Tag: #BiharNewsPost

  • मुजफ्फरपुर में नवविवाहित की हत्या कर शव को जलाया, जमीन के अंदर से निकाली गई अधजली लाश, 3 महीने पहले हुई थी शादी

    मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा एक बार फिर दहेजलोभी परिवार ने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया है जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

    दरअसल मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव की है जहा सकरा थाना क्षेत्र के बगाही निवासी लालदेव राम ने अपने पुत्र राम कुमार राम की शादी सकरा थाना क्षेत्र के हर लोचनपुर पंचायत के मुंशी राम के पुत्री अमृता कुमारी की से 02 महीने पूर्व की थी । दहेज में बाकी 10 हजार नहीं मिलने से लड़के के परिजन नाराज चल रहे थे इसी कारण देर रात मृत महिला के पति और उसके परिजनों ने मिलकर नवविवाहित महिला की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया ।

    जब मामले की भनक लड़की के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने लड़की के ससुराल में जाकर हंगामा शुरू कर दिया । वही लड़की के परिजन के पहुंचने के बाद लड़के का परिजन घर छोड़कर फरार हो गया । वही खबर की सूचना मिलते ही सकरा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर अधजले शव को बरामद कर लिया है।



    वही उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो।

  • पत्नी को अपने साथ ले जाने युवक पर ससुराल वालों ने किया हमला, घायल युवक सदर अस्पताल में भर्ती

    खबर जहानाबाद से जहां ससुराल आए एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। युवक ने अपनी पत्नी और सास पर मारपीट का आरोप लगाया है।

    पूरा मामला भेलावार क्षेत्र के मई हॉल्ट के पास की है। दरअसल पति और पत्नी के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा है। पति का आरोप है कि पत्नी अपने मायके वालों के बहकावे में आकर अक्सर पैसे की डिमांड करती है। साथ ही कई बार मारपीट भी पत्नी के द्वारा की गई। खराब होते संबंधों के बीच पत्नी अपने मायके जहानाबाद जिले के मई गांव आ गई।

    कुछ दिन पहले पंचायती के द्वारा मामले को निपटाने की कोशिश की गई। पंचों के कहे अनुसार युवक अपनी पत्नी को अपने घर ले जाने ससुराल आया था। जहां कुछ कहासुनी हो गई और फिर पत्थर से हमला कर दिया गया। घायल युवक विनीत कुमार मिश्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ससुराल वालों ने किया हमला

    विनीत ने बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी ज्योति से हुई थी, शादी के बाद से रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे। पीड़ित विनीत मिश्रा नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के मंडाज गांव का रहने वाला है।

  • पूर्व सांसद आनंद मोहन का जिला अतिथि गृह में ठहरने का मामला; जांच कमिटी के रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    खगड़िया । 12 अगस्त को आनंद मोहन रुके थे जिला अतिथि गृह, प्राप्त दस्तावेज से हो रहा है पुष्टि । दो कमरा के आलावा तीसरे कमरे को कराया गया था आवंटित ।

    लवली आंनद और चेतन आनंद के नाम से केवल दो कमरे हुए थे बुक, प्रकरण में प्रशासनिक हुई चूक। जांच कमिटी के रिपोर्ट में हुआ खुलासा।

    नाजिर और सहायक नाजिर पर विभागीय कार्रवाई है जारी । वायरल फोटो में आंनद मोहन के साथ दिख रहे स्थानीय राजद नेताओं से होगी पूछताछ ।



    डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने दिए जानकारी । सर्किट हाउस में आंनद मोहन का रुकने का फोटो हुआ था वायरल।

  • मुजफ्फरपुर के अस्पताल में कंपाउंडर ने हॉस्पिटल के छत पर ले जाकर किया नाबालिग लड़की का रेप

    मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंदर अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की किशोरी से रेप करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है और किशोरी की हालत गंभीर है उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

    वहीं आरोपी को भी ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी उसकी भी हालत गंभीर है वह बोल पाने में असमर्थ है।घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किशोरी से घटना के सम्बंध में जानकारी ली।



    यह बताया जा रहा है कि पीड़िता ने बताया कि रात को वह ट्यूबवेल पर गयी थी इसी दौरान एक युवक ने उसे दबोच लिया मुंह बांध दिया और फिर हाथ-पैर बांध दिया और घसीट करके एक नर्सिंग होम के पास ले गया वहां ले जाकर उसका रेप किया इसी बीच आसपास के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गयी।

    ग्रामीणों ने धावा बोल दिया वही घटना की जानकारी मिलने आरोपी पकड़े जाने के डर से भागने लगे ग्रामीणों ने खदेड़कर उसे दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी है और अब अधमरे हालत में उसे छोड़ दिया फिर वहीं के कुछ लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया।पुलिस का कहना है किशोरी का मेडिकल और बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है और फिलहाल वह प्रारंभिक पूछताछ में रेप की बात बोल रही हैमेडिकल रिपोर्ट आने पर पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण को ले मुंगेर हवाई अड्डा को किया गया दुरुस्त

    मुंगेर । सर्वेक्षण के दौरान हैलीकॉप्टर में फ्यूल भरने या मौसम के खराब होने के उपरांत, मुंगेर हवाई अड्डा में सीएम के हैलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था की गई।

    जानकारी के अनुसार आज सीएम मुंगेर लखीसराय और जमुई में सूखे का हाल जानने के लिए करेगें हवाई सर्वेक्षण ।



    डीएम एसपी दल बाल के साथ बीती रात से ही करवा रहे काम ।

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जहानाबाद में भी उत्साह, पहली बार निकाली गई शोभा यात्रा

    शहर के दक्षिणी दौलतपुर स्थित राधे कृष्ण मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जो अरवल मोड़ होते हुए काको मोड़ पहुंची और फिर काको मोड़ से यात्रा में शामिल लोग वापस हो गए।

    इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहर के लोगों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजक ने बताया कि अचानक दिल में यह ख्याल आया कि प्रभु श्री कृष्ण की यात्रा कृष्णाष्टमी पर निकाली जाए। अपने मन की बात को लेकर आयोजक मुन्ना केसरी थाने पहुंचे और थाने ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी।

    लोगों ने बताया कि छोटी मोट शोभायात्रा शहर में निकाली जाती थी । लेकिन कोरोना काल के चलते समाज की ओर से प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली श्री कृष्ण की शोभायात्रा नहीं निकाली गई थी. इस बार पाबंदी हटने के बाद भव्य रुप से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के लोग जुड़ते चले गए।

    शोभायात्रा में सबसे आगे केसरिया ध्वज लिए लोग चल रहे थे. इसके बाद ढोल की थाप पर युवा नाचते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी भी शामिल थी, जिस पर लोगों ने रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया. शोभा यात्रा को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आया. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां डीजे की धुन पर नाचती हुई चल रही थी. और लोगों की सहूलियत के लिए जहानाबाद नगर थाने की टीम भी साथ साथ चलती नजर आआई।



  • दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी, पड़ोस में एक युवक को लगी गोली, PMCH रेफर

    जहानाबाद में एक युवक को गोली मार दी गई है। जहानाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

    घायल युवक निरंजन ने बताया कि उसके पड़ोस में दो लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष से गोलीबारी की घटना शुरू हो गई। वह अपने घर के पास बैठा था और एक गोली आकर उसके सीने के पास लग गई।

    गांव के लोगों ने आनन-फानन में घायल निरंजन को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला कल्पा ओपी क्षेत्र के शिवा बीघा गांव का है। बताया जा रहा है कि बिंदेश्वर जादव का आपने गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

    स्थानीय लोगों की मानें तो 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई है हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों तरफ से एक एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।



  • मिथिलांचल के दौरे पर आए प्रशांत किशोर आज दरभंगा पहुंचे, जन सुराज की सोच के साथ लोगों से किया जनसंवाद

    दरभंगा । प्रशांत किशोर मिथिलांचल के अपने दौरे पर आज दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में उन्होंने जन सुराज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से जन सुराज की सोच के बारे में संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि बिहार को अगर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है तो तीन बिंदुओं पर काम करना होगा – “सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास।”

    सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से निकलेगा बिहार के विकास का ब्लूप्रिंट

    दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने “सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास को विस्तार से समझाते हुए कहा, “हम 2 अक्तूबर से शुरू हो रहे पदयात्रा के माध्यम से बिहार के हर गांव, प्रखंड में जाना चाहते हैं और हर घर का दरवाजा खटखटाना चाहते हैं, ताकि समाज को मथ कर सही लोगों को चिन्हित किया जा सके। ऐसे सभी सही लोगों के माध्यम से हम बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे। सही सोच का अर्थ है बिहार के विकास के लिए प्रयास करने की सोच और इसके लिए जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है। इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।”



    इस पदयात्रा के बाद बिहार के समग्र विकास के लिए 10 सबसे महत्वपूर्ण विषय जैसे शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, रोजगार आदि पर एक विस्तृत ब्लूप्रिंट जारी करेंगे और उसमे सिर्फ समस्या नहीं गिनाएंगे बल्कि उसका ठोस समाधान भी बताएंगे। ये पूरा ब्लूप्रिंट जमीन पर लोगों से बात कर बनाई जाएगी, इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति इसमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी दे सकते हैं।”

    जन सुराज के राजनीतिक दल और प्रशांत किशोर के मुख्यमंत्री बनने पर ये कहा

    प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, “मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं है। मैं अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में देखना चाहता हूं। मैंने देश के कई राज्यों में काम किया है और बिहार उनके मुकाबले बहुत पीछे है। बिहार से कंप्यूटर, स्टील या कोई भी उत्पाद बाहर नहीं जाता है। बिहार से बाहर अगर कुछ जाता है तो वो है अनस्किल्ड लेबर। बिहार के युवा देश के अलग- अलग राज्यों में सबसे मुश्किल काम करते हैं। मैं इस स्थिति को बदलना चाहता हूं। सीएम या पीएम बनना होता तो किसी पार्टी से कुछ जोड़-तोड़ या समझौता कर के भी बन सकता था। मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को राजनीति में लाने का है। मैं सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने का प्रयास कर रहा हूं।”

    प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के बाद एक प्रयास किया जाएगा कि जो भी लोग इस अभियान में आगे साथ चलने के लिए तैयार होंगे, उनके साथ राज्य स्तर पर एक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा और इसी में तय होगा कि आगे राजनीतिक दल बनाना है या नहीं बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर ही आगे का रास्ता तय करेंगे और यह प्रकिया पूरे तौर पर लोकतांत्रिक एवं सामूहिक होगी। प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा अगर कोई दल बनता है तो वो प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा, वो उन सारे व्यक्तियों का होगा जो इस सोच से जुड़कर इसके निर्माण में संस्थापक बनेंगे।



    महागठबंधन सरकार पर प्रशांत किशोर का हमला जारी, कहा – बहुत दिनों तक नहीं चल सकती 7 दलों की सरकार

    प्रशांत किशोर ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संभव है लोकसभा चुनाव तक ये लोग साथ रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले इसमें फेरबदल संभव है। उन्होंने सरकार की अस्थिरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2012 के बाद से बिहार में ये छठवां प्रयोग है जिससे सरकार बदली है, इससे बिहार के विकास पर बुरा असर पड़ा है और विकास की गति धीमी हुई है। नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वो कुर्सी से चिपक कर बैठ गए हैं, 2014 के नीतीश कुमार और 2022 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क है।

  • जहानाबाद जिले के सेबनन पंचायत में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण, किसानों को दी गई जानकारी

    भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वार जहानाबाद जिले के सेबनन पंचायत में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पुस्पगुच्छ भेंट कर किया गया एवं मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

    इस दौरान बिहार सरकार के कृषि विभाग से राखी कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी, गयासुद्दीन सहायक निदेशक (रसायन), अनिल कुमार गौरव पौधा संरक्षण निरीक्षक द्वारा प्राकृतिक खेती, जैविक खेती तथा पौधा संरक्षण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

    कार्यक्रम के क्रम में प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व , आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों में रसायनों के अधिकतम अनुमेय अंश के संबंध में जानकारी दी गई।

    मुख्य अतिथि मोहम्मद गयासुद्दीन द्वारा मिट्टी जांच एवं मृदा तत्वों की आवश्यकता एवं रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल में कार्बन की मात्रा बढ़ाने पर जोर दिया।राखी कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा सूक्ष्म सिंचाई , मल्चिंग का इस्तेमाल ,परंपरागत खेती एवं उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित अनिल कुमार गौरव द्वारा धान के फसल में लगने वाले रोगों तथा आइ पी एम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के कुलदीप कुमार द्वारा धान एवं सब्जियों में लगने वाले विभिन्न रोग व्याधि के बारे में विस्तार से बताया गया।

    येलो स्टिकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में बताया गया ।श्री राजेश कुमार द्वारा बीज उपचार का प्रदर्शन ,चूहे का प्रकोप एवं नियंत्रण और फॉल आर्मी बर्म के प्रबंधन तथा मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान के बारे में बताया गया।श्री आर पी सिंह द्वारा नीम आधारित एवं अन्य वनस्पति कीटनाशक के महत्व एवं उपयोग के बारे में बताया ।



    श्री विकास कुमार रजक द्वारा कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईपीएम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें आईपीएम के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन किसानों को खेत भ्रमण करा कर के कृषि परिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण के बारे में भी विस्तार से बताया एवं प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार, किसान सलाहकार कृष्ण मुरारी सिंह ,किसान सलाहकार रंजीत कुमार एवं श्री अंकित कुमार तकनीकी सहायक मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

  • मुजफ्फरपुर में कर्मभूमि एक्सप्रेस से 7 मानव तस्कर गिरफ्तार, 12 बच्चे किये गए बरामद

    मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की एक करवाई में एक दर्जन से अधिक बच्चो को बाल तश्करी करने वालो से मुक्त कराया गया है।बाल श्रम को लेकर ट्रेन से एक दर्जन बच्चो को लेकर के जा रहे कुल सात बाल तश्कर को मौके पर से गिरफ्तार किया गया है।कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से बाल श्रमिकों लेकर के ले जाई जा रही थी,जहाँ से सभी बच्चो को मुक्त कराया गया है।रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने इस बाबत दी जानकारी।

    बाल मजदूरी करने और बच्चो से श्रम कराया जाने को लेकर के जा रहे आधा दर्जन से अधिक बाल तश्करी करने को रेल पुलिस ने किया है और गिरफ्तार सभी बच्चो से मजदूरी कराया जाने के लिए ले जाया जा रहा था,जिसमे 12 बच्चो को मुक्त कराया गया है।RPF और GRP मुजफ्फरपुर के द्वारा गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस के अंदर जांच के क्रम में ये करवाई की गई है,जिसमे 12 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करते हुए 07 बाल तस्करों को भी पकड़ा गया है।

    पूछताछ में यह बताया गया है की इन सभी को ट्रेन से लुधियाना सहारनपुर अमृतसर ले जा रहे थे वही उक्त बच्चों में से 5 पांच कटिहार के एक खगड़िया एक शिवहर एक पूर्णिया एक दरभंगा एक सीतामढ़ी दो अररिया जिला का रहने वाला है और साथ तस्करों में से एक अररिया दो कटिहार एक दरभंगा एक शिवहर एक सीतामढ़ी और एक मधेपुरा जिला का निवासी है और यह अब सभी को श्रम कानून उलंघन व बाल श्रम कानून के तहत करवाई करते हुए हुए जेल भेजा जा रहा है।



    पूरे मामले पर रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया बाल श्रम उल्लंघन की एक जानकारी पर बच्चों से श्रम कराया जाने की जानकारी कर्मभूमि एक्सप्रेस से मिली जहां रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात बाल तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि 12 बच्चों को मुक्त कराया सघन पूछताछ के बाद अब सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इन सभी का एक नेटवर्क है जो बच्चों से बाल श्रम करवाती है।