उषा देवी, 39 से नुजहत परवीण, वसीमा खातून, अरमान खातून, 40 से साजदा खातून, मोहम्मद सरफराज अहमद, 41 से शमीम, 43 से जहांगीर आलम, मुजाहित, 44 से रंजय कुमार वर्मा, तनुजा देवी, रणवीर कुमार सिन्हा, 46 से चिंटु कुमारी, संजीत पासवान, 48 से बंटी कुमारी, 49 से प्रतिमा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, बेबी सिन्हा, सुमन कुशवाहा, 50 से गुड़िया कुमारी, माखो देवी, धर्मी कुमारी व 51 से अफसाना परवीण ने अपने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया | -
मसौढ़ी में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या, शर्मा गुमटी के पास वारदात
मसौढ़ी में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। घटना शर्मा गुमटी के समीप घटित हुई है। बताया जाता है कि मसौढ़ी के दुबहारा के रहने वाले मृतक मुन्ना कुमार का उसके पाटीदार से ही जमीनी विवाद चल रहा था। और इसको लेकर के पहले भी मुन्ना कुमार पर गोली चली थी, जो हाथ से रोक लिया था। उस समय उसकी जान बच गई थी लेकिन आज अपने गांव से मोटरसाइकिल से मसौढ़ी की ओर जा रहा था तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने एक के बाद एक दो गोली उसके सीने में उतार दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे और अपने लाल के खून से लथपथ देख कर के रोना धोना शुरू कर दिया मसौढ़ी पुलिस को भी सूचना दिया मसौढ़ी पुलिस भी घटनास्थल पर तुरंत पहुंची और जांच में जुट गई।
राहगीरों ने बताया कि एक के बाद एक दो गोली चली थी जिसमें दोबहारा के रहने वाले मुन्ना कुमार को गोलियां लगी अपराधी फरार हो गए वहीं पर मुन्ना कुमार तड़पने लगा हम लोग अस्पताल ले जाने लगे लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है परिजन जमीनी विवाद का मामला बता रहे हैं जिसमें गांव के ही रहने वाले विजेंद्र कुमार के बेटा पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है । फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल भी बना हुआ है।
वही घटना से आक्रोशित लोगों ने मसौढ़ी पटना मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा कर रहे है।
-
बिहार में डेंगू का कहर- मुजफ्फरपुर में अबतक मिले 5 मरीज, ना छिड़काव ना फॉगिंग, नरक बना हुआ हैं शहर
पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, वहीं मुजफ्फरपुर में भी करीब आधा दर्जन मरीज डेंगू से ग्रसित मिले हैं. वहीं शहर की हालत नारकीय हो चुकी है, लेकिन ना तो स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर तत्पर हैं ना ही नगर निगम।
शहर के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव है, डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. लेकिन अब तक ना तो शहर के किसी हिस्से में फॉगिंग की जा रही हैं, ना ही छिड़काव किया गया हैं।
नगर निगम के अधिकारियो चुनाव में बिज़ी हैं, वहीं सिविल सर्जन डॉ उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि जल्द ही तमाम क्षेत्रों में छिड़काव कराई जाएगी, साथ ही उन्होंने सभी को सावधानी बरतने का सुझाव दिया है।
-
क्या नीतीश वीपी सिंह के नक्शे कदम पर बढ़ रहे हैं?
क्या देश नीतीश में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह वाली छवि देख रही है!
मीडिया के एक सवाल के जवाब में ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार को फूलपुर और मिर्जापुर के साथ साथ कई जगह से चुनाव लड़ने का संदेशा आया है लेकिन लोकसभा चुनाव में अभी बहुत वक्त है और नीतीश जी चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी तक कोई विचार नहीं हुआ है इसलिए इस तरह के सवाल का कोई मतलब नहीं है।लेकिन मीडिया ने इस खबर को ऐसा परोसा मानो ललन सिंह ने फूलपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया खबर ब्रेक होते ही राष्ट्रीय मीडिया में भूचाल आ गया शाम का सारा प्राइम डिबेट फूलपुर पर आकर ठहर गया देखते देखते सारा राष्ट्रीय चैनल फुलपूर की और प्रस्थान कर गया और गांव गांव ,चौक चौक पर लोगों से सवाल करने लगा नीतीश चुनाव लड़ने आ रहे हैं, आपकी क्या राय है।
खबरे भले ही 2024 का नब्ज टोटलने को लेकर जदयू द्वारा प्रायोजित किया गया था लेकिन मीडिया जब फूलपुर पहुंची तो ऐसे लगा जैसे उनके पहुंचने से पहले गांव गांव मे नीतीश के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरु हो गयी है, सारे चैनल के रिपोर्ट को देखे तो बिहार से कही ज्यादा यूपी वाले इस खबर को लेकर उत्साहित हैं।
एक राष्ट्रीय चैनस का पत्रकार चलते चलते एक दरवाजे पर रुकता है और वहां बैठे लोगोंं से सवाल करता है नीतीश आ रहे हैं क्उया कहना है आपका उस व्यक्ति ने नीतीश के सहारे जो बाते कही रिपोर्टर साहब सोच में पड़ गये, गांव वालों ने गठबंधन अभी हुआ भी नहीं है लेकिन नाम भी रख दिया संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार नीतीश जी आय़ेंगे तो मोदी जी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा । जिस अंदाज में वहां बैठे लोग बोल रहे थे कि रिपोर्टर को रहा नहीं गया और उक्त व्यक्ति की जाति जानने के लिए नाम पुंछ डाला वहां बैठे सारे के सारे व्यक्ति ब्राह्मण थे रिपोर्टर हैरान आप लोग नीतीश की तारीफ कर रहे हैं मतलब नीतीश के नाम की चर्चा के साथ ही यूपी की राजनीति में भी एक अलग तरह माहौल अभी से ही बनना शुरू हो गया । इस खबर को जिस तरीके से राष्ट्रीय मीडिया ने कवर किया है अगर लड़ाई आमने सामने हुई तो मोदी का मीडिया मैनेजमेंट बहुत प्रभावित नहीं कर सकता है ऐसा नीतीश के बिहार से बाहर निकलने के बाद दिखने लगा है ।
वैसे अधिकांश मीडिया हाउस के टॉप लेवल पर कोई ना कोई है जिनसे नीतीश कुमार को बेहतर रिश्ता रहा हैं साथ ही मोदी से जो प्रताड़ित वर्ग है वो पूरी तौर पर नीतीश के साथ होते जा रहा है जिस वजह से नीतीश को राष्ट्रीय स्तर पर फंड से लेकर अन्य स्रोतों तक पहुंच काफी तेजी से बढ़ती जा रही है फिर भी नीतीश काफी सावधान है और इस इमेज से बचना चाह रहे हैं कि नीतीश कुमार 2024 के पीएम उम्मीदवार है क्योंकि उनको पता है जब तक विपक्ष अलग अलग रहेंगा इसका कोई मतलब नहीं है।
इसलिए नीतीश कुमार की कोशिश यह है कि वीपी सिंह के नेतृत्व में जिस तरीके से 1989 में देश के सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलाकर जनता दल बनाया था ठीक उसी तरह से पहले देश स्तर पर बिखरे सारे विपक्ष को एक दल में विलय करा जाए ताकि टुकड़े टुकड़े में जीत कर आने के बाद पीएम पद की दावेदारी में वो मजबूती नहीं रहेंंगी जैसे विलय के बाद एक दल के रूप में जीत कर आने के बाद वो मजबूती नहीं रहेंगी इसलिए मीडिया जब फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात कि तो नीतीश सिरे से खारिज कर दिया और कहां कि मेरी प्राथमिकता विपक्ष को पहले एक करना है ।
हालांकि जो खबर आ रही है राजद,जेडीएस और ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी से सहमति दे दी है और सपा से बातचीत चल रही है वैसे कल युवा चेहरे को आगे करने की बात कर नीतीश ने एक बड़ा दाव खेल दिया है वैसे 25 सितंबर को देवीलाल के जयंती के मौके पर आयोजित रैली में विपक्षी एकता को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है।