Tag: nalanda live

  • बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    इस वक्त एक बड़ी ख़बर बिहारशरीफ से आ रही है । जहां तीन इलाकों में एक साथ NIA की टीम ने छापेमारी की है । जिसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है । बताया जा रहा है कि आतंकियों की तलाश में NIA की टीम यहां आई थी। जो आतंकियों के लिए स्लीपर सेल का काम करती है।

    कहां कहां रेड
    NIA की टीम अचानक बिहारशरीफ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से शहर के तीन मोहल्लों में छापेमारी की। NIA की करीब 5 घंटे तक छापेमारी की । सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, बिहार थाना क्षेत्र के कटरा पर और गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में NIA की टीम ने छापेमारी की ।

    इसे पढ़िए-नालंदा में 8 शिक्षक परीक्षा में फेल.. बच्चों कैसे करा पाएंगे पास..  जानिए कौन कौन ?

    किसके किसके घर की तलाशी
    NIA की टीम ने तीन लोगों के घरों की तलाशी और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। जिन तीन लोगों के घरों में छापेमारी हुई है उसमें सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज, बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर नदीपर मोड़ के मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज शामिल हैं।

    इसे पढ़िए-सावधान.. नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

    क्यों हुई छापेमारी
    दरअसल, सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज,कटरापर नदीपर मोड़ के रहने वाले मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज तीनों SDPI संगठन से जुड़े हैं । इन तीनों पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है । दरअसल, इनका नाम पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल में भी आया था। जिसकी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी है।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में टीचर निकला दरिंदा.. लड़कियों को जाल में फंसाता था .. लोगों ने जमकर धोया

    छापेमारी में क्या मिला
    NIA के डीएसपी मो. नैयर के नेतृत्व में तीनों ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान NIA को कई दस्तावेज मिले हैं। लेकिन तीनों में से किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    नालंदा का नाम बदनाम
    आतंकी गतिवधियों में नालंदा का नाम पहली बार आया है । इससे पहले सीमांचल, दरभंगा और पटना जिले के मुस्लिम इलाकों का नाम आता रहा है। लेकिन नालंदा जिला का नाम अछूता रहा था। लेकिन पहली बार नालंदा में NIA की रेड पड़ी है।

  • रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर एक युवक की लाश मिली है। सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की खबर आस-पास के गांव में जंगल की आग की तरह फैली। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नालंदा पुलिस को दी ।

    कहां मिली लाश ?
    बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर पावापुरी हॉल्ट के पास एक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली है। धड़ से सिर अलग है। बताया जा रहा है कि जब लोग खेतों में काम के लिए घरों से निकले तो किसी की नजर युवक की लाश पर पड़ी। जिसकी सूचना बिहार शरीफ रेल जीआरपी और स्थानीय दीपनगर थाना पुलिस को दी गई।

    इसे पढ़िए- लालू यादव का सबसे बड़ा राज़दार गिरफ्तार.. बढ़ेगी तेजस्वी, राबड़ी और मीसा की मुश्किलें.. जानिए क्यों

    मृतक की पहचान हुई
    युवक की लाश क्षत विक्षत अवस्था में थी ऐसे में शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि बाद में शव की पहचान कर ली गई । मृतक का नाम मुरारी कुमार है और वो दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के रहने वाले नंदू महतो का बेटा था।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में टीचर निकला हवस का पुजारी.. लड़कों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

    बिहाशरीफ में रहता था
    मुरारी कुमार बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले में किराए के कमरे में रहता था। बताया जा रहा है कि वो कंचनपुर में मोबाइल की दुकान चलाता था।

    रोजाना कंचनपुर जाता था
    परिवारवालों के मुताबिक मुरारी रोजाना बिहार शरीफ से सुबह सुबह कंचनपुर जाता था। जहां दिन भर मोबाइल दुकान पर काम करने के बाद शाम में लौटकर बिहारशरीफ आ जाता था. लेकिन मंगलवार की शाम से वो अपने कमरे पर नहीं लौटा।

    मौत पर सस्पेंस बरकरार
    मुरारी की मौत कैसे हुई है। इस पर सस्पेंस बरकरार है । कोई इसे हत्या बता रहा है, तो कोई इसे हादसा करार दे रहा है। तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने खुदकुशी की है ।

    पुलिस का क्या है कहना
    दीपनगर के थानाध्यक्ष मो.मुस्ताक ने नालंदा लाइव से बातचीत में कहा कि परिजनों के द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है । ये सुसाइड है या हत्या इसकी जांच की जा रही है। लेकिन शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है

  • बिहारशरीफ में लड़कों ने दौड़ा दौड़ाकर टीचर को जमकर पीटा.. जानिए क्यों ?

    बिहारशरीफ में एक टीचर को कुछ लड़कों ने जमकर पिटाई की। लड़कों ने आरोपी टीचर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। किसी ने घूसे बरसाए तो कोई बेल्ट निकालकर पिटता दिखा । ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    क्या है मामला
    मामला बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी इलाके की है। जहां कुछ लड़कों ने एक टीचर की बेरहमी से पिटाई की । लड़को ने बेल्ट से टीचर को पीटा। टीचर जान बचाने के भागते दिखे। ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

    इसे भी पढ़िए-पटना में शराब पार्टी करते नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    टीचर को क्यों पीटा ?
    लड़कों ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं । बताया जा रहा है कि जिस टीचर की पिटाई की जा रही है वो शादीशुदा है। इसके बावजूद वो अपनी एक छात्रा के साथ अक्सर बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर घूमने आता है। कुछ युवक कई दिन टीचर की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे ।

    इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    कौन है पीड़ित टीचर
    जिस टीचर को युवकों ने बेल्ट से पीटा वो एक कोचिंग संचालक भी है । वो बिहार शरीफ के भैंसासुर मोहल्ला में कोचिंग चलाता है। उसपर आरोप है कि वो शादीशुदा होने के बावजूद रंगरेलियां मना रहा है। आरोप है कि वो अपनी छात्रा के चोरी चोरी चुपके चुपके हिरण्य पर्वत पर पार्क में घूमता दिखता है। जिससे कुछ युवक नाराज थे।

    इसे भी पढ़िए-राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा.. वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हुई

    पुलिस वीडियो की जांच में जुटी
    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर नालंदा पुलिस एक्शन में आ गई है । नालंदा लाइव से बातचीत में बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नालंदा लाइव से बातचीत में कहा कि कानून को हाथ में लेना बेहद ही गंभीर मामला है।

    इसे भी पढ़िए-पटना से राजगीर के लिए 75 किमी नया हाईवे..टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर का क्या है नया रूट

    कानून को हाथ में लेना बेहद ही गंभीर मामला है। नालंदा लाइव किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता है। लेकिन ये उन गुरु घंटालों के लिए भी सबक है। जो पढ़ाने के नाम पर बच्चियों का शोषण करते हैं। उन्हें सब्जबाग दिखाकर गलत फायदा उठाते हैं । ऐसे गुरु घंटालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि अभिभावक निश्चिंत होकर अपनी बच्चियों को कोचिंग में पढ़ने के लिए भेज सकें ।

  • पटना में शराब पार्टी करते नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    राजधानी पटना में पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपी देर रात बीच सड़क पर शराब पार्टी कर रहे थे। इनके के पास से शराब की बोतल,ग्लास,चखना और सिगरेट जब्त किया है । तीनों शराब के नशे में धुत्त थे।

    क्या है मामला
    मामला राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना की है। तीनों आरोपी कांटी फैक्ट्री रोड पर एक कैंटीन के सामने सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।

    इसे भी पढ़िए- हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    बोतल फेंककर भागने लगे आरोपी
    पत्रकारनगर के थानाप्रभारी मनोरंजन भारती के मुताबिक, पुलिस की टीम जैसे ही आरोपियों के पास पहुंची। वैसे ही तीनों आरोपी बोतल फेंककर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर तीनों को धर-दबोचा। पुलिस से बचने के लिए तीनों ने रिश्वत की पेशकश भी की। लेकिन पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

    इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    कौन कौन गिरफ्तार
    पटना पुलिस के मुताबिक जिन तीन आरोपियों को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया गया है । उसमें एक नालंदा का प्रॉपर्टी डीलर है। पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर रौशन कुमार है और वो कतरीसराय थाना के पलटपुरा का रहने वाला है । जबकि अन्य दो आरोपियों में आलोक कुमार मालसलामी थाना के सिमलीचक नूरी का रहने वाला है। जबकि तीसरे का नाम नंदा कुमार है जो अगमकुआं का रहने वाला है । पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है ।

  • बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है । बिहार में एक बार फिर भीषण धमाका हुआ है । जिसमें तीन मंजिला इमारत धाराशायी हो गया है। विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है । जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुट गई है ।

    क्या है मामला
    मामला बिहार के छपरा जिले के खोदाईबाग गांव की है । जहां एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त है कि तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है ।

    6 लोगों की मौत
    विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है । उनके शव को बाहर निकाल गया है । जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वहीं कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। ब्लास्ट मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है।

    मृतकों में कौन कौन
    छह मृतकों में से 5 लोगों के शव की पहचान कर ली गई है । मृतकों में अमीना खातून (55 साल), अमीना खातून के दो बेटे- मुलाजिम (35 साल) और साबिर अली (22 साल),मुलाजिम का बेटा शहजाद (5 साल) और बेटी यास्मीन (8 साल) शामिल हैं । एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

    राहत और बचाव जारी
    धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनाई पड़ी। छपरा सदर के DSP मुनेश्वर सिंह के मुताबिक JCB से मलबा हटाया जा रहा है। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

    अवैध रूप से चलाई जा रही थी फैक्ट्री
    गांव वालों का आरोप है कि इस घर में अवैध तौर पर पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। लोगों का कहना है कि यहां फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है। इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में दो बार बम विस्फोट हो चुका है। यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं।

    जांच के आदेश
    वहीं, सारण के SP संतोष कुमार का कहना है कि विस्फोट की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम बुलाया गया है। साथ ही बम स्क्वॉड की भी मदद ली जाएगी। मलबा हटाए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि ब्लास्ट कैसे हुआ।

    ब्लास्ट का वीडियो आया सामने
    धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि किस तरह पटाखों और वहां रखे बारूद में ब्लास्ट के बाद पूरा मकान ढह गया। पुलिस यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

  • हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    हनी ट्रैप की घटनाएं पहले दिल्ली,मुंबई जैसे महानगरों में हुआ करती थी। नालंदा में भी हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नालंदा पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है ।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    हनी ट्रैप मामले में नालंदा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इन दोनों की गिरफ्तारी बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले से हुई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है । उसमें से एक का नाम सोनू कुमार है । जो सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है । जबकि दूसरे आरोपी का नाम किसलय कुमार है । किसलय कुमार बिहारशरीफ के दीपनगर का रहने वाला है ।

    इसे पढ़िए-बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    हनी ट्रैप के जरिए अपहरण का खेल
    खास बात ये है कि ये लोग लड़कियों के जरिए पहले युवकों को प्रेम जाल में फंसाता था । फिर सुनसान जगह पर बुलाकर अपहरण कर लेता था । फिरौती की रकम देने के बाद युवकों को छोड़ता था

    इसे पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    कैसे हुआ खुलासा
    दरअसल,एक जुलाई को अस्थावां के रहने वाले अजय कुमार का अपहरण कर लिया गया था। उसकी किडनैपिंग सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव के पास हुआ था। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अजय को घोस्तावां गांव के खंधे से मुक्त कराया था।

    इसे पढ़िए-नालंदा में खुदाई मिले दो हजार साल पुराने दुर्लभ अवशेष.. मिलेगी नई जानकारी

    पूछताछ में हुआ खुलासा
    इस मामले में सिलाव पुलिस ने जब अजय कुमार से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। अजय ने बताया कि मिस कॉल से एक युवती से दोस्ती हुई थी। उसी युवती ने उसे मिलने के बुलाया और दोस्तों की मदद से अपहरण कर उसके भाई से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

  • नालंदा में खुदाई मिले दो हजार साल पुराने दुर्लभ अवशेष.. मिलेगी नई जानकारी

    शिक्षा नगरी नालंदा में दो हजार साल से ज्यादा पुराने अवशेष मिले हैं । इन अवशेषों को दुर्लभ माना जा रहा है। जिसमें शिवलिंग भी शामिल हैं । खुदाई में मिले शिवलिंग को ग्रामीण अपने साथ ले गये और शिवमंदिर में स्थापित कर दिया।

    कहां हुई खुदाई
    विश्व धरोहर की सूची में शामिल नालंदा खंडहर के पास तालाब की खुदाई की गई । जिसमें कई संरचनाएं मिली हैं। ये संरचना पालकालीन हो सकती है। चर्चा है कि नालंदा विश्वविद्यालय के समय यहां तालाब और सीढ़ियां थी। शिक्षक और छात्र यहां स्नान करते थे। तालाब की खुदाई गलत तरीके से की जा रही थी।

    ASI ने रुकवा दी थी खुदाई
    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसकी सुरक्षा के लिए बाउंड्री बनवाने का आदेश दिया है।एएसआई के मुताबिक ये यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का बफर जोन है। जिसमें खुदाई के लिए राज्य कला और संस्कृति विभाग से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना पड़ता है। लेकिन, तालाब की खुदाई करवा रही कार्य एजेंसी ने ऐसा नहीं किया। बल्कि चोरी चुपके रात में खुदाई होती रही

    खुदाई में क्या-क्या मिले
    खुदाई में शिवलिंग समेत कई प्राचीन और दुर्लभ अवशेष मिले हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रात को छिपकर खुदाई की जाती थी। यहां मिले कई प्राचीन अवशेषों को लोग ट्रैक्टर पर लादकर ले गये हैं। खुदाई में मिले शिवलिंग को ग्रामीण अपने साथ ले गये और मोहनपुर गांव के शिवमंदिर में स्थापित कर दिया। इसी प्रकार अन्य अवशेष भी इधर-उधर कर दिया गया।

    विश्व धरोहर है नालंदा खंडहर
    नालंदा खंडहर को 15 जुलाई 2016 को यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना 450 ई. में कुमारगुप्त ने की थी। 780 सालों तक यह बौद्ध धर्म, चिकित्सा, गणित, वास्तु आदि विषयों की पढ़ाई का केन्द्र बना रहा। भारत के अलावा दूसरे देशों से भी छात्र यहां पढ़ाई करने आते थे। यहां 10 हजार छात्र थे। उन्हें पढ़ाने के लिए दो हजार शिक्षक थे।

    खिलजी ने लगा दी थी आग
    1199 ई. में तुर्क आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने इसे नष्ट कर दिया। कहते हैं कि यहां इतनी किताबें थी कि तीन महीने तक आग धधकती रही।

  • नालंदा में चार अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार, जानिए, निशाने पर कौन थे ?

    नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुजुर्ग और गांव के सीधे सादे लोगों को निशाना बनाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । ये चारों अंतरजिला अपराधी हैं। पूछताछ में चारों अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किये हैं।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    चारों बदमाशों को सरमेरा से गिरफ्तार किया गया है। बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सरमेरा थाना पुलिस क्षेत्र में गस्ती कर रही थी। तभी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग पंजाब नेशनल बैंक के पास घूम रहे हैं। जो बैंक से पैसा निकालने वालों से ठगी का काम करते हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

    इसे भी पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    पूछताछ में कई खुलासे
    पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर जो ग्राहक बाहर निकलते थे उन्हें ज्यादा पैसा देने के नाम पर या अन्य प्रलोभन झांसा देकर उसके रुपए ले लेते थे तथा अपना बनाया हुआ रुपया और कागज का बंडल दे देते थे।

    इसे भी पढ़िए-ट्रांसफर्मर ठीक करते वक्त अचानक आ गई बिजली.. मौत का जिम्मेदार कौन ?

    कैसे बनाते थे निशाना
    ये गिरोह वैसे लोगों को अपना शिकार बनाता है जो इनके लालच में फंस जाए। खास कर पेंशनधारी या लाचार बुजुर्ग को। बेहद ही ग्रामीण वेशभूषा में बदमाश पहले से बैंको के पास खड़ी रहते हैं और यह कहकर भोले भाले और बुजुर्ग लोगों को ठगने का काम करते हैं कि वो अपने मालिक के यहां से पैसे चोरी कर लाया है। वह जो रुपए बैंक से निकाल कर लाए हैं। वो उसे दे दें और रुपये के बंडल को तत्काल ले जाकर अपने अकाउंट में जमा कर लें। उसके बाद मौके से बदमाश फरार हो जाते थे। जब रुपये से भरा बंडल खोला जाता था तो ठगी का एहसास होता था।

    अपराधियों के पास बंडल बरामद
    अपराधियों के पास से रुमाल में लपेटा हुआ कागज के दो बंडल मिले हैं। जिसके सबसे ऊपर 500 रुपए का सही नोट रखा हुआ. इसी बंडल को दिखाकर बैंक के ग्राहकों को अत्याधिक रुपया देने का लालच देकर इस गिरोह के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इनके पास से एक इंडिगो कार,मोबाइल फोन और बैंक में रुपया जमा निकासी की पर्ची भी बरामद की गई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पकड़े गए सभी आरोपी पटना जिला के रहने वाले हैं । जिसमें कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा निवासी प्रमोद सहनी, फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर गोनपुरा निवासी प्रमोद राम, हिंदूनी निवासी दिनेश राय, आलमपुर गोंनपुरा निवासी विशाल कुमार शामिल है।

    छापेमारी टीम में कौन कौन
    छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावा सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज और दारोगा राकेश कुमार शामिल थे।डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में फंसकर अपना समय और धन ना गवाएं। साथ ही साथ बैंकों में अनजान लोगों से किसी भी प्रकार की मदद ना लें