Tag: Bihar

  • मुजफ्फरपुर में CSP स्टाफ की गोली मारकर हत्या

    मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े CSP स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर की है।

    विकास कुमार (22) रामनगर में सेंट्रल बैंक के सीएसपी में काम करता है। आज वह सीएसपी में साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। एक ने उसपर पिस्टल तान दिया। कहा की जल्दी से कैश निकालो। विकास ने इसका विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की। तभी एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर उसपर फायर कर दिया।

    गोली उसके सीने के समीप लगी और वह गिर गया। अपराधियों ने काउंटर से 1.80 लाख रुपए लूट लिए और भाग निकला।

  • पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम; आभूषण व्‍यवसायी से एक करोड़ का सोना और दो लाख रुपये लूटे

    पटना । बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बिहटा के कन्हौली बाजार में गुरुवार की सुबह दुकान खोल रहे आभूषण व्‍यवसायी जितेंद्र गुप्‍ता से हथियारबंद अपराधियों ने करीब एक करोड़ का दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकदी लूट लिए।

    घटना को अंजाम देन के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। विरोध में आक्रोशित स्‍थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

  • पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन भवन को तोड़े जाने के मामलें पर सुनवाई 29 नवंबर,2022 तक के लिए टली

    नवम्बर 24, 2022 । पटना हाईकोर्ट में पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन भवन को तोड़े जाने के मामलें पर सुनवाई 29 नवंबर,2022 तक के लिए टली। उपेंद्र नारायण सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार से वकीलों के लिए आधुनिक और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने को कहा।

    वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने कोर्ट को बताया कि पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन के भवन को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।लेकिन वकीलों के बैठने और काम करने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

    राज्य के विभिन्न बार एसोसिएशन के भवन या तो है ही नहीं या काफी बुरी स्थिति में है।पिछली सुनवाई में कोर्ट में उपस्थित पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि पटना के जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में बैठक किया।

    उस बैठक की रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।इसमें कहा गया कि वकीलों के बैठने के लिए भवन निर्माण किया जाएगा।जबतक वकीलों को बैठने के लिए विकास भवन में बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

    कोर्ट ने बिहार राज्य बार कॉउन्सिल और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को राज्य के विभिन्न बार एसोसिएशनों के भवनों की हालत के सम्बन्ध में जानकारी देने को कहा। वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने कोर्ट को बताया कि राज्य में वकीलों को बैठने और कार्य करने के लिए न तो उचित व्यवस्था है और न ही भवन हैं।

    ऐसे में वकीलों के पेशागत कार्य करने में बहुत कठिनाई होती हैं।इस मामलें पर अगली सुनवाई 29 नवंबर,2022 को की जाएगी।

  • पटना हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की अवमानना के मामले में सुपौल के जिलाधिकारी पर पाँच हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया

    इस अर्थ दंड को उन्हें अपने पॉकेट से पटना उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कराना होगा। जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने शम्भू प्रसाद उर्फ़ शम्भू स्वर्णकार की आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश पारित किया।

    इस मामले में हाई कोर्ट ने दिनांक 08.08.2018 को सुपौल के ज़िलाधिकारी से अपना हलफनामा देने का निर्देश दिया था,लेकिन इस निर्देश के बावजूद उन्होंने अपना हलफ़नामा दायर नहीं किया।

    इसके बाद दिनांक 23.09.2022 को हाई कोर्ट ने पुनः उन्हेें हलफनामा देने का निर्देश दिया।उसके बाद भी जब मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुआ,तो कोर्ट ने यह पाया कि उक्त दोनों तिथि को पारित आदेश का अनुपालन सुपौल के जिलाधिकारी द्वारा नहीं किया गया।

    गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त समय देने की माँग की गई । इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उन पर 5000 रुपये का अर्थ दंड लगाया।

  • न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

    वेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर हुए हादसे की जांच करने बुधवार को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली से पहुंची। 18 नवंबर को पिलर संख्या 29 के समीप बीम शिफ्ट करने के दौरान टूटकर गिर गया था। जिससे दबकर ऑपरेटर पटना जिला के बिहटा के रामनगर निवासी रंजन कुमार की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशितों ने हंगामा करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था।

    न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

    कार्य एजेंसी ने 220 पन्नों की रिपोर्ट विभाग को सौंपी है। जिसमें घटना का कारण क्रेन की खराबी बताया गया है। 90 टन का वजनी बीम शिफ्ट करने के दौरान क्रेन संचालन की चूक के कारण घटना हुई।

  • न्यूज नालंदा – अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में हुआ शिफ्ट , बच्चों के इलाज लिए अब 24 घंटे सुविधा …

    बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला पैला पोखर के समीप अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में  शिफ्ट हो गया है । मंगला स्थान भारत गैस गोदाम के समीप क्लिनिक का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि नवजात व किशोरों का यहां बेहतर इलाज किया जायेगा | संचालक द्वारा इसका समुचित व्यवस्था की गयी है | मौके पर संचालक  डॉ पंकज कुमार ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद इच्छा हुआ कि अपने गांव समाज के लोगों की सेवा करूं । इसी के उद्देश्य इस क्लिनिक की शुरुआत की गई है । यहां नवजात से लेकर किशोर तक के किशोर के सभी प्रकार के वैक्सीनेशन की सुविधा सुविधा उपलब्ध है। बच्चों को सभी प्रकार के वैक्सीनेशन का डोज लेने के बाद वे रोग मुक्त रहते हैं । यहां बेहतर सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक मशीनों पीकू और नीकू वार्ड की व्यवस्था की गयी है । इस मौके पर पूर्व विधायक रवि ज्योति , डॉ श्याम बिहारी, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार , डॉ विश्वनाथ प्रसाद, रवि कुमार, गौरव कुमार,संजय कुमार के अलावे कई मौजूद थे |

    न्यूज नालंदा – अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में हुआ शिफ्ट , बच्चों के इलाज लिए अब 24 घंटे सुविधा …

  • न्यूज नालंदा – 30 फीट ऊपर हवा में उछला बाइक सवार, तीन जख्मी ….

    रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गांव के समीप बिहटा-सरमेरा मार्ग पर बुधवार को तेज गति की कार बाइक में टक्कर मार ऑटो से टकरा गई। टक्कर से बाइक पर सवार हवा में उछलकर 30 फीट दूर खेत में जा गिरा। गिली मिट्‌टी पर गिरने के कारण सवार मामूली रूप से जख्मी हुआ।
    जबकि, तीन ऑटो सवार गंभीर रूप से जख्मी हुआ। टक्कर इतनी गति में हुई कि कार के आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया। जमादार परीक्षण पासवान जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाएं। जहां से तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताा कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी। जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है।

    न्यूज नालंदा – 30 फीट ऊपर हवा में उछला बाइक सवार, तीन जख्मी ….

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर मिली लाश, रॉड से पीटकर हत्या का आरोप; जानें वारदात

    इसलामपुर पुलिस मंगलवार की रात बड़ी पैठना गांव के समीप से अधेड़ को सड़क किनारे से जख्मी हालत में बरामद किया। जख्मी की मौत इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान हो गई। मौत के बाद परिजन ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगियों पर रॉड स पिटाई कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक औंगारी थाना अंतर्गत पीर बिगहा ओपी क्षेत्र के खेदू बिगहा निवासी जगदीश ठाकुर के 47 वर्षीय पुत्र धनंजय ठाकुर हैं।

    न्यूज नालंदा – सड़क पर मिली लाश, रॉड से पीटकर हत्या का आरोप; जानें वारदात

    सूचना पाकर इसलामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पीर बिगहा ओपी के जमादार अरविंद कुमार दलबल के साथ पहुंच गए। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर व कार्रवाई का आश्वासन दे शांत कराया। तब घंटों बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ई रिक्शा चालक पर सुनियोजित हत्या का अरोप लगा रहा है।

    इसलामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • न्यूज नालंदा – कैसे होगी बिटिया की शादी, जवाब दें, जिम्मेवार…

    बिटिया की शादी के लिए रुपए बदमाश लूटकार फरार हो गया। माता-पिता आंसू बहाते जिम्मेवार अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि उनकी साढ़े पांच लाख रुपया सड़क पर लूट लिया गया। जब बेटी की शादी कैसे होगी। पीड़ित शादी के लिए हिलसा के एसबीआई शाखा से रुपए की निकासी कर लौट रहे थे। उसी दौरान घटना हुई। पीड़ित स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड क्लर्क चिकसौरा के जमुआरा गांव के छक्क्न टोला निवासी हैं। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
    कर्मी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी है। तैयारी के लिए वह वह एसबीआई की शाखा से 5.50 लाख रुपए की निकासी किए। रुपया को थैले में रख, वह पत्नी निर्मला देवी के साथ पैदल योगीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ऑटो स्टैंड पहुंचे। जहां दोनों दंपती गांव जाने के लिए ऑटो पर बैठ गए। उसी दौरान अनजान लोग उनके दोनों तरफ की सीट पर आकर बैठा। फिर चालक के बुलाने पर दोनों आगे की सीट पर चला गया। इस दौरान उन्होंने थैला देखा तो वह कटा था। दोनों बदमाश ऑटो से उतरकर फरार हो गया। अंदेशा है कि बदमाश बैंक से पीछे लगा था।
    घटना के बाद दंपती कलेजा पीट रहे हैं। उन्हें बेटी की शादी की चिंता खाए जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – कैसे होगी बिटिया की शादी, जवाब दें, जिम्मेवार…

  • पटना हाईकोर्ट में राज्य के मठों, मंदिरों,धार्मिक संस्थाओं के महंतो, पुजारियों,साधुओं और सेवकों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रभावी उपाय करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टली

    पटना, 23 नवंबर, 2022। पटना हाईकोर्ट में राज्य के मठों, मंदिरों,धार्मिक संस्थाओं के महंतो, पुजारियों,साधुओं और सेवकों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रभावी उपाय करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टली। पंकज प्राणरंजन द्विवेदी की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ द्वारा सुनवाई की जा रही है।

    इस जनहित याचिकाकर्ता में ये शिकायत की गई है कि असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर,मठ और संस्थाओं से देवी देवता की मूर्तियों को हटाया जा रहा है और मठों व मंदिरों के लोगों की हत्या की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

    साथ ही इनकी सम्पत्ति और भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की घटनाएं राज्य के विभिन्न जिलों में होती रही है।इन घटनाओं की जानकारी होने के बाद भी न तो राज्य सरकार और न ही बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा ही कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    इस जनहित याचिका में ये माँग की गई है कि मठों, मंदिरों,धार्मिक संस्थाओं की भूमि,संपत्तियों की रक्षा के प्रभावी और सख्त कदम राज्य सरकार व बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड उठायें।साथ ही मठों और मंदिरों में रहने वाले महन्त, पुजारियों और साधु के जान माल की सुरक्षा की प्रभावकारी व्यवस्था की जाए।

    इस जनहित याचिका में ये भी माँग की गई है कि असामाजिक तत्वों और स्थानीय दबंगो के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाए,क्योंकि इनके लिए न तो कानून का डर है और ना ही सम्मान है।

    इस जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट की सहायता के लिए कोर्ट ने अधिवक्ता आशीष गिरी को एमिकस क्यूरी के रूप में नियुक्त कर रखा है।कल वे सुनवाई के दौरान कोर्ट में सभी मुद्दों पर कोर्ट की सहायता करेंगे।

    इस जनहित याचिका पर कल सुनवाई की जाएगी।