Tag: #BiharNewsPost

  • मुजफ्फरपुर में ट्रेन से गिरकर एक की मौत, लूट की आशंका जताई जा रही

    मुजफ्फरपुर-हाजीपुर लाइन के पास भगवानपुर फ्लाई ओवर के पास में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से फैली सनसनी और आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। मुजफ्फरपुर और हाजीपुर लाइन के डाउन लाइन पर क्रॉस कर रही एक ट्रेन से गिरकर मौत की मिली जानकारी के ही बाद मौके पर पहुंची हुई सदर थाना की पुलिस मामले के जांच में जुटी।

    मृतक का उम्र करीब 35 वर्ष बताया जा रहा है जिसकी पहचान अब तक नही किया जा सका है। यह भी आशंका जताई जा रही है की ट्रेन में मोबाइल छिनतई और लूटपाट के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का शिकार हुआ है मृतक। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए भेजा। घटना हाजीपुर और मुजफ्फरपुर डाउन लाइन के पास का है।



    घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर मणि भूषण कुमार ने बताया कि एक शख्स के ट्रैक पर होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद हम लोग इसकी पड़ताल कर रहे हैं आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगा घटना का कारण क्या है इसकी जांच हम कर रहे हैं फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

  • बिहार कैबिनेट मीटिंग में कुल 23 एजेंडों पर लगी मुहर

    सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट मीटिंग खत्म, कुल 23 एजेंडों पर लगी मुहर। मुख्य सचिवालय में चल रही थी बैठक।

    किसान के डीजल पर मिलने वाला अनुदान बढ़ाया गया। 60 रुपये से 65 किया गया।

    अनुवांशिक बीमार को लेकर अनुदान परिवार वालो को दिया जाएगा। 6 लाख रुपए परिवार को मिलेगा।

    nitish

    बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पद सृजित किये गए है। इसमें SP ASP के साथ कई पद है दरभंगा मुजफ्फरपुर भागलपुर सहित कई जिलों में अब ग्रामीण SP होंगे।

    ट्राफिक बिभाग में 16 पद सृजित किये गए हैं

    साइबर क्राइम के लिए 405 पद सृजित किये गए हैं।
    अब बिहार में ट्रैफिकिंग का भी पद होगा।

    बुडको में 178 इंजीनियर के पद का सृजन किया गया है।

  • प्रेम प्रसंग में भागी महिला की हत्या

    मुजफ्फरपुर । ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर शव को दफनाया, प्रेम प्रसंग में भागी महिला की हत्या।

    प्रेमी संग फरार हो गई थी तीन बच्चों की मां । ससुराल वालों ने कर दी हत्या, शव दफनाकर हुए फरार।

    सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी ठिकहा की घटना, मामले की जाँच में जुटी पुलिस।

    दो दिन पहले हुई हत्या, अब शव को दफनाया।

    घटना से इलाके में फैली सनसनी।



  • शराब कारोबारियों के खिलाफ जहानाबाद जीआरपी की कार्रवाई, 55 बोतलों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

    सरकार भले ही शराबबंदी को सफल बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। लेकिन शराब तस्कर भी अपने धंधे को निरंतर जारी रखे हुए हैं।

    इसी कड़ी में जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर रेल थाने की पुलिस ने झारखंड से बिहार ला रहे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्कर के पास से 36 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ साथ 19 केन वीयर बरामद किए गए है। गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

    बताया जाता है कि इस तस्करी गिरोह में और लोग शामिल थे जो पुलिस की छापेमारी देख भाग निकले। पुलिस अधिकारी भुनेश्वर राम के मुताबिक पटना से गया जा रही मेमो पैसेंजर ट्रेन में शराब तस्करी करने का गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर कोर्ट स्टेशन पर छापेमारी करते हुए ट्रेन के एक डिब्बे से अंग्रेजी शराब की 36 बोतल 19 वीयर बरामद किए गए है साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

    तस्कर गिरफ्तार

    पकड़ा गया तस्कर जहानाबाद शहर के बड़ी संगत निवासी जितेंद्र कुमार बताया जाता है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है। रेल पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शराब तस्करी करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।

  • पटना हाईकोर्ट ने मैथिली विषय में 43 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की बहाली से संबंधित मामले की सुनवाई की

    जस्टिस मोहित कुमार शाह ने श्वेता भारती व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए फ़िलहाल परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है ।

    कोर्ट ने कहा कि इस रिट याचिका के अंतिम परिणाम पर रिज़ल्ट निर्भर करेगा है । याचिकाकर्ता के अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार झा ने कोर्ट को बताया कि अभ्यर्थियों की गणना के अनुसार बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा उन्हें अंक नहीं दिए गए ।

    बहाली में जेनरल श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 81 मार्क्स का कटऑफ़ निकाला गया था।याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके योग्य रहने के बावजूद उन्हें साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया,जबकि मानदंड के अनुरूप कुल बहाली के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया ।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि आयोग ने दुर्भावनापूर्ण तरीक़े से अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत परिणाम नहीं प्रकाशित किए।

    साथ ही तथ्यों को तोड़ मोड़ कर कोई गड़बड़ी करने की फ़िराक़ में हैं । इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी ।

  • पटना हाईकोर्ट में लोकायुक्त व अन्य सदस्यों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई टल गयी

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ वेटरन फोरम द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।

    इस जनहित याचिका में यह कहा गया कि भारत में भ्रष्टाचार के बड़े बड़े मामलें में प्रभावशाली लोग लिप्त रहते हैं।इस प्रकार के मामलों को देखने के लिए लोकायुक्त के संस्था की स्थापना की गई है।

    बिहार में फरवरी,2022 से लोकायुक्त व अन्य सदस्यों के पद रिक्त पड़े हैं।इसके पहले फरवरी,2017 में पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस श्याम किशोर शर्मा बिहार के लोकायुक्त पद पर आसीन हुए।

    फरवरी,2022 में लोकायुक्त श्याम किशोर शर्मा इस पद से सेवानिवृत हुए। उसके बाद से ये पद रिक्त पड़ा हैं।1973 में इसकी स्थापना सरल व त्वरित न्याय दिलाने के लिए की गई है।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि इस दौरान लगातार पीड़ित लोगों द्वारा मामलें दायर किये जा रहे हैं, लेकिन इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर मामलें बड़ी संख्या में सुनवाई के लिए लंबित पड़े हैं।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    उन्होंने बताया कि इससे वादों का निपटारा नहीं हो पा रहा हैं। इससे जहां लोगों की कठिनाइयां बढ़ी है,वहीं लोगों में असंतोष की भावना लगातार बढ़ रही हैं।

    अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय में दो जज और एक सदस्य अन्य क्षेत्र से लिए जाते हैं।पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज मिहिर कुमार झा और कीर्ति चन्द्र साहा 17मई,2021 को सेवा निवृत हो गए।

    सरकार को लोकायुक्त समेत अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की जरूरत हैं,ताकि इन मामलों का निपटारा हो सके और लोगों को न्याय मिल सके।

    इस संस्था का दुरपयोग नहीं हो इसके लिए काफी सख्त कानून बनाए गए हैं।अगर कोई व्यक्ति किसी को भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में फंसाने के लिए मामला दर्ज कराएगा,तो वह स्वयम फंस जाएगा।उसके विरुद्ध तीन वर्ष कैद की सजा और पाँच हज़ार रुपये तक आर्थिक दंड का भी प्रावधान है।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 11अगस्त,2022 को की जाएगी।

  • आरजेडी के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार, 7 अगस्त को महागठबंधन का आक्रोश मार्च

    राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता और बिहार विधानसभा की विरासत समिति के सभापति भाई वीरेंद्र जहानाबाद पहुंचे। जहां महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है।

    भाई वीरेंद्र ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजों से देश को आजाद कराया और रंगरेजों से भी आजाद कराएंगे।’ उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार युवाओं, किसानों और आमलोगों को ठगने का काम कर रही है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है, लेकिन इस विषय पर सरकार बात नहीं कर रही है।

    भाई बिरेंद्र ने छपरा की घटना को लेकर शराबबंदी को फेल बताया। इस सवाल सवाल पर कि बड़े बड़े मुद्दों को लेकर जब विपक्ष को सड़क पर होना चाहिए विपक्ष गायब होता है। इस पर उन्होंने कहा कि हम सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।

    bhai birender

    7 अगस्त को आरजेडी के साथ ही महागठबंधन के सभी दल राज्य भर में आक्रोश मार्च निकालेंगे।

  • जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग, बिहार के मजदूर की मौत पर गांव में मातम

    पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों के ग्रेनेड अटैक में एक प्रवासी मजदूर की जान चली गई वहीं दो मजदूर घायल हो गए हैं। बता दें कि 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाए जाने की तीसरी बरसी है।

    इससे पहले आतंकियों ने हमला किया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है। मारे गए मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जो कि बिहार के सकवा परसा का रहने वाला था। घायलों का इलाज पुलवामा के जिला अस्पताल में चल रहा है।घायलों के नाम मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल बताए गए हैं।



    ये दोनों ही बिहार के रामपुर के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि दोनों की ही हालत स्थिर है। इस हमले की निंदा करते हुए श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान ने कहा कि हिंसा को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

  • पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जारी है शराब का सेवन, छपरा में 1 साल में 50 की मौत

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद शराब से महिलाओं का सुहाग उजड़ रहा है। पिछले 1 साल में छपरा में बात करें तो शराब के कारण 50 से अधिक मौतें हुई हैं। इनमें कई मौतें प्रशासन की नजर में नहीं है।

    छपरा के मकेर में शराब कांड की घटना के बाद एक बार फिर महिलाओं की आंखों में आंसू है और महिलाएं पूछ रही है कि सरकार बताइए कि शराबबंदी क्यों सफल नहीं है। छपरा शराब कांड में मृतकों की संख्या 9 पहुंच चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग अब भी में बीमार है।

    छपरा सदर अस्पताल में भी 11 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें कुछ की हालत गंभीर है। बीमार लोगों में मकेर के भाथा नोनिआटोली के कामेश्वर महतो और लखन महतो का नाम भी शामिल है जिनकी की हालत अब गंभीर हो गई है। कामेश्वर महतो की पत्नी सुकांति देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पति ने गांव में हुए पूजा के दौरान शराब पी थी और अब बीमार है। नौ लोगों की मौत हो चुकी है लिहाजा सुकांति देवी की आंखों में भय साफ तौर पर देखा जा सकता है।



    सुकांति के तीन बच्चे हैं ऐसे में अगर कामेश्वर की मौत होती है तो बच्चों का क्या होगा इसकी चिंता अभी से ही सुकांति के चेहरे पर नजर आ रही है लेकिन सुकांति ने कामेश्वर का हाथ काफी मजबूती से थाम रखा है। उसे डर है कि कहीं हाथ छोड़ने पर जिंदगी की डोर न टूट जाए। कुछ ऐसी हालत सदर अस्पताल में भर्ती लखन महतो की भी है जिसने शराब पी और उसकी तबीयत बिगड़ गई। पत्नी लखनऊ में थी। घटना की सूचना मिली तो किसी तरह तरह भागते हुए छपरा सदर अस्पताल पहुंची और अब पति के पास डॉक्टर से उम्मीद लगाए बैठी है।

    लगातार आ रही मौत की खबरों से लखन महतो की पत्नी ज्ञानती देवी के चेहरे पर भय साफ तौर पर देखा जा सकता है। ज्ञानती देवी देवी अपने पति के हाथ को पकड़ कर रखा है मानव छोड़ना नहीं चाहती कि कहीं पति उसे छोड़कर ही ना चला जाए। पास में बैठा बच्चा पापा को तड़पते देख रहा है। उसने कई बार पापा को रोका कि पापा शराब मत पियो लेकिन पापा ने शराब पी और अब हालत आपके सामने हैं।

  • विपरीत परिस्थितियों के बीच अरवल के आदर्श ने स्थापित किया आदर्श, वायु सेना से लेकर बीपीएससी तक की तय की सफर

    अरवल जिले के नक्सल प्रभावित कुर्था में बीपीएससी में दूसरा स्थान लाए जाने के उपरांत खुशी का माहौल है। कहा गया है हौसला बुलंद हो तो मंजिले झुक के सलाम करती है। जी हां यह उक्ति प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बाजार स्थित अमृत कुमार आदर्श ने बीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त कर इस उक्ति का यथार्थ साबित किया बल्कि जिले में अपना नाम रोशन किया।

    गरीब घर में जन्मे अमृत कुमार ने बीपीएससी 66 में दूसरा स्थान प्राप्त अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पिता उमेश ठाकुर एक निजी विद्यालय चला चला कर अपना जीवन यापन करते हुए बच्चों को सुदृढ़ शिक्षा देते थे। जिसके परिणाम स्वरूप अमृत कुमार आदर्श ने बीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त किए। प्रखंड क्षेत्र के रामरतन उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद इतिहासबसे स्नातक एवं समाजशास्त्र से स्नातकोत्तर पास की।



    पढ़ाई के काम में है भारतीय एयरफोर्स में उनकी नियुक्ति हो गई। वे 9 वर्ष एयर फोर्स में अपना सेवा दे रहे हैं। तदोपरांत उनकी नियुक्ति बैंक पीओ में हो या। परंतु उनकी इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की थी। और वे प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए। हालांकि बीपीएससी 63 उत्तीर्ण होकर 156 रैंक हासिल की थी।

    परंतु इनकी इच्छा और आगे कुछ करने की थी वे फिर 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में शामिल हुए, और उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। जैसे ही उनका दूसरा स्थान प्राप्त करने की खबर जिला वासियों को मिली वैसे हैं उनके घर में उनको बधाई देने वालों की ताता लग गई।