न्यूज नालंदा – ट्रेन हादसा के बाद सेल्फी लेना युवक को पड़ा महंगा , गयी जान, एक की हालत गंभीर… –

[


]

राज – 7903735887 

इसलामपुर-फतुहा रेल खंड पर एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को झारखंड से कोयला लेकर पटना की ओर जा रही माल गाड़ी की 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोई ट्रेन की फोटो तो कोई सेल्फी ले रहा था।

सेल्फी लेने के चक्कर में दो किशोर बॉगी पर चढ़ गया। उसी दौरान दोनों का हाथ हाई-टेंशन तार से जा टकराया। जिससे दोनों झुलसकर बॉगी के कोयला पर गिए गए। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को नीचे उतारा। हालांकि, तब तक एक किशोर की मौत हो चुकी थी। मृतक कोशियावां बाजार निवासी राजेंद्र हलवाई का 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। जख्मी गड़ेरिया बिगहा निवासी मनोज उर्फ नीलू के पुत्र छोटू को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी।




0

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *