Tag: biharsharif news

  • बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा के बिहारशरीफ से आ रही है । जहां सड़क हादसे में एक कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी को बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला है । जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है ।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के कटरा नदी मोड़ के पास हुआ है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी सड़क किनारे बाइक लगाकर उसपर बैठा था । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदा दिया । आनन-फानन में घायल कपड़ा कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    इसे भी पढ़िए-लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक कपड़ा व्यवसायी की पहचान 29 साल के पप्पू के रुप में हुई है । वो बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर के रहने वाले मोहम्मद क्यूम का बेटा था। वो किसी से मिलने के लिए उधर गया था। लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई ।

    इसे भी पढ़िए-नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. करनी पड़ी ये मांग.. ?

    आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
    हादसे के बाद नालंदा पुलिस की गश्ती टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है । साथ ही जिस ट्रक से हादसा हुआ था । उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।

    घर में मचा कोहराम
    मोहम्मद क्यूम के 29 साल के बेटे पप्पू की 1 साल पहले ही शादी हुई थी। पप्पू की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है । घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया है

  • बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण

    बिहारशरीफ में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े एक्शन प्लान की तैयारी है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए तैयारी कर ली है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है । अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी माना जा रहा है कि अगले एक-दो महीने में बुलडोजर दहाड़ने लगेगा ।

    क्यों चलेगा बुलडोजर
    दरअसल, बिहारशरीफ के अतिव्यस्तम माने जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है । इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । बिहारशरफी नगर निगम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस मुद्दे चर्चा कर चुकी है । जिसमें लोगों की सलाह के बाद नया रोड मैप तैयार कर लिया गया है । चौड़ीकरण में बाधा बनने वाली अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया है।

    कहां से कहां तक चौड़ीकरण होगा
    बिहारशरीफ के पुलपर चौराह से लहेरी चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । हालांकि रोड निर्माण का काम सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद होगा।

    सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू
    लहेरी मोड़ से पुलपर चौराहा की ओर सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।

    नगर आयुक्त का क्या है कहना
    बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरनजोत सिंह का कहना है कि स्मार्ट सिटी द्वारा सीवरेज नेटवर्क पर काम किया जा रहा है । पाइप बिछाया जा चुका है। नालंदा लाइव को उन्होंने बताया कि सीवरेज का काम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को नाला के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा। खुद से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर नाला का निर्माण किया जाएगा और उसके बाद सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी ।

  • बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर युवक का मर्डर.. जानिए पूरा मामला

    बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचल युवक को मार डाला ।

    क्या है पूरा मामला
    दरअसल, हिरण्य पर्वत की तलहटी में पुलिस को घायल अवस्था में एक युवक मिला। पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

    युवक की पहचान हुई
    युवक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूर नगर के रहने वाले करण कुमार के रूप की गई है । युवक की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

    इसे पढ़िए-कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    हॉस्पीटल मोड़ जाम किया
    नाराज परिवार और मोहल्ले के लोगों ने शव को अस्पताल चौक पर रख जाम लगाया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे ।

    परिजन का क्या है कहना
    मृतक के चाचा छोटू पासवान का कहना है कि 17 साल का करण कल ताजिया देखने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। जिसके बाद घरवालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बाद में पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए बुलाया गया। उनका कहना है कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है।

    पुलिस का क्या है कहना
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हिरण्य पर्वत पर घायल अवस्था में युवक को बरामद किया गया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेड इंजरी की वजह से युवक की मौत हो गई।

    पहले भी आ चुका है मामला
    हिरण्य पर्वत का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले पूर्णिया के एक परीक्षार्थी को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पहाड़ से नीचे फेंक हत्या कर दिया गया था। तो वहीं हिरण्य पर्वत कि सैर करने जाने वाले कई लोग भी छीनतईं की घटना का शिकार हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी।

  • लाइन होटल में घुसा ट्रक.. 8 लोगों की दर्दनाक मौत.. कई की हालत गंभीर

    एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुस गया. जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसमें कई की हालत गंभीर है । बताया जा रहा है कि होटल में घुसने से पहले ट्रक ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी.

    खाना खा रहे थे लोग
    बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त लाइन होटल में काफी भीड़ थी। काफी संख्या में लोग यहां खाना खा रहे थे. वहीं होटल के कई कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे. हादसे के बाद होटल के आसपास चीख पुकार मच गई। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

    इसे पढ़िए-सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कहां हुआ हादसा
    हादसा हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ जमकर पिटाई की। जिससे ट्रक ड्राइवर भी अधमरा हो गया। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

    विधायक का दावा
    पातेपुर के विधायक लखींद्र कुमार रोशन ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । मृतकों के आश्रितों को 5 – 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

    लोगों ने हंगामा किया
    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिला । हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनीधि की पहल पर मामले को शांत कराया गया.

  • सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कभी कभी सेल्फी लेना जानलेवा भी हो सकता है । ऐसा ही एक मामला नालंदा जिला में सामने आया है । जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी है ।घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    क्या है मामला
    दरअसल, फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर एकंगरसराय के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इक्ट्ठा हो गए। इस दौरान दो युवकों ने सेल्फी लेनी चाही । इस दौरान ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है ।

    सेल्फी के चक्कर में मौत
    ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों घटनास्थल पर जुट गए। तभी एक युवक बेपटरी हुई बोगी पर सेल्फी लेने चढ़ा। उसी दौरान मोबाइल निकालते ही वो ट्रेन के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    इसे पढ़िए- नालंदा में ट्रेन हादसा.. 13 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    मृतक की पहचान हुई
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ कर कोशियावा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और गड़ेरिया बिगहा गांव के रहने वाले मनोज प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार मोबाइल से फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे. तभी रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से स्पर्श हो गया इसी कारण से दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए जिसमें सूरज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और छोटू कुमार हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी दनियावां जा रही थी । तभी 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। बोगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। इससे आसपास के ग्रामीण डर गए। ड्राइवर को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद भनक लगी, तब इंजन में ब्रेक लगाया गया।

  • नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह में मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान.. जानिए क्या कहा

    बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू ने नालंदा में सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसका आयोजन रहुई प्रखंड के एक निजी विद्यालय में किया गया था। जिसके आयोजक जेडीयू के रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया थे ।

    कौन कौन हुए शामिल
    सम्मान समारोह कीअध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर और नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव ई.सुनील ने किया। जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन में शामिल हुए। इसके अलावा नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार और हरनौत के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    हर प्रखंड में ऐसा समारोह हो
    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साथ ही अपील की हर प्रखंड अध्यक्ष को ये पहल करनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है और जो काम कर रहे हैं उसे जन-जन तक पहुंचाएं।

    मंत्री का बड़ा निर्देश
    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज जिले में सुखाड़ की स्थिति बन रही है। उसे लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का, बंद नलकूप को चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है एवं इस स्थिति में किसान भाई कैसे वैकल्पिक खेती करें उसके लिए भी इंतजाम किया जा रहा है।

    ईं सुनील ने क्या कहा
    जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि वे अब भी खुद को आम कार्यकर्ता ही मान रहे हैं। जो विश्वास हम पर पार्टी ने जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे ताकि जदयू बिहार में और मजबूत हो।

    और कौन कौन शामिल हुए
    इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राजगीर विधायक कौशल किशोर, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असगर शमीम भी मौजूद रहें।

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

  • रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर एक युवक की लाश मिली है। सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की खबर आस-पास के गांव में जंगल की आग की तरह फैली। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नालंदा पुलिस को दी ।

    कहां मिली लाश ?
    बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर पावापुरी हॉल्ट के पास एक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली है। धड़ से सिर अलग है। बताया जा रहा है कि जब लोग खेतों में काम के लिए घरों से निकले तो किसी की नजर युवक की लाश पर पड़ी। जिसकी सूचना बिहार शरीफ रेल जीआरपी और स्थानीय दीपनगर थाना पुलिस को दी गई।

    इसे पढ़िए- लालू यादव का सबसे बड़ा राज़दार गिरफ्तार.. बढ़ेगी तेजस्वी, राबड़ी और मीसा की मुश्किलें.. जानिए क्यों

    मृतक की पहचान हुई
    युवक की लाश क्षत विक्षत अवस्था में थी ऐसे में शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि बाद में शव की पहचान कर ली गई । मृतक का नाम मुरारी कुमार है और वो दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के रहने वाले नंदू महतो का बेटा था।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में टीचर निकला हवस का पुजारी.. लड़कों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

    बिहाशरीफ में रहता था
    मुरारी कुमार बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले में किराए के कमरे में रहता था। बताया जा रहा है कि वो कंचनपुर में मोबाइल की दुकान चलाता था।

    रोजाना कंचनपुर जाता था
    परिवारवालों के मुताबिक मुरारी रोजाना बिहार शरीफ से सुबह सुबह कंचनपुर जाता था। जहां दिन भर मोबाइल दुकान पर काम करने के बाद शाम में लौटकर बिहारशरीफ आ जाता था. लेकिन मंगलवार की शाम से वो अपने कमरे पर नहीं लौटा।

    मौत पर सस्पेंस बरकरार
    मुरारी की मौत कैसे हुई है। इस पर सस्पेंस बरकरार है । कोई इसे हत्या बता रहा है, तो कोई इसे हादसा करार दे रहा है। तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने खुदकुशी की है ।

    पुलिस का क्या है कहना
    दीपनगर के थानाध्यक्ष मो.मुस्ताक ने नालंदा लाइव से बातचीत में कहा कि परिजनों के द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है । ये सुसाइड है या हत्या इसकी जांच की जा रही है। लेकिन शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है

  • नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार.. फैक्टरी मालिक को लूटा था.. 2 और की तलाश

    नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे लूट का सामान भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों ने नालंदा के एक उद्योगपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस को लुटेरों की तलाश थी।

    क्या है मामला

    दरअसल, 7 जुलाई को राजगीर में सर्फ कारखाना के मालिक से लूटपाट की वारदात हुई थी। चार बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर फैक्टरी मालिक से 2 लाख रुपए नकद और लैपटॉप लूट लिए थे। लूटपाट की ये वारदात गिरियक रोड में डाक बाबा पुल के पास हुआ था। वारदात के बाद नई पोखर के रहने वाले कुणाल कुमार ने राजगीर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था ।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में सड़क हादसे में युवक की मौत; पहनने की जगह बाइक में लटका था हेलमेट

    SIT ने लुटेरों को पकड़ा
    मामले की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जांच के लिए SIT का गठन किया । जिसके बाद SIT की टीम लगातार इस केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी। पुलिस ने पहले मोबाइल से लोकेशन ट्रैस करने की कोशिश की । लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ रहने की वजह से ज्यादा सफलता नहीं मिली ।

    18 दिन बाद मिली कामयाबी
    राजगीर पुलिस लगातार इस केस पर काम कर रही थी। ऐसे में पुलिस को स्थानीय सूत्रों से वारदात के बारे में क्लू मिला। जिसके बाद राजगीर पुलिस ने छापेमारी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि दो लुटेरे अब भी फरार हैं । जिसकी तलाश की जा रही है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    सूचना के आधार पर नालंदा पुलिस ने राजगीर में बजाज शोरूम के पास छापेमारी की । जहां से दो आरोपी पकड़े गए। जिसमें एक का नाम जितेंद्र कुमार है जो दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव के रहने वाले रंजीत केवट का बेटा है। जबकि दूसरे का नाम कुंदन कुमार है । जो बिहार थाना के पहाड़पुरा के रहने वाले भोला राम का बेटा है।

    क्या क्या बरामद
    पुलिस ने आरोपियों के पास से 90 हजार रुपए, दो मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है । साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

    छापेमारी टीम में कौन कौन
    छापेमारी दल में राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार के अलावा राजगीर थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार, ज्ञानरंजन, डीआईयू की टीम और राजगीर थाना की पुलिस टीम शामिल थी

  • बिहारशरीफ में सड़क हादसे में युवक की मौत… पहनने की जगह बाइक में लटका था हेलमेट

    बिहारशरीफ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से जा रहा था और हेलमेट पहनने की जगह बाइक में लटका हुआ था। माना जा रहा है कि अगर वो हेलमेट पहने रहता तो शायद जान बच जाती।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के मामू भगिना के पास NH 20 पर हुआ है। परिजनों के मुताबिक युवक अपनी बाइक से बाईपास होते हुए बिहार शरीफ बाजार जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन से उसके बाइक की टक्कर हो गई । जिसमें उसकी मौत हो गई।

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान सोहडीह गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है। 30 साल का दिनेश बिहार शरीफ के सलेमपुर स्थित प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत था।

    जांच में जुटी पुलिस
    हादसे के बाद कुछ देर के लिए बाईपास पर जाम लग गया । हालांकि पुलिस ने जाम को हटवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई और उस वाहन की तलाश करने की कोशिश कर रही है । जिससे दिनेश की बाइक को टक्कर लगी थी।