Tag: nalanda latest news

  • नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह में मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान.. जानिए क्या कहा

    बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू ने नालंदा में सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसका आयोजन रहुई प्रखंड के एक निजी विद्यालय में किया गया था। जिसके आयोजक जेडीयू के रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया थे ।

    कौन कौन हुए शामिल
    सम्मान समारोह कीअध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर और नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव ई.सुनील ने किया। जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन में शामिल हुए। इसके अलावा नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार और हरनौत के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    हर प्रखंड में ऐसा समारोह हो
    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साथ ही अपील की हर प्रखंड अध्यक्ष को ये पहल करनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है और जो काम कर रहे हैं उसे जन-जन तक पहुंचाएं।

    मंत्री का बड़ा निर्देश
    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज जिले में सुखाड़ की स्थिति बन रही है। उसे लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का, बंद नलकूप को चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है एवं इस स्थिति में किसान भाई कैसे वैकल्पिक खेती करें उसके लिए भी इंतजाम किया जा रहा है।

    ईं सुनील ने क्या कहा
    जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि वे अब भी खुद को आम कार्यकर्ता ही मान रहे हैं। जो विश्वास हम पर पार्टी ने जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे ताकि जदयू बिहार में और मजबूत हो।

    और कौन कौन शामिल हुए
    इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राजगीर विधायक कौशल किशोर, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असगर शमीम भी मौजूद रहें।

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

  • नालंदा में गोलियों से किया युवक को छलनी.. बोलेरो भी छीना.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में हत्या के बाद लूट की बड़ी वारदात सामने आई है । जब लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। साथ ही युवक का बोलेरो कार भी लेकर फरार हो गया है। पुलिस मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है।

    कहां हुई वारदात
    हत्या के बाद लूट की वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णा बिगहा गांव के पास हुई है । जहां लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और बोलेरो छीनकर फरार हो गए।

    गोलियों से छलनी किया
    स्थानीय लोगों की मानें तो उनलोगों को 9 गोलियों की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि मृतक युवक को चार गोली लगी थी। जिसमें तीन गोली युवक के सिर में मारी गई थी और एक गोली पेट में मारी गई है। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने काफी करीब से युवक को गोली मारी है ।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान 28 साल के मनीष कुमार के तौर पर हुई है । जो परवलपुर थाना के जोगिया गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम राजेश प्रसाद है ।

    इसे पढ़िए-रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    परिजनों का आरोप
    मृतक की दादी सुखिया देवी का कहना है कि बुधवार की शाम किसी ने उनके पोते को फोन कर बुलाया था। इसके बाद से वो घर नहीं लौटा। साथ ही कहा कि बदमाशों ने पोते का बोलेरो भी लेकर फरार हो गया है।

    इसे पढ़िए-नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार…. 2 और की तलाश

    पुलिस का क्या है कहना
    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने नालंदा लाइव को बताया कि कृष्णा बिगहा गांव में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी । मृतक की पहचान परबलपुर थाना इलाके के जोगिया गांव निवासी के रूप की गई है । युवक को चार गोली मार कर हत्या की है । हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था। युवक प्राइवेट वाहन चलाता था। परिजन हत्या के बाद बोलेरो गाड़ी भी लेकर फरार होने का आरोप लगा रहे हैं । पुलिस जांच कर रही है जल्दी खुलासा होगा।

  • बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    इस वक्त एक बड़ी ख़बर बिहारशरीफ से आ रही है । जहां तीन इलाकों में एक साथ NIA की टीम ने छापेमारी की है । जिसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है । बताया जा रहा है कि आतंकियों की तलाश में NIA की टीम यहां आई थी। जो आतंकियों के लिए स्लीपर सेल का काम करती है।

    कहां कहां रेड
    NIA की टीम अचानक बिहारशरीफ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से शहर के तीन मोहल्लों में छापेमारी की। NIA की करीब 5 घंटे तक छापेमारी की । सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, बिहार थाना क्षेत्र के कटरा पर और गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में NIA की टीम ने छापेमारी की ।

    इसे पढ़िए-नालंदा में 8 शिक्षक परीक्षा में फेल.. बच्चों कैसे करा पाएंगे पास..  जानिए कौन कौन ?

    किसके किसके घर की तलाशी
    NIA की टीम ने तीन लोगों के घरों की तलाशी और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। जिन तीन लोगों के घरों में छापेमारी हुई है उसमें सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज, बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर नदीपर मोड़ के मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज शामिल हैं।

    इसे पढ़िए-सावधान.. नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

    क्यों हुई छापेमारी
    दरअसल, सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज,कटरापर नदीपर मोड़ के रहने वाले मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज तीनों SDPI संगठन से जुड़े हैं । इन तीनों पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है । दरअसल, इनका नाम पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल में भी आया था। जिसकी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी है।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में टीचर निकला दरिंदा.. लड़कियों को जाल में फंसाता था .. लोगों ने जमकर धोया

    छापेमारी में क्या मिला
    NIA के डीएसपी मो. नैयर के नेतृत्व में तीनों ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान NIA को कई दस्तावेज मिले हैं। लेकिन तीनों में से किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    नालंदा का नाम बदनाम
    आतंकी गतिवधियों में नालंदा का नाम पहली बार आया है । इससे पहले सीमांचल, दरभंगा और पटना जिले के मुस्लिम इलाकों का नाम आता रहा है। लेकिन नालंदा जिला का नाम अछूता रहा था। लेकिन पहली बार नालंदा में NIA की रेड पड़ी है।

  • हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    हनी ट्रैप की घटनाएं पहले दिल्ली,मुंबई जैसे महानगरों में हुआ करती थी। नालंदा में भी हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नालंदा पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है ।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    हनी ट्रैप मामले में नालंदा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इन दोनों की गिरफ्तारी बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले से हुई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है । उसमें से एक का नाम सोनू कुमार है । जो सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है । जबकि दूसरे आरोपी का नाम किसलय कुमार है । किसलय कुमार बिहारशरीफ के दीपनगर का रहने वाला है ।

    इसे पढ़िए-बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    हनी ट्रैप के जरिए अपहरण का खेल
    खास बात ये है कि ये लोग लड़कियों के जरिए पहले युवकों को प्रेम जाल में फंसाता था । फिर सुनसान जगह पर बुलाकर अपहरण कर लेता था । फिरौती की रकम देने के बाद युवकों को छोड़ता था

    इसे पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    कैसे हुआ खुलासा
    दरअसल,एक जुलाई को अस्थावां के रहने वाले अजय कुमार का अपहरण कर लिया गया था। उसकी किडनैपिंग सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव के पास हुआ था। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अजय को घोस्तावां गांव के खंधे से मुक्त कराया था।

    इसे पढ़िए-नालंदा में खुदाई मिले दो हजार साल पुराने दुर्लभ अवशेष.. मिलेगी नई जानकारी

    पूछताछ में हुआ खुलासा
    इस मामले में सिलाव पुलिस ने जब अजय कुमार से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। अजय ने बताया कि मिस कॉल से एक युवती से दोस्ती हुई थी। उसी युवती ने उसे मिलने के बुलाया और दोस्तों की मदद से अपहरण कर उसके भाई से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।