Tag: Bihar

  • न्यूज नालंदा – हादसों में तीन की गयी जान , जानें मामला ….

    हरनौत में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

    न्यूज नालंदा – हादसों में तीन की गयी जान , जानें मामला ….

    थरथरी में सर्पदंश से महिला की मौत

    थरथरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी। मृतका शिवालक चौहान की पत्नी शकुंती देवी है। परिजन ने बताया कि महिला अपने खेत में धान की निकौनी कर रही थी। उसी दौरान सांप ने उन्हें डंस लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुखिया अंजू देवी ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये दिये। साथ ही सरकारी अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया।

    कुएं में गिरकर अधेड़ की गयी जान

    हिलसा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के खंधा में कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक नदवर गांव निवासी स्व. मल्ले चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र गणेश चौधरी हैं। परिजन ने बताया कि रविवार की देर शाम वह बाराडीह गांव से पैदल अपने घर आ रहे थे। अंधेरा रहने व झाड़ियों के कारण उन्हें पता नहीं चल पाया और वे 30 फीट गहरे कुएं में गिर गये। गिरने की आवाज सुनकर पास में पटवन कर रहे किसान दौड़ें। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। परिजन पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव को लेकर चले गये।

  • न्यूज नालंदा – किसान की हत्या कर पईन में फेंका , जानें मामला ….

    हिलसा थाना क्षेत्र के चंदौत-गन्नीपुर पईन में सोमवार की सुबह अधेड़ का शव उपला रहा था। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी। मृतक की पहचान गजेन्द्र बिगहा गांव निवासी स्व. सीताराम प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र रवीन्द्र यादव उर्फ बघवा के रूप में की गयी है। वह शनिवार की शाम से ही लापता थे। परिजन हत्या कर शव को पईन में फेंकने की आशंका जता रहे हैं। हत्या में शराब के धंधेबाजों का हाथ होने की चर्चा है।

    न्यूज नालंदा – किसान की हत्या कर पईन में फेंका , जानें मामला ….

  • न्यूज नालंदा – अचानक होने लगी फायरिंग , गोली लगने से बुजुर्ग के हाथ की हड्डियां चकनाचूर ….

    चण्डी थाना इलाके के सबलपुर गांव में अचानक फायरिंग होने से गोली लगने से एक बुजुर्ग जख्मी हो गया । जख्मी 65 वर्षीय कृष्ण चौहान है। गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है । जख्मी हालत में उन्हें  इलाज के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद विम्स रेफर कर दिया गया। जख्मी की माने तो गांव के ही योगेंद्र प्रसाद हथियार खरीद कर लाया था उसी से वह फायरिंग कर रहा था। पीड़ित अपने घर के छत पर टहल रहे थे । गीली की आवाज सुनकर वह अपने कमरे में आ रहा था इसी दौरान एक गोली उसके हाथ लग गयी। गोली लगने से जख्मी होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है |

    न्यूज नालंदा – अचानक होने लगी फायरिंग , गोली लगने से बुजुर्ग के हाथ की हड्डियां चकनाचूर ….

  • न्यूज नालंदा – एसपी से गुहार: साहब बदमाशों से बचाइए, आए दिन माँ बहन के साथ करता है ….

    बिहार थाना क्षेत्र के रामजीचक में मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव के युवाओं के साथ हुए मारपीट के  आरोपित बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एसपी आवास पहुंचकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया।

    न्यूज नालंदा – एसपी से गुहार: साहब बदमाशों से बचाइए, आए दिन माँ बहन के साथ करता है ….

    उसी रात बदमाशों के खिलाफ बिहार थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है । मगर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

    सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को कार्रवाई व सुरक्षा का भरोसा दिलाया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि उस रास्ते में पुलिस की पैदल गस्ती रहेगी साथ ही समय-समय पर सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष भी वहां गश्ती करेंगे । ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सकें ।

  • न्यूज नालंदा – शर्मसार हुआ रिश्ता चाचा और दोस्त की करतूत जान रह जायेगें दंग ….. 

    नालंदा में रिश्तों को शर्मसार करने वाले दो मामले सामने आये हैं। रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने भतीजी से तो दोस्त ने दोस्त की बीवी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में कार्रवाई कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।
    एक गांव में रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित कोचिंग ले जाने के बहाने किशोरी को राजगीर के एक होटल में ले गया। जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं किशोरी का अश्लील वीडियो और फोटो भी वायरल किया। परिजन ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपित पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया।

    न्यूज नालंदा – शर्मसार हुआ रिश्ता चाचा और दोस्त की करतूत जान रह जायेगें दंग ….. 

     

  • महिला और नवजात की मौत से लोगों में आक्रोश, झोला छाप डॉक्टर की जमकर पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल

    छपरा में मशरक के डुमरसन गांव में प्रसव के दौरान झोला छाप डॉक्टर के द्वारा गलत ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गई। इस घटना से नाराज लोगों ने झोलाछाप डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

    बताया जा रहा है कि मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया निवासी की 23 वर्षीय महिला एवम नवजात की मौत डिलेवरी के दौरान निजी क्लीनिक में झोला छाप तथाकथित डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के बाद हो गई।

    जानकारी के अनुसार मृतक महिला कर्ण कुदरिया गांव निवासी सोनू राम पिता राजेंद्र राम की 23 वर्षीय पत्नी सिंधु देवी है। मामले में परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शादी हुई मृतक सिंधु देवी शादी के बाद गर्भवती हुई। उसको डिलेवरी के लिए डुमरसन बाजार अवस्थित निर्मल सेवा सदन में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक के पी यादव का बोर्ड लगा था किंतु किराना एवम दवा दुकान चलाने वाले द्वारा ऑपरेशन कर डिलेवरी कराई गई।

    जिसमे नवजात की मौत हो गई वही कुछ घंटों बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी जिस पर चिकित्सक के द्वारा परिजनों के साथ छपरा गाड़ी से ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। मौत होते ही परिजनों ने हंगामा करना शुरू किया ।

  • देश के पहले देसी युद्धपोत में मुजफ्फरपुर का ’आशीर्वाद’, INS विक्रांत में योगदान, स्कूल के साथ परिवार में ख़ुशी

    देश के प्रथम स्वदेशी नवनिर्मित युद्धपोत आई एन एस विक्रांत के निर्माण में मुजफ्फरपुर के लाल का मेहनत भी रंग लाया है। जानकारी के मुताबिक डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के छात्र रहे आशीर्वाद किशोर, जो बी टेक इंजीनियर हैं, वे भी विशाखापट्टनम के शिपयार्ड में विक्रांत के निर्माण क्रू में शामिल थे और छह वर्षों के अथक परिश्रम के बाद यह निर्माण अपने स्वरूप में आया है।



    उनकी इस काबिलियत पर न सिर्फ डॉल्फिन पब्लिक स्कूल बल्कि जिलेवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है. आशीर्वाद के उपलब्धि पर उनके स्कूल में जश्न का माहौल हैं, और शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष भोज का आयोजन किया गया हैं.आशीर्वाद की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उनकी मां सत्यप्रिया जो कि इसी विद्यालय में शिक्षिका हैं, को विशेष रूप से सम्मानित किया है।

    माँ सत्यप्रिया ने कहा कि मै अपने बेटे की उपलब्धि से काफ़ी खुश हूं.आशीर्वाद के पिता एलआईसी में विकास पदाधिकारी के पद पर सेवारत हैं। विदित हो कि आशीर्वाद ने डॉल्फिन स्कूल से ही 12वीं कक्षा तक स्कूली पढ़ाई की। बाद में उसने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में बी टेक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। एक मेधावी और काबिल इंजीनियर के रूप में उन्हें आई एन एस विक्रांत के निर्माण शुरू में शामिल किया गया था इस उपलब्धि के साथ भारत उन विकसित देशों में शामिल हो गया है जिनको स्वदेशी सामरिक युद्ध बेड़ा निर्माण करने की क्षमता है।



    वहीं आशीर्वाद के स्कूल के मैनेजर धर्मवीर कुमार ने कहाँ कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि इस स्कूल के छात्र आशीर्वाद ने देश के स्वदेशी निर्मित युद्धपोत INS विक्रांत को बनाने में अपनी भूमिका निभाई हैं, ऐसे में हम अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं कि वो हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करें.

  • लक्ष्य डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले कई छात्र–छात्राओं का सम्मान, बिहार पुलिस में दरोगा एवं कांस्टेबल में हुआ है चयन

    जहानाबाद के लक्ष्य डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले कई छात्र–छात्राओं का बिहार दरोगा एवं बिहार पुलिस में सिलेक्शन हुआ है। वहीं लक्ष्य डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में छात्र छात्राओं का खुशी का देखा गया छात्र-छात्राएं एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखे और वही लक्ष्य डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में सफलता हुए छात्र एवं छात्रा को संचालक के द्वारा छात्र –छात्राओं को सम्मानित समारोह का एक कार्यक्रम रखा गया।

    वही सफलता के सभी छात्र छात्रा को शिक्षक द्वारा एवं सम्मानित किया गया। एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई।

    जहां संचालक ने बताया कि यहां के सभी छात्र छात्राएं नियमों के साथ पढ़ाई एवं मन लगाकर ट्रेनिंग किया करते थे। जिसका परिणाम उन्हें सफलता के रूप में मिली है। वही जब कुछ छात्र छात्राओं से बात किया गया तब उन्होंने बताया कि जहानाबाद में मात्र एक के लक्ष ट्रेनिंग सेंटर है जहां उन्होंने आकर अपनी सपना को पूरा किया।

    Defence training center

    उन्होंने बताया कि यहां हर प्रकार की सुविधा है और सभी सर के द्वारा सही मार्गदर्शन दिया जाता है यहां ट्रेनिंग से लेकर मेडिकल तक को सफल होने की ट्रेनिंग दी जाती है। कुछ छात्रों ने यह भी कहा कि अगर कोई जहानाबाद के छात्र या जहानाबाद से बाहर के छात्र अगर अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं। तो एक बार जरूर लक्ष ट्रेनिंग सेंटर में आए।

  • पुलिस को देखकर फिल्मी स्टाईल में भाग रहे थे पशु तस्कर, जानवरों के साथ ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

    गोपालगंज में पशुओं से भरी ट्रक को तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस की बैरियर को तोड़ते हुए भागने का लाइव वीडियो सामने आया है।

    हैरान करनेवाला ये वीडियो विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेक पोस्ट की है । जहां पर उत्तर प्रदेश से तेज रफ्तार में आ रही पशुओं से भरी ट्रक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की । जिसके बाद पशु तस्करों ने ट्रक को रोकने के बजाय पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए भागनी शुरू कर दी ।

    पुलिस ने भी भाग रहे ट्रक का पीछा शुरू किया, जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर भोरे थाने के कोरेया में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

    पुलिस ने इस मामले में ट्रक में सवार चार मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी।

    घटना की सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी। बताया जाता है कि मवेशियों को उत्तर प्रदेश से तस्करी कर ले जाया जा रहा था। वहीं पुलिस गिरफ्तार मवेशी तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

  • गंगा की तेज धार में अटखेलियां करना पड़ा भारी, एक की बची जान, दो लापता

    पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमरही घाट पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गंगा में नहाने के दौरान तीन नवयुवक गंगा में डूब गए। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक नवयुवक को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। वही दो नवयुवक नदी की तेज धार में बह गए।

    स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दिए जाने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर गंगा में डूबे दोनो नवयुवकों के शव की तलाश में जुट गई है। हालांकि अब तक दोनो शवो की बरामदगी नहीं हो सकी है। गंगा में डूबे दोनों नवयुवक मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर मोहल्ला निवासी बताए जाते हैं। हालांकि दोनों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

    बताया जाता है कि तीन नव युवक जिसमें एक पिकअप वैन का ड्राइवर बताया जाता है, दम राही घाट पर पिकअप वैन को धोने के बाद गंगा में नहाने लगे। नहाने के दौरान नदी की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर तीनों डूबने लगे। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों की इस ओर निगाह पड़ते हैं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक नव युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया, वही दो नवयुवक गंगा में डूब गए।



    घाट पर मौजूद मालसलामी थाने के पुलिस अधिकारी प्रकाश राय ने घटना की पुष्टि करते हुए दोनो शवो की बरामदगी को लेकर पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की बात कही।

    फिलहाल पुलिस गंगा में डूबे दोनों नव युवकों की पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है।