Tag: Crime

  • न्यूज नालंदा – रणक्षेत्र में तब्दील हुआ देवधा गांव ,जानें मामला …..

    छज्जा निकलने के विवाद में रविवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया । दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिससे मारपीट में 5 लोग जख्मी हो गए । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पीड़ितों ने एक ऑडियो वायरल किया है। वायरल ऑडियो में बिहार पुलिस का एक जवान पीड़ितों को धमका रहा है।

    न्यूज नालंदा – रणक्षेत्र में तब्दील हुआ देवधा गांव ,जानें मामला …..

    जख्मी महेश ने बताया कि वह अपने घर में छज्जा दे रहे हैं। पड़ोसी दबंग छज्जा देने से मना करते हैं। इस संबंध में 10 दिन पहले थाना में आवेदन दिया गया था। थाना प्रभारी जांच के लिए शनिवार को गांव गए थे। रविवार की सुबह जब वेलोग घर में छज्जा देने का काम शुरू कर रहे थे, तभी लाठी-डंडे से लैस दर्जनों लोगों ने उनके घर में घुस के मारपीट की। बच्चों व महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा। पीड़ित का आरोप है दबंग अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं। पीड़ित ने थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

  • न्यूज नालंदा – मुखिया पति को फोन से दी जान मारने की धमकी …..

    सिलाव प्रखंड की धरहरा पंचायत की मुखिया मनियावां गांव निवासी रिंकू देवी के पति रूपेश कुमार उर्फ विजय कुमार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। रविवार को कई बार फोन कर उन्हें धमकी दी गयी। दो दिन पहले भी दूसरे नंबर से फोन कर धमकी दी गयी थी। मुखिया पति रविवार को प्रखंड के कई मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि के साथ नालंदा थाना पहुंचे और एफआईआर के लिए आवेदन दिया।

    न्यूज नालंदा – मुखिया पति को फोन से दी जान मारने की धमकी …..

    |

  • न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी …..

    हरनौत थाना क्षेत्र के मकुंदीपर गांव में रविवार को करंट से बालक की मौत हो गयी। मृतक रामज्योत यादव का आठ वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। परिजन ने बताया कि बच्चे की मां का निधन पिछले साल हो गया था। पिता दिल्ली में प्राइवेट काम करते हैं। बच्चे अपने चाचा मदन यादव के घर पर रहता था। रविवार को खेलने के दौरान स्वीच बोर्ड से सट गया। बोर्ड में करंट आ रही थी। इससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

    न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी …..

  • न्यूज नालंदा – अब नहीं बच पाएगा शातिर ,थानेदार ने बनायी युवाओं की टोली ….

    शराब का निर्माण व सेवन रोकने के लिए दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद द्वारा जागरूकता अभियान चला युवाओं की कमेटी बनायी |  दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के पास रविवार को उन्होनें ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होनें कहा कि शराब खराब है इससे तौबा करना चाहिए | युवाओं के बनाए ग्राम दल की कमेटी लोगों को जागरूक करने का काम करेगा |

    न्यूज नालंदा – अब नहीं बच पाएगा शातिर ,थानेदार ने बनायी युवाओं की टोली ….

     

  • न्यूज नालंदा – ज्वेलर्स दुकान को बदमाश बना रहा निशाना , शटर तोड़कर भीषण चोरी ….. 

    सरमेरा थाना इलाके के प्रखंड कार्यालय के समीप मंजूश्री मार्केट में शुक्रवार की रात चोरों ने जेवर दुकान का शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। घटना का खुलासा शनिवार की सुबह में हुआ। दुकानदार विकास कुमार की माने तो 25 हजार रुपये नगद समेत करीब 11 लाख जेवर की चोरी हुई है। सूचना पाकर पुलिस छानबीन के लिए घटनास्थल के पास पहुंची थी।

    न्यूज नालंदा – ज्वेलर्स दुकान को बदमाश बना रहा निशाना , शटर तोड़कर भीषण चोरी ….. 

  • न्यूज नालंदा – घर लौट रहे व्यवसायी को मारी गोली …..

    भागनबिगहा ओपी के बबुरवन्ना मोहल्ले बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार दिया । गनीमत यह रहा कि गोली उनके पैर में लगी। जख्मी हालत में परिजन उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे विम्स रेफर कर दिया गया । जख्मी स्व श्री पासवान का पुत्र देवानंद कुमार है। जख्मी और उसकी पत्नी की माने तो उसने 2019 में जमीन की खरीद किया था | आरोपित रजनीश यादव  इस जमीन को नहीं खरीदने की बात कह अंजाम भुगत लेने की बात कहा करता था । शुक्रवार की देर शाम जब वह बाइक से घर लौट रहे थे । उसी दौरान पूर्व से घात लगाए रजनीश और उसके समर्थकों ने उसपर फायरिंग करने लगा जिसके कारण उन्हें गोली लग गयी । इसके बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे इलाज के अस्पताल लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विम्स रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है | आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।

    न्यूज नालंदा – घर लौट रहे व्यवसायी को मारी गोली …..

  • न्यूज नालंदा – नाबालिग के हाथों में ई – रिक्शा की स्टीयरिंग, चला अभियान तो मचा हड़कंप ….

    ई रिक्शा चालकों से शहर में आए दिन होने वाले जाम से निजात दिलाने और नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने के खिलाफ शनिवार को नगर थाना के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार और यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब 80 हजार का जुर्माना वसूला गया । इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि नाबालिग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए ई रिक्शा चलाया जा रहा है । इस कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या से शहरवासी को जूझना पड़ता है । ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वाले कई रिक्शा चालकों से विभिन्न धाराओं में जुर्माना वसूला गया। इस तरह के अभियान शहर में लगातार जारी रहेगा। डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद वाहन मालिकों द्वारा नाबालिग से वाहन चलवाए जा रहे है। इस बार फ़ाईन के साथ चेतावनी देकर छोड़ा गया है । दूसरी बार ऐसी गलती करने पर वाहन तक जप्त किए जाएंगे। ई रिक्शा के लिए शहर में रूट का निर्धारण है उन्हें उसी रुट में वाहन चलानी होगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से सख्ती से निपटा जाएगा ।

    न्यूज नालंदा – नाबालिग के हाथों में ई – रिक्शा की स्टीयरिंग, चला अभियान तो मचा हड़कंप ….

  • न्यूज नालंदा -दीपनगर थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ा तीन लुटेरा, जानें करतूत ….

    दीपनगर थाना की पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके पास से लूटे गये मोबाइल के साथ बाइक व हथियार भी बरामद किये गये हैं। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सिलाव थाना क्षेत्र के भुईवाड़ा गांव निवासी रौशन उर्फ मोहन को पकड़ा गया है। वह अभी बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में रहता है। उसके साथ विजवनपर गांव के राजबल्लभ कुमार व औंगारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अंशु कुमार उर्फ सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से देसी कट्टा व तीन गोलियां भी बरामद की गयी है। इनलोगों पर 27 अगस्त को निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास स्कूटी सवार से लूटपाट करने का आरोप है। छापेमारी में थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, अभिषेक प्रताप सिंह, आलोक कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे।

    न्यूज नालंदा -दीपनगर थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ा तीन लुटेरा, जानें करतूत ….

  • न्यूज नालंदा – सेल्स टैक्स का लगातार छापेमारी जारी, तिरुपति इंटरप्राइजेज में मारा छापा …..

    टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ सेल्स टैक्स विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है । इसी कड़ी में विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित तिरुपति इंटरप्राइजेज छापेमारी कर लाखों के सामान को जप्त किया । संयुक्त कर आयुक्त प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि गुरुवार को रामचंद्रपुर और हविवपुरा स्थित नालंदा बैटरी में छापेमारी की गई थी जहां प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा कारोबार में माल खरीद के बाद वैल्यू एडिशन नहीं करते हैं अपने कर को कम दिखाते हुए उसका भुगतान शत प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा करते हैं । इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है । कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे बिल के माध्यम से कारोबार करते हुए टैक्स की चोरी की जा रही है । उन्होंने कहा कि जिले के कई बड़े व्यवसायी उनके रडार पर हैं जहां छापेमारी की जाएगी । उन्होंने व्यवसायियों से समय पर कर का भुगतान कर देने की सलाह दी । सेल्स टैक्स विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से व्यवसायियों में खौफ देखा जा रहा है । छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर विकास कुमार सिंह ,मोहम्मद असलम दानिश, और रवीश कुमार शामिल थे।

    न्यूज नालंदा – सेल्स टैक्स का लगातार छापेमारी जारी, तिरुपति इंटरप्राइजेज में मारा छापा …..

  • न्यूज नालंदा – बीच सड़क मासूम को भीड़ ने पीटा , जानें कारण 

    भीड़ के द्वारा एक बच्चें की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला  लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति बताया जा रहा है |

    न्यूज नालंदा – बीच सड़क मासूम को भीड़ ने पीटा , जानें कारण 

    थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बच्चें के माता पिता को बुला कर सौंप दिया गया है । बच्चे के पास मोबाइल बरामद नहीं हुआ था । वायरल वीडियो की जांच की जा रही है जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल गुम होने के संदर्भ में एक महिला ने अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस जांच कर रही है।