Tag: Local News

  • न्यूज नालंदा – सिपाही भर्ती परीक्षा में 1-2 नहीं, 42 गिरफ्तार, जानें किस तकनीक का लिया था सहारा…

     

    न्यूज नालंदा – सिपाही भर्ती परीक्षा में 1-2 नहीं, 42 गिरफ्तार, जानें किस तकनीक का लिया था सहारा…

    केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित उत्पाद विभाग के सिपाही भर्तीै परीक्षा में रविवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 42 परीक्षार्थी नकल करते गिरफ्तार कर लिए गए। नकलचियों की गिरफ्तार तीन केंद्रों से हुई। सबसे अधिक 37 नकलची आरपीएस स्कूल कचहरी रोड के सेंटर से पकड़ा गया। इसके बाद स्कूल के बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। गिरफ्तार परीक्षार्थियों में एक महिला है।

    कैसे धराया नकलची

    सेंटर पर परीक्षार्थी खुद कुछ बुदबुदा रहा था। जिससे ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को संदेह हुअा। सर्च करने पर कान में ब्लूटूथ व शरीर में छिपा डिवाइस मिला। इसके बाद अधिकारियों का अमला पहुंच गया। सभी की तलाशी ली गई। एक सेंटर से कुल 37 नकलचियों को पकड़ा गया। इसके बाद अंदर सेंटरों में जांच तेज कर अन्य को पकड़ा गया।

    सेंटर मैनेज की अटकल

    बड़ी संख्या में नकलचियों के पकड़े जाने के बाद चर्चा है कि सेटर का बड़ा गिरोह परीक्षा में सक्रिय था। जिसने सेंटर मैनेज का खेल खेला था। हालांकि, पुलिस जांचोपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है। नकलची परीक्षार्थियों ने कान के अंदर ब्लूटूथ सेट किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि डॉक्टर के सहयोग से ऐसा हुआ। पकड़े गए कई परीक्षार्थियों का ब्लूटूथ डॉक्टर के सहयोग से निकाला गया। आरपीएस कचहरी के अलावा किसान कॉलेज से 2, आपीएस मकनपुर से 3 नकलची पकड़ा गया।

    कई सफेदपोश होंगे बेनकाब

  • न्यूज नालंदा – फिर नूरसराय में हत्या, इस बार गर्दन रेतकर मारा…

    नूरसराय थाना इलाके में दूसरे दिन भी बदमाशों ने लाश गिरा दी। एक दिन पहले जगदीशपुर-तियारी गांव में युवक को पीट-पीटकर मारा गया था। शनिवार की रात दरुआरा-बेलदारी गांव के बलवा खंधा में धारदार हथियार से गर्दन रेतकर अज्ञात 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई।

    न्यूज नालंदा – फिर नूरसराय में हत्या, इस बार गर्दन रेतकर मारा…

    रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण सुबह की सैर पर निकले तो उनकी नजर लाश पर गई। तब हत्याकांड का खुलासा हुआ। शव मिलने की खबर इलाके में फैल गई। मौके पर ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया। कोई भी मृतक की पहचान नहीं कर सका। सूचना के पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई।
    थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर खून या विरोध का निशान नहीं मिला। जिससे प्रतीत होता है कि दूसरे स्थान पर युवक की हत्या कर शव को खंधा में फेंका गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।

  • न्यूज नालंदा – डेंगू से नहीं जाए जान, कैंडल मार्च निकाल रक्तदान की अपील…

    न्यूज नालंदा – डेंगू से नहीं जाए जान, कैंडल मार्च निकाल रक्तदान की अपील…

    ग्रुप के सदस्य कामरान रजा ने बताया कि इन दिनों जिले में डेंगू अपना पैर पसार रहा है। ऐसे में कई लोगों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की नौबत आ जाती है। ऐसे में ब्लड की कमी के कारण किसी की जान ना जाए। इसी उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में अधिक-से-अधिक लोग शामिल हो। इसीलिए कैंडल मार्च निकालकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर धीरज समयार, मुस्कान, शान अंजार मदीहा, शाकिर रजा, करण राज ,डॉ आशुतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – शहरी क्षेत्र में सड़क पर मचा रखा था आतंक ,ऐसे चढ़ा हत्थे …

    न्यूज नालंदा – शहरी क्षेत्र में सड़क पर मचा रखा था आतंक ,ऐसे चढ़ा हत्थे …

  • न्यूज नालंदा – दोस्तों की करतूत जान रह जायेगें हैरान , युवक को पार्टी के बहाने बुला किया …

    लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बिग बाजार के समीप से शुक्रवार को एक युवक को दोस्तों ने पार्टी देने के बहाने बुलाकर फिरौती के लिए अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद युवक के माता-पिता से 2 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। फिरौती नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिल रही थी। शुरू में परिजन ने मजाक समझा बार-बार फोन आने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद लहेरी थाना पुलिस ने देवधा गाँव मे छापेमारी कर युवक को बरामद करते हुए मौके से तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

    न्यूज नालंदा – दोस्तों की करतूत जान रह जायेगें हैरान , युवक को पार्टी के बहाने बुला किया …

  • न्यूज नालंदा – मोबाइल नंबर नहीं देने पर स्कूली छात्रा के साथ किया …

    बेना थाना अंतर्गत बाजार इलाके में शनिवार को स्कूल से घर लौट रही 9वीं कक्षा की छात्रा ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सिंटू यादव को गिरफ्तार कर ली। बदमाश पर पोस्को एक्ट की सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कर, उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – मोबाइल नंबर नहीं देने पर स्कूली छात्रा के साथ किया …

  • न्यूज नालंदा – अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल पर पुलिस की कार्रवाई से शहर में चर्चा , लोगों ने कहा ….

    अनुमंडल न्यायालय के आदेश पर दंडाधिकारी व नगर थाना की पुलिस शनिवार को अवरूद्ध रास्ता को सुचारू कराने बारादरी पहुंची। जहां अधिकारियों की कार्यवाही का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष ने जमकर हंगामा किया। पुलिस हंगामा करने वालाें को घसीट-घसीटकर थाने ले गई।
    तैनात दंडाधिकारी सह सीओ धर्मेंद्र पंडित के नेतृत्व में बिहार थाना की पुलिस शनिवार को अनुमंडल दंडाधिकारी बिहारशरीफ के न्यायालय के वाद संख्या 682 (एमपी)/2014 के आदेश का अनुपालन कराने पहुँची थी। कुमारी अनिता रानी ने वाद दायर किया था। जिसमें बताया गया था कि रास्ता अवरूद्ध किए जाने के कारण उनके सुखभोगाधिकार का हनन हो रहा है। अर्जुन यादव पर रास्ता अवरूद्ध करने का आरोप था। न्यायालय के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष मार्ग को सुचारू कराने पहुंचे थे।

    न्यूज नालंदा – अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल पर पुलिस की कार्रवाई से शहर में चर्चा , लोगों ने कहा ….

  • न्यूज नालंदा – सालूगंज में ढाय ढाय ,गोली मार कर महिला की हत्या , जानें कारण 

    बिहार थाना क्षेत्र के सालूगंज मोहल्ला में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी। मृतका मो. मन्नू की 36 वर्षीया पत्नी शाहजादी खातून है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए ले गई।

    न्यूज नालंदा – सालूगंज में ढाय ढाय ,गोली मार कर महिला की हत्या , जानें कारण 

    थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। परिजन घटना का कारण शौचालय टंकी ढंकने का विवाद बता रहे हैं। एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा।

  • न्यूज नालंदा – लौंडा डांस के दौरान साधी दुश्मनी, अधेड़ को मार दी गोली…

    मानपुर थाना अंतर्गत गोंगड़ीपर गांव में गुरुवार की रात लौंडा डांस के दौरान बदमाशों ने दुश्मनी साधते हुए रोड़ेबाजी व गोलीबारी कर दी। उसी दौरान छत से बच्चों को नीचे उतार रहे, अधेड़ को गोली लग गई। परिजन जख्मी 50 वर्षीय भीम यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद, बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – लौंडा डांस के दौरान साधी दुश्मनी, अधेड़ को मार दी गोली…

  • न्यूज नालंदा – बुजुर्ग की मौत के बाद भैंस से कुचलवाकर मारने की चर्चा …

    बिहार थाना अंतर्गत पहाड़पुर निवासी 70 वर्षीय रघनंदन प्रसाद की मौत हो गई। परिजन मौत का कारण सड़क दुर्घटना बता रहे हैं। जबकि, मोहल्लेवासी भैंस से कुचलवाकर हत्या की चर्चा कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

    न्यूज नालंदा – बुजुर्ग की मौत के बाद भैंस से कुचलवाकर मारने की चर्चा …

    थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि परिजन सड़क दुर्घटना में मौत बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पीएम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।