दीपनगर थाना पुलिस ने राजगीर के नेचर सफारी में छापेमारी कर वहां तैनात नाइट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई गुरुवार की रात हुई। गार्ड कुख्यात डकैत निकला। पुलिस से बचने के लिए वह गार्ड की नौकरी कर रहा था। गिरफ्तार बदमाश गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के जेठियन साईडपर गांव निवासी चांदो मांझी का पुत्र सीता मांझी है।
न्यूज नालंदा – थानाध्यक्ष मुश्ताक की नजर से बच नहीं सका नेचर सफारी का नाइट गार्ड हुआ गिरफ्तार, करतूत जान हो जायेंगे हैरान…
दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपित को राजगीर के नेचर सफारी से पकड़ा गया। बदमाश पुलिस से बचने के लिए नाइट गार्ड का काम कर रहा था। बदमाश ने 2017 में अयोध्या नगर मोहल्ला में डाकाजनी की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में उसके चार साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पांच सालों से पुलिस शातिर की तलाश कर रही थी। गया जिला स्थित उसके मकान में छापेमारी करने पर खुलासा हुआ कि शातिर राजगीर में रह रहा है। जिसके बाद उसे पकड़ा गया। बदमाश पर गया के अतरी थाना में भी डकैती का केस दर्ज है।
दरभंगा । प्रशांत किशोर मिथिलांचल के अपने दौरे पर आज दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में उन्होंने जन सुराज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से जन सुराज की सोच के बारे में संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि बिहार को अगर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है तो तीन बिंदुओं पर काम करना होगा – “सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास।”
सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से निकलेगा बिहार के विकास का ब्लूप्रिंट
दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने “सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास को विस्तार से समझाते हुए कहा, “हम 2 अक्तूबर से शुरू हो रहे पदयात्रा के माध्यम से बिहार के हर गांव, प्रखंड में जाना चाहते हैं और हर घर का दरवाजा खटखटाना चाहते हैं, ताकि समाज को मथ कर सही लोगों को चिन्हित किया जा सके। ऐसे सभी सही लोगों के माध्यम से हम बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे। सही सोच का अर्थ है बिहार के विकास के लिए प्रयास करने की सोच और इसके लिए जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है। इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।”
इस पदयात्रा के बाद बिहार के समग्र विकास के लिए 10 सबसे महत्वपूर्ण विषय जैसे शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, रोजगार आदि पर एक विस्तृत ब्लूप्रिंट जारी करेंगे और उसमे सिर्फ समस्या नहीं गिनाएंगे बल्कि उसका ठोस समाधान भी बताएंगे। ये पूरा ब्लूप्रिंट जमीन पर लोगों से बात कर बनाई जाएगी, इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति इसमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी दे सकते हैं।”
जन सुराज के राजनीतिक दल और प्रशांत किशोर के मुख्यमंत्री बनने पर ये कहा
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, “मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं है। मैं अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में देखना चाहता हूं। मैंने देश के कई राज्यों में काम किया है और बिहार उनके मुकाबले बहुत पीछे है। बिहार से कंप्यूटर, स्टील या कोई भी उत्पाद बाहर नहीं जाता है। बिहार से बाहर अगर कुछ जाता है तो वो है अनस्किल्ड लेबर। बिहार के युवा देश के अलग- अलग राज्यों में सबसे मुश्किल काम करते हैं। मैं इस स्थिति को बदलना चाहता हूं। सीएम या पीएम बनना होता तो किसी पार्टी से कुछ जोड़-तोड़ या समझौता कर के भी बन सकता था। मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को राजनीति में लाने का है। मैं सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने का प्रयास कर रहा हूं।”
प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के बाद एक प्रयास किया जाएगा कि जो भी लोग इस अभियान में आगे साथ चलने के लिए तैयार होंगे, उनके साथ राज्य स्तर पर एक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा और इसी में तय होगा कि आगे राजनीतिक दल बनाना है या नहीं बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर ही आगे का रास्ता तय करेंगे और यह प्रकिया पूरे तौर पर लोकतांत्रिक एवं सामूहिक होगी। प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा अगर कोई दल बनता है तो वो प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा, वो उन सारे व्यक्तियों का होगा जो इस सोच से जुड़कर इसके निर्माण में संस्थापक बनेंगे।
महागठबंधन सरकार पर प्रशांत किशोर का हमला जारी, कहा – बहुत दिनों तक नहीं चल सकती 7 दलों की सरकार
प्रशांत किशोर ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संभव है लोकसभा चुनाव तक ये लोग साथ रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले इसमें फेरबदल संभव है। उन्होंने सरकार की अस्थिरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2012 के बाद से बिहार में ये छठवां प्रयोग है जिससे सरकार बदली है, इससे बिहार के विकास पर बुरा असर पड़ा है और विकास की गति धीमी हुई है। नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वो कुर्सी से चिपक कर बैठ गए हैं, 2014 के नीतीश कुमार और 2022 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क है।
शहर के डॉक्टर्स कॉलनी स्थित नालदा नेत्रालय एंड मैटरनिटी होम अस्पताल नि:संतानों के वरदान साबित होगा। यहां माताओं की सूनी गोद भरेगी। शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर बिहार की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर मंजू गीता मिश्रा ने यहां आईवीएफ क्लीनिक का उद्घाटन कर नि:संतान दंपतियों को सौगात दिया।
न्यूज नालंदा – जन्माष्टमी पर डॉ. सुनीति ने नि:संतानों को दिया सौगात, अब सूनी गोद में गूंजेगी किलकारी
डॉ. मंजू गीता मिश्रा ने बताया कि आजकल कई कपल्स इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे हैं और ऐसे कपल्स के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट किसी वरदान से कम नहीं है। जब कोई महिला नैचुरली कंसीव नहीं कर पाती है तो इस स्थिति में आईवीएफ प्रक्रिया की मदद से उन्हें गर्भधारण करवाया जाता है।
इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेरणा प्रियदर्शी, डॉ. अभिनव, डॉ. अचला वर्मा, डॉ. शिवम सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
क्या है आईवीएफ
आईवीएफ के दौरान स्त्री के अंडे और पुरुष के स्पर्म को लैब में फर्टिलाइज करके भ्रूण का निर्माण किया जाता है। भ्रूण तैयार करने के बाद, उसे महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है। दुनिया भर में लगभग 4 करोड़ 80 लाख कपल्स और 18 करोड़ 6 लाख इंडिविजुअल्स बांझपन से पीड़ित हैं। दुनिया भर में हर वर्ष आईवीएफ के जरिए लगभग 80 लाख शिशू जन्म लेते हैं। आईवीएफ इलाज से जन्मे शिशु को टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) कहते हैं । आईवीएफ उपचार से बांझ दंपति को संतान का सुख प्राप्त करने में मदद मिलती है ।
आईवीएफ से कई लाभ:
* गर्भधारण की अधिक संभावना रहती है। * गर्भपात का खतरा कम रहता है। * सरोगेसी के लिए उत्तम विकल्प है। * गर्भधारण का समय तय करने की आजादी रहती है। * दाता शुक्राणु और अंडे का उपयोग कर सकते हैं।* स्वस्थ्य शिशु की संभावना अधिक रहती है। बांझपन का एक सुरक्षित और सफल इलाज है।
जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं, दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उनका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पावापुरी में एनएच पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं। इसी तरह, दीपनगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गयी।
न्यूज नालंदा – हादसों में दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
ओपी क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में भागलपुर जिला के सुल्तानगंज निवासी 32 वर्षीय रघुनंदन कुमार के रूप में की गयी है। घायल सुल्तानगंज का ही रोहित कुमार व पोखरपुर गांव का रजत है।
घायलों ने बताया कि तीनों पावापुरी मेडिकल कॉलेज में प्लम्बर का काम करते हैं। गुरुवार की देर रात खाना खाने के लिए होटल पर जा रहे थे। जैसे ही पावापुरी मार्ग से एनएच 20 पर पहुंचे, बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गयी। दो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। ओपी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। फरार ट्रक व चालक की पहचान की जा रही है।
किचड़ के कारण गड्ढे में पलट गयी ई-रिक्शा:
दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपर गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में रिक्शा चालक छबिलापुर थाना क्षेत्र के दुहई-सुहई गांव निवासी राजकुमार चौरसिया के 25 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न कुमार की मौत हो गयी।
परिजन ने बताया कि गांव से रिक्शा पर सामान लोड कर बिहारशरीफ जा रहा था। उसके अलावा रिक्शा पर कोई नहीं था। संगतपर गांव के पास कीचड़ के कारण रिक्शा गड्ढे में पलट गयी। पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये। उनके चित्कार से अस्पताल परिसर गूंज उठा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।
जिले के कुछ इलाके में शुक्रवार को ही बारिश ने स्मार्ट सिटी की हकीकत सामने ला दी। शहर की मुख्य सड़कें जलमग्न हो गई। नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। जिससे स्थिति नारकीय हो गई। बरसात के पहले निगम करोड़ों खर्च कर नाला उड़ाही का दावा कर रहा था। बारिश ने दावे की सच्चाई बयां कर दी।
शहर के प्रमुख मार्ग रांची रोड में घुटना भर पानी भर गया। श्रमकल्याण केन्द्र मैदान की मिट्टी सड़क पर बह गयी। जबकि, कुछ साल पहले ही लाखों रुपए खर्च कर मैदान में ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया था।
अस्पताल चौक पर तीन फीट तक जल जमाव हो गया। अम्बेर चौक, भैंसासुर, काशी तकिया, कागजी मोहल्ला, पुलपर, आलमगंज व टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग झील बन गया। शहर की नारकीय हालत देख शहरवासी तंज कस रहे हैं कि स्मार्ट सिटी के योजना के नाम पर लूटखसोट मची है।
न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी: करोड़ों खर्च के बाद भी स्थिति नारकीय, बारिश से पानी-पानी हुआ शहर…
सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। परिजन आनन-फानन में जख्मी शिवचरण प्रसाद के 29 वर्षीय पुत्र परमानंद कुमार उर्फ बालाजी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोली युवक के बाएं हाथ में लगी है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
चश्मदीद विकास कुमार ने बताया कि युवक का गांव के कुछ लोगों से वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा था। वह हाल में जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था। शाम में युवक सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन बदमाश आएं। युवक से सकसोहरा जाने का मार्ग पूछा। बताने के पहले बदमाशों ने परमानंद को गोली मार दी। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पूर्व के भूमि विवाद में घटना का आरोप परिजन लगा रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।
न्यूज नालंदा – बाइक सवार बदमाशों ने पूछा रास्ता, फिर मार दी युवक को गोली…
भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वार जहानाबाद जिले के सेबनन पंचायत में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पुस्पगुच्छ भेंट कर किया गया एवं मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस दौरान बिहार सरकार के कृषि विभाग से राखी कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी, गयासुद्दीन सहायक निदेशक (रसायन), अनिल कुमार गौरव पौधा संरक्षण निरीक्षक द्वारा प्राकृतिक खेती, जैविक खेती तथा पौधा संरक्षण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के क्रम में प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व , आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों में रसायनों के अधिकतम अनुमेय अंश के संबंध में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि मोहम्मद गयासुद्दीन द्वारा मिट्टी जांच एवं मृदा तत्वों की आवश्यकता एवं रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल में कार्बन की मात्रा बढ़ाने पर जोर दिया।राखी कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा सूक्ष्म सिंचाई , मल्चिंग का इस्तेमाल ,परंपरागत खेती एवं उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित अनिल कुमार गौरव द्वारा धान के फसल में लगने वाले रोगों तथा आइ पी एम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के कुलदीप कुमार द्वारा धान एवं सब्जियों में लगने वाले विभिन्न रोग व्याधि के बारे में विस्तार से बताया गया।
येलो स्टिकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में बताया गया ।श्री राजेश कुमार द्वारा बीज उपचार का प्रदर्शन ,चूहे का प्रकोप एवं नियंत्रण और फॉल आर्मी बर्म के प्रबंधन तथा मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान के बारे में बताया गया।श्री आर पी सिंह द्वारा नीम आधारित एवं अन्य वनस्पति कीटनाशक के महत्व एवं उपयोग के बारे में बताया ।
श्री विकास कुमार रजक द्वारा कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईपीएम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें आईपीएम के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन किसानों को खेत भ्रमण करा कर के कृषि परिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण के बारे में भी विस्तार से बताया एवं प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार, किसान सलाहकार कृष्ण मुरारी सिंह ,किसान सलाहकार रंजीत कुमार एवं श्री अंकित कुमार तकनीकी सहायक मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में करंट से एक किशोर की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह हुई। किशोर पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर वह करंट का शिकार हो गया। मृतक बिंदेश्वरी यादव का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
ग्रामीणों ने बताया कि किशोर खंधा से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से झुलसकर जख्मी हो गया। ग्रामीण किशोर को निजी क्लिनिक ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद गांव में परिवार चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। ग्रामीण घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी गांव पहुंचकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराएं। इसी तरह पंचायत के मुखिया द्वारा परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की सहायता दी गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
न्यूज नालंदा – करंट से मौत जारी, इस बार किशोर ने गंवाई जान…
सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज-लोहगानी दबंग का कट्टा दिखाकर परिवार से रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।
न्यूज नालंदा – दबंग का कट्टा दिखाकर रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल…
पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया कि पड़ोसी सौरभ यादव ने 3 साल पहले उनकी भूमि की बिक्री कराई थी। जिसके एवज में उसने 80 हजार रुपया लिया था। कुछ दिनों से बदमाश फिर से 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
बदमाश सौरभ यादव अपने तीन सहयोगियों के साथ घर में घुस गया और कट्टा दिखाते हुए रुपए की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर दबंग परिवार को गोली मारने और भूमि पर जबरन कब्जा करने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की एक करवाई में एक दर्जन से अधिक बच्चो को बाल तश्करी करने वालो से मुक्त कराया गया है।बाल श्रम को लेकर ट्रेन से एक दर्जन बच्चो को लेकर के जा रहे कुल सात बाल तश्कर को मौके पर से गिरफ्तार किया गया है।कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से बाल श्रमिकों लेकर के ले जाई जा रही थी,जहाँ से सभी बच्चो को मुक्त कराया गया है।रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने इस बाबत दी जानकारी।
बाल मजदूरी करने और बच्चो से श्रम कराया जाने को लेकर के जा रहे आधा दर्जन से अधिक बाल तश्करी करने को रेल पुलिस ने किया है और गिरफ्तार सभी बच्चो से मजदूरी कराया जाने के लिए ले जाया जा रहा था,जिसमे 12 बच्चो को मुक्त कराया गया है।RPF और GRP मुजफ्फरपुर के द्वारा गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस के अंदर जांच के क्रम में ये करवाई की गई है,जिसमे 12 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करते हुए 07 बाल तस्करों को भी पकड़ा गया है।
पूछताछ में यह बताया गया है की इन सभी को ट्रेन से लुधियाना सहारनपुर अमृतसर ले जा रहे थे वही उक्त बच्चों में से 5 पांच कटिहार के एक खगड़िया एक शिवहर एक पूर्णिया एक दरभंगा एक सीतामढ़ी दो अररिया जिला का रहने वाला है और साथ तस्करों में से एक अररिया दो कटिहार एक दरभंगा एक शिवहर एक सीतामढ़ी और एक मधेपुरा जिला का निवासी है और यह अब सभी को श्रम कानून उलंघन व बाल श्रम कानून के तहत करवाई करते हुए हुए जेल भेजा जा रहा है।
पूरे मामले पर रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया बाल श्रम उल्लंघन की एक जानकारी पर बच्चों से श्रम कराया जाने की जानकारी कर्मभूमि एक्सप्रेस से मिली जहां रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात बाल तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि 12 बच्चों को मुक्त कराया सघन पूछताछ के बाद अब सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इन सभी का एक नेटवर्क है जो बच्चों से बाल श्रम करवाती है।