Tag: patna news

  • पटना में शराब पार्टी करते नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    राजधानी पटना में पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपी देर रात बीच सड़क पर शराब पार्टी कर रहे थे। इनके के पास से शराब की बोतल,ग्लास,चखना और सिगरेट जब्त किया है । तीनों शराब के नशे में धुत्त थे।

    क्या है मामला
    मामला राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना की है। तीनों आरोपी कांटी फैक्ट्री रोड पर एक कैंटीन के सामने सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।

    इसे भी पढ़िए- हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    बोतल फेंककर भागने लगे आरोपी
    पत्रकारनगर के थानाप्रभारी मनोरंजन भारती के मुताबिक, पुलिस की टीम जैसे ही आरोपियों के पास पहुंची। वैसे ही तीनों आरोपी बोतल फेंककर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर तीनों को धर-दबोचा। पुलिस से बचने के लिए तीनों ने रिश्वत की पेशकश भी की। लेकिन पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

    इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    कौन कौन गिरफ्तार
    पटना पुलिस के मुताबिक जिन तीन आरोपियों को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया गया है । उसमें एक नालंदा का प्रॉपर्टी डीलर है। पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर रौशन कुमार है और वो कतरीसराय थाना के पलटपुरा का रहने वाला है । जबकि अन्य दो आरोपियों में आलोक कुमार मालसलामी थाना के सिमलीचक नूरी का रहने वाला है। जबकि तीसरे का नाम नंदा कुमार है जो अगमकुआं का रहने वाला है । पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है ।

  • बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करने वाले दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । जिसमें एक छात्र का बर्थडे था । उसने फेसबुक पर जन्मदिन को लेकर पोस्ट भी किया था। जिसपर लोगों ने खूब बधाई भी दी । लेकिन क्या पता था कि बर्थडे के दिन ही उसके मौत की खबर आएगी।

    दो दोस्तों की मौत एक साथ आई
    जिन दोनों छात्र की मौत हुई है वे दोनों आपस में दोस्त थे। उसमें एक नाम अजीत है तो दूसरे का नाम सुमन कुमार है। दोनों अच्छे दोस्त थे । अजीत बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज का था। जबकि सुमन कुमार भी बिहारशरीफ से ही बीए की पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे।

    मौत खिंचकर लाया पटना
    अजीत और सुमन को मौत खिंचकर पटना लाया था । अजीत एमटीएस की परीक्षा देने पटना गया था । वो जिद करके अपने दोस्त सुमन को भी लेकर पटना गया था। परीक्षा देने के बाद दोनों दोस्त संदलपुर में रह रहे अपने एक साथी के कमरे पर रुक गए। अगले दिन दोनों ट्रेन पकड़ने की बात कहकर संदलपुर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

    ट्रेन से कटकर मौत
    हादसा कैसे हुआ अब तक ये साफ नहीं हो पाया है । लेकिन दोनों की लाश राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 539/17 के निकट पड़ा था। माना जा रहा है कि दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से अजीत का दायां और सुमन का बायां पैर कट गया था। सिर और शरीर में भी गहरे जख्म थे। दोनों के शव डाउन लाइन पर पड़े थे।

    ईयरफोन ने ली जान
    जीआरपी ने दोनों के शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। ईयरफोन भी दोनों शवों पास पड़ा था। जेब से मिले परीक्षा के एडमिड कार्ड से दोनों की पहचान हुई। ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करते या असावधानी के चलते चलती ट्रेन से गिरने पर दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई गई है।

    एडमिड कार्ड से मृतकों की पहचान
    मृतक दोनों छात्रों की पहचान एडमिड कार्ड के जरिए हुए। जिसमें अजीत कुमार जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के मैनाचाटर गांव के रहने वाले मनोज यादव के पुत्र के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे का नाम सुमन कुमार है। सुमन कुमार शेखपुरा जिला के हरिहरी थाने के भलुआ गांव का रहने वाला है । उसके पिता का नाम संजय यादव है ।

    इकलौता था सुमन
    बताया गया है कि सुमन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता किसान हैं। ट्रेन से कटने पर मौत होने से पल भर में उसके घर का चिराग बुझ गया। वहीं, अजीत कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसे दो बहनें भी हैं। उसके पिता भी खेती-किसानी करते हैं। हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

  • नालंदा में चार अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार, जानिए, निशाने पर कौन थे ?

    नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुजुर्ग और गांव के सीधे सादे लोगों को निशाना बनाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । ये चारों अंतरजिला अपराधी हैं। पूछताछ में चारों अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किये हैं।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    चारों बदमाशों को सरमेरा से गिरफ्तार किया गया है। बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सरमेरा थाना पुलिस क्षेत्र में गस्ती कर रही थी। तभी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग पंजाब नेशनल बैंक के पास घूम रहे हैं। जो बैंक से पैसा निकालने वालों से ठगी का काम करते हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

    इसे भी पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    पूछताछ में कई खुलासे
    पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर जो ग्राहक बाहर निकलते थे उन्हें ज्यादा पैसा देने के नाम पर या अन्य प्रलोभन झांसा देकर उसके रुपए ले लेते थे तथा अपना बनाया हुआ रुपया और कागज का बंडल दे देते थे।

    इसे भी पढ़िए-ट्रांसफर्मर ठीक करते वक्त अचानक आ गई बिजली.. मौत का जिम्मेदार कौन ?

    कैसे बनाते थे निशाना
    ये गिरोह वैसे लोगों को अपना शिकार बनाता है जो इनके लालच में फंस जाए। खास कर पेंशनधारी या लाचार बुजुर्ग को। बेहद ही ग्रामीण वेशभूषा में बदमाश पहले से बैंको के पास खड़ी रहते हैं और यह कहकर भोले भाले और बुजुर्ग लोगों को ठगने का काम करते हैं कि वो अपने मालिक के यहां से पैसे चोरी कर लाया है। वह जो रुपए बैंक से निकाल कर लाए हैं। वो उसे दे दें और रुपये के बंडल को तत्काल ले जाकर अपने अकाउंट में जमा कर लें। उसके बाद मौके से बदमाश फरार हो जाते थे। जब रुपये से भरा बंडल खोला जाता था तो ठगी का एहसास होता था।

    अपराधियों के पास बंडल बरामद
    अपराधियों के पास से रुमाल में लपेटा हुआ कागज के दो बंडल मिले हैं। जिसके सबसे ऊपर 500 रुपए का सही नोट रखा हुआ. इसी बंडल को दिखाकर बैंक के ग्राहकों को अत्याधिक रुपया देने का लालच देकर इस गिरोह के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इनके पास से एक इंडिगो कार,मोबाइल फोन और बैंक में रुपया जमा निकासी की पर्ची भी बरामद की गई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पकड़े गए सभी आरोपी पटना जिला के रहने वाले हैं । जिसमें कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा निवासी प्रमोद सहनी, फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर गोनपुरा निवासी प्रमोद राम, हिंदूनी निवासी दिनेश राय, आलमपुर गोंनपुरा निवासी विशाल कुमार शामिल है।

    छापेमारी टीम में कौन कौन
    छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावा सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज और दारोगा राकेश कुमार शामिल थे।डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में फंसकर अपना समय और धन ना गवाएं। साथ ही साथ बैंकों में अनजान लोगों से किसी भी प्रकार की मदद ना लें