Tag: nalanda live

  • गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम में हिडेन कैमरा.. वीडियो बनाकर छात्रा को भेजा.. जानिए पूरा मामला

    अब सोचिए गर्ल्स हॉस्टल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है । गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडेन कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है कि उसका वीडियो बनाकर टेलिग्राम नंबर पर भेजा गया है। कैमरा गीजर में फिट किया गया था।

    छात्राओं का हंगामा
    वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं ने कॉलेज के ही छात्रों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है। हंगामे मचने के बाद सिविल सर्जन ने जांच टीम गठित की है ।

    कहां का है मामला
    मामला सीवान जिला के महाराजगंज फार्मेसी सह पारा मेडिकल कॉलेज का है। जहां गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम के गीजर में हिडेन कैमरा लगाने की जगह मिली है । सिविल सर्जन के आदेश पर सब डिविजनल हॉस्पिटल महाराजगंज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. श्याम सुंदर कुमार ने मामले की जांच की है। उन्हें छात्राओं के बाथरूम के गीजर में हिडेन कैमरा लगाने की जगह मिली।

    छात्राओं का क्या है आरोप
    दरअसल, छात्रा का आरोप है कि कॉलेज के कुछ लड़के इसके पीछे हैं। साथ ही कुछ लड़कियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। पीड़ित छात्रा का कहना है कि छात्रा के साथ मिलीभगत से बाथरूम के गीजर के पीछे कैमरा लगाकर वीडियो बना लिया और मेरे टेलीग्राम नंबर पर वीडियो भेजा। इसके बाद गंदी-गंदी चैटिंग की गई। छात्रा ने 7 छात्र और एक छात्रा का नाम लिया है।

    अश्लील गाना बजाने का आरोप
    एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कुछ छात्र फोटो चैटिंग और भोजपुरी गाना बजा कर उसे परेशान करते हैं। 26 अगस्त की रात मौनिया बाबा मेला जुलूस देखकर छात्र आए। वे भोजपुरी अश्लील गीत गाते हुए सीटी बजाने लगे। मुझे व्यक्तिगत रुप से परेशान और प्रताड़ित किया गया।

    Previous article बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण







  • बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण

    बिहारशरीफ में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े एक्शन प्लान की तैयारी है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए तैयारी कर ली है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है । अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी माना जा रहा है कि अगले एक-दो महीने में बुलडोजर दहाड़ने लगेगा ।

    क्यों चलेगा बुलडोजर
    दरअसल, बिहारशरीफ के अतिव्यस्तम माने जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है । इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । बिहारशरफी नगर निगम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस मुद्दे चर्चा कर चुकी है । जिसमें लोगों की सलाह के बाद नया रोड मैप तैयार कर लिया गया है । चौड़ीकरण में बाधा बनने वाली अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया है।

    कहां से कहां तक चौड़ीकरण होगा
    बिहारशरीफ के पुलपर चौराह से लहेरी चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । हालांकि रोड निर्माण का काम सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद होगा।

    सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू
    लहेरी मोड़ से पुलपर चौराहा की ओर सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।

    नगर आयुक्त का क्या है कहना
    बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरनजोत सिंह का कहना है कि स्मार्ट सिटी द्वारा सीवरेज नेटवर्क पर काम किया जा रहा है । पाइप बिछाया जा चुका है। नालंदा लाइव को उन्होंने बताया कि सीवरेज का काम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को नाला के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा। खुद से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर नाला का निर्माण किया जाएगा और उसके बाद सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी ।

  • लाइन होटल में घुसा ट्रक.. 8 लोगों की दर्दनाक मौत.. कई की हालत गंभीर

    एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुस गया. जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसमें कई की हालत गंभीर है । बताया जा रहा है कि होटल में घुसने से पहले ट्रक ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी.

    खाना खा रहे थे लोग
    बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त लाइन होटल में काफी भीड़ थी। काफी संख्या में लोग यहां खाना खा रहे थे. वहीं होटल के कई कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे. हादसे के बाद होटल के आसपास चीख पुकार मच गई। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

    इसे पढ़िए-सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कहां हुआ हादसा
    हादसा हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ जमकर पिटाई की। जिससे ट्रक ड्राइवर भी अधमरा हो गया। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

    विधायक का दावा
    पातेपुर के विधायक लखींद्र कुमार रोशन ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । मृतकों के आश्रितों को 5 – 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

    लोगों ने हंगामा किया
    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिला । हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनीधि की पहल पर मामले को शांत कराया गया.

  • सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कभी कभी सेल्फी लेना जानलेवा भी हो सकता है । ऐसा ही एक मामला नालंदा जिला में सामने आया है । जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी है ।घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    क्या है मामला
    दरअसल, फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर एकंगरसराय के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इक्ट्ठा हो गए। इस दौरान दो युवकों ने सेल्फी लेनी चाही । इस दौरान ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है ।

    सेल्फी के चक्कर में मौत
    ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों घटनास्थल पर जुट गए। तभी एक युवक बेपटरी हुई बोगी पर सेल्फी लेने चढ़ा। उसी दौरान मोबाइल निकालते ही वो ट्रेन के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    इसे पढ़िए- नालंदा में ट्रेन हादसा.. 13 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    मृतक की पहचान हुई
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ कर कोशियावा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और गड़ेरिया बिगहा गांव के रहने वाले मनोज प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार मोबाइल से फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे. तभी रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से स्पर्श हो गया इसी कारण से दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए जिसमें सूरज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और छोटू कुमार हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी दनियावां जा रही थी । तभी 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। बोगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। इससे आसपास के ग्रामीण डर गए। ड्राइवर को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद भनक लगी, तब इंजन में ब्रेक लगाया गया।

  • JEE पास युवक निकला बड़ा फ्रॉड.. नालंदा का युवक पटना में गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    तेलंगाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। तेलंगाना पुलिस ने पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नालंदा जिला का रहने वाला है और वो JEE की परीक्षा पास कर चुका है।

    तेलंगाना पुलिस के मुताबिक जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से 33 लाख रुपये नकद, एक हीरे का हार, तीन हीरे की अंगूठी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि उसने फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए इक्ट्ठा किया है ।

    दरअसल, मामला तेलंगाना के साइबराबाद का है । जहां के एक व्यक्ति को कंपनी का डीलरशिप देने के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी की गई। इसे लेकर 16 जुलाई को तेलंगाना पुलिस में केस दर्ज किया गया।

    इसे पढ़िए-सदर अस्पताल में अचानक छापेमारी.. ड्यूटी से गायब मिले सुरक्षाकर्मी.. जानिए पूरा मामला

    पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वो नालंदा जिला के कतरीसराय थाना के गंगापुर का रहने वाला है । उसका नाम आकाश है। बताय जा रहा है कि आकाश ने जेईई परीक्षा पास कर ली थी. लेकिन पैसे की तंगी के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सका था. इसी दौरान साल 2021 में उसकी मुलाकात एक साइबर अपराधी से मुलाकात हुई. इसके बाद वह ठगी गिरोह का सदस्य बन गया. यह गिरोह हैदराबाद से ऑपरेट होता था.

    इसे पढ़िए-बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

    तेलंगाना पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के निशाने पर वे लोग होते थे, जो किसी कंपनी की डीलरशिप, एजेंसी और फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. साइबर ठगी के जरिए इन आरोपियों ने करोड़ों रुपये कमाए हैं. मामले को लेकर फिलहाल नालंदा पुलिस भी बारिकी से जांच-पड़ताल कर रही है.पिछले एक साल में अपने साथियों के साथ मिलकर वो 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

    इसे पढ़िए-महिला समेत 5 लोगों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.. जानिए क्यों ?

    आकाश के पकड़े जाने का सीधा कनेक्शन तेलंगाना से जुड़ा है। इसने अपनी टीम के साथ मिलकर तेलंगाना में साइबराबाद के निजामपेट के रहने वाले 40 साल के विलुका विजय कुमार के साथ बड़ी ठगी की थी। लग्जरी गाड़ी बेचने वाली कंपनी KIA के डीलरशीप, NOC, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में तेलंगाना में साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने 16 जुलाई को FIR दर्ज किया था।

  • बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

    बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश सरकार अब बिहार की बेटियों को फ्री ऑफ कॉस्ट यानि मुफ्त में मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी कराएगी। वो भी घर बैठे । जानिए कैसे ?

    बिहार सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहीं पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए खास प्लान बनाया है। बिहार सरकार अब फ्री में ऑनलाइन तैयारी कराएगी। यानि बेटियां अब घर बैठे ही आराम से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकती हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त ।

    समाज कल्याण विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू करेगी। 35 हजार से ज्यादा बच्चियों को इसका फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि सरकार छात्राओं को मुफ्त में इंटरनेट भी उपलब्ध कराएगी । साथ ही छात्राओं को मशहूर कोचिंग सेंटरों के स्टडी मैटेरियल भी दिए जाएंगे।

    इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन भी होगा। ताकि तैयारी में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी ना हो। समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन क्लास के लिए टीवी स्क्रीन, इंटरनेट और व्हाइट बोर्ड तक की तैयारी कर ली है।

    आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने बिहार के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। जिसके तहत बिहार में MBBS की 1121 सीटों में से अब 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगा. यानि करीब-करीब 373 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हो गयी हैं. वहीं, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 9,365 सीटें हैं. जिसमें 3126 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व कर दी गई है ।

    बिहार देश का पहला राज्य है जहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। इस तरह महिला सशक्तीकरण के मामले में राज्य देश के समक्ष एक और मिसाल पेश करेगा। इसके पहले प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक नियुक्ति, त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, राज्य सरकार की सभी नौकरियों आदि में महिलाओं के लिए आरक्षण सबसे पहले बिहार में दिया गया है।

  • नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह में मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान.. जानिए क्या कहा

    बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू ने नालंदा में सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसका आयोजन रहुई प्रखंड के एक निजी विद्यालय में किया गया था। जिसके आयोजक जेडीयू के रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया थे ।

    कौन कौन हुए शामिल
    सम्मान समारोह कीअध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर और नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव ई.सुनील ने किया। जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन में शामिल हुए। इसके अलावा नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार और हरनौत के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    हर प्रखंड में ऐसा समारोह हो
    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साथ ही अपील की हर प्रखंड अध्यक्ष को ये पहल करनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है और जो काम कर रहे हैं उसे जन-जन तक पहुंचाएं।

    मंत्री का बड़ा निर्देश
    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज जिले में सुखाड़ की स्थिति बन रही है। उसे लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का, बंद नलकूप को चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है एवं इस स्थिति में किसान भाई कैसे वैकल्पिक खेती करें उसके लिए भी इंतजाम किया जा रहा है।

    ईं सुनील ने क्या कहा
    जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि वे अब भी खुद को आम कार्यकर्ता ही मान रहे हैं। जो विश्वास हम पर पार्टी ने जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे ताकि जदयू बिहार में और मजबूत हो।

    और कौन कौन शामिल हुए
    इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राजगीर विधायक कौशल किशोर, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असगर शमीम भी मौजूद रहें।

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

  • RJD विधायक दोषी करार.. अदालत ने सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया.. जानिए पूरा मामला

    आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को अदालत से बड़ा झटका लगा है । कोर्ट ने नवादा के रजौली विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को छह महीने की सजा सुनाई है। साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    किस मामले में सजा
    नवादा की एमपी एमएलए कोर्ट ने 17 साल पुराने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्रकाशवीर को दोषी करार दिया है। अदालत ने रजौली के आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को छह महीने की सजा और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    क्या है मामला
    मामला साल 2005 के विधानसभा चुनाव का है । बताया जा रहा है कि उस समय प्रकाशवीर लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर रजौली विधान सभा के उम्मीदवार थे। चुनाव प्रचार के क्रम में 5 अक्टूबर 2005 को तत्कालीन रजौली थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने पाया कि प्रकाशवीर ने रजौली थाना मोड़ और गोलाई मोड़ के समीप बिजली के खम्भे और एनएच 31 पर पीपल के पेड़ पर काफी संख्या में बैनर और पोस्टर लगवाए हुए थे। जिसमें प्रकाशवीर को अभियुक्त बनाया गया था।

    17 साल बाद सजा
    17 साल तक मुकदमा चलने के बाद अब आरजेडी विधायक प्रकाशवीर दोषी करार दिया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश ने अदालत में गवाहों के बयान के आधार पर विधायक प्रकाशवीर को बिहार सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1985 की धारा 3 (1) के तहत दोषी करार देते हुए छह माह का कारावास और एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

    बेल पर रिहा
    हालांकि एमपी-एमएलए कोर्ट ने सजा मिलने के बाद अपीलीय बेल बांड पर उन्हें रिहा भी कर दिया । अब वो इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। अगर हाईकोर्ट से भी सजा बरकरार रहती है तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा।

  • नालंदा में गोलियों से किया युवक को छलनी.. बोलेरो भी छीना.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में हत्या के बाद लूट की बड़ी वारदात सामने आई है । जब लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। साथ ही युवक का बोलेरो कार भी लेकर फरार हो गया है। पुलिस मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है।

    कहां हुई वारदात
    हत्या के बाद लूट की वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णा बिगहा गांव के पास हुई है । जहां लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और बोलेरो छीनकर फरार हो गए।

    गोलियों से छलनी किया
    स्थानीय लोगों की मानें तो उनलोगों को 9 गोलियों की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि मृतक युवक को चार गोली लगी थी। जिसमें तीन गोली युवक के सिर में मारी गई थी और एक गोली पेट में मारी गई है। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने काफी करीब से युवक को गोली मारी है ।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान 28 साल के मनीष कुमार के तौर पर हुई है । जो परवलपुर थाना के जोगिया गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम राजेश प्रसाद है ।

    इसे पढ़िए-रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    परिजनों का आरोप
    मृतक की दादी सुखिया देवी का कहना है कि बुधवार की शाम किसी ने उनके पोते को फोन कर बुलाया था। इसके बाद से वो घर नहीं लौटा। साथ ही कहा कि बदमाशों ने पोते का बोलेरो भी लेकर फरार हो गया है।

    इसे पढ़िए-नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार…. 2 और की तलाश

    पुलिस का क्या है कहना
    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने नालंदा लाइव को बताया कि कृष्णा बिगहा गांव में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी । मृतक की पहचान परबलपुर थाना इलाके के जोगिया गांव निवासी के रूप की गई है । युवक को चार गोली मार कर हत्या की है । हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था। युवक प्राइवेट वाहन चलाता था। परिजन हत्या के बाद बोलेरो गाड़ी भी लेकर फरार होने का आरोप लगा रहे हैं । पुलिस जांच कर रही है जल्दी खुलासा होगा।