Tag: #BiharNewsPost

  • लक्ष्य डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले कई छात्र–छात्राओं का सम्मान, बिहार पुलिस में दरोगा एवं कांस्टेबल में हुआ है चयन

    जहानाबाद के लक्ष्य डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले कई छात्र–छात्राओं का बिहार दरोगा एवं बिहार पुलिस में सिलेक्शन हुआ है। वहीं लक्ष्य डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में छात्र छात्राओं का खुशी का देखा गया छात्र-छात्राएं एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखे और वही लक्ष्य डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में सफलता हुए छात्र एवं छात्रा को संचालक के द्वारा छात्र –छात्राओं को सम्मानित समारोह का एक कार्यक्रम रखा गया।

    वही सफलता के सभी छात्र छात्रा को शिक्षक द्वारा एवं सम्मानित किया गया। एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई।

    जहां संचालक ने बताया कि यहां के सभी छात्र छात्राएं नियमों के साथ पढ़ाई एवं मन लगाकर ट्रेनिंग किया करते थे। जिसका परिणाम उन्हें सफलता के रूप में मिली है। वही जब कुछ छात्र छात्राओं से बात किया गया तब उन्होंने बताया कि जहानाबाद में मात्र एक के लक्ष ट्रेनिंग सेंटर है जहां उन्होंने आकर अपनी सपना को पूरा किया।

    Defence training center

    उन्होंने बताया कि यहां हर प्रकार की सुविधा है और सभी सर के द्वारा सही मार्गदर्शन दिया जाता है यहां ट्रेनिंग से लेकर मेडिकल तक को सफल होने की ट्रेनिंग दी जाती है। कुछ छात्रों ने यह भी कहा कि अगर कोई जहानाबाद के छात्र या जहानाबाद से बाहर के छात्र अगर अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं। तो एक बार जरूर लक्ष ट्रेनिंग सेंटर में आए।

  • पुलिस को देखकर फिल्मी स्टाईल में भाग रहे थे पशु तस्कर, जानवरों के साथ ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

    गोपालगंज में पशुओं से भरी ट्रक को तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस की बैरियर को तोड़ते हुए भागने का लाइव वीडियो सामने आया है।

    हैरान करनेवाला ये वीडियो विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेक पोस्ट की है । जहां पर उत्तर प्रदेश से तेज रफ्तार में आ रही पशुओं से भरी ट्रक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की । जिसके बाद पशु तस्करों ने ट्रक को रोकने के बजाय पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए भागनी शुरू कर दी ।

    पुलिस ने भी भाग रहे ट्रक का पीछा शुरू किया, जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर भोरे थाने के कोरेया में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

    पुलिस ने इस मामले में ट्रक में सवार चार मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी।

    घटना की सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी। बताया जाता है कि मवेशियों को उत्तर प्रदेश से तस्करी कर ले जाया जा रहा था। वहीं पुलिस गिरफ्तार मवेशी तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

  • गंगा की तेज धार में अटखेलियां करना पड़ा भारी, एक की बची जान, दो लापता

    पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमरही घाट पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गंगा में नहाने के दौरान तीन नवयुवक गंगा में डूब गए। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक नवयुवक को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। वही दो नवयुवक नदी की तेज धार में बह गए।

    स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दिए जाने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर गंगा में डूबे दोनो नवयुवकों के शव की तलाश में जुट गई है। हालांकि अब तक दोनो शवो की बरामदगी नहीं हो सकी है। गंगा में डूबे दोनों नवयुवक मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर मोहल्ला निवासी बताए जाते हैं। हालांकि दोनों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

    बताया जाता है कि तीन नव युवक जिसमें एक पिकअप वैन का ड्राइवर बताया जाता है, दम राही घाट पर पिकअप वैन को धोने के बाद गंगा में नहाने लगे। नहाने के दौरान नदी की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर तीनों डूबने लगे। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों की इस ओर निगाह पड़ते हैं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक नव युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया, वही दो नवयुवक गंगा में डूब गए।



    घाट पर मौजूद मालसलामी थाने के पुलिस अधिकारी प्रकाश राय ने घटना की पुष्टि करते हुए दोनो शवो की बरामदगी को लेकर पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की बात कही।

    फिलहाल पुलिस गंगा में डूबे दोनों नव युवकों की पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है।

  • 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना गलती थी: नीतीश कुमार

    04 सितंबर 2022। आज नेशनल काउंसिल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना गलती थी।

    nitish kumar

    आज नेशनल काउंसिल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना गलती थी।

  • मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में घटना को दिया गया अंजाम

    मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपटटी थाना क्षेत्र के रंघई पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग दौड़े। तब तक अपराधी भाग निकले।

    पुलिस के अनुसार युवक की पहचान बिटटू कुमार (18) के रूप में हुई है। वह डीजे में काम करता था। गोली लगने के बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन चीत्कार करने लगे। बताया गया कि युवक कांटी से घर लौट रहा था। उसके साथ उसका दोस्त अनिल भी था। इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने रघई पूल के समीप उसे घेर लिया।

    अपराधी और बिट्टू के बीच कुछ वाद-विवाद होने की बात भी सामने आई है। इसी दौरान एक अपराधी ने उसे गोली मार दिया। अनिल वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा और परिजन को जानकारी दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे। यह देखकर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। बिट्टू को मेडिकल में भर्ती कराया गया था।

    पूरे मामले में मृतक युवक के परिजन वशिष्ठ सहनी ने बताया कि रात को बिट्टू की प्रेमिका ने उसे कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था। वह और अनिल साथ गए थे। अहले सुबह करीब तीन बजे उससे मिलकर बिट्टू घर लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे घेरकर गोली मार दी।पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी पता चला कि एक युवती से बिटटू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी के कारण उसे गोली मारी गई है।

    Muzaf

    थानाध्यक्ष सिवाईपटटी शमीम अख्तर ने बताया कि एक युवक को गोली मारी गई है। परिजन के बयान के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। वैसे पुलिस ग्रामीणों से संपर्क कर जांच में जुटी है।

  • राजधानी के परसा बाजार के कुरथौल में एक व्यक्ति की हत्या, गोतिया पर परिजनों ने लगाया आरोप

    फुलवारी शरीफ के परसा बाजार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कुरथौल के परशुराम चौक में रमेश यादव नाम के एक व्यक्ति की सर पर वार कर हत्या कर दिया है और शव को एक गड्ढे में फेंक दिया था घटना की जानकारी अहले सुबह हुई तो परिजनों ने शव को पहचाना और फिर रोना धोना सुरु हो गया।

    बताया जाता है कि गोतिया से जमीनी विवाद और पैसे की लेनदेन का विवाद चल रहा था और उसीको लेकर के घटना को अंजाम दिया गया है मृतक का नाम रमेश यादव है जो परशुराम चौक कुरथौल का ही रहने वाला है। मृतक के भाई दिनेश यादव ने हत्या का आरोप गोतिया के रितेदार मनोज सिंह और लालबाबू राय पर लगाया है।



    बताया है कि रात में यह दोनों पटना से आए और हमारे भाई रमेश यादव की सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी है सर पर गंभीर चोट के निशान भी है घटना की जानकारी के बाद परसा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हत्या के आरोपियों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है।

  • राजनीति में कुशवाहा समाज को नहीं मिल पाया सम्मानजनक भागीदारी, राजनीतिक दलों पर उपेक्षा का आरोप

    जहानाबाद पहुंचे अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सभी राजनीतिक दल के लोग समाज की उपेक्षा कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जैसे नेता अमर शहीद जगदेव प्रसाद के आंदोलन के ही परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद वंचित को अधिकार दिलाने को लेकर सहादत हासिल किए थे। हम लोग पांच सितंबर को नगर भवन में शहादत दिवस पर समारोह का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश तथा देश में यह संदेश दिया जाएगा कि जिस समाज से वंचितों के अधिकार के लिए लोग शहादत दिए हैं वह आज हाशिए पर हैं।



    उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार थे। उनके विचारों को और विस्तार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब हम लोगों की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच सितंबर के कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी लोगों की रहेगी। इस मौके पर जदयू नेता दिलीप कुशवाहा, पिंटू कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, राजद नेता नरेंद्र मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • नीतीश कुमार में पीएम बनने की सारी काबिलियत, बीजेपी को जनता आने वाले समय मे देगी जवाब, मुजग्फरपुर में मंत्री संतोष मांझी का बयान

    मुजफ्फरपुर में सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री डॉ. संतोष सुमन मांझी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

    वहीं मंत्री संतोष मांझी ने मुजफ्फरपुर में रोड शो भी निकाला जिसमें काफ़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए.मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि आज भाजपा वाले जंगलराज-जंगलराज का राग अलाप रहे हैं। लेकिन, जब नीतीश कुमार उनकी पार्टी में थे मंगलराज था। अब जंगलराज हो गया। ये भाजपा वालों की पुरानी आदत है।



    मणिपुर में जदयू विधायकों द्वारा भाजपा में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि ये हमेशा से इनकी आदत रही है। जनता जब उन्हें नकारती है तो इस तरह का मैसेज देते हैं कि हम तोड़-जोड़ कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता उन्हें आने वाले समय मे जवाब देगी।



    मंत्री डॉ. मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक परिपक्व और अनुभवी नेता हैं। उनमें वो सारे गुण और काबिलियत हैं, जो एक प्रधानमंत्री में होने चाहिए। हालांकि ये उनकी निजी राय है कि वे क्या सोचते हैं। लेकिन, व्यक्तिगत तौर पर अगर हमसे पूछा जाएगा तो मैं यही कहूंगा कि अगर वे बिहार को चला सकते हैं तो पूरे देश को चला सकते हैं। ये बिहार के लिए गौरव की बात होगी कि बिहार का बेटा देश का प्रधानमंत्री बने।

  • मुजफ्फरपुर में मिला हैंड फुट माउथ का पांचवां केस, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

    मुजफ्फरपुर शहर में एक बार फिर हैंड फुट माउथ का 3 मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी 4 मरीज मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है। हालांकि जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि अबतक 4-5 मामले सामने आये हैं, वो भी निजी अस्पताल में ही आये हैं. ऐसे में लगातार जांच चल रही हैं।

    आपको बता दें कि शिशु रोग विशेषज्ञ एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में एक बच्चे में जांच के ही दौरान इस बीमारी का पता चला था, बच्चे की उम्र 4 वर्ष है और वह बच्चा जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया का रहने वाला है जबकि अन्य भी आसपास के एक ही परिवार से जुड़े हुए बताया गया। इस बीमारी में सबसे ज्यादा मुँह के अंदर लाल लाल छाले पर जाते है और यह 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों में यह बीमारी ज्यादा पाई जाती है और यह माइल्ड वायरल डिजीज है इससे ज्यादा खतरा नहीं होता है।

    इस मामले में निजी चिकित्सक डॉ अरुण शाह ने कहा की यह केस भी आम तौर पर महाराष्ट्र दिल्ली पटना में लगातार मिलते रहे हैं और अब दो दिनो में पांच केस मिले है इससे अभी कोई खतरा नहीं है हां यह बीमारी भी जरूर स्प्रेड करती है और दूसरे बच्चे को संक्रमित करती है लेकिन जरूरी एहतिहात बरतने से यह ठीक हो जाता है।अभी इसको लेकर किसी भी प्रकार की पैनिक होने की नहीं है जरूरत।

    foot

    मामले में सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक निजी किसी चिकित्सक के यहां पर इस तरह की केस की जानकारी मिली है ज़िले के सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है और अगर किसी भी पीएचसी और सीएचसी में ऐसी लक्षण वाले मरीज आते है तो यथाशीघ्र इसको सूचना देना है जाँच उपरांत ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

  • राज्य में पटना नगर निगम समेत स्थानीय निकायों के चुनाव पर रोक लगाने सम्बंधित याचिका पर पटना हाईकोर्ट मे सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनील कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से फिलहाल इंकार किया।

    कोर्ट ने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर हलफनामा दायर कर जवाब देने का निर्देश दिया।

    राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने पक्ष प्रस्तुत किया।राज्य चुनाव आयोग के पत्र के आलोक में राज्य सरकार के शहरी विकास और आवास विभाग ने बताया कि विधि विभाग के सलाह के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया शुरू करने में कोई बाधा नहीं है।ये भी कहा गया कि उक्त सलाह के अनुसार स्थानीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया जारी हैं।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि बगैर संवैधानिक प्रावधानों व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन किए स्थानीय निकायों के चुनाव प्रक्रिया कैसे शुरू हो सकती है।इसमें बैकवर्ड व अन्य वर्गों के आरक्षण का मसला शामिल हैं।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 29 सितम्बर,2022 को होगी।