Tag: Bihar

  • पितृपक्ष मेला की तैयारियों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं। मेला शुरू होने से पहले सभी विभागीय पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की समीक्षा कर व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। किसी भी पिंडदानियों को गया की पावन भूमि पर असुविधा नहीं होनी चाहिए।

    उक्त बातें सोमवार को गया के समाहरणालय में पितृपक्ष मेला की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहीं। गया एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर पहुंचे. विष्णुपद पहुंचकर सीएम ने विष्णु चरण की पूजा की. इसके बाद वे बिहार के गया में बने पहले रबर डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. रबड़ डैम का काम देख सीएम काफी प्रफुल्लित नजर आए।

    नीतीश कुमार ने ने रबर डैम का किया निरीक्षण

    सीएम नीतीश ने रबर डैम का किया निरीक्षण: वहीं उन्होंने इसके संबंध में अधिकारियों से जानकारी भी ली. गौरतलब हो कि गया के विष्णुपद स्थित फल्गु नदी पर रबर डैम बनाया गया है, जिसमें 3 फीट तक पानी उपलब्ध रहेगा. सलिला मानी जाने वाली फल्गु नदी में इस बार 3 फीट तक पानी की उपलब्धता के बीच पिंडदान तर्पण श्रद्धालु कर सकेंगे।

    9 सितंबर से पितृपक्ष मेला की शुरुआत: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक है, जिसमें कई विभागों के मंत्री और आला अधिकारी शामिल हैं. यह बैठक पटना से बाहर हो रही है. पितृपक्ष मेले की तैयारी की रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री दिशा निर्देश भी देंगे. 9 सितंबर को पितृपक्ष मेला 2022 की शुरुआत होगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

    इस बैठक में कला संस्कृति और युवा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पर्यटन विभाग, जल संसाधन विभाग सहित कई विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं सीएम ने रबर डैम का भी निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं के लिए पहली बार रबर डैम का निर्माण किया गया है, जिससे मंदिर के पास नदी का पानी श्रद्धालुओं को आसानी से मिल सकेगा।

    पितृ पक्ष मैं क्यों करते हैं पिंडदान?

    हिंदू धर्म में व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उसे पितृ की संज्ञा दी जाती है. मान्यता अनुसार मृतक का श्राद्ध या तर्पण न करने से पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती है, जिससे घर में पितृ दोष लगता है और घर पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

    वहीं जिनके घर के पितृ प्रसन्न रहते हैं उनके घर कभी कोई मुसीबत नहीं आती है. ऐसे में पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए आश्विन माह में 15 दिन का पितृ पक्ष समर्पित होता है, इस बीच पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध किया जाता है।



  • न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, महिला समेत दो की गयी जान , जांच में जुटी पुलिस …..

    कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव में सोमवार की सुबह खेत देखने गये 52 वर्षीय विपीन सिंह की मौत करंट लगने से हो गयी। लोगों ने बताया कि बिजली प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था। घटना पर प्रखण्ड प्रमुख राजीव कुमार ने दुख व्यक्त करने के साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

    न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, महिला समेत दो की गयी जान , जांच में जुटी पुलिस …..

    हरनौत थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव के पास रामप्रीत चौहान की 60 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी का शव मिला है। मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया करंट से मौत की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

  • न्यूज नालंदा – लाठी के जोर पर अवैध खनन, पुलिस पर हमला कर थानेदार समेत चार को किया जख्मी….

    जिले में पुलिस पर हमला जारी है। सोमवार को बदमाशाों ने गिरियक पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत चार पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया। घटना राजपुर गांव के समीप हुई। बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकी। सभी जख्मी को इलाज के लिए विम्स ले जाा गया। धंधेबाजों के ट्रैक्टर से कुचलकर एक बुजुर्ग महिला भी जख्मी हुई हैं।

    न्यूज नालंदा – लाठी के जोर पर अवैध खनन, पुलिस पर हमला कर थानेदार समेत चार को किया जख्मी….

    जख्मी महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला शौच के लिए जा रही थी। उसी दौरान घटना हुई। एक बच्चे के भी जख्मी होने की चर्चा है। घटना की सूचना के बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार दलबल के साथ पहुंच गए। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना में थानेदार समेत कुछ अन्य कर्मी जख्मी हुए हैं। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

  • जहानाबाद मोटर दुर्घटना में पीड़ित परिवार को जिला जज ने दिया चेक, फिदा हुसैन रोड के पास हुई थी दुर्घटना

    जहानाबाद जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने मोटर दुर्घटना वाद संख्या 32 /2014 में मृतक के पुत्र गौतम उर्फ़ आयुष राज को ₹610000 का चेक प्रदान किया।

    इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार ने संयुक्त रूप से चेक दिया। इस संबंध में अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम चंधरिया थाना परसबीगहा जिला जहानाबाद के निवासी सत्येंद्र शर्मा की मोटर दुर्घटना से फ़िदा हुसैन रोड जहानाबाद में मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर मोटर दुर्घटना वाद दाखिल किया गया था।

    जिस गाड़ी से सत्येंद्र शर्मा की दुर्घटना में मृत्यु हुई थी वह गाड़ी ओरिएंटल इंश्योरेंस से विमित थी । राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से ₹610000 में समझौता हुआ और उसी समझौता राशि को ओरिएंटल इंश्योरेंस द्वारा मृतक के पुत्र गौतम उर्फ आयुष राज के नाम से जमा किया गया, जिला जज ने मृतक के पुत्र को सलाह दिया कि इस पैसे को सही ढंग से उपयोग में लाएं और कुछ रकम भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।



  • न्यूज नालंदा – रिश्ते का कत्ल: पुत्र ने पिता तो बड़े भाई ने छोटे की कर दी हत्या…

    नूरसराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रिश्ते का कत्ल किए जाने की घटना घटी। छतरपुर गांव में भूमि-विवाद में बड़े ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या दी। अधेड़ की मौत रविवार को इलाज के दौरान विम्स में हुई। मृतक राजकुमार यादव का 55 वर्षीय पुत्र केदार यादव है।
    मृतक के ससुर भोला यादव ने बताया कि मृतक का उसके बड़े भाई शैलेंद्र यादव से 16 साल पहले बंटवारा हुआ था। बड़ा भाई छोटे जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इसी का दोनों में विवाद चल रहा था।

    न्यूज नालंदा – रिश्ते का कत्ल: पुत्र ने पिता तो बड़े भाई ने छोटे की कर दी हत्या…

    थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि दर्ज केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

    सिर पर ईंट मारकर पिता की कर दी हत्या

    नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव में रविवार की रात नशेड़ी बेटे ने ईंट से मारकर माले नेता पिता की हत्या कर दी। मृतक स्व. लखन ठाकुर के 66 वर्षीय पुत्र दिनेश शर्मा हैं।
    मृतक के पुत्र राजकुमार ठाकुर ने बताया कि उसका भाई गोरेलाल ठाकुर रात में शराब पीकर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर ईंट से पिता के सिर पर मार दिया। जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मृतक को छह पुत्र है। तीसरे पुत्र और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगा है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर।पुकिस छापेमारी में जुट गई है।

  • जहानाबाद दिनदहाड़े चोरों ने निजी कंपनी के कर्मचारी से लैपटॉप एवं पैसे उड़ाए, एनएच 83 की घटना

    जहानाबाद चोरों का उत्पात जोरों पर निजी कंपनी के कर्मचारी को गाड़ी से दिनदहाड़े चोरों ने बैग सहित नगद भी चुराया ।यह घटना एनएच 83 पर एरकी पेट्रोल पंप के समीप की है।

    निजी कंपनी के कर्मचारी जाकिर अहमद ने बताया कि मैं पटना से चलकर रांची के लिए जा रहा था। जैसे ही जहानाबाद एरकी रेलवे गुमटी के समीप पहुंचे वैसे ही कुछ युवक मेरे पास आकर कहा कि आपके गाड़ी से मोविल गिर रहा है ।इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके गाड़ी के टायर पंचर हो गया है।

    जब मैं गुमटी पार कर पेट्रोल टंकी के समीप पहुंच कर गाड़ी का टायर बनवाने लगे तभी चोर मेरे बैग एवं में रखें लैपटॉप लगभग ₹8000 नगद एवं कई कागजात लेकर फरार हो गए । इस दिन दहाड़े इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

    लेकिन पेट्रोल टंकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए चोरों का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।जिसमें साफ दिखा जा रहा है । चोर बैग लेकर फरार हो रहे हैं ।जाकिर अहमद द्वारा इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि चोरों द्वारा ही मेरे गाड़ी के टायर को पंचर कर दिया और इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है।



    पुलिस इस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ।और चोरों की पहचान करने में जुट गई है । लेकिन जिस तरह दिनदहाड़े चोरों ने उत्पात मचाया है इससे आम लोगों में दहशत कायम हो गया है।

  • पटना के बिहटा में बेरहमी से की गई युवक की हत्या, बधार में फेंका शव

    बिहटा में अपराधिक घटना कमने का नाम नहीं ले रही है आहले सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के किशूनपुर गांव में हत्या की वारदात हो गई है।

    लापता युवक का बेरहमी से गोलीमार हत्या कर बधार में शव फेक दिया है युवक एक दिन पहले से लापता था। युवक के शरीर पर कई जगह जले का निशान भी है।

    दरअसल पटना में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है,एक के बाद एक अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है.जहाँ फिर बढ़ते अपराधिक वारदात ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए.सोमवार को अपराधियों ने सूरज निकलने से पहले एक युवक को गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है ।

    हत्या के पहले युवक के शरीर को सिगरेट या किसी चीज से काई जगह बेरहमी से दाग दिया है और शव को बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर बाधार में झाड़ियों में फेक दिया जो की मृतक के गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर है.घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.लोगों का हुजूम घटनास्थल पर लग गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

    घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहरमपुर निवासी विजय किशोर का 25 वर्षीय पुत्र सुभम किशोर के रूप में हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्षय छुपाने के लिए बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बधार में फेंक दिया है.शव को देखने से प्रतीत होता है.कि युवक के शरीर पर कई जगह जला हुआ है और गोलियां की निसान है.जो आसंका जताया जाता है कि युवक बेरहमि से हत्या किया गया है । साथ ही शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है.

    फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.मृतक के पिता विजय किशोर ने बताया कि कल शाम के चार बजे से हमरा लड़का लापता था.आज गांव के लोगों के द्वारा पता चला कि हमारे बेटे का हत्या कर किशनपुर गांव में फेंका गया है.हमारे बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.



    इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से पहरेज करती नजर आई और बताना तो दूर उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नही समझा।

  • सुरक्षा गार्ड को बिहारी कह कर गाली देने वाली भव्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    सोशल मीडिया की ताकत सुरक्षा गार्ड को बिहारी कह कर गाली देने वाली भव्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

  • न्यूज नालंदा – गरीब माता-पिता की चिंता दूर, राधास्वामी संस्थान करेगा बेटी की शादी में मदद

    शहर के पहाड़पुरा  में रविवार को राधास्वामी संस्थान के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रभारी छोटू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

    न्यूज नालंदा – गरीब माता-पिता की चिंता दूर, राधास्वामी संस्थान करेगा बेटी की शादी में मदद

    वाहन योजना के तहत 40% छूट के साथ बाइक दी जाती है, आवास योजना भी इस संगठन के द्वारा शुरू की गई है जिसमें हर एक पंचायत में लगभग 100 घर लोगों को बना कर देना है जो कि 2BHK होगा जो लगभग 600 स्क्वायर फीट में बना होगा। जमीन लाभ्यार्थी का होना चाहिए। जमीन अगर नहीं भी है तो जमीन की व्यवस्था संगठन के द्वारा की जा रही है।

    शिक्षा योजना के तहत जीरो से 10 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था एवं 18 वर्ष के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं 21 वर्ष के बाद 10000 प्रति माह 35 वर्ष की आयु तक संगठन के द्वारा भत्ते के तौर पर प्रदान किया जाएगा। गैस योजना के तहत संगठन के अंतर्गत सबसे पहले संगठन का सदस्य बने और उनको राधास्वामी संगठन के द्वारा 50% छूट पर गैस दिया जाएगा।
    इस मौके पर समन्वयक छोटू कुमार, राकेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, दीपक पंडित बृज भूषण प्रसाद केदार प्रसाद रवि शंकर अमीषा कुमारी बेबी देवी रूबी देवी ज्योति कुमारी सोनी कुमारी और विभिन्न प्रखंडों के स्वामी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – सूफी संतों की धरती रही है बिहारशरीफ: मंत्री

    बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बड़ी दरगाह के मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी व बाबा मनीराम अखाड़ा पर लंगोट अर्पण कर सूबे के खुशहाली की कामना की।

    न्यूज नालंदा – सूफी संतों की धरती रही है बिहारशरीफ: मंत्री

    हमारे नेता तीन चीज से कभी समझौता नहीं करते। क्राइम-करप्शन और कम्युनलिज्म। नालंदा के जनमानस का अपार प्रेम हम सबों को मिलता रहा है इस अवसर पर जनता दल बिहारशरीफ के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, उपाध्यक्ष अमजद सिद्धिकी, इमरान रिजवी, पप्पू खान रोहेला, बाबर मलिक, संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, पवन शर्मा, सनी शर्मा, वकील खान, नारायण यादव, मो. अरशद, प्रणब कुमार, महमूद बख्खो, पप्पू बनौलिया, आशीष चंद्रवंशी, अरुण वर्मा, इंदु चौहान, रंजीत चौधरी, दिनेश साहू, राजेश गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद मेहरू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।