Tag: #BiharNewsPost

  • पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करते हुए हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया

    जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई करते हुए जानना चाहा कि बदली राज्य सरकार की इस सम्बन्ध में क्या नीति है।

    हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस सम्बन्ध में हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा।कोर्ट ने कहा कि नई राज्य सरकार यह स्पष्ट करें कि पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में बने अतिक्रमित भवनों को तोड़े जाने की कार्रवाई जारी रहेगी या नहीं।

    इससे पहले की सुनवाई में बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से वरीय अधिवक्ता पी के शाही ने बहस की थी।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी मकान बने है,उनका निर्माण वैध ढंग से नहीं किया गया है।

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि आवास बोर्ड ने जो भी नियमों के उल्लंघन मकान बने है,उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया,लेकिन वे नहीं आवास बोर्ड के समक्ष नहीं आए।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    आज कोर्ट द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी संतोष कुमार सिंह ने कोर्ट के समक्ष बहस किया।उन्होंने कहा कि राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में हटाने की कार्रवाई सही नहीं थी।हटाने के पूर्व संचार माध्यमों में उन्हें नोटिस दे कर जानकारी देना चाहिए था।

    उन्होंने कहा कि नागरिकों को मनमाने ढंग से नहीं हटाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि या तो उन्हें उचित मुअबजा दिया जाए या उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

    इससे पूर्व की सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने पक्ष प्रस्तुत करते हुए कोर्ट को बताया था कि ये मामला सुनवाई योग्य नहीं हैं।साथ ही उनका कोई कानूनी अधिकार नहीं बनता है।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 30 अगस्त,2022 को होगी।

  • नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप और हत्या के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए एक याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर

    पटना हाई कोर्ट में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप और हत्या के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए एक याचिका दायर की गई है। मृतिका संध्या कुमारी के परिजनों ने ये याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की है।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि मुज़फ़्फ़रपुर थाना कांड संख्या 258/22, धारा- 363, 364, 376, 302, 328 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 एवं 8 में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए ये याचिका दायर की गई है।याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि केस में नामजद अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं इस केस की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए।

    साथ ही इस केस में कार्रवाई नही कर रहे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही चलाई जाए।

    अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल, 2022 को याचिकाकर्ता की पुत्री अपने घर से बाहर गयी थी, लेकिन वह वापस नही लौटी ।इसके बाद परिजन वालों ने अपनी पुत्री को बहुत खोजने का प्रयास किया, परन्तु वह नही मिली।

    उसी दिन रात 12.47 बजे एक कॉल आया, जिसमे याचिकाकर्ता की पुत्री की आवाज सुनाई दी और वह दर्द से कराह रही थी। जिसके बाद फोन कट गया और पुनः प्रयास करने पर मोबाइल बंद मिला।

    सुबह में ग्रामीणों ने बताया कि याचिकाकर्ता की पुत्री की मृत शरीर पोखर में पड़ा मिला।

    इसके बाद परिजनों ने घटना स्थल पर जाते समय देखा कि गांव के ही मो0 वसीम खान के द्वारा याचिकाकर्ता की पुत्री को बोलेरो कार से लेकर कहीं ले जाया जा रहा है। वह बोलेरो मोहम्मद वसीम के घर पर जाकर रुकती है और फिर मोहम्मद वसीम के परिवार वाले गाड़ी में बैठते है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    उसके बाद वैष्णवी हॉस्पिटल, मुज़फ़्फ़रपुर याचिकाकर्ता की पुत्री को लेकर जाते हैं, जहाँ याचिकाकर्ता की पुत्री के परिजन भी पहुँचते हैं ।

    अपनी पुत्री से बात करते हैं, तो याचिकाकर्ता की पुत्री द्वारा बताया जाता है कि लगभग 8 लोग द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया और जहर पिलाया गया। इसमें संध्या ने चार लोगों का नाम भी लिया था। जिसमे से एक व्यक्ति मोहम्मद वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है

    लेकिन अभी भी तीन नामजद अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।अधिवक्ता ने अपनी याचिका में मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है औऱ ठीक ढंग से कार्य नही कर रहे पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही करने की भी मांग की है।

  • मुजफ्फरपुर के SKMCH में वही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, तेजस्वी के खिलाफ लगे नारे

    अपनी मांगो को लेकर राज्य के अलग अलग मेडिकल कॉलेजो के जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.इससे OPD की व्यवस्था चरमरा गई है।

    जूनियर डॉक्टर्स अपनी स्टापेंड बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर चले गए है, इससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. डॉक्टरों की मांग है कि कई मेडिकल कॉलेजो में प्रशिक्षुओ को 30 से 35 हजार का स्टापेंड दिया जाता है, जबकि यहाँ सिर्फ 15 से 16 हजार दिया जाता है।

    वहीं इसको लेकर जूनियर डॉक्टरों ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



  • मुजफ्फरपुर में बच्चा चोरी कर भाग रही महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

    मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के समीप बच्चा चोरी कर भाग रहे महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

    पीड़ित बच्चा की पहचान करण कुमार के रूप में की गई है, वो कटहरा में एक होटल में काम करता था, एक महिला उसे बहलाफुसला कर ले जा रही थी ।

    मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के साथ होटल मालिक के द्वारा मारपीट किया गया था, जिसके बाद बच्चा मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव में अपने फूआ के यहां भाग कर आ गया .जहा से होटल मालिक एक महिला के साथ पिछा करते बच्चा के फूआ के घर पहुंच गया और बच्चा के गांव ले जाने की बात कहकर उसे वहाँ से ऑटो से सिहो चौक लाकर उतार दिया और दूसरे गाड़ी से होटल ले जाने का प्रयास किया ।



    स्थानीय लोगों को बच्चा चोर का संदेह हुआ तो सकरा पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर डायल 112 नंबर गारी पहुंचकर महिला को हिरासत मे ले लिया वही पुलिस गजेंद्र झा ने बताया की बच्चा और बच्चा चोर महिला को हिरासत मे लिया गया है बच्चे की पहचान समस्तीपुर के पप्पू साह के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप मे हुई है. बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

  • पटना सदर इलाके के प्रतिबंधित क्षेत्रों में धारा-144 लागू

    पटना । राजधानी पटना में सोमवार को हुए हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अगले 3 दिनों तक पटना सदर इलाके के प्रतिबंधित क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दी गई है।

    इसमें डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, बेली रोड और बोरिंग रोड के इलाके आएंगे।

    section 144

  • पितृपक्ष मेला की तैयारियों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं। मेला शुरू होने से पहले सभी विभागीय पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की समीक्षा कर व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। किसी भी पिंडदानियों को गया की पावन भूमि पर असुविधा नहीं होनी चाहिए।

    उक्त बातें सोमवार को गया के समाहरणालय में पितृपक्ष मेला की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहीं। गया एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर पहुंचे. विष्णुपद पहुंचकर सीएम ने विष्णु चरण की पूजा की. इसके बाद वे बिहार के गया में बने पहले रबर डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. रबड़ डैम का काम देख सीएम काफी प्रफुल्लित नजर आए।

    नीतीश कुमार ने ने रबर डैम का किया निरीक्षण

    सीएम नीतीश ने रबर डैम का किया निरीक्षण: वहीं उन्होंने इसके संबंध में अधिकारियों से जानकारी भी ली. गौरतलब हो कि गया के विष्णुपद स्थित फल्गु नदी पर रबर डैम बनाया गया है, जिसमें 3 फीट तक पानी उपलब्ध रहेगा. सलिला मानी जाने वाली फल्गु नदी में इस बार 3 फीट तक पानी की उपलब्धता के बीच पिंडदान तर्पण श्रद्धालु कर सकेंगे।

    9 सितंबर से पितृपक्ष मेला की शुरुआत: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक है, जिसमें कई विभागों के मंत्री और आला अधिकारी शामिल हैं. यह बैठक पटना से बाहर हो रही है. पितृपक्ष मेले की तैयारी की रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री दिशा निर्देश भी देंगे. 9 सितंबर को पितृपक्ष मेला 2022 की शुरुआत होगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

    इस बैठक में कला संस्कृति और युवा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पर्यटन विभाग, जल संसाधन विभाग सहित कई विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं सीएम ने रबर डैम का भी निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं के लिए पहली बार रबर डैम का निर्माण किया गया है, जिससे मंदिर के पास नदी का पानी श्रद्धालुओं को आसानी से मिल सकेगा।

    पितृ पक्ष मैं क्यों करते हैं पिंडदान?

    हिंदू धर्म में व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उसे पितृ की संज्ञा दी जाती है. मान्यता अनुसार मृतक का श्राद्ध या तर्पण न करने से पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती है, जिससे घर में पितृ दोष लगता है और घर पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

    वहीं जिनके घर के पितृ प्रसन्न रहते हैं उनके घर कभी कोई मुसीबत नहीं आती है. ऐसे में पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए आश्विन माह में 15 दिन का पितृ पक्ष समर्पित होता है, इस बीच पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध किया जाता है।



  • जहानाबाद मोटर दुर्घटना में पीड़ित परिवार को जिला जज ने दिया चेक, फिदा हुसैन रोड के पास हुई थी दुर्घटना

    जहानाबाद जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने मोटर दुर्घटना वाद संख्या 32 /2014 में मृतक के पुत्र गौतम उर्फ़ आयुष राज को ₹610000 का चेक प्रदान किया।

    इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार ने संयुक्त रूप से चेक दिया। इस संबंध में अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम चंधरिया थाना परसबीगहा जिला जहानाबाद के निवासी सत्येंद्र शर्मा की मोटर दुर्घटना से फ़िदा हुसैन रोड जहानाबाद में मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर मोटर दुर्घटना वाद दाखिल किया गया था।

    जिस गाड़ी से सत्येंद्र शर्मा की दुर्घटना में मृत्यु हुई थी वह गाड़ी ओरिएंटल इंश्योरेंस से विमित थी । राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से ₹610000 में समझौता हुआ और उसी समझौता राशि को ओरिएंटल इंश्योरेंस द्वारा मृतक के पुत्र गौतम उर्फ आयुष राज के नाम से जमा किया गया, जिला जज ने मृतक के पुत्र को सलाह दिया कि इस पैसे को सही ढंग से उपयोग में लाएं और कुछ रकम भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।



  • जहानाबाद दिनदहाड़े चोरों ने निजी कंपनी के कर्मचारी से लैपटॉप एवं पैसे उड़ाए, एनएच 83 की घटना

    जहानाबाद चोरों का उत्पात जोरों पर निजी कंपनी के कर्मचारी को गाड़ी से दिनदहाड़े चोरों ने बैग सहित नगद भी चुराया ।यह घटना एनएच 83 पर एरकी पेट्रोल पंप के समीप की है।

    निजी कंपनी के कर्मचारी जाकिर अहमद ने बताया कि मैं पटना से चलकर रांची के लिए जा रहा था। जैसे ही जहानाबाद एरकी रेलवे गुमटी के समीप पहुंचे वैसे ही कुछ युवक मेरे पास आकर कहा कि आपके गाड़ी से मोविल गिर रहा है ।इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके गाड़ी के टायर पंचर हो गया है।

    जब मैं गुमटी पार कर पेट्रोल टंकी के समीप पहुंच कर गाड़ी का टायर बनवाने लगे तभी चोर मेरे बैग एवं में रखें लैपटॉप लगभग ₹8000 नगद एवं कई कागजात लेकर फरार हो गए । इस दिन दहाड़े इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

    लेकिन पेट्रोल टंकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए चोरों का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।जिसमें साफ दिखा जा रहा है । चोर बैग लेकर फरार हो रहे हैं ।जाकिर अहमद द्वारा इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि चोरों द्वारा ही मेरे गाड़ी के टायर को पंचर कर दिया और इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है।



    पुलिस इस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ।और चोरों की पहचान करने में जुट गई है । लेकिन जिस तरह दिनदहाड़े चोरों ने उत्पात मचाया है इससे आम लोगों में दहशत कायम हो गया है।

  • पटना के बिहटा में बेरहमी से की गई युवक की हत्या, बधार में फेंका शव

    बिहटा में अपराधिक घटना कमने का नाम नहीं ले रही है आहले सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के किशूनपुर गांव में हत्या की वारदात हो गई है।

    लापता युवक का बेरहमी से गोलीमार हत्या कर बधार में शव फेक दिया है युवक एक दिन पहले से लापता था। युवक के शरीर पर कई जगह जले का निशान भी है।

    दरअसल पटना में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है,एक के बाद एक अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है.जहाँ फिर बढ़ते अपराधिक वारदात ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए.सोमवार को अपराधियों ने सूरज निकलने से पहले एक युवक को गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है ।

    हत्या के पहले युवक के शरीर को सिगरेट या किसी चीज से काई जगह बेरहमी से दाग दिया है और शव को बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर बाधार में झाड़ियों में फेक दिया जो की मृतक के गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर है.घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.लोगों का हुजूम घटनास्थल पर लग गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

    घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहरमपुर निवासी विजय किशोर का 25 वर्षीय पुत्र सुभम किशोर के रूप में हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्षय छुपाने के लिए बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बधार में फेंक दिया है.शव को देखने से प्रतीत होता है.कि युवक के शरीर पर कई जगह जला हुआ है और गोलियां की निसान है.जो आसंका जताया जाता है कि युवक बेरहमि से हत्या किया गया है । साथ ही शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है.

    फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.मृतक के पिता विजय किशोर ने बताया कि कल शाम के चार बजे से हमरा लड़का लापता था.आज गांव के लोगों के द्वारा पता चला कि हमारे बेटे का हत्या कर किशनपुर गांव में फेंका गया है.हमारे बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.



    इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से पहरेज करती नजर आई और बताना तो दूर उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नही समझा।

  • सुरक्षा गार्ड को बिहारी कह कर गाली देने वाली भव्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    सोशल मीडिया की ताकत सुरक्षा गार्ड को बिहारी कह कर गाली देने वाली भव्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल