Tag: Political

  • न्यूज नालंदा -नगर निगम चुनाव हुआ दिलचस्प: विधायक के समर्थन से मेयर व उपमेयर की प्रत्याशी ने कराया नामांकन …..

    बिहारशरीफ नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन चुनाव दिलचस्प हो गया है। नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार व भाजपा के समर्थन से मेयर व उपमेयर पद के लिए दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। मेयर पद के लिए शहर की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संध्या सिन्हा तो उपमेयर पद के लिए आशा देवी ने नामांकन कराया। संध्या, नालंदा कॉलेज के प्रोफेसर रत्नेश अमन की पत्नी है। वहीं, आशा भाजपा के पुराने और कद्दावर नेता शैलेन्द्र कुमार की पत्नी है।

    न्यूज नालंदा -नगर निगम चुनाव हुआ दिलचस्प: विधायक के समर्थन से मेयर व उपमेयर की प्रत्याशी ने कराया नामांकन …..

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 51 से  बिंदा देवी ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ 

    नगरनिगम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कई लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया |  वार्ड संख्या 51 से पार्षद पद के लिए समाजसेवी नीरज कुमार उर्फ डब्लू की माँ बिंदा देवी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही प्रखंड कार्यालय से वे अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर निकली उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर तबके के लोगों की समस्याओं का ख्याल रखूगी । जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । विकास ही मेरा चुनावी मुद्दा होगा। और तबके के लोगों को साथ लेकर चलूंगी ।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 51 से  बिंदा देवी ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ 

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 17 से नुजहत रहमान ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़  

    शुक्रवार को नगरनिगम चुनाव के नामांकन का सिलसिला जारी है । वार्ड संख्या 17 से पार्षद पद के लिए  अतिकुर रहमान की पत्नी नुजहत रहमान ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही प्रखंड कार्यालय से उन्होंने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर निकली उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पूर्व से उस वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। हर तबके के लोगों की समस्याओं का ख्याल रखती हूं। इस बार भी जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । पूर्व में भी वार्ड में सभी तरह के विकास के कार्य किए हैं। इस बार भी विकास ही मेरा मुद्दा होगा। और तबके के लोगों को साथ लेकर चलूंगी ।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 17 से नुजहत रहमान ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़  

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 31 से नीरज कुमार डब्लू ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल ….

    बुधवार को वार्ड संख्या 31 से पार्षद पद के लिए नीरज कुमार डब्लू ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही प्रखंड कार्यालय से उन्होंने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर निकली उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछली बार उस वार्ड का प्रतिनिधित्व किया हूँ । हर तबके के लोगों की समस्याओं का ख्याल रखकर विकास के कार्य किये गए। इस बार भी जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । पूर्व में भी वार्ड में सभी तरह के विकास के कार्य किए गए हैं। इस बार भी विकास ही मेरा मुद्दा होगा। और तबके के लोगों को साथ लेकर चलूंगा ।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 31 से नीरज कुमार डब्लू ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल ….

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 10  से सोनी कुमारी ने कराया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ ….

    नगरनिगम चुनाव को लेकर गुरूवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में खूब गहमा गमी रही । मेयर पद के लिए 7 तो उपमेयर के लिए तीन  जबकि वार्ड पार्षद के लिए 86 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । गुरूवार को अपने भारी समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 10 से राजा परीक्षित की पत्नी सोनी कुमारी भी अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।  जैसे ही वे नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार साथ मिल रहा है । जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। वार्ड का विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा । जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 10  से सोनी कुमारी ने कराया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ ….

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 18  से कुमारी रेणु मेहता ने कराया नामांकन, उमड़ी समर्थकों की भीड़ ….

    नगरनिगम चुनाव को लेकर गुरूवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में खूब गहमा गमी रही । मेयर पद के लिए 7 तो उपमेयर के लिए तीन  जबकि वार्ड पार्षद के लिए 86 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । गुरूवार को अपने भारी समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 18  से दुर्गा प्रसाद की पत्नी कुमारी रेणु मेहता भी अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।  जैसे ही वे नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार साथ मिल रहा है । जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। वार्ड का विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा । जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 18  से कुमारी रेणु मेहता ने कराया नामांकन, उमड़ी समर्थकों की भीड़ ….

  • न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन

    नगर निगम चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेयर पद के लिए चार तो उपमेयर के लिए दो। जबकि, वार्ड पार्षद के लिए 72 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जैसे ही प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले, उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर प्रत्याशियों ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा। जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।

    न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन

    दयानंद प्रसाद, संतोष कुमार भारती, अनिता देवी व परमेश्वर महतो।
    उप मेयर पद के प्रत्याशी
    आईशा शाहीन, निधी सिंह।

    वार्ड पार्षद के प्रत्याशी

    वार्ड नंबर 1 से वीणा कुमारी, सुहाग देवी, 4 से वंदना गुप्ता, आरती देवी, 5 से दिनेश पासवान, विनोद रविदास, 7 से रंजीत कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार, 8 से रवींद्र कुमार, 9 से सोनु कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ याकु आलम, मोहम्मद बेताब अली, 10 से पूनम कुमारी, मुन्ना यादव, कृष्णा गोप, 11 से तबस्सुम आरा, 12 से निखत अख्तर, 14 से शबनम आरा, 15 से शिल्पी कुमारी, 17 से आफरीन मोजफार, 20 से नेहा शर्मा, अनिता देवी, 21 से शोभा देवी, 22 से सच्चिदानंद प्रसाद, 23 से सुनिता देवी, पुष्पांजलि कुमारी, 24 से रमेश कुमार, 25 से आकांक्षा मेहता व नूतन सविता ने नामांकन भरा है।
    इसी तरह 26 से रीना महतो, 27 से श्रुति कुमारी, हेमंती देवी, 28 से संजय कुमार, 29 से सुषमा राज, 31 मोहम्मद गौहर अंजुम, 32 से अजीजा खातून, सुनिता देवी, 33 से मुकेश चौधरी, 34 से आरती कुमारी, 35 से धनंजय कुमार, विनय कुमार यादव, 36 से कपिलदेव प्रसाद, 37 से संजय कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, 38 से सरिता कुमारी, उषा देवी, 39 से नुजहत परवीण, वसीमा खातून, अरमान खातून, 40 से साजदा खातून, मोहम्मद सरफराज अहमद, 41 से शमीम, 43 से जहांगीर आलम, मुजाहित, 44 से रंजय कुमार वर्मा, तनुजा देवी, रणवीर कुमार सिन्हा, 46 से चिंटु कुमारी, संजीत पासवान, 48 से बंटी कुमारी, 49 से प्रतिमा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, बेबी सिन्हा, सुमन कुशवाहा, 50 से गुड़िया कुमारी, माखो देवी, धर्मी कुमारी व 51 से अफसाना परवीण ने अपने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया |

  • न्यूज नालंदा – वार्ड संख्या 10 में सोनी कुमारी के जनसंपर्क से विरोधियों के छूट रहे पसीना 

    बिहारशरीफ नगर निगम के लिए रस्साकशी तेज हो गयी है। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वार्ड संख्या 10 में नामांकन की तैयारी कर रही सोनी कुमारी के मैदान में आने से विरोधियों के पसीने छूट रहे हैं। उनकी तैयारी व समर्थकों की तादाद देखकर विरोधी हलकान हो रहे हैं।

    न्यूज नालंदा – वार्ड संख्या 10 में सोनी कुमारी के जनसंपर्क से विरोधियों के छूट रहे पसीना 

  • न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के लिए श्रीकांत ने कराया नामांकन ….

    चंडी नगर पंचायत में नामांकन के आखिरी दिन श्रीकांत कुमार ने उप मुख्य पार्षद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ वह प्रखंड कार्यालय पहुंचे। नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
    प्रतयाशी ने कहा कि चंडी की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। स्कूल-कॉलेजों में बेहतर पढ़ाई और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास करेंगे। लोगों को नगरीय सुविधाओं का बेहतर लाभ मिले, यही उनकी कोशिश रहेगी। इस अवसर पर संजय कुमार, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, जयकांत कुमार, अशोक शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के लिए श्रीकांत ने कराया नामांकन ….

  • न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत से मुख्य पार्षद के लिए धनंजय ने भरा पर्चा, समर्थकों से पट गई सड़क

    नगर पंचायत चंडी में सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन मुख्य पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 5 के धनंजय कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उनके समर्थकों की भीड़ से सड़कें पट गई थी। प्रत्याशी ने नामांकन के बाद चंडी के विकास के वायदे को दोहराया।
    समर्थकों की भीड़ रास्ते भर हमारा नेता कैसा हो, धनंजय कुमार जैसा हो.. का नारा लगा रहे थी। जैसे ही वे नामांकन करा कर बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। प्रत्याशी ने कहा कि चंडी के लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता है। पूरे इलाके के विकास ही उनका चुनावी मुद्दा है।
    इस मौके पर सुनील कुमार, सत्येन्द्र कुमार, बबलू कुमार, सुगदेव प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष योगेंद्र यादव, अर्जुन यादव, विमल किशोर प्रसाद, विक्कू कुमार सहित हजारों के संख्या में समर्थक मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत से मुख्य पार्षद के लिए धनंजय ने भरा पर्चा, समर्थकों से पट गई सड़क