महागठबंधन की सरकार बुधवार को बन गयी। सीएम पद के लिए नीतीश कुमार ने तो तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। राजद कार्यकताओं ने गुरुवार को भी एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।
Tag: Local News
-
न्यूज नालंदा – किशोर की हत्या के बाद सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल ….
लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी पास बुधवार की रात जख्मी हालत में किशोर को बरामद किया गया था। उसके सिर पर चोट के गहरे जख्मे थे। पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी। वहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रात को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सुबह घरवालों को घटना की जानकारी मिली तो सदर अस्पताल पहुंचे।
न्यूज नालंदा – किशोर की हत्या के बाद सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल ….
किशोर के चाचा छोटू पासवान ने बताया कि वह बुधवार को ताजिया का मेला देखने निकला था। रात भर घर नहीं लौटा। सुबह घर के लोग खोजबीन करने लगे। तभी सूचना मिली कि सदर अस्पताल में अज्ञात शव है। इसके बाद उसकी पहचान हुई। बदमाशों ने सिर को पूरी तरह से कुचल दिया है। इसके बाद लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। परिजन बदमाशों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। परिजन आरोप लगा रहे हैं। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।
-
न्यूज नालंदा – रोगियां को बांटा तिरंगा घरों पर फहराने की अपील ….
आजादी के अमृत महोत्सव को लोग अपने अपने तरीके से मनाने की तैयारी में लगे हैं। इस बार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहाराएगा। बिहारशरीफ भरावपर हड्डी अस्पताल में इलाज कराने आए 200 रोगियों को तिरंगा बांटा गया। साथ ही उन्हें घरों पर फहराने की अपील की गयी।
न्यूज नालंदा – रोगियां को बांटा तिरंगा घरों पर फहराने की अपील ….
-
न्यूज नालंदा – सेना के जवानों को बहनों ने बांधीं राखियां …..
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व बहनों ने बिहारशरीफ कल्याणपुर एनसीसी 38 बटालियन परिसर में जाकर वहां के सेनाओं को राखी बांधी। तीलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधे। इसके बाद उन्हें मिठाई खिलायी।
न्यूज नालंदा – सेना के जवानों को बहनों ने बांधीं राखियां …..
-
न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजन से वसूले साढ़े 7 लाख …..
मानपुर थाना क्षेत्र के मसानी-गोनावां पुल के पास मंगलवार को नकाबपोश अपराधियों ने दो युवकों का अपहरण कर लिया। उनके परिजनों से फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये मांगे। परिजनों से साढ़े सात लाख रुपये वसूलने के बाद भी दोनों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। आखिरकार, दोनों युवकों को बुधवार को पुलिस ने अपहर्ताओं की चंगुल से मुक्त कराया। बदमाशों ने दोनों को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी पलनी गांव निवासी मानिकचंद प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व राघो चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
अपहृत छोटू ने बताया कि वह कुंदन के साथ चाउमिन खाने के लिए मानपुर गया था। वहां से दोनों पैदल ही पलनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गोनावां-मसानी पुल के पास आठ नकाबपोट बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर उन्हें कार में बैठा लिया। दोनों को कार में बैठाकर अनजान जगह ले गये। वहां बंदूक के कुंदे व लाठी से उन्हें पीटा गया। इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से फिरौती की मांग की।न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजन से वसूले साढ़े 7 लाख …..
छोटू चौधरी के भाई व बहनोई ने बताया कि फोन से बात होने के बाद बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में बदमाशों को सात लाख रुपये नकद दिये गये। 50 हजार रुपये बदमाशों के अकाउंट पर ट्रांसफर किये गये। कर्ज लेकर बदमाशों को रुपये दिये गये हैं। जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किये गये वह किसी नीरज के नाम से है।
रुपये लेकर भी नहीं छोड़ा:
रुपये लेकर भी बदमाशों ने दोनों को नहीं छोड़ा। बल्कि, आठ लाख की मांग करने लगे। इसके बाद मानपुर थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की नदी के पास से स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया। हालांकि, बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है |
-
न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल ….
इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन रग्बी-7 ट्राफी में भारत ने सिल्वर मेडल जीता। यह मैच छह व सात अगस्त को सम्पन्न हुआ। टीम की खिलाड़ी श्वेता शाही के नालंदा पहुंचने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। भारतीय टीम के साथ खेलते हुए श्वेता ने पांच पदक देश के नाम किया है। इस मैच में श्वेता ने 42 अंक अर्जित कर अहम योगदान किया। श्वेता ने बताया कि इस ट्राफी टूर्नामेंट में भारत,यूएई, इंडोनेशिया, सिंगापुर, नेपाल, गुआम, कंबोडिया समेंत सात देशों ने भाग लिया था। सेमिफाइनल मैच के दौरान मैं चोटिल हो गई थी। इसके कारण सिंगापुर के साथ फाइनल मैच में खेलने से बंचित रह गई। र्दुभाग्य से यह मैच हमारी टीम हार गई। जिसके कारण सिल्वर पदक से हीं संतुष्ट होना पड़ा। इसका हमें अफसोस है। अब मैं आने वाले समय में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लक्ष्य को साकार करूंगी।
न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल ….
-
न्यूज नालंदा – हिन्दुस्तान ने प्रतिभावान बच्चे को किया सम्मानित , बच्चों ने कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान …..
प्रतिभाओं को तलाश कर उसे तराशने में भी ‘हिन्दुस्तान’ हमेशा से आगे रहा है। नालंदा कॉलेज का ऑडिटोरियम को ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों से खचाखच भरा था। मौका था ‘हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2022’ समारोह का। जिले के 330 प्रतिभावान छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिये। सम्मानित होने के बाद बच्चों ने कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान, आपने हमारे हौसले को उड़ान दी है।
न्यूज नालंदा – हिन्दुस्तान ने प्रतिभावान बच्चे को किया सम्मानित , बच्चों ने कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान …..
केके विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. सीवी रेड्डी, नालंदा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस व अन्य ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद शिक्षाविदों व सफल लोगों ने बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीईओ केशव प्रसाद ने कहा कि ज्ञान से हर अंधकार मिट सकता है। हम धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ते हैं। किसी को भी सफलता एक बार में नहीं मिलती है। मंच संचालक व मोटिवेटर विकास कुमार मेघल ने कहा-नाव पानी में तैरती अवश्य है पर उसे पार तक खेवनहार ही लेकर जाता है। आप खेवनहार बनें। इसमें शिक्षकों की भूमिका भी अहम होती है। शिक्षकों व अभिभावकों को भी बच्चों की मनोस्थिति को समझना चाहिए। उनपर अतिरिक्त दबाव या कम नंबर लाने पर गुस्साना नहीं चाहिए। उन्हें धीरे-धीरे समझाएं। कई बार कम अंक लाने वाले बच्चे भी आगे चलकर बहुत सफल होते हैं। हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं। सम्मान समारोह में ब्यूरो आशुतोष आर्य , रामा शंकर सिंह , कौशलेन्द्र कुमार, पवन राज गुप्ता , अमित कुमार , रमेश कुमार , अभिषेक कुमार , प्रमोद कुमार , पप्पू कुमार मौजूद थे |
-
न्यूज नालंदा – चीखती रही कुसुम जबरन पिला दिया जहर , जानें मामला …..
रहुई थाना क्षेत्र के भदवा-इतासंग गांव में मंगलवार को जहर से विवाहिता की मौत हो गयी। मायके वाले जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पति का कहना है कि उसने खुद जहर खा लिया। मृतका अरुण प्रसाद की 32 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।
कुसुम की भाभी नूरसराय थाना क्षेत्र के बड़ारा गांव निवासी बेबी देवी ने बताया कि सुबह में उसने फोन कर कहा कि बच्चों की परवरिश कर दीजिएगा, मैं नहीं रहूंगी। यही बात उसने मां से भी दोहरायी थी। भाभी ने बताया कि ससुराल के लोग उसपर अवैध संबंध का आरोप लगाकर प्रताड़ित करते थे। कई बार समझाने के बाद भी कोई असर नहीं है। मंगलवार को आखिरकार उसकी हत्या कर दी गयी।
पति का कहना है कि बाजार से घर आया तो पत्नी जमीन पर पड़ी थी। उसके हाथ में एक पुड़िया थी और मुंह से झाग निकल रही थी। उसमें कीटनाशक था। उसे गांव के ही एक डॉक्टर के पास ले गये। उसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मौत हो गयी। दोनों की शादी आठ साल पहले हुई थी। तीन बच्चे हैं। सदर अस्पताल में पुलिस की हिरासत में होने के बावजूद मायके वालों ने उससे हाथापाई की कोशिश की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।न्यूज नालंदा – चीखती रही कुसुम जबरन पिला दिया जहर , जानें मामला …..
-
न्यूज नालंदा – क्लिनिक में हंगामा ,डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप …..
बिहार थाना इलाके के कागजी मोहल्ला में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन ने किलनिक में जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा और सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया । मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी जगदीश पासवान का 35 वर्षीय पुत्र हीरा पासवान है । मृतक के भाई वीरू कुमार ने बताया कि आज सुबह तेज बुखार आने पर उन्हें इलाज के लिए इस क्लीनिक में भर्ती कराया गया था । करीब आधे घंटे के बाद ही इमरजेंसी कक्ष में ही डॉक्टर की लापरवाही से भाई की मौत हो गई । मृतक के भाई के माने तो 2019 में उसका एक किडनी बदल गया था । तब से किसी तरह का कोई परेशानी नहीं था | आज अचानक तेज बुखार आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद भर्ती कराया गया।
न्यूज नालंदा – क्लिनिक में हंगामा ,डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप …..
हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया । उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
-
न्यूज नालंदा – हसीना गैंग की करतूत, व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख का जेवर ले फरार…
करायपरसुराय थाना अंतर्गत बाजार इलाके में स्थित अल्का ज्वेलरी नामक दुकान से हसीना गैंग की दो सुंदरियों ने व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख के जेवर की चोरी कर ली। घटना शनिवार को हुई। दोनों युवती ग्राहक बन पायल व चांदी का ब्रासलेट खरीदने आई थी। उसी दौरान दवा स्प्रे कर दुकानदार को बेहोश कर घटना को अंजाम दिया। अगले दिन पीड़ित दुकानदार अनूज कुमार ने थाने में केस का आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
पीड़ित ने बताया कि दोपहर में उनकी दुकान में एक युवती आई। उसके साथ एक मोटी अधेड़ महिला थी। दोनों पायल-ब्रासलेंट खरीदने की बात कही। वह जेवर दिखाने लगें। फटाफट दोनों जेवर पसंद कर किनारे रख रही थी। कही उनके रिश्तेदार कुछ देर में आयेंगे। तो पैसा देंगे। दुकान में दाखिल होने से पहले दोनों ने कहा था कि अल्का ज्वेलर्स यही है। इससे उन्हें लगा कि दोनों पुराने ग्राहक हैं। उनका पुत्र खाना खाने चला गया। इसके बाद दोनों सोने के जेवर दिखाने को कही। वह तिजोरी से जेवर दिखा रहे थे। उसी दौरान एक पायल देकर बोली काट दीजिए। वह पायल काट रहे थे। उसी दौरान वह अचेत हो गए। घंटों बाद दूसरे ग्राहक द्वारा उन्हें होश में लाया गया। तब सोने के जेवर चोरी होने का पता चला। चोरी गए जेवर की अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक है। अंदेशा है कि दवा स्प्रे कर शातिर ने व्यवसायी को अचेत किया। दोनों महिलाओं के हाथों पर काले रंग का स्टार बना था।
थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।न्यूज नालंदा – हसीना गैंग की करतूत, व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख का जेवर ले फरार…