दीपनगर थाना पुलिस इलाके में कार्रवाई कर दो सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर ली। लुटेरों की निशानदेही पर लूटी बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाश बिजवनपर गांव निवासी निरंजन यादव का पुत्र जितू कुमार उर्फ कुणाल राज और शिव लाल यादव का पुत्र बुल्ली यादव उर्फ गणेश कुमार है। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, दारोगा राहुल कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
Tag: Crime
-
न्यूज नालंदा – मौत की भरमार: होमगार्ड समेत पांच की मौत, जानें घटनाएं
हिलसा थाना क्षेत्र के बिसकुरवा गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई। मृतका जगदीश प्रसाद की पत्नी संजू देवी हैं। महिला गौशाला की सफाई कर रही थीं। उसी दौरान अर्थ के संपर्क में आकर वह करंट के संपर्क आकर उनकी जान चली गई। इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के प्रणामा गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई। मृतका काजीचक गांव निवासी स्व. शरण गरांई की 70 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी उर्फ सुनीता हैं। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
न्यूज नालंदा – मौत की भरमार: होमगार्ड समेत पांच की मौत, जानें घटनाएं
वहीं, पावापुरी ओपी में तैनात होमगार्ड जवान की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय राजीव कुमार तिवारी हैं। ओपी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जवान की तैनाती जल मंदिर में थी। तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए।
उधर, पावापुरी अंतर्गत दुर्गापुर गांव के बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक घोसरावां गांव निवासी स्व. बुद्धन यादव के 55 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव हैं। घटना के बाद चालक बाइक समेत फरार हो गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
-
न्यूज नालंदा – मकान मालिक हो जाए सावधान , फस सकती है गर्दन , जानें मामला …..
सदर डीएसपी के नेतृत्व में शनिवार की रात लहेरी थाना पुलिस ने पीर पहाड़ी मोहल्ले में घेराबंदी कर एक मकान से हथियार-कारतूस संग आठ अंतरजिला गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाश किराए के कमरे में रहकर शहर में बाइक चोरी, लूट की घटना को अंजाम देता था। मौके से तीन कट्टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, एक रेती, एक रॉड व चोरी की दो बाइक बरामद हुई।
न्यूज नालंदा – मकान मालिक हो जाए सावधान , फस सकती है गर्दन , जानें मामला …..
डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। मौके से 5 नाबालिग समेत 8 बदमाशों को हथियार-कारतूस के साथ पकड़ा गया। सभी अंतरजिला गिरोह का सदस्य है। जिले में बाइक लूट, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। लूटी बाइक की बिक्री बदमाश समीपवर्ती जिला में करते थे।
सरगना जितेंद्र पर सारे-कतरीसराय और सोहसराय में केस दर्ज है। इसी तरह राजा पर मानपुर थाना में। पूछताछ के आधार पर पुलिस बदमाश के सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
-
न्यूज नालंदा – भारत को जानो प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे हुए शामिल, जानें किसने मारी बाजी…..
भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बिहार क्लब में किया गया। जिसका उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, प्रो. रंजन आशुतोष शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रश्न मंच में 13 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता आयोजन की मंशा बच्चों को भारत की संस्कृति से अवगत कराना है। पूर्व में 4000 छात्रों के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें सफल छात्र प्रश्न मंच तक पहुंचे। अब सफल बच्चे राज्यस्तरीय और राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस मौके पर रंजीत कुमार, विनीत कुमार, प्रभात कुमार विद्यार्थी, सुबोध कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
न्यूज नालंदा – भारत को जानो प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे हुए शामिल, जानें किसने मारी बाजी…..
-
न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो
आज की तारीख में बेटियां सभी क्षेत्र में सफलता का झंडा गाड़ अपना परचम लहरा रही हैं। इस कारण बेटियों को बेटे से कम नहीं आंका जाता। कुछ कुंठित मानसिकता के लोग आज भी बेटियों को अभिशाप मानते हैं। इसी तरह का वाक्या रविवार को बिहार थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ला में सामने आया। जहां बेटी को जनन पर ससुराल का दरवाजा बहू के लिए बंद कर दिया गया।
न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो
महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। ससुराली परिवार दो लाख रुपया दहेज की मांग कर रहा था। गर्भवती होने पर मायके पहुंचा दिया। जब बेटी को जन्म दी तो मुंह मोड़ लिया। प्रताड़ना से आहत हो महिला ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि अगले जन्म में मुझे बेटी मत बनाना। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है।
-
न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष बनें दिवाकर, ट्रैफिक नियमों पर कही बड़ी बात…
शहर के चोरा बगीचा में रविवार को जिला ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। दिवाकर यादव को अध्यक्ष, विजय यादव को उपाध्यक्ष व लवकुश यादव को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। आए दिन पुलिस ओवरलोड के नाम पर चालकों को तंग करती है। ऐसे मामलों में एसोसिएशन सहयोग करेगा। उन्होंने वाहनों के सभी कागजात अपडेट रखने की अपील की। बैठक में चालकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और इसे दूर करने की रणनीति बनायी।न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष बनें दिवाकर, ट्रैफिक नियमों पर कही बड़ी बात…
-
न्यूज नालंदा – थानेदार मुश्ताक ने नहीं दिया मौका , जानें करतूत…
राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर पुलिस रविवार को हथियार-कारतूस संग दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। जबकि, एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। पकड़ा गया दोनों बदमाश अतंरजिला गिरोह का शातिर है। जो लूट व चोरी की घटना करता है। बदमाशों के पास से दो कट्टा, 8 कारतूस, 3 मोबाइल, एक बाइक, रॉड, छेनी समेत अन्य चोरी में इस्तेमाल उपकरण बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अंतरजिला गिरोह का सदस्य है। जो चोरी-लूट को अंजाम देता है।
न्यूज नालंदा – थानेदार मुश्ताक ने नहीं दिया मौका , जानें करतूत…
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों काे पकड़ा गया। जबकि, एक फरार हो गया। पकड़े गए युवकों के पास से हथियार-कारतूस व चोरी में इस्तेमाल होने वाला औजार बरामद हुआ। 12 की रात बदमाश सिलाव स्थित अमेजन के गोदाम में चोरी करने गया था। जहां पुलिस को देख सभी फरार हो गया। फिर से बदमाश घटना को अंजाम देने जा रहा था। सरगना गौतम पर राजगीर में पूर्व से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। फरार की तलाश में पुलिस जुटी है।
-
न्यूज नालंदा – नशेड़ियों ने गैराज से की डेढ़ लाख के सामान की चोरी, जानें घटना…
शहरी इलाके में सक्रिय बदमाश ताबतोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। शुक्रवार की रात दीपनगर थाना अंतर्गत बाजार समिति के समीप बदमाशों ने गैराज से तीन ई रिक्शा से 12 बैटरी की चोरी कर ली। करकट तोड़ घटना को अंजाम दिया गया। अगली घटना का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इलाके का फुटेज खंगाला जा रहा है।
न्यूज नालंदा – नशेड़ियों ने गैराज से की डेढ़ लाख के सामान की चोरी, जानें घटना…
-
न्यूज नालंदा – छात्रावास निर्माण का होने लगा विरोध, लगे प्रशासन विरोधी नारे…
दीपनगर थाना अंतर्गत राणा बिगहा गांव में कल्याण विभाग द्वारा बनाए जा रहे पिछड़ा-अति पिछड़ा छात्रावास विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को ग्रामीणों ने निर्माण का विरोध करते हुए प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। जिसके बाद मौके पर सुरक्षा बलों को बुला लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कोसुक एवं राणा बिगहा के बीचोंबीच खेल का मैदान है। जिस पर जिला प्रशासन के द्वारा छात्रावास निर्माण कराया जा रहा है। यह जमीन उनके पुरखों की है। ओपेन जीम, बेहतर मैदान बनाने की जगह जिला प्रशासन के द्वारा छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि पास में ही नदी किनारे खाली जमीन पड़ी हुई है। उक्त स्थल का उन लोगों के पास रजिस्ट्री के पेपर भी हैं।
मौके पर सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय थाना पुलिस मौजूद रही। घंटो जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों से नोकझोंक होते रही। अंततः 2 दिनों का समय जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को दिया है। ताकि वे अपने जमीन से संबंधित कागजात दिखा सकें। दरअसल कल्याण विभाग के द्वारा 100 बेड का पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।न्यूज नालंदा – छात्रावास निर्माण का होने लगा विरोध, लगे प्रशासन विरोधी नारे…
-
न्यूज नालंदा – बदमाशों का बढ़ा हौसला: हमला कर दारोगा समेत 9 को किया जख्मी…
जिले में बदमाशों का हौसला बढ़ा है। इसलामपुर थाना अंतर्गत संडा बाजार में शुक्रवार की रात मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बालू धंधेबाजों ने हमर कर दिया। घटना में दो दारोगा समेत 9 कर्मी जख्मी हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। धंधेबाज गया से आ रहे बालू लोड ट्रक व अन्य वाहनों से वसूली कर रहे थे।
सूचना पाकर वाहन मालिक पहुंचे तो मारपीट होने लगी। जिसके बाद पुलिस पहुंच। धंधेबाजों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद पर्याप्त संख्या में बलों को बुलाकर जवाबी कार्रवाई कर पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार की। गिरफ्तार बदमाशों में राकेश कुमार, राजीव कुमार, प्रिंस कुमार और लालू कुमार शामिल है। धंधेबालों ने वाहन मालिक-कर्मी की पिटाई करते हुए उनसे लूटपाट भी की।
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि धंधेबाज गया से बालू लेकर आ रहे ट्रक से वसूली कर रहा था। जिस कारण चालक-धंधेबाज में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मौके से चार बदमाशों को पकड़ा गया। 14 नामजद व 20 अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज किया गया है।न्यूज नालंदा – बदमाशों का बढ़ा हौसला: हमला कर दारोगा समेत 9 को किया जख्मी…