Tag: patna latest news

  • सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. 3 लड़की समेत 7 लोग गिरफ्तार.. जानिए कौन कौन पकड़ा गया

    स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। लोगों को बोर्ड देखकर लगता था कि यहां फेशियल और मैनिक्योर आदि होता है। लेकिन बॉडी मसाज के नाम पर यहां देह व्यापार का घिनौना खेल चल रहा था.. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की टीम ने छापेमारी की..

    क्या है मामला
    ये मामला राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजली महेश कॉम्पलेक्स की है । जहां पर स्टाइल बार वेलनेस यूनिसेक्स स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा था। एसके पुरी थाना ने छापेमारी के दौरान अंधेरे कमरे में बने तीन अलग-अलग केबिन में तीन लोगों को अलग-अलग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया.

    इसे भी पढ़िए-नीतीश पर भारी पड़े तेजस्वी यादव.. कांग्रेस भी मन मसोकर रह गई.. जानिए पूरा मामला

    आपत्तिजनक चीजें बरामद
    छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा पुलिस ने कंडोम, सात मोबाइल फोन, दो बार कोड स्कैनर, दो एटीएम स्वाइप मशीन और 2.50 लाख रुपये के साथ ही एक रजिस्टर भी बरामद किया है.

    इसे भी पढ़िए-पुलिस अधीक्षक (SP) के ठिकानों पर छापेमारी.. जानिए क्यों ?

    रजिस्टर में कॉल गर्ल के नाम
    बरामद रजिस्टर में उन लड़कियों और महिलाओं के नाम हैं .. जो यहां काम करती हैं। साथ ही स्पा सेंटर का हिसाब किताब भी लिखा है । बताया जा रहा है कि जिस्मफरोशी का पूरा काम ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा था. ग्राहकों की बुकिंग गुप्त कोड के द्वारा ऑनलाइन की जाती थी.

    बॉडी टू बॉडी मसाज के नाम सेक्स
    पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें एक इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर, पोस्ट ऑफिस का स्टाफ और बिजनेस मैन शामिल हैं. सभी लोगों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है, पर पुलिस के सवालों का लड़के-लड़कियों द्वारा अजीबो गरीब जबाव दिया जा रहा है.

    कहां से लाई गईं थी लड़कियां
    बताया जा रहा है कि लड़कियां कोलकाता और पटना से स्पा सेंटर तक आई थी. गिरफ्तार किए गए युवकों को फिलहाल पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

  • बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करने वाले दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । जिसमें एक छात्र का बर्थडे था । उसने फेसबुक पर जन्मदिन को लेकर पोस्ट भी किया था। जिसपर लोगों ने खूब बधाई भी दी । लेकिन क्या पता था कि बर्थडे के दिन ही उसके मौत की खबर आएगी।

    दो दोस्तों की मौत एक साथ आई
    जिन दोनों छात्र की मौत हुई है वे दोनों आपस में दोस्त थे। उसमें एक नाम अजीत है तो दूसरे का नाम सुमन कुमार है। दोनों अच्छे दोस्त थे । अजीत बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज का था। जबकि सुमन कुमार भी बिहारशरीफ से ही बीए की पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे।

    मौत खिंचकर लाया पटना
    अजीत और सुमन को मौत खिंचकर पटना लाया था । अजीत एमटीएस की परीक्षा देने पटना गया था । वो जिद करके अपने दोस्त सुमन को भी लेकर पटना गया था। परीक्षा देने के बाद दोनों दोस्त संदलपुर में रह रहे अपने एक साथी के कमरे पर रुक गए। अगले दिन दोनों ट्रेन पकड़ने की बात कहकर संदलपुर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

    ट्रेन से कटकर मौत
    हादसा कैसे हुआ अब तक ये साफ नहीं हो पाया है । लेकिन दोनों की लाश राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 539/17 के निकट पड़ा था। माना जा रहा है कि दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से अजीत का दायां और सुमन का बायां पैर कट गया था। सिर और शरीर में भी गहरे जख्म थे। दोनों के शव डाउन लाइन पर पड़े थे।

    ईयरफोन ने ली जान
    जीआरपी ने दोनों के शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। ईयरफोन भी दोनों शवों पास पड़ा था। जेब से मिले परीक्षा के एडमिड कार्ड से दोनों की पहचान हुई। ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करते या असावधानी के चलते चलती ट्रेन से गिरने पर दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई गई है।

    एडमिड कार्ड से मृतकों की पहचान
    मृतक दोनों छात्रों की पहचान एडमिड कार्ड के जरिए हुए। जिसमें अजीत कुमार जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के मैनाचाटर गांव के रहने वाले मनोज यादव के पुत्र के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे का नाम सुमन कुमार है। सुमन कुमार शेखपुरा जिला के हरिहरी थाने के भलुआ गांव का रहने वाला है । उसके पिता का नाम संजय यादव है ।

    इकलौता था सुमन
    बताया गया है कि सुमन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता किसान हैं। ट्रेन से कटने पर मौत होने से पल भर में उसके घर का चिराग बुझ गया। वहीं, अजीत कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसे दो बहनें भी हैं। उसके पिता भी खेती-किसानी करते हैं। हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।