Tag: Local News

  • न्यूज नालंदा – थानेदार ने नहीं दिया धंधेबाजों का कॉल करने का मौका, तभी आ गया एक नंबर का दो ट्रक

    खुलासा के लिए चर्चित राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने इस बार फर्जी चालान-नंबर प्लेट से रेत के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने अवैध बालू लोड तीन ट्रक व एक स्कॉर्पियो जब्त करते हुए पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। स्कॉर्पियो सवार धंधेबाज लाइनर की भूमिका में ट्रक के आगे चल रहा था। पुलिस लाइनरों को कॉल करने का मौका नहीं दी। उसी दौरान बालू लोड तीन ट्रक आ गया। दो ट्रकों का एक नंबर देख पुलिस हैरान रह गई। जांच में फर्जी चालान-नंबर प्लेट पर अवैध बालू ढुलाई का खुलासा हुआ। वाहनों से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुआ।

    न्यूज नालंदा – थानेदार ने नहीं दिया धंधेबाजों का कॉल करने का मौका, तभी आ गया एक नंबर का दो ट्रक

    कतरीसराय के कटौना निवासी विजेन्द्र कुमार, गंगापुर का गुड्डू कुमार, नवादा जिला के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र के सोढ़ीपुर गांव का पप्पू सिंह, खलासी कतरीसराय के सैदी गांव सत्यम कुमार व स्कॉर्पियो चालक कटौना का दिनेश कुमार।

    ऐसे होता है फर्जी चालान पर ढुलाई

    राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। ऑरिजनल चालान के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर धंधेबाज उसका फर्जी बना लेते थे। चालान पर वाहन नंबर अंकित होता है। इस कारण धंधेबाज फर्जी नंबर प्लेट लगा गलत चालान पर बालू ढुलाई करते हैं।

    पुलिस व खनन विभाग पर लाइनर रखता है नजर

    थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू लोड ट्रक के आगे लाइनर चलता है। वह देखता है कि रास्ते में पुलिस या खनन विभाग के अधिकारी हैं या नहीं। पुलिस के नहीं रहने पर गाड़ी गंतव्य तक पहुंच जाती है। इस बार लाइनर को उन्होंने कॉल करने का मौका नहीं दिया। इसी कारण उनकी गिरफ्तारी हुई।

  • न्यूज नालंदा – वार्ड संख्या 10 में सोनी कुमारी के जनसंपर्क से विरोधियों के छूट रहे पसीना 

    बिहारशरीफ नगर निगम के लिए रस्साकशी तेज हो गयी है। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वार्ड संख्या 10 में नामांकन की तैयारी कर रही सोनी कुमारी के मैदान में आने से विरोधियों के पसीने छूट रहे हैं। उनकी तैयारी व समर्थकों की तादाद देखकर विरोधी हलकान हो रहे हैं।

    न्यूज नालंदा – वार्ड संख्या 10 में सोनी कुमारी के जनसंपर्क से विरोधियों के छूट रहे पसीना 

  • न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के लिए श्रीकांत ने कराया नामांकन ….

    चंडी नगर पंचायत में नामांकन के आखिरी दिन श्रीकांत कुमार ने उप मुख्य पार्षद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ वह प्रखंड कार्यालय पहुंचे। नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
    प्रतयाशी ने कहा कि चंडी की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। स्कूल-कॉलेजों में बेहतर पढ़ाई और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास करेंगे। लोगों को नगरीय सुविधाओं का बेहतर लाभ मिले, यही उनकी कोशिश रहेगी। इस अवसर पर संजय कुमार, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, जयकांत कुमार, अशोक शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के लिए श्रीकांत ने कराया नामांकन ….

  • न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत से मुख्य पार्षद के लिए धनंजय ने भरा पर्चा, समर्थकों से पट गई सड़क

    नगर पंचायत चंडी में सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन मुख्य पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 5 के धनंजय कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उनके समर्थकों की भीड़ से सड़कें पट गई थी। प्रत्याशी ने नामांकन के बाद चंडी के विकास के वायदे को दोहराया।
    समर्थकों की भीड़ रास्ते भर हमारा नेता कैसा हो, धनंजय कुमार जैसा हो.. का नारा लगा रहे थी। जैसे ही वे नामांकन करा कर बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। प्रत्याशी ने कहा कि चंडी के लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता है। पूरे इलाके के विकास ही उनका चुनावी मुद्दा है।
    इस मौके पर सुनील कुमार, सत्येन्द्र कुमार, बबलू कुमार, सुगदेव प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष योगेंद्र यादव, अर्जुन यादव, विमल किशोर प्रसाद, विक्कू कुमार सहित हजारों के संख्या में समर्थक मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत से मुख्य पार्षद के लिए धनंजय ने भरा पर्चा, समर्थकों से पट गई सड़क

  • न्यूज नालंदा – वाहन से कुचलकर अधेड़ की मौत के बाद हंगामा, बेटी जख्मी

    सारे थाना अंतर्गत अंबा बिगहा मोड़ के पास रविवार की शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर अधेड़ की मौत हो गई। जबकि, उनकी बेटी जख्मी हो गई। मृतक गिलानी गांव निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र प्रसाद हैं। जख्मी बेटी लूसी कुमारी का पटना में इलाज चल रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया। लोग मुआवजा व फरार वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
    हंगामा की सूचना के बाद भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकाीर मौके पर नहीं पहुंच गए। आक्रोशित मुआवजा व कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
    परिवार ने बताया कि जिउतिया पर्व की खरीदारी करने पिता-पुत्री बरबीघा बाजार जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिससे पिता-पुत्री जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को इलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां देर रात पिता की मौत हो गई। हंगामा के कारण बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। घंटों बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। हालांकि, आक्रोशित वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

    न्यूज नालंदा – वाहन से कुचलकर अधेड़ की मौत के बाद हंगामा, बेटी जख्मी

  • न्यूज नालंदा – महाअभियान में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई , जानें गिरफ़्तारी ……

    उत्पाद विभाग द्वारा रविवार की देर रात चलाए गए महाअभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 84 नशेड़ी और कारोबारी को गिरफ्तार किया है । जिसमें 58 नशेड़ी और 26 कारोबारी है । उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की गई । बिहारशरीफ, हिलसा और राजगीर अनुमंडल में टीम बनाकर देवीसराय मघड़ासराय, बेलदरिया, सुल्तानपुर , अंधना कखड़िया, अस्थावां, विंद, कथराही, दीपनगर ,चकदिलावर , थरथरी, राजगीर, विस्थापित नगर समेत अन्य जगहों पर सघन छापेमारी की गयी । जिसमें उपलब्धि मिली । गिरफ्तार लोगों में नंदकिशोर चौधरी,विमला देवी , सुदमिया देवी, रंजीत प्रसाद, उदय प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, प्रमोद कुमार यादव, प्रमोद मांझी, उमेश बिंद, पप्पू यादव ,टेनी पंडित, विकास कुमार यादव ,बजरंगी कुमार यादव, प्रशांत कुमार ,रोहित कुमार ,विकास कुमार, नीतीश कुमार, गुड्डू कुमार आदि शामिल है। छापेमारी टीम में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, निरीक्षक मद्य निषेध रामनरेश महतो, परशुराम यादव, दरोगा रजत कुमार चौधरी ,विश्वजीत कुमार सिंह, नेहा कुमारी, रश्मि आनंद ,आनंद कुमार विद्यार्थी, सुदर्शन प्रसाद के अलावे सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार ,अभय कुमार ,अशोक कुमार ,जितेंद्र कुमार के अलावे उत्पाद के जवान रानी कुमारी, संध्या कुमारी, नेहा कुमारी शामिल थी ।

    न्यूज नालंदा – महाअभियान में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई , जानें गिरफ़्तारी ……

  • न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: समर में कूदने लगें प्रत्याशी, जानें किनका हुआ नामांकन …..

    नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी कूदने लगें हैं। नामांकन के चौथे दिन  जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की भीड़ सामने आ रही है। सोमवार को मेयर पद के लिए शंकर कुमार ने नामांकन कराया। इसके अलावा वार्ड पार्षद के लिए वार्ड संख्या 11 से इसरत प्रवीण, 15 से लल्लू  प्रसाद, 16 से बेली कुमारी, 24 से अली अहमद, 30 से स्विटी, 33 से लालजीत पासवान, 36 से छोटे गोप, 37 से सन्नी कुमार, 42 से मिस्बाहुल हसन, 49 से डेजी देवी, शाीला देवी, कंचन भारती और 51 से मधु कुमारी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

    न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: समर में कूदने लगें प्रत्याशी, जानें किनका हुआ नामांकन …..

  • न्यूज नालंदा –  कार की तलाशी लेने पर पुलिस रह गयी दंग , मिला 5 लाख का …..

    सरमेरा थाना क्षेत्र के पुरानी इसुआ गांव के पास पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी कार से लाखों रुपये का गांजा बरामद हुआ है। हालांकि, गाड़ी के चालक व अन्य धंधेबाज पुलिस की पकड़ में नहीं आये। गाड़ी से 36 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसका बाजार मूल्य पांच लाख रुपये से अधिक बताया जाता है। कार झारखंड नंबर की है। पुलिस नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक व धंधेबाजों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस स्थानीय धंधेबाजों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गांजा कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि पुरानी इसुआ गांव जाने वाले रास्ते के पास सड़क किनारे एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो गाड़ी खड़ी थी। शीशा बंद था। आसपास कोई आदमी नहीं था। तलाशी लेने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इसके बाद गांजा को जब्त कर लिया गया है।

    न्यूज नालंदा –  कार की तलाशी लेने पर पुलिस रह गयी दंग , मिला 5 लाख का …..

  • न्यूज नालंदा – रहुई में बुजुर्ग व राजगीर में विवाहिता की हत्या, जानें वारदात…

    रहुई थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में भूमि-विवाद में बुजुर्ग की तो राजगीर में एक विवाहिता का शव  मिला है | परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है | रहुई में लाठी-डंडे से पीटकर तो राजगीर में विवाहिता की हत्या पर सस्पेंस बरकार है |  रहुई थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में मृतक गर्भू पासवान हैं। 42 डिसमील जमीन के लिए गांव के ही कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। इसी खुन्नस में हत्या की गयी। परिजन ने सात लोगों को आरोपित बनाया है। इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस नाद रखने के कारण विवाद में हत्या का दावा कर रही है।

    न्यूज नालंदा – रहुई में बुजुर्ग व राजगीर में विवाहिता की हत्या, जानें वारदात…

    राजगीर थाना इलाके के गिरियक रोड शिव स्थान(कुम्हार टोली) के विकास पंडित उर्फ सोसू पंडित के घर से रविवार की शाम पुलिस ने उसकी पत्नी 22 वर्षीय धर्मशीला देवी का शव बरामद किया। यह हत्या है या आत्महत्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। धर्मशीला व विकास ने ढाई साल पहले लव मैरेज की थी।

    विकास ने अपने भाई की साली से ही शादी की थी। धर्मशीला का मायका पटना का जक्कनपुर-संपतचक है। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शटर उठाकर घर में प्रवेश की। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। चौकी पर विवाहिता का शव पड़ा था। घर का दरवाजा पश्चिम साइड से खुला था। लोगों ने बताया कि दिन में पति व पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच लड़ाई हो चुकी थी। विकास पंडित गिरियक रोड शिव गली निवासी उमेश पंडित का पुत्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घटना की छानबीन में जुटी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि विवाहिता की मौत कैसे हुई।

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर आतंक मचाने वाला लुटेरा गिरफ्तार ….

    मानपुर थाना पुलिस ने सड़क पर आतंक मचाने वाले एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार बदमाश अस्थामा थाना इलाके के माफी गांव निवासी रंजीत पासवान का 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है । पुलिस ने इसके पास से लूटी गई मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया है। सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी ने बताया कि पिछले 7 सितंबर को अस्थावां थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी बिंदेश्वरी पासवान के पुत्र संजीव कुमार उर्फ जरीकन ने मानपुर थाने में मामला दर्ज कराया था । कि वह अपने गांव से सरबहदी मेला देखने चचेरे भाई के साथ जा रहा था। इसी बीच मानपुर थाना क्षेत्र के चिमनी चिमनी भट्ठा के समीप बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक और दोनों का मोबाइल लूट लिया। कांड के अनुसंधान के लिए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गौतम कुमार के घर छापेमारी की गई जहां से मोबाइल और लूटी गई बाइक बरामद किया गया । गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है साथ ही लूट कांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ,मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश शर्मा व पुलिस के जवान शामिल थे ।

    न्यूज नालंदा – सड़क पर आतंक मचाने वाला लुटेरा गिरफ्तार ….