नालंदा में फिर से गोलीबारी व रोड़ेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर डीह गांव में रविवार को हुई। जहां दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने घर पर रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर मुरारी मांझी और रामबली पासवान में शनिवार को विवाद हुआ था। इस घटना में मुरारी मांझी का सिर फट गया। रविवार की सुबह जब रामबली पासवान के घर के लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए तो मुरारी मांझी गुट के लोगो ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। हालांकि, महिला के परिजन छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद महिला के घर पर चढ़कर बदमाशों रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
थाना अध्यक्ष रमन वशिष्ट ने बताया कि दोनों और से मारपीट हुई है। जिसमें एक एफआईआर परबलपुर थाना तो वहीं दूसरा केस एसीएसटी थाने में किया गया है।
Tag: Local News
-
न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….
-
न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..
शहर के आईएमए हॉल में रविवार को आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार व जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने दीप जलाकर किया।
समारोह की अध्यक्षता आर्यन्स न्यूज के निदेशक बंटी राज आर्यन्स व संचालन आशुतोष कुमार व अविनाश गिरी ने किया। मौके पर जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..
चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ० दीना नाथ वर्मा, दृष्टी क्लिनिक, डॉ० अजय कुमार, जान्हवी आई केअर एण्ड रिसर्च सेंटर, डॉ० कुमार अमरदीप नारायण, नालन्दा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा० लि०, डॉ रश्मि नारायण, डॉ० अजीत कुमार- आयुष होमियो क्लिनिक, डॉ. संध्या सिन्हा- अर्पण क्लिनिक
समाज सेवा सह कोरोना थोद्धा सम्मान- रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब बिहार शरीक, रोटरी क्लब नालन्दा, इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ, जीवन रक्षक टीम, आशुतोष कुमार मानव, अशोक कुमार- व्यवस्थापक, हड्डी अस्पताल, रंजीत प्रसाद सिंह सचिव- बिहार क्लब थे।
पर्यावरण के क्षेत्र में- मिशन हरियाली, नूरसराय।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए- आशुतोष कुमार- निदेशक आरिस्टोटल बॉयोलॉजी, पंकज कुमार सचिव – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, पी. सी. रमण – निदेशक- बाल कल्याण विद्या कुंज, भरत कश्यप- निदेशक – इंडेन गार्डन हाई स्कूल, अजय कुमार ज्ञान दीप चण्डी, ई० संदीप कुमार प्राचार्य कैरियर पब्लिक स्कूल, सुजीत कुमार निदेशक जी जोन, डॉ० जोसेफ टीटी-प्राचार्य-संत जोसेफ एकेडमी, डॉ. रत्नेश अमन विभागाध्यक्ष- इतिहास –नालन्दा कॉलेज, डॉ० शशिभूषण कुमार- चैयरमैन-व्रिलियंट ग्रुप, श्याम सुंदर प्रसाद प्राचार्य – बिहार सेन्ट्रल स्कूल, ई० विवेक कुमार प्राचार्य – रुकमिनी देवी प्रा. आईटीआई, देवी लाल-लाल क्लासेज निदेशक, डॉ. रविचन्द कुमार सचिव – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, भेषनाथ प्रसाद निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,केतन रमण प्राचार्य – हाई रैंक पब्लिक स्कूल, कुणाल हर्षवर्द्धन निदेशक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, स्वर्ण किरण प्रसाद प्राचार्य- यूनीटी इंटरनेशनल स्कूल, मनोज कुमार निदेशक- अमेरिकन कॉन्वेंट को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपने सहयोगियों के साथ अपने आदर्श वाक्य तेज नजर, निर्भीक खबर को लेकर निर्भीकता से आगे चल रही है। उन्होंने कहा-बिहार का नालंदा जिला कई कारणों से भारतीय इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। यहाँ विश्व को ज्ञान देनेवाला पहला नालंदा विश्वविद्यालय है, यहीं की धरती पर महात्मा गौतम बुद्ध ने लोगों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यह महावीर और शारिपुत्र का जन्मस स्थाल है, यहीं से बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। न्यूज चैनल एवं पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोगों की भावनाओं एवं विचारों को टेलीविजन नेटवर्क न्यूज चैनलों के माध्यम से सरल, सहज, सुलभ और सुगम्य भाषा में व्यक्त करना एवं सभ्य समाज की स्थापना करना एक निष्पक्ष एवं ईमानदार न्यूज चैनल का सामाजिक दायित्व है। मुझे विश्वास है कि बंटी राज आर्यन्स जी अपने सामाजिक सरोकारों, प्रतिबद्धता, दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होंगे। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। बच्चे एवं अभिभावक पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न करें। मैं आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क की मंगलकामना करता हूँ।
पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नालंदा में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आर्यन्स न्यूज ने अपने स्थापना काल से ही सामाजिक बदलाव एवं सकारात्मक पत्रकारिता के बल पर जनमानस में अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व समाजसेवियों को बच्चों को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सही दिशा व मार्गदर्शन करने का काम करने को कहा। ये चैनल को मेरी शुभकामना है कि ये क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय चैनल बने। आज लोग आर्यन्स न्यूज की खबरों को प्रमुखता से लेते हैं। बिना डर और भय के सच्चाई को सामने लाता है। यह न्यूज चैनल पिछले 11 साल से ही लगातार प्रगति की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में और आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है।
विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त को अपनी यात्रा के 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आशा है, यह टेलीविजन नेटवर्क निष्पक्ष एवं निर्भिकता के मानदंडों पर खरा उतरता हुआ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सम्यक् विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। युवा एवं बच्चे स्मार्टफोन का संचालन सही दिशा में करें। मैं इस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ।
-
न्यूज नालंदा – हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से गूंजा चहुंओर
जिले में शुक्रवार को मुरली मनोहर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 12 बजते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से शहर व गांव के मंदिर और ठाकुरबाड़ी गूंज उठे। ऊं नमो भगवते वासुदवाय नम: के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
न्यूज नालंदा – हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से गूंजा चहुंओर
दिनभर उपवास रखने के बाद शाम में श्रद्धालु ठाकुरबाड़ी व मंदिरों में पहुंचने लगे। अर्द्धरात्रि में जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, चारों दिशाएं शंख ध्वनि और घंटे की आवाज से गूंज उठी। शहर के गढ़पर को मिनी मथुरा भी कहा जाता है। इस क्षेत्र में बांकेबिहारी के कई मंदिर हैं। बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर विशेष पूजा-अर्चना की गयी। मुरली मनोहर को छप्पन (56) भोग लगाया गया। इसी प्रकार, शहर और गांवों के मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। बिहारशरीफ के गढ़पर बड़ी मंदिर, सोहसराय अड्ड़ा पर , डाकबंगला मोड़ शिव मंदिर, अलीनगर के श्री ठाकुर वेनी माधव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जन्मोत्सव तक पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा |
-
न्यूज नालंदा – थानाध्यक्ष मुश्ताक की नजर से बच नहीं सका नेचर सफारी का नाइट गार्ड हुआ गिरफ्तार, करतूत जान हो जायेंगे हैरान…
दीपनगर थाना पुलिस ने राजगीर के नेचर सफारी में छापेमारी कर वहां तैनात नाइट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई गुरुवार की रात हुई। गार्ड कुख्यात डकैत निकला। पुलिस से बचने के लिए वह गार्ड की नौकरी कर रहा था। गिरफ्तार बदमाश गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के जेठियन साईडपर गांव निवासी चांदो मांझी का पुत्र सीता मांझी है।
न्यूज नालंदा – थानाध्यक्ष मुश्ताक की नजर से बच नहीं सका नेचर सफारी का नाइट गार्ड हुआ गिरफ्तार, करतूत जान हो जायेंगे हैरान…
दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपित को राजगीर के नेचर सफारी से पकड़ा गया। बदमाश पुलिस से बचने के लिए नाइट गार्ड का काम कर रहा था। बदमाश ने 2017 में अयोध्या नगर मोहल्ला में डाकाजनी की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में उसके चार साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पांच सालों से पुलिस शातिर की तलाश कर रही थी। गया जिला स्थित उसके मकान में छापेमारी करने पर खुलासा हुआ कि शातिर राजगीर में रह रहा है। जिसके बाद उसे पकड़ा गया। बदमाश पर गया के अतरी थाना में भी डकैती का केस दर्ज है।
-
न्यूज नालंदा – हादसों में दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं, दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उनका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पावापुरी में एनएच पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं। इसी तरह, दीपनगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गयी।
न्यूज नालंदा – हादसों में दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
ओपी क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में भागलपुर जिला के सुल्तानगंज निवासी 32 वर्षीय रघुनंदन कुमार के रूप में की गयी है। घायल सुल्तानगंज का ही रोहित कुमार व पोखरपुर गांव का रजत है।
घायलों ने बताया कि तीनों पावापुरी मेडिकल कॉलेज में प्लम्बर का काम करते हैं। गुरुवार की देर रात खाना खाने के लिए होटल पर जा रहे थे। जैसे ही पावापुरी मार्ग से एनएच 20 पर पहुंचे, बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गयी। दो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। ओपी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। फरार ट्रक व चालक की पहचान की जा रही है।
किचड़ के कारण गड्ढे में पलट गयी ई-रिक्शा:
दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपर गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में रिक्शा चालक छबिलापुर थाना क्षेत्र के दुहई-सुहई गांव निवासी राजकुमार चौरसिया के 25 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न कुमार की मौत हो गयी।
परिजन ने बताया कि गांव से रिक्शा पर सामान लोड कर बिहारशरीफ जा रहा था। उसके अलावा रिक्शा पर कोई नहीं था। संगतपर गांव के पास कीचड़ के कारण रिक्शा गड्ढे में पलट गयी। पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये। उनके चित्कार से अस्पताल परिसर गूंज उठा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।
-
न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी: करोड़ों खर्च के बाद भी स्थिति नारकीय, बारिश से पानी-पानी हुआ शहर…
जिले के कुछ इलाके में शुक्रवार को ही बारिश ने स्मार्ट सिटी की हकीकत सामने ला दी। शहर की मुख्य सड़कें जलमग्न हो गई। नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। जिससे स्थिति नारकीय हो गई। बरसात के पहले निगम करोड़ों खर्च कर नाला उड़ाही का दावा कर रहा था। बारिश ने दावे की सच्चाई बयां कर दी।
शहर के प्रमुख मार्ग रांची रोड में घुटना भर पानी भर गया। श्रमकल्याण केन्द्र मैदान की मिट्टी सड़क पर बह गयी। जबकि, कुछ साल पहले ही लाखों रुपए खर्च कर मैदान में ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया था।
अस्पताल चौक पर तीन फीट तक जल जमाव हो गया। अम्बेर चौक, भैंसासुर, काशी तकिया, कागजी मोहल्ला, पुलपर, आलमगंज व टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग झील बन गया। शहर की नारकीय हालत देख शहरवासी तंज कस रहे हैं कि स्मार्ट सिटी के योजना के नाम पर लूटखसोट मची है।न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी: करोड़ों खर्च के बाद भी स्थिति नारकीय, बारिश से पानी-पानी हुआ शहर…
-
न्यूज नालंदा – बाइक सवार बदमाशों ने पूछा रास्ता, फिर मार दी युवक को गोली…
सरमेरा थाना
क्षेत्रके गौसनगर गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। परिजन आनन-फानन में जख्मी शिवचरण प्रसाद के 29 वर्षीय पुत्र परमानंद कुमार उर्फ बालाजी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोली युवक के बाएं हाथ में लगी है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
चश्मदीद विकास कुमार ने बताया कि युवक का गांव के कुछ लोगों से वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा था। वह हाल में जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था। शाम में युवक सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन बदमाश आएं। युवक से सकसोहरा जाने का मार्ग पूछा। बताने के पहले बदमाशों ने परमानंद को गोली मार दी। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पूर्व के भूमि विवाद में घटना का आरोप परिजन लगा रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।न्यूज नालंदा – बाइक सवार बदमाशों ने पूछा रास्ता, फिर मार दी युवक को गोली…
-
न्यूज नालंदा – करंट से मौत जारी, इस बार किशोर ने गंवाई जान…
वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में करंट से एक किशोर की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह हुई। किशोर पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर वह करंट का शिकार हो गया। मृतक बिंदेश्वरी यादव का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
ग्रामीणों ने बताया कि किशोर खंधा से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से झुलसकर जख्मी हो गया। ग्रामीण किशोर को निजी क्लिनिक ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद गांव में परिवार चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। ग्रामीण घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी गांव पहुंचकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराएं। इसी तरह पंचायत के मुखिया द्वारा परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की सहायता दी गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।न्यूज नालंदा – करंट से मौत जारी, इस बार किशोर ने गंवाई जान…
-
न्यूज नालंदा – दबंग का कट्टा दिखाकर रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल…
सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज-लोहगानी दबंग का कट्टा दिखाकर परिवार से रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।
न्यूज नालंदा – दबंग का कट्टा दिखाकर रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल…
पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया कि पड़ोसी सौरभ यादव ने 3 साल पहले उनकी भूमि की बिक्री कराई थी। जिसके एवज में उसने 80 हजार रुपया लिया था। कुछ दिनों से बदमाश फिर से 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
बदमाश सौरभ यादव अपने तीन सहयोगियों के साथ घर में घुस गया और कट्टा दिखाते हुए रुपए की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर दबंग परिवार को गोली मारने और भूमि पर जबरन कब्जा करने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
न्यूज नालंदा – पुलिस टीम पर पर हमला का आरोपित वार्ड सदस्य गिरफ्तार
दीपनगर थाना पुलिस ने नालंदा थाना क्षेत्र के सवैत गांव में छापेमारी कर गुरुवार को पुलिस पर हमला के आरोपी वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित निजामुद्दीन मल्लिक का पुत्र मो. अयाज है।
न्यूज नालंदा – पुलिस टीम पर पर हमला का आरोपित वार्ड सदस्य गिरफ्तार