नालंदा में फिर से गोलीबारी व रोड़ेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर डीह गांव में रविवार को हुई। जहां दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने घर पर रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर मुरारी मांझी और रामबली पासवान में शनिवार को विवाद हुआ था। इस घटना में मुरारी मांझी का सिर फट गया। रविवार की सुबह जब रामबली पासवान के घर के लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए तो मुरारी मांझी गुट के लोगो ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। हालांकि, महिला के परिजन छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद महिला के घर पर चढ़कर बदमाशों रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
थाना अध्यक्ष रमन वशिष्ट ने बताया कि दोनों और से मारपीट हुई है। जिसमें एक एफआईआर परबलपुर थाना तो वहीं दूसरा केस एसीएसटी थाने में किया गया है।
Tag: Bihar
-
न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….
-
न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..
शहर के आईएमए हॉल में रविवार को आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार व जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने दीप जलाकर किया।
समारोह की अध्यक्षता आर्यन्स न्यूज के निदेशक बंटी राज आर्यन्स व संचालन आशुतोष कुमार व अविनाश गिरी ने किया। मौके पर जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..
चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ० दीना नाथ वर्मा, दृष्टी क्लिनिक, डॉ० अजय कुमार, जान्हवी आई केअर एण्ड रिसर्च सेंटर, डॉ० कुमार अमरदीप नारायण, नालन्दा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा० लि०, डॉ रश्मि नारायण, डॉ० अजीत कुमार- आयुष होमियो क्लिनिक, डॉ. संध्या सिन्हा- अर्पण क्लिनिक
समाज सेवा सह कोरोना थोद्धा सम्मान- रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब बिहार शरीक, रोटरी क्लब नालन्दा, इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ, जीवन रक्षक टीम, आशुतोष कुमार मानव, अशोक कुमार- व्यवस्थापक, हड्डी अस्पताल, रंजीत प्रसाद सिंह सचिव- बिहार क्लब थे।
पर्यावरण के क्षेत्र में- मिशन हरियाली, नूरसराय।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए- आशुतोष कुमार- निदेशक आरिस्टोटल बॉयोलॉजी, पंकज कुमार सचिव – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, पी. सी. रमण – निदेशक- बाल कल्याण विद्या कुंज, भरत कश्यप- निदेशक – इंडेन गार्डन हाई स्कूल, अजय कुमार ज्ञान दीप चण्डी, ई० संदीप कुमार प्राचार्य कैरियर पब्लिक स्कूल, सुजीत कुमार निदेशक जी जोन, डॉ० जोसेफ टीटी-प्राचार्य-संत जोसेफ एकेडमी, डॉ. रत्नेश अमन विभागाध्यक्ष- इतिहास –नालन्दा कॉलेज, डॉ० शशिभूषण कुमार- चैयरमैन-व्रिलियंट ग्रुप, श्याम सुंदर प्रसाद प्राचार्य – बिहार सेन्ट्रल स्कूल, ई० विवेक कुमार प्राचार्य – रुकमिनी देवी प्रा. आईटीआई, देवी लाल-लाल क्लासेज निदेशक, डॉ. रविचन्द कुमार सचिव – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, भेषनाथ प्रसाद निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,केतन रमण प्राचार्य – हाई रैंक पब्लिक स्कूल, कुणाल हर्षवर्द्धन निदेशक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, स्वर्ण किरण प्रसाद प्राचार्य- यूनीटी इंटरनेशनल स्कूल, मनोज कुमार निदेशक- अमेरिकन कॉन्वेंट को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपने सहयोगियों के साथ अपने आदर्श वाक्य तेज नजर, निर्भीक खबर को लेकर निर्भीकता से आगे चल रही है। उन्होंने कहा-बिहार का नालंदा जिला कई कारणों से भारतीय इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। यहाँ विश्व को ज्ञान देनेवाला पहला नालंदा विश्वविद्यालय है, यहीं की धरती पर महात्मा गौतम बुद्ध ने लोगों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यह महावीर और शारिपुत्र का जन्मस स्थाल है, यहीं से बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। न्यूज चैनल एवं पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोगों की भावनाओं एवं विचारों को टेलीविजन नेटवर्क न्यूज चैनलों के माध्यम से सरल, सहज, सुलभ और सुगम्य भाषा में व्यक्त करना एवं सभ्य समाज की स्थापना करना एक निष्पक्ष एवं ईमानदार न्यूज चैनल का सामाजिक दायित्व है। मुझे विश्वास है कि बंटी राज आर्यन्स जी अपने सामाजिक सरोकारों, प्रतिबद्धता, दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होंगे। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। बच्चे एवं अभिभावक पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न करें। मैं आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क की मंगलकामना करता हूँ।
पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नालंदा में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आर्यन्स न्यूज ने अपने स्थापना काल से ही सामाजिक बदलाव एवं सकारात्मक पत्रकारिता के बल पर जनमानस में अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व समाजसेवियों को बच्चों को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सही दिशा व मार्गदर्शन करने का काम करने को कहा। ये चैनल को मेरी शुभकामना है कि ये क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय चैनल बने। आज लोग आर्यन्स न्यूज की खबरों को प्रमुखता से लेते हैं। बिना डर और भय के सच्चाई को सामने लाता है। यह न्यूज चैनल पिछले 11 साल से ही लगातार प्रगति की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में और आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है।
विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त को अपनी यात्रा के 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आशा है, यह टेलीविजन नेटवर्क निष्पक्ष एवं निर्भिकता के मानदंडों पर खरा उतरता हुआ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सम्यक् विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। युवा एवं बच्चे स्मार्टफोन का संचालन सही दिशा में करें। मैं इस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ।
-
मुजफ्फरपुर में नवविवाहित की हत्या कर शव को जलाया, जमीन के अंदर से निकाली गई अधजली लाश, 3 महीने पहले हुई थी शादी
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा एक बार फिर दहेजलोभी परिवार ने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया है जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव की है जहा सकरा थाना क्षेत्र के बगाही निवासी लालदेव राम ने अपने पुत्र राम कुमार राम की शादी सकरा थाना क्षेत्र के हर लोचनपुर पंचायत के मुंशी राम के पुत्री अमृता कुमारी की से 02 महीने पूर्व की थी । दहेज में बाकी 10 हजार नहीं मिलने से लड़के के परिजन नाराज चल रहे थे इसी कारण देर रात मृत महिला के पति और उसके परिजनों ने मिलकर नवविवाहित महिला की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया ।
जब मामले की भनक लड़की के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने लड़की के ससुराल में जाकर हंगामा शुरू कर दिया । वही लड़की के परिजन के पहुंचने के बाद लड़के का परिजन घर छोड़कर फरार हो गया । वही खबर की सूचना मिलते ही सकरा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर अधजले शव को बरामद कर लिया है।
वही उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो।
-
पत्नी को अपने साथ ले जाने युवक पर ससुराल वालों ने किया हमला, घायल युवक सदर अस्पताल में भर्ती
खबर जहानाबाद से जहां ससुराल आए एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। युवक ने अपनी पत्नी और सास पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पूरा मामला भेलावार क्षेत्र के मई हॉल्ट के पास की है। दरअसल पति और पत्नी के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा है। पति का आरोप है कि पत्नी अपने मायके वालों के बहकावे में आकर अक्सर पैसे की डिमांड करती है। साथ ही कई बार मारपीट भी पत्नी के द्वारा की गई। खराब होते संबंधों के बीच पत्नी अपने मायके जहानाबाद जिले के मई गांव आ गई।
कुछ दिन पहले पंचायती के द्वारा मामले को निपटाने की कोशिश की गई। पंचों के कहे अनुसार युवक अपनी पत्नी को अपने घर ले जाने ससुराल आया था। जहां कुछ कहासुनी हो गई और फिर पत्थर से हमला कर दिया गया। घायल युवक विनीत कुमार मिश्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विनीत ने बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी ज्योति से हुई थी, शादी के बाद से रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे। पीड़ित विनीत मिश्रा नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के मंडाज गांव का रहने वाला है।
-
पूर्व सांसद आनंद मोहन का जिला अतिथि गृह में ठहरने का मामला; जांच कमिटी के रिपोर्ट में हुआ खुलासा
खगड़िया । 12 अगस्त को आनंद मोहन रुके थे जिला अतिथि गृह, प्राप्त दस्तावेज से हो रहा है पुष्टि । दो कमरा के आलावा तीसरे कमरे को कराया गया था आवंटित ।
लवली आंनद और चेतन आनंद के नाम से केवल दो कमरे हुए थे बुक, प्रकरण में प्रशासनिक हुई चूक। जांच कमिटी के रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
नाजिर और सहायक नाजिर पर विभागीय कार्रवाई है जारी । वायरल फोटो में आंनद मोहन के साथ दिख रहे स्थानीय राजद नेताओं से होगी पूछताछ ।
डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने दिए जानकारी । सर्किट हाउस में आंनद मोहन का रुकने का फोटो हुआ था वायरल।
-
मुजफ्फरपुर के अस्पताल में कंपाउंडर ने हॉस्पिटल के छत पर ले जाकर किया नाबालिग लड़की का रेप
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंदर अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की किशोरी से रेप करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है और किशोरी की हालत गंभीर है उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वहीं आरोपी को भी ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी उसकी भी हालत गंभीर है वह बोल पाने में असमर्थ है।घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किशोरी से घटना के सम्बंध में जानकारी ली।
यह बताया जा रहा है कि पीड़िता ने बताया कि रात को वह ट्यूबवेल पर गयी थी इसी दौरान एक युवक ने उसे दबोच लिया मुंह बांध दिया और फिर हाथ-पैर बांध दिया और घसीट करके एक नर्सिंग होम के पास ले गया वहां ले जाकर उसका रेप किया इसी बीच आसपास के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गयी।
ग्रामीणों ने धावा बोल दिया वही घटना की जानकारी मिलने आरोपी पकड़े जाने के डर से भागने लगे ग्रामीणों ने खदेड़कर उसे दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी है और अब अधमरे हालत में उसे छोड़ दिया फिर वहीं के कुछ लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया।पुलिस का कहना है किशोरी का मेडिकल और बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है और फिलहाल वह प्रारंभिक पूछताछ में रेप की बात बोल रही हैमेडिकल रिपोर्ट आने पर पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण को ले मुंगेर हवाई अड्डा को किया गया दुरुस्त
मुंगेर । सर्वेक्षण के दौरान हैलीकॉप्टर में फ्यूल भरने या मौसम के खराब होने के उपरांत, मुंगेर हवाई अड्डा में सीएम के हैलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था की गई।
जानकारी के अनुसार आज सीएम मुंगेर लखीसराय और जमुई में सूखे का हाल जानने के लिए करेगें हवाई सर्वेक्षण ।
डीएम एसपी दल बाल के साथ बीती रात से ही करवा रहे काम ।
-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जहानाबाद में भी उत्साह, पहली बार निकाली गई शोभा यात्रा
शहर के दक्षिणी दौलतपुर स्थित राधे कृष्ण मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जो अरवल मोड़ होते हुए काको मोड़ पहुंची और फिर काको मोड़ से यात्रा में शामिल लोग वापस हो गए।
इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहर के लोगों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजक ने बताया कि अचानक दिल में यह ख्याल आया कि प्रभु श्री कृष्ण की यात्रा कृष्णाष्टमी पर निकाली जाए। अपने मन की बात को लेकर आयोजक मुन्ना केसरी थाने पहुंचे और थाने ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी।
लोगों ने बताया कि छोटी मोट शोभायात्रा शहर में निकाली जाती थी । लेकिन कोरोना काल के चलते समाज की ओर से प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली श्री कृष्ण की शोभायात्रा नहीं निकाली गई थी. इस बार पाबंदी हटने के बाद भव्य रुप से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के लोग जुड़ते चले गए।
शोभायात्रा में सबसे आगे केसरिया ध्वज लिए लोग चल रहे थे. इसके बाद ढोल की थाप पर युवा नाचते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी भी शामिल थी, जिस पर लोगों ने रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया. शोभा यात्रा को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आया. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां डीजे की धुन पर नाचती हुई चल रही थी. और लोगों की सहूलियत के लिए जहानाबाद नगर थाने की टीम भी साथ साथ चलती नजर आआई।
-
दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी, पड़ोस में एक युवक को लगी गोली, PMCH रेफर
जहानाबाद में एक युवक को गोली मार दी गई है। जहानाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
घायल युवक निरंजन ने बताया कि उसके पड़ोस में दो लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष से गोलीबारी की घटना शुरू हो गई। वह अपने घर के पास बैठा था और एक गोली आकर उसके सीने के पास लग गई।
गांव के लोगों ने आनन-फानन में घायल निरंजन को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला कल्पा ओपी क्षेत्र के शिवा बीघा गांव का है। बताया जा रहा है कि बिंदेश्वर जादव का आपने गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
स्थानीय लोगों की मानें तो 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई है हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों तरफ से एक एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
-
न्यूज नालंदा – हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से गूंजा चहुंओर
जिले में शुक्रवार को मुरली मनोहर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 12 बजते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से शहर व गांव के मंदिर और ठाकुरबाड़ी गूंज उठे। ऊं नमो भगवते वासुदवाय नम: के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
न्यूज नालंदा – हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से गूंजा चहुंओर
दिनभर उपवास रखने के बाद शाम में श्रद्धालु ठाकुरबाड़ी व मंदिरों में पहुंचने लगे। अर्द्धरात्रि में जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, चारों दिशाएं शंख ध्वनि और घंटे की आवाज से गूंज उठी। शहर के गढ़पर को मिनी मथुरा भी कहा जाता है। इस क्षेत्र में बांकेबिहारी के कई मंदिर हैं। बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर विशेष पूजा-अर्चना की गयी। मुरली मनोहर को छप्पन (56) भोग लगाया गया। इसी प्रकार, शहर और गांवों के मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। बिहारशरीफ के गढ़पर बड़ी मंदिर, सोहसराय अड्ड़ा पर , डाकबंगला मोड़ शिव मंदिर, अलीनगर के श्री ठाकुर वेनी माधव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जन्मोत्सव तक पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा |