Tag: #BiharNewsPost

  • पटना हाईकोर्ट ने राज्य में पुलिस द्वारा सही ढंग और स्तरीय जांच नहीं किये जाने के कारण अपराधियों को सजा से बच जाने को गम्भीरता से लिया

    जस्टिस अश्विनि कुमार सिंह की खंडपीठ ने इस मामलें पर सुनवाई करते राज्य सरकार को बताने को कहा कि पुलिस के जांच की स्तर सुधारने के लिए क्या हो रहा हैं।

    कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस द्वारा जांच में त्रुटि और कमियों के कारण बड़ी संख्या में अपराधी सजा से बच जाते है।कोर्ट ने इस पर काफी गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के जांच से अपराधियों को सजा नहीं मिल पाना सही नहीं है।

    उन्होंने कहा कि जहां पुलिस अधिकारियों को सही ढंग से आपराधिक मामलों की जांच के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराया जाना जरूरी है।सही तरीके से जांच करने पर अपराधियों को कोर्ट द्वारा सजा दी जा सकेगी।

    कोर्ट ने सही ढंग से पुलिस द्वारा जांच नहीं करने,ठोस सबूत और गवाहियां प्रस्तुत करने पर अपराधियों के सजा से बच जाने के उदाहरण भी दिया।ऐसा ही मामला गोपालगंज जहरीली शराब पीने से हुए मौत का मामला है,जहां पुलिस जांच में कमियों के कारण कई अभियुक्त सजा से बच गये।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    कोर्ट ने कहा कि जबतक अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी,कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता हैं।इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस के जांच आधुनिक,स्तरीय और वैज्ञानिक हो,जिसमें अपराधियों को सजा मिलना सुनिश्चित हो।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 5 सितम्बर,2022 को की जाएगी।

  • पटना हाईकोर्ट में पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर अगली सुनवाई 17 अगस्त,2022 को की जाएगी

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा गौरव सिंह व अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही हैं।

    राज्य सरकार को कोर्ट ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र,राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को राज्य के एयरपोर्ट के सुधार पर बैठक कर अगली सुनवाई में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा था।

    इससे पहले की सुनवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पायलट राजीव प्रताप रूडी ने कोर्ट में राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने के मामलें को उठाया था।उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नोडल अधिकारी को तलब किया गया था।साथ ही पटना एयरपोर्ट के पूर्व और वर्तमान निर्देशक को भी तलब किया था।

    इस मामलें पर पुनः 17 अगस्त,2022 को सुनवाई होगी।

  • मखदुमपुर स्टेशन के समीप बुजुर्ग का मिला शव, इलाके में हड़कंप

    जहानाबाद के मखदुमपुर में गुरुवार के दिन मखदुमपुर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर उत्तर एक बुजुर्ग का शव बरामद किया हुआ है। हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

    वहीं शव की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है शव की सूचना पाकर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना अध्यक्ष रवि भूषण खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शव किसी बुजुर्ग का है जिसकी उम्र लगभग 50 52 साल के आसपास होगी जो अब तक पहचान नहीं हो सकी है शव देखने से प्रतीत होता है कोई गरीब है जो व्यक्ति नशीली पदार्थ का सेवन करने से जिसकी मौत हुई होगी वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।

    थानाध्यक्ष ने बताया के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।



    बताते चले कि मखदुमपुर स्टेशन के समीप से पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है जिसका पहचान अब तक नहीं हो पाया है।

  • जहानाबाद स्टेशन के पास से शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

    जहानाबाद में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से दबिश डाली है। टाइगर मोबाइल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को पकड़ा।

    जिसके पास से शराब की बोतलें बरामद की गई। पकड़ा गया युवक काको प्रखंड के नोनही गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक का नाम सुधीर है। आरोपी से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। युवक की गिरफ्तारी जहानाबाद स्टेशन के पास से हुई है।

    सूचना पर जब पुलिस पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया तो वहां काफी भीड़ जमा हो गई।बता दें कि कुछ दिन पहले ही जहानाबाद कोर्ट स्टेशन से भी भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी।

  • पटना हाईकोर्ट में बिहार के गर्भाशय घोटाले के मामलें पर सुनवाई 18 अगस्त,2022 को होगी

    जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह की खंडपीठ वेटरन फोरम की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को चार सप्ताह में बताने को कहा था कि इस मामलें को जांच के लिए क्यों नहीं सी बी आई सौंपा जाए।

    आज महाधिवक्ता ललित किशोर ने स्वयम उपस्थित होकर कोर्ट से कुछ समय माँगा,जिसे कोर्ट ने मान लिया।

    कोर्ट ने पिछली सुनवाई में जानना चाहा था कि कि इस तरह की अमानवीय घटना के मामलें में राज्य सरकार ने क्या किया।राज्य सरकार को इस मामलें ज्यादा संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया था कि सबसे पहले ये मामला मानवाधिकार आयोग के समक्ष 2012 में लाया गया था।2017 में पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका वेटरन फोरम ने दायर किया गया था।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    इसमें ये आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का गलत लाभ उठाने के लिए बिहार के विभिन्न अस्पतालों/डॉक्टरों द्वारा बड़ी तादाद में बगैर महिलाओं की सहमति के ऑपरेशन कर गर्भाशय निकाल लिए गए।

    अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की संख्या लगभग 46 हज़ार होने की सम्भावना है। बीमा राशि लेने के चक्कर में 82 पुरुषों का भी आपरेशन कर दिया गया।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 18अगस्त,2022 को की जाएगी।

  • कुरकुरे लदे कंटेनर में लगी आग, बुझाने की जगह लूटने में लगे लोग

    छ्परा में कुरकुरे लदे कंटेनर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई । आग लगने से ट्रक धू-धू कर जलने लगी । काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन इसके बाद एक नया ड्रामा शुरु हो गया ।

    स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे ट्रक की कुड़कुड़े लूट लिए । मामला गरख़ा प्रखण्ड के मोतिराजपुर पंचायत के शाह पुर लालसा बाबा के समीप की घटना बतया जा रहा है जहाँ पटना से सिवान के तरफ जा रही है कंटेंनर में बिजली के शार्ट सर्किट होने से आग लग गई थी।



  • मुजफ्फरपुर में ताजिया मिलन के दौरान मची भगदड़, दो पक्षो में जमकर हुई पत्थरबाजी, आधे दर्जन घायल, पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल

    मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ ताजिया मिलन के दौरान दो पक्षम जमकर रोडेबाजी हुई है. जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं.

    घटना सकरा थाना क्षेत्र के मछही- दोनवा बॉर्डर की है, जहाँ दो पक्षो में जमकर बवाल हुआ. कदाने नदी के दोनों पार के दोनों पक्षो में जमकर रोडेबाजी हुई, जिसमें कई घायल हुए.

    मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सकरा पुलिस ने मामला शांत कराया, जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.



  • अमृत महोत्सव के तहत अगस्त क्रांति के मौके पर कांग्रेस की तिरंगा यात्रा, गोपाल शर्मा ने किया नेतृत्व

    बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा अमृत महोत्सव के तहत अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई.

    कांग्रेस के पदाधिकारी अरवल मोड़ से अंबेडकर चौक होते गांधी मैदान पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं से उन्होंने अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया.

    गोपाल शर्मा ने कहा कि आज जब हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं तब हमें हमारे शहीदों को जरूर याद करना चाहिए।

    अगस्त क्रांति यात्रा का जनता ने किया जोरदार स्वागत ।
    तिरंगा पैदल यात्रा के बाद वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला. अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का बाजार में लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

    कांग्रेस की तिरंगा यात्रा

  • कल एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, दोपहर बाद होगा समारोह का आयोजन

    आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 7 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी और इस्तीफा भी दिया। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब शपथग्रहण समारोह बुधवार को राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में दो बजे होगा।

    मतलब एक बार फिर कल यानी बुधवार की दोपहर शपथग्रहण समारोह होगा। महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में होगा।

    Nitish Kumar

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि यह प्रारंभिक जानकारी है बाकी किन किन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी एक कल ही पता चल पाएगा।

  • अज्ञात वाहन की चपेट में आकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

    जहानाबाद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना कड़ौना ओपी क्षेत्र के सिकरिया बाजार समिति के पास की है।

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेवड़ गांव का रहने वाला 12 वर्षीय किशोर बंटी कुमार अपने किसी कार्य से सिकरिया बाजार समिति जा रहा था तभी अज्ञात तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वावजूद किशोर जख्मी हालत में किसी तरह अपने घर पहुंच कर दुर्घटना के संबंध में परिजनों को बताया।



    परिजनों ने आनन-फानन में उसे निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए जहां से चिकित्सकों ने जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

    वही किशोर की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।