Tag: Local News

  • न्यूज नालंदा – तीसरी बार जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत …

    बिहारशरीफ जिला जदयू कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह आयोजित किया। सियाशरण ठाकुर को तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार, जदयू हरनौत प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन नालंदा के संयोजक राकेश बिहारी शर्मा, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, चिंटू कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला सलाहकार अशोक कुमार ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष बबलू शर्मा, राकेश कुमार, जिला महासचिव परविंदर शर्मा, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, रंजीत कुमार, रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष नदीम जफर, श्रीनिवास शर्मा व अन्य जदयू कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष को फूल-माला व बुके देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने मुझपर विश्वास करते हुए जो जिम्मेवारी सौपीं है, उसे मैं निष्पक्षता से निभाऊंगा। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव इं. सुनील कुमार व अन्य वरीय नेताओं का आभार प्रकट किया।

    न्यूज नालंदा – तीसरी बार जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत …

     

  • न्यूज नालंदा – देश भक्ति की भावना से उत्साहित हो ट्रेनिंग करने पहुंचे कैडेट्स , जानें कहां मिलेगा मौका 

    एनसीसी की 38वीं बिहार बटालियन की ओर से सरदार पटेल कॉलेज में संयुक्त वार्षिक कैम्प की शुरुआत हुई। इसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के 508 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस कैम्प के दौरान ही एनसीसी डे मनाया जाएगा। इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कैम्प में एनसीसी सर्टिफिकेट एग्जाम के सिलेबस के अनुसार तैयारी करायी जा रही है। इसमें फायरिंग, ड्रिल परेड, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल, क्राफ्ट, कम्पास रीडिंग आदि के बारे में बताया जा रहा है।

    न्यूज नालंदा – देश भक्ति की भावना से उत्साहित हो ट्रेनिंग करने पहुंचे कैडेट्स , जानें कहां मिलेगा मौका 

  • न्यूज नालंदा – बस स्टैंड में एजेंटी विवाद में उपद्रव, फायरिंग कर बस पर रोड़ेबाजी…

    लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड में गुरुवार को एजेंटी विवाद में जमकर उपद्रव हुआ। बदमाश बस पर रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग करने लगें। जिससे भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगें। बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर एक कंपनी के दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में दो लोग जख्मी हुए। इसके बाद एक पक्ष द्वारा एक बस मालिक की भागन बिगहा इलाके में वाहन से खींचकर पिटाई की गई थी। जिसके बाद देवीसराय मोड़ के समीप सड़क जामकर दिया गया था। जाम की सूचना पाकर आई पुलिस लोगों को समझा बुझा, यातायात सुचारू करा लौट गई। इसके बाद स्टैंड में रोड़ेबाजी-फायरिंग की। सूचना पाकर दलबल के साथ पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास में जटी है। दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है।

    न्यूज नालंदा – बस स्टैंड में एजेंटी विवाद में उपद्रव, फायरिंग कर बस पर रोड़ेबाजी…

    थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी। स्टैंड का फुटेज खंगाला जा रहा है।

  • न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

    वेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर हुए हादसे की जांच करने बुधवार को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली से पहुंची। 18 नवंबर को पिलर संख्या 29 के समीप बीम शिफ्ट करने के दौरान टूटकर गिर गया था। जिससे दबकर ऑपरेटर पटना जिला के बिहटा के रामनगर निवासी रंजन कुमार की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशितों ने हंगामा करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था।

    न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

    कार्य एजेंसी ने 220 पन्नों की रिपोर्ट विभाग को सौंपी है। जिसमें घटना का कारण क्रेन की खराबी बताया गया है। 90 टन का वजनी बीम शिफ्ट करने के दौरान क्रेन संचालन की चूक के कारण घटना हुई।

  • न्यूज नालंदा – अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में हुआ शिफ्ट , बच्चों के इलाज लिए अब 24 घंटे सुविधा …

    बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला पैला पोखर के समीप अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में  शिफ्ट हो गया है । मंगला स्थान भारत गैस गोदाम के समीप क्लिनिक का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि नवजात व किशोरों का यहां बेहतर इलाज किया जायेगा | संचालक द्वारा इसका समुचित व्यवस्था की गयी है | मौके पर संचालक  डॉ पंकज कुमार ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद इच्छा हुआ कि अपने गांव समाज के लोगों की सेवा करूं । इसी के उद्देश्य इस क्लिनिक की शुरुआत की गई है । यहां नवजात से लेकर किशोर तक के किशोर के सभी प्रकार के वैक्सीनेशन की सुविधा सुविधा उपलब्ध है। बच्चों को सभी प्रकार के वैक्सीनेशन का डोज लेने के बाद वे रोग मुक्त रहते हैं । यहां बेहतर सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक मशीनों पीकू और नीकू वार्ड की व्यवस्था की गयी है । इस मौके पर पूर्व विधायक रवि ज्योति , डॉ श्याम बिहारी, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार , डॉ विश्वनाथ प्रसाद, रवि कुमार, गौरव कुमार,संजय कुमार के अलावे कई मौजूद थे |

    न्यूज नालंदा – अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में हुआ शिफ्ट , बच्चों के इलाज लिए अब 24 घंटे सुविधा …

  • न्यूज नालंदा – 30 फीट ऊपर हवा में उछला बाइक सवार, तीन जख्मी ….

    रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गांव के समीप बिहटा-सरमेरा मार्ग पर बुधवार को तेज गति की कार बाइक में टक्कर मार ऑटो से टकरा गई। टक्कर से बाइक पर सवार हवा में उछलकर 30 फीट दूर खेत में जा गिरा। गिली मिट्‌टी पर गिरने के कारण सवार मामूली रूप से जख्मी हुआ।
    जबकि, तीन ऑटो सवार गंभीर रूप से जख्मी हुआ। टक्कर इतनी गति में हुई कि कार के आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया। जमादार परीक्षण पासवान जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाएं। जहां से तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताा कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी। जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है।

    न्यूज नालंदा – 30 फीट ऊपर हवा में उछला बाइक सवार, तीन जख्मी ….

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर मिली लाश, रॉड से पीटकर हत्या का आरोप; जानें वारदात

    इसलामपुर पुलिस मंगलवार की रात बड़ी पैठना गांव के समीप से अधेड़ को सड़क किनारे से जख्मी हालत में बरामद किया। जख्मी की मौत इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान हो गई। मौत के बाद परिजन ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगियों पर रॉड स पिटाई कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक औंगारी थाना अंतर्गत पीर बिगहा ओपी क्षेत्र के खेदू बिगहा निवासी जगदीश ठाकुर के 47 वर्षीय पुत्र धनंजय ठाकुर हैं।

    न्यूज नालंदा – सड़क पर मिली लाश, रॉड से पीटकर हत्या का आरोप; जानें वारदात

    सूचना पाकर इसलामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पीर बिगहा ओपी के जमादार अरविंद कुमार दलबल के साथ पहुंच गए। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर व कार्रवाई का आश्वासन दे शांत कराया। तब घंटों बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ई रिक्शा चालक पर सुनियोजित हत्या का अरोप लगा रहा है।

    इसलामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • न्यूज नालंदा – कैसे होगी बिटिया की शादी, जवाब दें, जिम्मेवार…

    बिटिया की शादी के लिए रुपए बदमाश लूटकार फरार हो गया। माता-पिता आंसू बहाते जिम्मेवार अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि उनकी साढ़े पांच लाख रुपया सड़क पर लूट लिया गया। जब बेटी की शादी कैसे होगी। पीड़ित शादी के लिए हिलसा के एसबीआई शाखा से रुपए की निकासी कर लौट रहे थे। उसी दौरान घटना हुई। पीड़ित स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड क्लर्क चिकसौरा के जमुआरा गांव के छक्क्न टोला निवासी हैं। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
    कर्मी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी है। तैयारी के लिए वह वह एसबीआई की शाखा से 5.50 लाख रुपए की निकासी किए। रुपया को थैले में रख, वह पत्नी निर्मला देवी के साथ पैदल योगीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ऑटो स्टैंड पहुंचे। जहां दोनों दंपती गांव जाने के लिए ऑटो पर बैठ गए। उसी दौरान अनजान लोग उनके दोनों तरफ की सीट पर आकर बैठा। फिर चालक के बुलाने पर दोनों आगे की सीट पर चला गया। इस दौरान उन्होंने थैला देखा तो वह कटा था। दोनों बदमाश ऑटो से उतरकर फरार हो गया। अंदेशा है कि बदमाश बैंक से पीछे लगा था।
    घटना के बाद दंपती कलेजा पीट रहे हैं। उन्हें बेटी की शादी की चिंता खाए जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – कैसे होगी बिटिया की शादी, जवाब दें, जिम्मेवार…

  • न्यूज नालंदा – रजाई में लिपटी सड़क किनारे मिली महिला की लाश, जानें हत्या का तरीका …

    थरथरी थाना अंतर्गत शेखपुराडीह गांव में दहेज में भैंस नहीं मिलने पर सोमवार की रात जहर खिलाकर विवाहिता की हत्या कर दी गई। अगली सुबह सड़क किनारे रजाई में लिपटी महिला की लाश मिली। मृतका देवा यादव 22 वर्षीया पत्नी आरती कुमारी है। पति पंजाब में रहकर काम करता है। मायके के परिजन दहेज में भैंस नहीं मिलने पर सास-ससुर समेत 8 पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस पर भी कार्रवाई में टालमटोल का आरोप लगा।

    न्यूज नालंदा – रजाई में लिपटी सड़क किनारे मिली महिला की लाश, जानें हत्या का तरीका …

  • न्यूज नालंदा – कृषि समन्वयक गिरफ्तार, जानें करतूत ….

    राजगीर थाना पुलिस हसनपुर में कार्रवाई कर दूसरे की भूमि रजिस्ट्री करने के आरोपित कृषि समन्वयक को गिरफ्तार ली। पकड़ा गया आरोपित सुखदेव महतो का पुत्र राम विनय प्रसाद चंडी प्रखंड में कार्यरत है।

    न्यूज नालंदा – कृषि समन्वयक गिरफ्तार, जानें करतूत ….