Tag: Bihar

  • न्यूज नालंदा – सूनी रह गयी कलाइयां , तेज रफ़्तार ने छीनी तीन जिंदगी …. 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव के पास एनएच 20 व एनएच 33 को जोड़ने वाले न्यू बाईपास पर गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला । कार व दो बाइक में जबर्दस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, नाना-नाती गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।

    न्यूज नालंदा – सूनी रह गयी कलाइयां , तेज रफ़्तार ने छीनी तीन जिंदगी …. 

    तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर:

    प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोड़धोवा पुल के पास ब्रेकर बना है। वहां दोनों बाइक सवारों ने गाड़ी धीमी की। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार दोनों बाइकों में टक्कर मारती हुई सड़क पर पलट गयी। कार ने सड़क पर कई पलटी मारी। कार के साथ दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए विम्स भेजा गया। वहां इलाज के दौरान तीसरे की भी जान चली गयी। इधर, कार का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

     

  • पटना हाईकोर्ट ने राज्य में पुलिस द्वारा सही ढंग और स्तरीय जांच नहीं किये जाने के कारण अपराधियों को सजा से बच जाने को गम्भीरता से लिया

    जस्टिस अश्विनि कुमार सिंह की खंडपीठ ने इस मामलें पर सुनवाई करते राज्य सरकार को बताने को कहा कि पुलिस के जांच की स्तर सुधारने के लिए क्या हो रहा हैं।

    कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस द्वारा जांच में त्रुटि और कमियों के कारण बड़ी संख्या में अपराधी सजा से बच जाते है।कोर्ट ने इस पर काफी गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के जांच से अपराधियों को सजा नहीं मिल पाना सही नहीं है।

    उन्होंने कहा कि जहां पुलिस अधिकारियों को सही ढंग से आपराधिक मामलों की जांच के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराया जाना जरूरी है।सही तरीके से जांच करने पर अपराधियों को कोर्ट द्वारा सजा दी जा सकेगी।

    कोर्ट ने सही ढंग से पुलिस द्वारा जांच नहीं करने,ठोस सबूत और गवाहियां प्रस्तुत करने पर अपराधियों के सजा से बच जाने के उदाहरण भी दिया।ऐसा ही मामला गोपालगंज जहरीली शराब पीने से हुए मौत का मामला है,जहां पुलिस जांच में कमियों के कारण कई अभियुक्त सजा से बच गये।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    कोर्ट ने कहा कि जबतक अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी,कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता हैं।इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस के जांच आधुनिक,स्तरीय और वैज्ञानिक हो,जिसमें अपराधियों को सजा मिलना सुनिश्चित हो।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 5 सितम्बर,2022 को की जाएगी।

  • न्यूज नालंदा – तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उड़ाए अबीर गुलाल ….

    महागठबंधन की सरकार बुधवार को बन गयी। सीएम पद के लिए नीतीश कुमार ने तो तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। राजद कार्यकताओं ने गुरुवार को भी एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।

    न्यूज नालंदा – तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उड़ाए अबीर गुलाल ….

  • न्यूज नालंदा – किशोर की हत्या के बाद सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल ….

    लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी पास बुधवार की रात जख्मी हालत में किशोर को बरामद किया गया था। उसके सिर पर चोट के गहरे जख्मे थे। पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी। वहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रात को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सुबह घरवालों को घटना की जानकारी मिली तो सदर अस्पताल पहुंचे।

    न्यूज नालंदा – किशोर की हत्या के बाद सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल ….

    किशोर के चाचा छोटू पासवान ने बताया कि वह बुधवार को ताजिया का मेला देखने निकला था। रात भर घर नहीं लौटा। सुबह घर के लोग खोजबीन करने लगे। तभी सूचना मिली कि सदर अस्पताल में अज्ञात शव है। इसके बाद उसकी पहचान हुई। बदमाशों ने सिर को पूरी तरह से कुचल दिया है। इसके बाद लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। परिजन बदमाशों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। परिजन आरोप लगा रहे हैं। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

     

  • पटना हाईकोर्ट में पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर अगली सुनवाई 17 अगस्त,2022 को की जाएगी

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा गौरव सिंह व अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही हैं।

    राज्य सरकार को कोर्ट ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र,राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को राज्य के एयरपोर्ट के सुधार पर बैठक कर अगली सुनवाई में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा था।

    इससे पहले की सुनवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पायलट राजीव प्रताप रूडी ने कोर्ट में राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने के मामलें को उठाया था।उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नोडल अधिकारी को तलब किया गया था।साथ ही पटना एयरपोर्ट के पूर्व और वर्तमान निर्देशक को भी तलब किया था।

    इस मामलें पर पुनः 17 अगस्त,2022 को सुनवाई होगी।

  • न्यूज नालंदा – रोगियां को बांटा तिरंगा घरों पर फहराने की अपील ….

    आजादी के अमृत महोत्सव को लोग अपने अपने तरीके से मनाने की तैयारी में लगे हैं। इस बार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहाराएगा। बिहारशरीफ भरावपर हड्डी अस्पताल में इलाज कराने आए 200 रोगियों को तिरंगा बांटा गया। साथ ही उन्हें घरों पर फहराने की अपील की गयी।

    न्यूज नालंदा – रोगियां को बांटा तिरंगा घरों पर फहराने की अपील ….

  • न्यूज नालंदा – सेना के जवानों को बहनों ने बांधीं राखियां …..

    विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व बहनों ने बिहारशरीफ कल्याणपुर एनसीसी 38 बटालियन परिसर में जाकर वहां के सेनाओं को राखी बांधी। तीलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधे। इसके बाद उन्हें मिठाई खिलायी।

    न्यूज नालंदा – सेना के जवानों को बहनों ने बांधीं राखियां …..

  • मखदुमपुर स्टेशन के समीप बुजुर्ग का मिला शव, इलाके में हड़कंप

    जहानाबाद के मखदुमपुर में गुरुवार के दिन मखदुमपुर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर उत्तर एक बुजुर्ग का शव बरामद किया हुआ है। हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

    वहीं शव की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है शव की सूचना पाकर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना अध्यक्ष रवि भूषण खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शव किसी बुजुर्ग का है जिसकी उम्र लगभग 50 52 साल के आसपास होगी जो अब तक पहचान नहीं हो सकी है शव देखने से प्रतीत होता है कोई गरीब है जो व्यक्ति नशीली पदार्थ का सेवन करने से जिसकी मौत हुई होगी वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।

    थानाध्यक्ष ने बताया के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।



    बताते चले कि मखदुमपुर स्टेशन के समीप से पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है जिसका पहचान अब तक नहीं हो पाया है।

  • न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजन से वसूले साढ़े 7 लाख …..

    मानपुर थाना क्षेत्र के मसानी-गोनावां पुल के पास मंगलवार को नकाबपोश अपराधियों ने दो युवकों का अपहरण कर लिया। उनके परिजनों से फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये मांगे। परिजनों से साढ़े सात लाख रुपये वसूलने के बाद भी दोनों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। आखिरकार, दोनों युवकों को बुधवार को पुलिस ने अपहर्ताओं की चंगुल से मुक्त कराया। बदमाशों ने दोनों को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी पलनी गांव निवासी मानिकचंद प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व राघो चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
    अपहृत छोटू ने बताया कि वह कुंदन के साथ चाउमिन खाने के लिए मानपुर गया था। वहां से दोनों पैदल ही पलनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गोनावां-मसानी पुल के पास आठ नकाबपोट बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर उन्हें कार में बैठा लिया। दोनों को कार में बैठाकर अनजान जगह ले गये। वहां बंदूक के कुंदे व लाठी से उन्हें पीटा गया। इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से फिरौती की मांग की।

    न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजन से वसूले साढ़े 7 लाख …..

    छोटू चौधरी के भाई व बहनोई ने बताया कि फोन से बात होने के बाद बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में बदमाशों को सात लाख रुपये नकद दिये गये। 50 हजार रुपये बदमाशों के अकाउंट पर ट्रांसफर किये गये। कर्ज लेकर बदमाशों को रुपये दिये गये हैं। जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किये गये वह किसी नीरज के नाम से है।

    रुपये लेकर भी नहीं छोड़ा:

    रुपये लेकर भी बदमाशों ने दोनों को नहीं छोड़ा। बल्कि, आठ लाख की मांग करने लगे। इसके बाद मानपुर थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की नदी के पास से स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया। हालांकि, बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है |

     

     

  • जहानाबाद स्टेशन के पास से शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

    जहानाबाद में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से दबिश डाली है। टाइगर मोबाइल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को पकड़ा।

    जिसके पास से शराब की बोतलें बरामद की गई। पकड़ा गया युवक काको प्रखंड के नोनही गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक का नाम सुधीर है। आरोपी से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। युवक की गिरफ्तारी जहानाबाद स्टेशन के पास से हुई है।

    सूचना पर जब पुलिस पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया तो वहां काफी भीड़ जमा हो गई।बता दें कि कुछ दिन पहले ही जहानाबाद कोर्ट स्टेशन से भी भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी।