बिहारशरीफ प्रखंड की पचौड़ी पंचायत के ओकनावां गांव में शुक्रवार को मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने स्कूल की चहारदीवारी का उद्घाटन किया। टेन प्लस टू मगध उच्च विद्यालय में मनरेगा से बाउंड्री का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सूबे में शिक्षा का माहौल बना रही है। सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा व संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। स्कूल में चहारदीवारी बन जाने से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा। चहारदीवारी के किनारे पौधरोपण किया गया है। इससे स्कूल का माहौल बेहतर होगा। सांसद ने कहा कि लोगों का शिक्षित होना जरुरी है। सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है। मौके पर जदयू के प्रवक्ता धनंजय देव, संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, मुन्ना पासवान, सकलदीप पटेल, रंजीत चौधरी, प्रदीप मुखिया, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, इंदु चौहान आदि मौजूद थे।
Tag: Bihar
-
पटना हाईकोर्ट ने मोटर व्हीकल इन्स्पेक्टर के नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में बरती गई अनियमितता के मामलें पर सुनवाई की
पटना, 09 सितंबर 2022। चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ ने विनोद कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग से जवाबतलब किया है।
याचिकाकर्ता की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि मोटर व्हीकल इन्स्पेक्टर के 90 पदों पर बहाली के लिए बीपीएससी ने 2020 में विज्ञापन प्रकाशित किया। 5 और 6 मार्च,2022 को इन पदों पर बहाली के लिए परीक्षा आयोजित किया गया।
पटना के शास्त्रीनगर राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र के एक ही रूम में 28 उमीदवारो को सीट आवंटित किया गया।इन 28 लड़कियों में से 24 परीक्षा में एक सीरियल से सफल घोषित हुई।
अधिवक्ता दीनू कुमार ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि बीपीएससी,सरकारी अधिकारियों और उम्मीदवारों की मिलीभगत से इतने बड़े पैमाने पर धांधली और भ्रष्टाचार हुआ है।
उन्होंने बताया कि जब इस गड़बड़ी और धांधली का समाचार समाचारपत्रों में प्रकाशित हुआ,तो किसी तरह की जांच और कार्रवाई नहीं की गई।सरकार,बीपीएससी, निगरानी और आर्थिक अपराध ईकाई ने कोई कार्रवाई नहीं की।
#PatnaHighCourt याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में जो अभ्यावेदन 9 अगस्त,2022 को दिया था।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस जनहित याचिका में ये माँग की गई कि इस परीक्षा को रद्द कर मोटर व्हीकल इन्स्पेक्टर की बहाली के लिए फिर से पारदर्शी और सही ढंग से परीक्षा आयोजित की जाए।इस परिणाम के आधार इनकी नियुक्ति हो।
उन्होंने बताया कि 67वी बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में इसी तरह के अनियमितता के मामलें राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था।
इस मामलें पर अगली सुनवाई 14 अक्टूबर,2022 को की जाएगी।
-
नीतीश बीजेपी मुक्त भारत की शुरुआत करेंगे बिहार से
बिहार की राजनीति बवंडर
कभी भी बिहार विधानसभा को किया जा सकता है भंग
जदयू और राजद का आपस में हो सकता है विलय।विपक्षी एकता को लेकर नीतीश का मिशन 2024 की शुरुआत जिस तरीके से हुई है उससे नीतीश काफी उत्साहित है और कहा ये जा रहा है कि नीतीश हाल के दिनों में बेहद चौकाने वाले निर्णय ले सकते हैं और इसको लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच लगभग सहमति बन गयी है ।
जो खबर आ रही है उसके अनुसार नीतीश बिहार विधानसभा को भंग कर चुनाव में जाना चाह रहे हैं और उससे पहले नीतीश राजद और जदयू के विलय की घोषणा कर देश स्तर पर ये संदेश देना चाहते हैं कि देश को बचाने के लिए हमने अपनी पार्टी तक को दांव पर लगा दिये।
क्यों कि दिल्ली यात्रा के दौरान विपक्षी दल के नेताओं में नीतीश कुमार को लेकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है उससे ये साफ हो गया है कि नीतीश कुमार देश के सारे विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने में कामयाब हो सकते हैं। क्यों कि नीतीश कुमार दिल्ली से गया के रास्ते में ही थे कि ममता बनर्जी ने नीतीश के अभियान में साथ आने की घोषणा कर नीतीश के अभियान को और बल दिया है ।
1– राजद जदयू का विलय ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार से बाहर निकलने से पहले नीतीश बिहार की राजनीति में ऐसी किलाबंदी चाह रहे हैं ताकि बीजेपी की सम्भावना बिहार की राजनीति में पूरी तरह से खत्म हो जाये और इसके लिए 2015 के परिणाम से सीख लेते हुए नीतीश और लालू इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के आपसी रिश्तों में जो खाई है उसको पाटने का वक्त नहीं है और इस बार बड़े भाई छोटे भाई के लिए भी कोई जगह ना रहे इसके लिए दोनों पार्टी के आपस में ही विलय कर दिया जाए।
फिलहाल जिस फॉर्मूला पर बातचीत चल रही है उसके अनुसार नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ 2024 के लोकसभा चुनाव तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उसके बाद तेजस्वी को पार्टी और सरकार सौंप देंगे वैसे इस फॉर्मूला पर बीजेपी से गठबंधन तोड़ने से पहले नीतीश की तेजस्वी और लालू प्रसाद से कई दौर की बातचीत हो चुकी है। देश स्तर पर विपक्षी एकता का स्वरुप जैसे जैसे शक्ल लेता जाएगा नीतीश बिहार में इस अभियान को आगे बढ़ाते जाएंगे क्यों कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करे तो एनडीए में भाजपा 121 और जदयू 122 सीटों में चुनाव लड़ी थी और उसमें से सात सीट जदयू ने हम को दिए थे इसी तरह महागठबंधन में 144 सीटों पर RJD, 70 सीटों पर कांग्रेस और 29 पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ी थी।2020 के चुनाव में भाजपा 19.46%, जदयू 15.39%,राजद 23.11% वोट मिला था वही कांग्रेस को 09.48% ,भाकपा माले को लगभग 4 प्रतिशत सीबीआई 0.83% 02,माकपा 0.65%रालोसपा 01.77% मतलब सबके सब साथ आ जाये तो लगभग 55 प्रतिशत वोट का शेयर हो जायेंगा वही 2020 के चुनाव में जो ओवैसी फैक्टर राजद गठबंधन को जो नुकसान पहुंचाया उसे कम किया जा सकता है।वहीं जदयू और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगा जब पार्टी का एक दूसरे में विलय कर दिया जाएगा ।
विलय को लेकर नीतीश गंभीर इसलिए हैं कि इसके सहारे दो संदेश देना चाह रहे हैं एक नीतीश पलटूराम के इमेज से बाहर निकल जाएंगे और बिहार की राजनीति जो अति पिछड़ा ,महादलित और पसमांदा में बट गया था वो एक बार फिर से साथ आ जाएंगे वही देश स्तर पर पार्टी के विलय के सहारे संदेश देने कि कोशिश होगी कि मोदी को लेकर बिहार किस स्तर पर सोच रहा है।
2— जल्द ही होगा बिहार में मध्यावधि चुनाव बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा यह तय हो गया है बस इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि गुजरात के साथ दिसंबर में चुनाव में जाया जाये या फिर 2023 में होने वाले राजस्थान,मध्य प्रदेश के चुनाव के साथ जाया जाए, क्यों कि एक राय ये भी बन रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में विपक्षी एकता के सहारे मोदी को पहले गुजरात में ही घेरा जाए और इसके लिए नीतीश कुमार सहित विपक्ष के तमाम बड़े चेहरा गुजरात चुनाव में कैम्प करे ,वही दूसरा धरा का यह मानना है कि बिहार से ही बीजेपी मुक्त भारत की शुरुआत कि जाए और इसके लिए गुजरात के साथ बिहार का भी चुनाव करना बेहतर होगा।देखिए आगे आगे होता है क्या लेकिन इतना तो तय हो गया कि अब खेला होबे ।
-
नगरपालिका के लिए मुख्य पार्षद पद के लिए आरक्षित अनारक्षित सीट की घोषणा कर दी है
राज निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका के लिए मुख्य पार्षद पद के लिए आरक्षित अनारक्षित सीट की घोषणा कर दी है।
राजधानी पटना – अनारक्षित
आरा – अनारक्षित
कटिहार – अनारक्षित
गया – अनुसूचित जाति
छपरा – अनारक्षित
दरभंगा – अनारक्षित
पूर्णिया – अनारक्षित
बेगूसराय – अनारक्षित
बिहार शरीफ – पिछड़ा वर्ग
भागलपुर – पिछड़ा वर्ग
मुंगेर – अनारक्षित
मुजफ्फरपुर – पिछड़ा वर्ग
मधुबनी – अनारक्षित
मोतिहारी – अनारक्षित
समस्तीपुर – अनुसूचित जाति
सहरसा – अनारक्षित
सासाराम – अनारक्षित
सीतामढ़ी – अनारक्षित
-
न्यूज नालंदा – रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज , जानें घटना…
चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज और पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच गुरुवार को भिड़ंत हो गई। जिससे चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष के छात्र एक-दूसरे पर लात-घूंसा बरसा रहे थे। जिससे भगदड़ मच गई। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। पुलिस माइकिंग कर लाठी चार्ज का अल्टीमेटम देकर कैंपस खाली कराई।
न्यूज नालंदा – रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज , जानें घटना…
घटना की सूचना पाकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस पहुंच गई। पुलिस छात्रों को कैम्पस खाली करने का अल्टीमेटम दी है। नहीं तो लाठीचार्ज किया जाएगा। तब भीड़ तितर बितर हुई।
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर नजर बनाए हैं। एहतियातन पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को बुला लिया गया है।
-
न्यूज नालंदा – एनआईए कार्रवाई कर लौटी तो सामने आएं एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष …
पटना के फुलवारी शरीफ थाना इलाके में आतंकी मॉड्यूल सामने आने के बाद एनआईए आतंकी फंडिंग की कमर तोड़ने की कार्रवाई में जुटी है। इसी के तहत गुरुवार को एनआईए की टीम ने सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला स्थित एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के घर छापेमारी की। उनके घर की गहन तलाशी ली गयी। तलाशी में कुछ हैंडबिल मिला। करवाई के समय प्रदेश अध्यक्ष घर में मौजूद नहीं थे। टीम उनके छोटे भाई दानिश को सोहसराय थाना ले जाकर उनसे पूछताछ की। करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद कुछ कागजातों पर सीजर लिस्ट रिसीव करा उन्हें रिहा कर दिया गया। टीम के लौटते ही आरोपी नेता मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी। जिससे प्रतीत होता है कि आरोपी को एनआईए की कार्रवाई पर नजर बनाए हैं। भले ही टीम उन तक नहीं पहुंच सकी।
न्यूज नालंदा – एनआईए कार्रवाई कर लौटी तो सामने आएं एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष …
-
फर्जी नर्स और पारा स्टाफ बनकर कर रहे थे काम, सुरक्षा अधिकारियों ने 11 लोगों को पकड़ा
राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 6 फर्जी नर्स और 5 पारा मेडिकल स्टाफ अवैध रूप से ड्यूटी करते पकड़े गए।
अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक में अवैध रूप से प्रवेश कर फर्जी नर्स और पारा मेडिकल छात्रों द्वारा मरीज की जांच और इलाज से संबंधित प्रशिक्षण लेने की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आलोक में अस्पताल प्रशासन के विशेष दिशा निर्देश पर अस्पताल में तैनात सुरक्षा एजेंसी की विशेष टीम ने औचक छापेमारी कर इमरजेंसी समेत विभिन्न विभागों से 6 फर्जी नर्स और 5 पारा मेडिकल छात्रों को पकड़ लिया।
पूछताछ और जांच के दौरान आरोपियों ने कोई भी पहचान पत्र और अस्पताल में प्रवेश का अधिकृत प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया। बाद में अस्पताल अधीक्षक के मौखिक आदेश पर अस्पताल में तैनात सुरक्षा अधिकारी कैप्टन नरेंद्र कुमार द्वारा अस्पताल परिसर स्थित पुलिस पोस्ट में इन सभी से व्यक्तिगत माफीनामा लिखवा कर इन्हें बांड पर छोड़ दिया गया।
बताया जाता है कि विभिन्न प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज और पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं अवैध तरीके से अस्पताल में आकर ट्रेनिंग ले रहे थे। मौके से पकड़े गए फर्जी नर्स और पारा मेडिकल छात्रों ने बताया कि एनएमसीएच के ही नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के कहने पर वे लोग फर्जी तरीके से ट्रेनिंग ले रहे थे। मौके पर मौजूद एनएमसीएच के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन नरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बॉन्ड पेपर पर माफीनामा लिखवा कर नर्सिंग छात्राओं और पारा मेडिकल छात्रों को छोड़े जाने की बात कही।
एक साथ ग्यारह फर्जी नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ के पकड़े जाने पर अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन फर्जी नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ से किसी मरीज की जान भी जा सकती है, जिसकी सारी जवाबदेही अस्पताल प्रशासन की होगी। पूरे मामले पर पूछे जाने पर अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है।।
-
न्यूज नालंदा – ससुराल में युवक की मौत, हत्या का आरोप
सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव में गुरुवार को सुसराल आए युवक की मौत हो गई। ससुराल वाले घटना को जहर खाकर खुदकुशी बता रहे हैं। जबकि, परिजन पत्नी व उसके सहयोगियों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी रंजन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है।
सोहसराय के मोगल कुआं निवासी मृतक की बहन ममता देवी ने बताया कि दो साल पहले उसके भाई ने विवाह किया। भाई, पत्नी के साथ पटना में रहकर काम करता था। उसकी पत्नी से नहीं बनती थी। पत्नी अक्सर दूसरी शादी करने की बात करती थी। 3 दिन पहले पत्नी प्रिति भागकर मायके चली आई। बुधवार को उसका भाई उसे लाने गया था। सुबह में परिवार को भाई के मौत की खबर मिली। बहन ने आरोप लगाया कि पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके भाई की जहर खिलाकर हत्या कर दी।
सारे थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।न्यूज नालंदा – ससुराल में युवक की मौत, हत्या का आरोप
-
न्यूज नालंदा – हादसों में 4 की गयी जान , जानें मामला …..
चिकसौरा में करंट से किशोरी की मौत
न्यूज नालंदा – हादसों में 4 की गयी जान , जानें मामला …..
रहुई में सर्पदंश से किशोर की मौत
रहुई थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव में सर्पदंश से किशोर की मौत हो गयी। मृतक लल्लू पासवान का 12 वर्षीय पुत्र जैकी कुमार है। परिजन ने बताया कि बुधवार की शाम वह घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था। उसी समय सांप ने उसे डंस लिया। उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।
रहुई में करंट से अधेड़ की गयी जान
रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक 42 वर्षीय शंभू पासवान है। परिजन ने बताया कि वह दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बिजली का तार उसके उपर गिर गया। बारिश के कारण सभी अपने घर में थे। जबतक लोगों को घटना की जानकारी मिलती उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मुखिया आर्यन राज उर्फ सिंकू ने पीड़ित परिवार की मदद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत
हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा-फतुहा मार्ग पर लोहंडा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बड़की घोसी गांव निवासी देवनारायण यादव के 45 वर्षीय पुत्र सुबाली यादव के रूप में की गयी है। परिजन ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए हिलसा जा रहे थे। लोहंडा गांव के पास सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची। हालांकि, परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
-
न्यूज नालंदा – सरकार की नीतियों के खिलाफ ईंट निर्माता संघ ने दिया धरना …..
सरकार की नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय एवं बिहार ईंट निर्माता संघ के आवाहन पर ईंट निर्माता संघ के सदस्यों ने गुरुवार को अस्पताल चौक के पास धरना दिया। संचालकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लागत बढ़ने से मुनाफा काफी कम हो गया है। इससे जुड़े लोग भूखमरी की कगार पर हैं। लोगों ने बढ़ी हुई जीसएसटी की दर को कम करने व कोयले के दाम को नियंत्रित करने की मांग की।सात सूत्री मांगों को लेकर एकत्रित हुए ईंट भट्ठा संचालकों ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो राज्य भर के ईंट निर्माता ईंट निर्माण का काम बंद कर देंगे। जिससे भवन निर्माण सहित ईंट से जुड़े कई काम प्रभावित होंगे। ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर भी सड़क पर आ जाएंगे।
न्यूज नालंदा – सरकार की नीतियों के खिलाफ ईंट निर्माता संघ ने दिया धरना …..