बजरंग दल की नालंदा इकाई ने गुरुवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाल झारखंड के दुमका निवासी अंकिता के हत्यारे शाहरूख हुसैन का पुतला दहन शहर के अस्पताल चौक पर किया। आक्रोश मार्च में दल के नेता हत्यारे को फंासी देने संबंधी नारे लगा रहे थे।
इस दौरान बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि कहा कि लव और लैंड जेहादियों से सतर्क रहने की जरूरत है। अंकिता के हत्यारे को फांसी मिलनी चाहिए।
हत्यारे ने सुप्तावस्था में अंकिता की पेट्रोल से जलाकर हत्या कर दी थी। यह कायरता है। लोगों को जेहादियों से सतर्क रहने की जरूरत है। नेताओं ने कहा कि लव और लैंड जेहादियों द्वारा सताने पर वे लोग बजरंग दल से संपर्क करें।
Tag: Crime
-
न्यूज नालंदा – अंकिता के हत्यारे का फूंका पुतला, लव-लैंड जेहादियों को बजरंग दल का अल्टीमेटम
-
न्यूज नालंदा – धोखे से जहर दे युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिस को खदेड़ा…
सरमेरा थाना अंतर्गत प्रणामा बिगहा गांव में बुधवार को धोखे से जहरीला खाना खिला कर युवक की हत्या की जाने का मामला सामने आया। मौत के बाद आक्रोशितों ने बिहटा-सरमेरा मार्ग पर गोपालबाद चौक के समीप शव को रखकर जाम लगा दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस को गुस्साई भीड़ ने खदेड़ दिया। लोग मुआवजा व बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। करीब डेढ़ घंटा बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गुस्सायी भीड़ को समझा-बुझाकर जाम हटाने में सफल हुए। मृतक रामचंद्र प्रसाद का 38 वर्षीय पुत्र शशि रंजन प्रसाद है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
पिता ने बताया कि 30 अगस्त को युवक के मोबाइल पर कॉल कर किसी ने उसे बुलाया। इसके बाद वह घर से निकल गया। अगले दिन वह घर लौटा उसकी तबीयत खराब थी। उल्टी होने के साथ उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पूछने पर बताया कि धोखे से उसे जहरीला खाना खिलाया गया है। बुधवार को परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आ रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामा करते हुए लोग बदमाशों पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ दिया गया। मीडिया कर्मियों का मोबाइल भी छीन लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद किसी तरह समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया गया।
पिता ने बताया कि साजिश के तहत उनके पुत्र की हत्या की गई है। आरोपियों के नाम का खुलासा करने से पिता परहेज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौत से पहले पुत्र आरोपियों का नाम कागज पर लिखा है। जिसे वह पुलिस के सुपुर्द करेंगे।
थाना अध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।न्यूज नालंदा – धोखे से जहर दे युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिस को खदेड़ा…
-
न्यूज नालंदा – डीएसपी का फरमान: हॉक मोबाइल वर्दी पर न लगने दें दाग , लापरवाही हुई तो गिरेगी गाज
पिछले कुछ दिनों से शहरी इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने शहरी क्षेत्र में तैनात क्विक मोबाइल के जवानों को जिम्मेवारी का पाठ पढ़ाया। डीएसपी ने कहा कि वर्दीधारी पर लोगों का बहुत भरोसा रहता है। ऐसे में हम, लोगों के बीच कुछ ऐसा करें जिससे हमारी छवि की अलग पहचान बन जाए। नागरिकों में पुलिस पर भरोसा और बदमाशों में खौफ हो। ऐसा करके दिखाएं। आने वाले महीनों में कई पर्व त्योहार है। इसको लेकर विशेष चौकन्ना रहने की जरूरत है।
न्यूज नालंदा – डीएसपी का फरमान: हॉक मोबाइल वर्दी पर न लगने दें दाग , लापरवाही हुई तो गिरेगी गाज
-
न्यूज नालंदा – फेंके बोरे को खोलने पर ग्रामीण हैरान, निकली महिला की लाश
भागन बिगहा ओपी पुलिस ने पचासा गांव के खेत से रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर बोरे में बंद महिला की लाश बरामद की। मृतका के गर्दन काला निशान था। जिससे परिजन गला दबाकर हत्या का आरोप ससुराली परिवार पर लगा रहे हैं। मृतका जितेंद्र पासवान की 25 वर्षीया पत्नी पुतुल देवी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
न्यूज नालंदा – फेंके बोरे को खोलने पर ग्रामीण हैरान, निकली महिला की लाश
-
न्यूज नालंदा – पति को गैर औरत की बाहों में देख आग बबूला हुई पत्नी, फिर
थरथरी थाना क्षेत्र के बस्ता गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, ग्रामीण घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं। मृतका रामशंकर चौहान की 32 वर्षीया पत्नी कांति देवी थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
न्यूज नालंदा – पति को गैर औरत की बाहों में देख आग बबूला हुई पत्नी, फिर
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला आत्महत्या की है। मायकेवालों का आरोप है कि गला दबा हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटका आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
-
न्यूज नालंदा – रविवार को मौत का भरमार , जानें हादसा …..
रविवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न हादसों में महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत 5 लोगों की जान चली गयी | घटना गिरियक , बिहारशरीफ , परवलपुर , सिलाव थाना इलाके में घटी है | संबंधित थाना पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्डम करा कर परिजन को सौपं दी है |
न्यूज नालंदा – रविवार को मौत का भरमार , जानें हादसा …..
बिहारशरीफ के नगर थाना क्षेत्र के पास शनिवार को टोटो की चपेट में आने से जख्मी महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान हो गयी। मृतका नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव निवासी रामगुलेल प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी सुनीता कुमारी थीं। वर्तमान में वह लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर निजी क्लीनिक में नर्स का काम करती थीं।
हादसा 02
बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर सिलाव के कड़ाह हॉल्ट के पास रविवार को ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। मृतका राजगीर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर मांझी की 75 वर्षीया पत्नी सिया देवी थीं। परिजनों ने बताया कि गंगा स्नान के लिए फतुहा गयी थीं। वहां से श्रमजीवी एक्सप्रेस से घर लौट रही थीं। कड़ाह डीह हॉल्ट के पास अचानक ट्रेन से गिर गयीं। इसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। राजगीर रेल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
हादसा 03 , 04 और 05
गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर बालक बिगहा गांव में पंचाने नदी में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी। मृतक दिनेश पासवान का 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार था। इसी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। मृतक गनौरी मांझी का 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था। थाना प्रभारी एजाज अहमद ने बताया डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है |
इसी तरह, परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में गड्ढे में डूबने से वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक शिवजी यादव बताया जा रहा है। रविवार की शाम शौच के दौरान संतुलन बिगड़ने से गड्ढे में गिर गया। जिससे डूबकर उनकी मौत हो गयी | थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ट ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
-
न्यूज नालंदा – ब्लैक सैटरडे काल ने तीन को लीला, जानें घटना…
सरमेरा थाना अंतर्गत चेरो गांव में शनिवार को पोखर में नहा रहा चार बच्चा डूब गया। जिसमें तीन को बचा लिया गया। जबकि, एक किशोर की मौत हो गई। मृतक स्व. तस्लीम का 17 वर्षीय पुत्र नवाब है।
ग्रामीणों ने बताया कि सूर्य मंदिर के पास जमुना पोखर में बच्चे नहा रहे थे। उसी दौरान गहरे पानी में जाने से चार बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह तीन बच्चों को सकुशल निकाल लिया। जबकि, एक की डूबकर मौत हो गई। घंटों बाद किशोर की लाश मिली।न्यूज नालंदा – ब्लैक सैटरडे काल ने तीन को लीला, जानें घटना…
इसी तरह अस्थावां थाना क्षेत्र के कोदैया बिगहा गांव में भैंस को पानी पिलाने के दौरान पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका स्व. विशेश्वर पासवान की 72 वर्षीया पत्नी चंदिमुनि देवी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
उधर, छबिलापुर थानाक्षेत्र के उदयपुर गांव में करंट से किसान की मौत हो गई। मृतक सोहराय महतो के 57 वर्षीय पुत्र आनंदी प्रसाद हैं। किसान खेत में पटवन कर रहे थे। उसी दौरान बिजली पोल के करंट प्रवाहित स्ट्रेक के संपर्क में आकर उनकी जान चली गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिवार ने बताया कि शाम में देर तक नहीं लौटने पर उनकी तलाश की जाने लगी। उसी दौरान पोल के स्ट्रेक में सटी उनकी लाश मिली। बिजली कटवाकर शव निकाला गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
-
न्यूज नालंदा – थानेदार और एएसआई को मिली उम्र कैद की सजा, जानें मामला …..
नगरनौसा थाना के हाजत में जदयू नेता गणेश रविदास की मौत हो गयी थी। इस मामले में पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में तत्कालीन थानेदार कमलेश कुमार समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सुनवाई के बाद एडीजे तीन सह एससी-एसटी की स्पेशल जज प्रतिभा सिंह ने थानेदार व एक अन्य पुलिसकर्मी बलिदंर राय को उम्र कैद की सजा के साथ साथ 25 – 25 हजार रुपए का जुर्माना किया है । जबकि साक्ष्य के अभाव में अन्य सात अभियुक्तों को रिहा कर दिया गया।
न्यूज नालंदा – थानेदार और एएसआई को मिली उम्र कैद की सजा, जानें मामला …..
स्पेशल पीपी ने रखा अभियोजन का पक्ष:-
स्पेशल पीपी राणा रंजीत सिंह ने अभियोजन का पक्ष रखा। वहीं, अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा व ध्रुव कुमार सिंह ने बचाव पक्ष की ओर से बहस की। स्पेशल पीपी ने बताया कि सैदपुरा गांव निवासी बलिराम रविदास ने पिता गणेश रविदास की हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा कराया था। उसका आरोप था कि पुलिस गणेश को घर से उठाकर ले गयी थी। 11 जुलाई की शाम में चौकीदार ने परिजन को सूचना दी कि गणेश की मौत हो गयी है। मृतक के शरीर पर चोट के कई जख्म पाये गये थे।
10 जुलाई 2019 को पुलिस ने किया था गिरफ्तार:-
10 जुलाई 2019 को पुलिस ने लड़की के अपहरण के मामले में सैदपुरा गांव निवासी जदयू के तत्कालीन महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास को गिरफ्तार किया था। 11 जुलाई को थाने में ही खिड़की से टंगी उनकी लाश बरामद की गयी थी। पुलिस का दावा था कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, मृतक के पुत्र बलिराम रविदास समेत अन्य ग्रामीण हाजत में ही पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। 12 जुलाई को सड़क जाम के बाद पुलिस-पब्लिक में जमकर झड़प हुई थी। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानेदार, जमादार व चौकीदार को गिरफ्तार किया गया और 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
-
न्यूज नालंदा – महिला की सड़ी लाश की गुत्थी सुलझी, कातिल बहू पति संग गिरफ्तार
दीपनगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बिगहा गांव में छापेमारी कर हत्यारिन बहू और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला ने तकिया से गला घोंट सास को मौत की नींद सुला दी। फिर बेटे ने मां की लाश को ठिकाना लगा दिया। दीपनगर थाना पुलिस 20 अगस्त को पावा गांव के साेयबा नदी किनारे स्थित कुआं से महिला की सड़ी-गली लाश बरामद किया। मृतका मानपुर के प्रभु बिगहा निवासी स्व. सिकिन्दर चौधरी की 55 वर्षीया पत्नी सरबुजा उर्फ मानो देवी है। जिसके बाद गोकुलपुर ओपी क्षेत्र के बोधनगर गांव निवासी मृतका की पुत्री गुलाबो देवी ने भाई व भाभी को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई।
गिरफ्तार आरोपियों में मृतका का पुत्र धर्मदेव कुमार और उसकी पत्नी सोनी देवी है। पुत्र की निशानदेही पर पावा गांव के झाड़ी से तकिया भी बरामद कर लिया गया। जिससे महिला की हत्या की गई थी। तकिया पर खून लगा है। पटना में शव का पोस्टमार्टम करा, बेटी ने उसका दाह संस्कार कर दिया। संपत्ति के लिए बेटे-बहू ने हत्याकांड को अंजाम दिया।
कार्रवाई सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में हुई। छापेमारी टीम में दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, दारोगा अभिषेक प्रताप सिंह समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि महिला पावा गांव में बेटी के साथ रहती थी। पुश्तैनी मकान को वह बेचना चाहती थी। जिसका विरोध उसके बेटे-बहू करते थे। 14 को वह मकान में ताला लगाने गई। जहां बहू ने तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर बेटे ने सहयोगियों के साथ मिलकर मां के शव को पावा गांव के कुआं में फेंक दिया। फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।न्यूज नालंदा – महिला की सड़ी लाश की गुत्थी सुलझी, कातिल बहू पति संग गिरफ्तार
-
न्यूज नालंदा – लगातार खाकी पर हो रहे हमला से एसोसएिशन चिंतित, पर्याप्त बलों की मांग
जिले में लगातार खाकी पर हो रहे हमला से पुलिस एसोसिएशन चिंतित है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सह दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने एसपी से सभी थानों पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के तैनाती की मांग की है।
गिरियक थाना पुलिस पर लगातार हो रहे हमले के बाद उन्होंने सभी थाना में छापेमारी के दौरान विशेष पुलिस टीम की व्यवस्था कराने व जख्मी के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले कई माह से जिले की पुलिस पर लगातार हमला हो रहा है। जो चिंताजनक है। पुलिस पर हमला धंधेबाज अपने स्वार्थ के लिए करते हैं। पुलिस जख्मी होकर भी नागरिकों की सुरक्षा में मुस्तैद रहती है। शराब या अवैध बालू उठाव की सूचना के बाद थानाध्यक्ष सीमित संसाधान में कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच जाते हैं। जिसका फायदा उठाकर बदमाश पुलिस पर हमला कर देते हैं। पूर्व में भी जिले के कई थानों की पुलिस टीम पर हमला हो चुका है। अध्यक्ष ने आम नागरिकों से पुलिस के सहयोग की अपील की है। ताकि अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसा जा सके।न्यूज नालंदा – लगातार खाकी पर हो रहे हमला से एसोसएिशन चिंतित, पर्याप्त बलों की मांग