Tag: Bihar

  • न्यूज नालंदा – फेंके बोरे को खोलने पर ग्रामीण हैरान, निकली महिला की लाश

    भागन बिगहा ओपी पुलिस ने पचासा गांव के खेत से रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर बोरे में बंद महिला की लाश बरामद की। मृतका के गर्दन काला निशान था। जिससे परिजन गला दबाकर हत्या का आरोप ससुराली परिवार पर लगा रहे हैं। मृतका जितेंद्र पासवान की 25 वर्षीया पत्नी पुतुल देवी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – फेंके बोरे को खोलने पर ग्रामीण हैरान, निकली महिला की लाश

  • न्यूज नालंदा – पति को गैर औरत की बाहों में देख आग बबूला हुई पत्नी, फिर 

    थरथरी थाना क्षेत्र के बस्ता गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, ग्रामीण घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं। मृतका रामशंकर चौहान की 32 वर्षीया पत्नी कांति देवी थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    न्यूज नालंदा – पति को गैर औरत की बाहों में देख आग बबूला हुई पत्नी, फिर 

    थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला आत्महत्या की है। मायकेवालों का आरोप है कि गला दबा हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटका आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

     

  • न्यूज नालंदा – रविवार को मौत का भरमार , जानें हादसा …..

    रविवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न हादसों में महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत 5 लोगों की जान चली गयी | घटना गिरियक , बिहारशरीफ , परवलपुर , सिलाव थाना इलाके में घटी है | संबंधित थाना पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्डम करा कर परिजन को सौपं दी है |

    न्यूज नालंदा – रविवार को मौत का भरमार , जानें हादसा …..

    बिहारशरीफ के नगर थाना क्षेत्र के पास शनिवार को टोटो की चपेट में आने से जख्मी महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान हो गयी। मृतका नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव निवासी रामगुलेल प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी सुनीता कुमारी थीं। वर्तमान में वह लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर निजी क्लीनिक में नर्स का काम करती थीं।

    हादसा 02

    बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर सिलाव के कड़ाह हॉल्ट के पास रविवार को ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। मृतका राजगीर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर मांझी की 75 वर्षीया पत्नी सिया देवी थीं। परिजनों ने बताया कि गंगा स्नान के लिए फतुहा गयी थीं। वहां से श्रमजीवी एक्सप्रेस से घर लौट रही थीं। कड़ाह डीह हॉल्ट के पास अचानक ट्रेन से गिर गयीं। इसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। राजगीर रेल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

    हादसा 03 , 04 और 05

    गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर बालक बिगहा गांव में पंचाने नदी में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी। मृतक दिनेश पासवान का 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार था। इसी थाना क्षेत्र के  विशुनपुर गांव में नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। मृतक गनौरी मांझी का 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था। थाना प्रभारी एजाज अहमद ने बताया डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है |

    इसी तरह, परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में गड्ढे में डूबने से वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक शिवजी यादव बताया जा रहा है। रविवार की शाम शौच के दौरान संतुलन बिगड़ने से गड्ढे में गिर गया। जिससे डूबकर उनकी मौत हो गयी | थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ट ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

  • स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय समारोह का किया गया आयोजन, DM रिची पाण्डेय ने की अध्यक्षता

    जहानाबाद , 28 अगस्त, 2022। लोकरत्न, युगपुरूष, प्रखर समाजवादी लोकरत्न पूर्व केन्द्र मंत्री बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की 11वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आज दिनांक- 28 अगस्त, 2022 को मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत झमन विगहा में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।

    राजकीय समारोह का आयोजन भजन कृतन के साथ किया गया। माननीय पूर्व मंत्री, खाद्य एवं आपूर्ति, बिहार सरकार तथा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के सुपुत्र श्री बागी कुमार वर्मा, माननीय सदस्य विधान सभा, जहानाबाद क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय सदस्य विधान सभा घोषी क्षेत्र रामबली सिंह यादव, जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन तथा अन्य माननीय जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माननीय पूर्व मंत्री तथा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के सुपुत्र श्री बागी कुमार वर्मा ने स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी।

    उन्होंने नयी पीढी के लोगों को इनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के प्रति समर्पण भाव से काम करने की बात कही। स्व0 वर्मा ने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने झमन विगहा के लोगों को सौभाग्यशाली मानते हुए कहा कि इस धरती पर जन्म लेने वाले स्व0 वर्मा जैसे देशभक्त, समाजवादी नेता को शत शत नमन। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जैसे महान नेता, बिहार के विकास में साथ देने वाले एवं उपेक्षितों तथा गरीबों के हित के लिए काम करने वाले लोकरत्न को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। ऐसे हीं कर्त्वयनिष्ठ महापुरूष के बल पर हमारा देश, हमारा बिहार विकास की ओर अग्रसर है। स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा अपने संबोधन में उनके महानता के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।

    समारोह में जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्व0 वर्मा द्वारा समाज सुधारक, सफल राजनीतिक, कुशल प्रशासक, शिक्षा राज्य मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के निर्भीक पहरेदार के रूप में हमारे राज्य एवं देश के हित में कार्य किया गया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देकर जिले में 22 उच्च विद्यालय एवं दो महाविद्यालय की स्थापना की।एक सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति से लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहकर आम जनता का प्रतिनिधित्व कर तथा आम जनता के लिए कार्य कर उनके व्यक्तित्व और बृहत्काय उपलब्धि को परिलक्षित करता है। हमें उनके जीवन से सीख लेकर और उसका अपने जीवन में अनुसरण कर विकास की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता है।

    उक्त अवसर पर संगीत टीम के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलाकार अवनीश कुमार मुन्ना,विश्वजीत अलबेला , सुजीत कुमार ,जितेन्द्र पासवान तथा गणपति मिश्र ने निर्गुण की प्रस्तुति किया गया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार ने किया।

    स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा

    इस राजकीय समारोह में अपर समाहर्ता श्रीमती सुधा गुप्ता ,उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार,वरीय उप समाहर्ता सुश्री मार्गण सिन्हा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी नेता तथा गरीबों के हित में कार्य करने वाले व्यक्तित्व के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण एवं आम जन की उपस्थिति रही।

  • महात्मा गांधी सेतु पर चलती बस में आग लगने से अफरा तफरी, कोई हताहत नहीं

    उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु के पाया संख्या 37 के पास आज उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब यात्रियों से भरी एक चलती बस में अचानक से आग लग गई। और बस देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा।

    हालांकि बस में आग लगते ही बस में सवार सभी यात्री बस से निकल कर भागने में सफल हो गए। बस सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जाते हैं। बस सवार यात्रियों और सेतु से गुजरने वाले यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दिए जाने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद बस में लगे आग पर काबू पा लिया। हालांकि तबतक बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।

    अगलगी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही बस के इंजन में आग लग गई होगी, और देखते ही देखते पूरा बस धू-धू कर जल उठा।

    बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस मुजफ्फरपुर से पटना की ओर आ रही थी। इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 37 के समीप अचानक से बस के इंजन में आग लग गई, और देखते ही देखते पूरा बस धू-धू कर जल उठा। बस सवार सभी यात्रियों के सुरक्षित पाए जाने पर प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली है।



    बीच सेतु पर अचानक से बस में आग लग जाने से थोड़ी देर के लिए सेतु पर अफरा-तफरी मच गया, और वाहनों का परिचालन थोड़ी देर के लिए रुक गया। बाद में बस में लगी आग को काबू पाने के बाद सेतु पर परिचालन सामान्य कराया गया।

  • आवारा कुत्तों ने माँ के सामने ले ली नोच-नोच कर मासूम बच्ची की जान

    मुज़फ़्फ़रपुर । दिल दहला देने वाली यह घटना शहर के मिठनपुरा में घटी। आवारा कुत्तों ने माँ के सामने ले ली नोच-नोच कर मासूम बच्ची की जान ।

    मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ स्थित साईं मंदिर गली में आवारा कुत्तों ने तीन साल की मासूम एंजल कुमारी को नोच-नोचकर मार डाला ।



    मृतिका की माँ रीतू कुमारी मोहल्ले के ही घरों में काम कर करती गुजर बसर है। दुकान में बिस्कुट लाने जा रही थी मासूम, पीछे से माँ भी आ रही थी, तभी आवारा कुत्तो ने किया हमला।

    माँ ने की बचाने की कोशिश, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत।

  • इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी का मामला; करोड़ों की संपत्ति, जेवरात के साथ-साथ 5 करोड़ 32 लाख बरामद

    बिहार में अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी 5 करोड़ 32 लाख किया गया बरामद। निगरानी विभाग द्वारा इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति, जेवरात के साथ-साथ 5 करोड़ 32 लाख बरामद।

    जबकि लाखों के जेवरात के साथ-साथ करोड़ों के संपत्ति के कागजात मिले हैं। कई लॉकर के कागजात मिले हैं, कई अकाउंट मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है ।पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट के कागजात जमशेदपुर में पथरी के नाम से फ्लाइट ।

    Vigilance-unit-Patna

    पटना के बेली रोड में पत्नी के नाम से 22 लाख रुपए में लिया गया फ़्लैट, पटना सिटी में 5 लाख के जमीन के कागजात। पटना सिटी में 40 वाट की जमीन के कागजात, पूर्णिया में 29 लाख जमीन के कागजात। इंजीनियर के नाम से 8 लाख इंडियन बैंक में 5 लाख पत्नी उषा के नाम पर । बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 3 लाख के साथ-साथ संपत्ति के कागजात बरामद किए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

    फिलहाल निगरानी की कार्रवाई चल रही है।

    इस खबर से संबंधित न्यूज

  • न्यूज नालंदा – ब्लैक सैटरडे काल ने तीन को लीला, जानें घटना…

    सरमेरा थाना अंतर्गत चेरो गांव में शनिवार को पोखर में नहा रहा चार बच्चा डूब गया। जिसमें तीन को बचा लिया गया। जबकि, एक किशोर की मौत हो गई। मृतक स्व. तस्लीम का 17 वर्षीय पुत्र नवाब है।
    ग्रामीणों ने बताया कि सूर्य मंदिर के पास जमुना पोखर में बच्चे नहा रहे थे। उसी दौरान गहरे पानी में जाने से चार बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह तीन बच्चों को सकुशल निकाल लिया। जबकि, एक की डूबकर मौत हो गई। घंटों बाद किशोर की लाश मिली।

    न्यूज नालंदा – ब्लैक सैटरडे काल ने तीन को लीला, जानें घटना…

    इसी तरह अस्थावां थाना क्षेत्र के कोदैया बिगहा गांव में भैंस को पानी पिलाने के दौरान पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका स्व. विशेश्वर पासवान की 72 वर्षीया पत्नी चंदिमुनि देवी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    उधर, छबिलापुर थानाक्षेत्र के उदयपुर गांव में करंट से किसान की मौत हो गई। मृतक सोहराय महतो के 57 वर्षीय पुत्र आनंदी प्रसाद हैं। किसान खेत में पटवन कर रहे थे। उसी दौरान बिजली पोल के करंट प्रवाहित स्ट्रेक के संपर्क में आकर उनकी जान चली गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिवार ने बताया कि शाम में देर तक नहीं लौटने पर उनकी तलाश की जाने लगी। उसी दौरान पोल के स्ट्रेक में सटी उनकी लाश मिली। बिजली कटवाकर शव निकाला गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • न्यूज नालंदा – अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को किया सम्मानित ….

    हर व्यक्ति के जीवन का एक सपना होता है कि उनका एक अपना आशियाना हो। वे अपनी जीवन की कमाई को मकान निर्माण में लगा देते हैं। अगर मकान मजूबत न हो तो लोग जीवन भर परेशान रहते हैं। उक्त बातें अल्ट्राटेक सीमेंट के वार्षिक कुटुंब कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी के एरिया सेल्स हेड रोहित कुमार ने कही।

    न्यूज नालंदा – अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को किया सम्मानित ….

    इस मौके पर कंपनी के ई. अनूज कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, ई. मनोरंजन कुमार, ई. मनीष कुमार, ई. सुमीत कुमार, पंकज कुमार, ई. आकाश कुमार, अरविंद कुमार, संतोष कुमार के अलावा नवादा-नालंदा और शेखपुरा के डीलर, दुकानदार और मिस्त्री मौजूद थे।

  • समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव

    समस्तीपुर । भाजपा के खानपुर मंडल प्रभारी स्वर्ण कारोबारी रघुवीर कुमार स्वर्णकार को गोली मारकर हत्या। भाजपा नेता के सहयोगी युवक को भी लगी गोली।

    युवक को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। चार की संख्या में से अपराधी। घटनास्थल से चार खोखा बरामद।



    खानपुर के सिरोंपट्टी में हुई घटना।