Tag: Bihar

  • नहीं रुक रहा हथियारों का भोंडा प्रदर्शन, छपरा का वीडियो हो रहा वायरल

    छपरा में सोशल मीडिया में हथियार लहराना इन दिनों फैशन बन गया है। बीते सप्ताह के अंदर हथियार लहराने के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं।

    ताजा मामला माझी थाना क्षेत्र के खानपुर का बताया जा रहा है जहां एक युवक बाजार में सरेआम हथियार लेकर लोगों को धमका रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यह युवक हथियार लेकर खुले आम लोगों को धमकी दे रहा है।

    पुलिस इस मामले में अभी तक अनजान है हालांकि एसपी ने मामले की जांच की बात कही है। बिहार न्यूज पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।



  • बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में पकड़े गए मुखिया जी, पुलिस ने भेजा जेल

    मुजफ्फरपुर। शराबबंदी वाले बिहार में मुखिया जी शराब के नशे में गिरफ्तार हुए हैं । पुलिस ने उन्हें शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने की है।

    दरअसल शाहपुर मरीचा के मुखिया अमरजीत पासवान को नशे की हालत में उनके घर से धर दबोचा गया है। हालांकि इस दौरान जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन भारी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। वहीं जब उन्हें कोर्ट में लाया गया था तो कोर्ट में मुखिया के समर्थकों की भीड़ जमी थी।



    हालांकि पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और वहां के मुखिया को गिरफ्तार किया गया जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।

  • जहानाबाद में रहकर ही दो छात्रों ने क्रैक की आईआईटी-जेईई 2022 की परीक्षा

    जहानाबाद । गुदड़ी के लाल तो आपने कहानियों में सुना होगा लेकिन आईआईटी-जेईई के रिजल्ट में यह पता चला है कि जहानाबाद में भी गुदड़ी के लाल हैं। जिन्होंने पहले ही प्रयास में जेईई की परीक्षा पास कर ली है। जहानाबाद में रहकर ही दो छात्रों ने क्रैक की आईआईटी-जेईई की परीक्षा, शिक्षालय में माता पिता के साथ दोनों छात्रों को किया गया सम्मानित ।

    जहानाबाद एनएच 83 शिव शंकर सिनेमा हॉल के पास स्थित शिक्षालय कोचिंग के ये दोनों छात्र रवि राज और उज्जवल राज बेहद साधारण परिवार से हैं । दोनों ही छात्र जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं और यहीं रहकर तैयारी करते थे। बता दें कि कम संसाधनों के बीच इन छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जेईई जैसे एक्जाम में सफलता हासिल की है।

    छात्रों की इस उपलब्धि से शिक्षालय कोचिंग के शिक्षक भी खासे उत्साहित हैं। वहीं छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है। शिक्षालय के डायरेक्टर और शिक्षक ने भी छात्रों की इस कामयाबी पर बधाई दी है और उन्होंने बच्चों को उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों की जमकर तारीफ की है।



    छोटे शहर में रहकर और अभावों से लड़कर रवि और अभिनव ने जो सफलता हासिल की है वो गौरान्वित करने वाली है।

  • न्यूज नालंदा – बंद कमरे में रो- रो कर छात्रा ने लिखी सुसाइड नोट फिर खा ली जहर, लिखी पापा …..

    बिहार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में छेड़खानी से आजिज 9वीं कक्षा की स्कूली छात्रा ने रविवार की रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दो बदमाशों ने छात्रा ही नहीं, उसके परिवार जिंदगी नर्क बना दी थी। पिता ने शाम में मारपीट और छेड़खानी की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद देर रात बेटी ने जान दे दी। बदमाशों ने छात्रा से दोस्ती कर उसकी अश्लील फोटो बना ली थी। जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर पांच लाख मांग रहा था।

    न्यूज नालंदा – बंद कमरे में रो- रो कर छात्रा ने लिखी सुसाइड नोट फिर खा ली जहर, लिखी पापा …..

    परिवार की जिंदगी बना दिया था नर्क

    माता-पिता ने बताया कि बदमाशों ने उनकी बेटी के साथ उनकी भी जिंदगी को नर्क बना दिया था। समाज में उनकी खूब बदनामी हो रही थी। दोनों बदमाश स्कूल-कोचिंग में बेटी का पीछा करता था। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बन नजदीकियां बढ़ा ली। बदमाशों ने अश्लील फोटो बनाकर उसे वायरल कर दिया। फोटो दिखाकर वह 5 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। रविवार को वह बेटी के साथ उसके कोचिंग गए थे। दोनों बदमाश पीछा करते मिल गया। विरोध करने पर उन्हें व पत्नी को पीटा फिर घर में घुसकर भी मारपीट की। इस सदमें को बेटी बर्दाश्त नहीं कर सकी।

    मरने से पहले लिखी सुसाइड नोट

    मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें वह लिखी है कि एक लड़का उसे परेशान करता है। उसके मम्मी-पापा भी उसके साथ है। उसके साथ एक और लड़का रहता है। मेरे पापा-मम्मी पीछा किए तो दोनों लड़का बहुत मारा।ये देखकर मैं सहन नहीं कर सकती। मरने का फैसला करती हूं। मेरे मम्मी-पापा को इंसाफ मिलना चाहिए। दोनों के साथ उसके मम्मी -पापा को भी सजा दीजिएगा। निवेदन है कि आप उनलोगों को सजाए मौत सुनाइएगा।

    आरोपित हुआ गिरफ्तार

    सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि शाम में पुलिस को छेड़खानी-मारपीट की शिकायत मिली। जिसके बाद दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों लॉज में रहकर पढ़ाई करता है।

  • होमियोपैथी क्लिनिक में चल रहा एलोपैथ इलाज, फर्जी तरीके से होता था ऑपरेशन, झोलाछाप डॉक्टर महिला की मौत के बाद फरार

    मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में इनदिनों फर्जी निजी क्लिनिकों में गलत तरीके से इलाज को लेकर कई खबरें सामने आ रही है, जिसमें ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के परशुराम पचदही का है।

    जहाँ पिछले दिनों एक निजी क्लिनिक में महिला का इलाज गलत तरीके से किया गया, जिससे महिला की मौत हो गई । क्लिनिक में जाकर जब पड़ताल की गई तो जानकारी मिली कि वो क्लिनिक एक होमियोपैथ क्लिनिक के रूप में चलता है।



    जहाँ गुड्डू नामक व्यक्ति क्वेक के रूप में अवैध तरीके से एलोपैथ का इलाज करता था और फर्जी तरीके से ऑपरेशन भी करता था।

  • न्यूज नालंदा – लुटेरों ने गोली मार लूट लिया तीन लाख, जख्मी ने छीन लिया पिस्टल…

    खुदागंज थाना क्षेत्र के हरसिंगर रेलवे पुल के पास सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर एसबीआई के सीएसपी संचालक से तीन लाख नगदी, मोबाल, एटीएम कार्ड, पासबुक लूट लिया। जख्मी होने के बाद भी संचालक ने बहादूरी का परिचय दिया। उन्होंने एक बदमाश का हथियार छीन लिया। लूट के बाद तीनों लुटेरा फरार हो गया। जख्मी नौरंगा निवासी संचालक 28 वर्षीय गुड्‌डू यादव को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – लुटेरों ने गोली मार लूट लिया तीन लाख, जख्मी ने छीन लिया पिस्टल…

  • न्यूज नालंदा – मामूली विवाद में बदमाशों ने अधेड़ को चाकुओं से गोदा ,हालत नाजुक ….

    नूरसराय थाना क्षेत्र के दहपर ओपी के सरगांव में बदमाशों ने सोमवार की देर शाम शराब पीने से मना करने पर युवक को चाकुओं से गोद दिया। जख्मी 40 वर्षीय बच्चू रविदास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – मामूली विवाद में बदमाशों ने अधेड़ को चाकुओं से गोदा ,हालत नाजुक ….

    थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है । शराब पीने से मना करने पर चाकू से हमला की बात बतायी जा रही है ।

  • जहानाबाद शहर में बड़े सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा कई युवक एवं युवतियों आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा

    जहानाबाद शहर के कोर्ट होल्ट के समीप सत्यम शिवम रेस्ट हाउस में बड़ा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की इस रेस्ट हाउस में गलत तरीके से कागजात लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।

    इसी सूचना के आधार पर सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में इस रेस्ट हाउस में छापामारी किया गया । जहां से 12 लड़कियां 11 लड़के को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया इस बाबत पूछे जाने पर कुछ युवक ने बताया कि एक व्यक्ति से 1000 रुपया होटल संचालक द्वारा लिया जाता था।

    लोग इस होटल में अपने हवस को मिटाने के लिए पहुंचे थे पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में बहुत बड़ा सेक्स रैकेट चल रहा है। इसी के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी किया गया है जैसे ही बड़ी संख्या में युवक युवतियों एक रेस्ट हाउस से गिरफ्तार हुए सभी लोग देखकर अचंभित हो गए बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए पूरे शहर में इस घटना से सनसनी फैल गई।

    पुलिस को भी इतने बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलने की अनुमान नही था कुछ लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से इस होटल में धंधा चल रहा था। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पता लगा रही है धंधे में तय कौन-कौन लोग शामिल हैं अगर सही ढंग से इसकी जांच की गई तो बड़े पर्दाफाश हो सकता हैं।

    sex racket

    पुलिस द्वारा रेस्ट हाउस से 12 लड़कियां 11 लड़कों को पकड़ कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है पकड़े गए सभी लोगों को पता लगाया जा रहा है की लड़का लड़कियां कहां के रहने वाली है पुलिस द्वारा कई बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिए हैं वह इस पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिनों से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी किस होटल में गलत और अनैतिक कार्य चल रहा है जिसके उपरांत छापेमारी करते हुए संदिग्ध अवस्था में युवक युवतियों के साथ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं।

  • पटना हाईकोर्ट में पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा समेत राज्य के अन्य हवाईअड्डों के विस्तार और विकास के मामले पर सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने केंद्र और राज्य के सभी हवाईअड्डों की समस्यायों,विकास और विस्तार के मामलें पर अगली सुनवाई में जवाब देने का निर्देश दिया है।

    पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बिहार के विभिन्न हवाईअड्डों के विकास और विस्तार से जुड़ी समस्यायों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।इनमेंं भूमि से सम्बंधित काफी मामलें थे।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को राज्य में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने के मामलें में स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब देने का निर्देश दिया था।ये जनहित याचिकाएं गौरव सिंह व अन्य द्वारा की गई है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    पूर्व की सुनवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा था कि कई राज्यों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने की आवश्यकता है।

    याचिकाकर्ता की अधिवक्ता अर्चना शाही ने बताया था कि गया एयरपोर्ट के विकास के लिए एक बड़ी धनराशि आवंटित की गई है।लेकिन अभी तक गया एयरपोर्ट का विकास कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है।

    कोर्ट को बताया गया था कि राज्य में पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अलावा गया, मुजफ्फरपुर,दरभंगा,भागलपुर व अन्य हवाईअड्डे हैं।लेकिन इन एयरपोर्ट पर बहुत सारी आधुनिक सुविधाओं के अभाव एवं सुरक्षा की समस्याएं भी हैं।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 26 सितम्बर,2022, को होगी।

  • बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को की गई कार्रवाई का ब्यौरा देने के लिए दो सप्ताह का मोहलत दिया

    पटना, 12 सितंबर 2022। पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर राज्य सरकार को की गई कार्रवाई का ब्यौरा देने के लिए दो सप्ताह का मोहलत दिया है।

    कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को पूरी जानकारी देने को कहा था। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवा में क्या क्या कमियों के सम्बन्ध में ब्यौरा देने को कहा था। साथ ही इसमें सुधारने के उपाय पर सलाह देने को कहा।

    याचिकाकर्ता की अधिवक्ता आकांक्षा मालवीय ने बताया कि नेशनल मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम ही के अंतर्गत राज्य के 38 जिलों में डिस्ट्रिक्ट मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम चल रहा हैं। लेकिन इसमें स्टाफ की संख्या नाकाफी ही है। हर जिले में सात सात स्टाफ होने चाहिए।

    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का दायित्व है कि वह मेन्टल हेल्थ केयर एक्ट के तहत कानून बनाए।साथ ही इसके लिए मूलभूत सुविधाएं और फंड उपलब्ध कराए।लेकिन अबतक कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।

    कोर्ट को ये भी बताया गया था कि सेन्टर ऑफ एक्सलेंस के तहत हर राज्य में मानसिक रोग के अध्ययन और ईलाज के लिए कॉलेज है।लेकिन बिहार ही एक ऐसा राज्य हैं,जहां मानसिक रोग के अध्ययन और ईलाज के लिए कोई कालेज नहीं है।जबकि प्रावधानों के तहत राज्य सरकार का ये दायित्व हैं।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले फंड में कमी आयी है,क्योंकि फंड का राज्य द्वारा पूरा उपयोग नहीं हो रहा था।

    पहले की सुनवाई में याचिकाकर्ता की अधिवक्ता आकांक्षा मालवीय ने कोर्ट को बताया कि बिहार की आबादी लगभग बारह करोड़ हैं।उसकी तुलना में राज्य में मानसिक स्वास्थ्य के लिए बुनियादी सुविधाएँ नहीं के बराबर है।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 27 सितम्बर,2022 को होगी।