प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को किया गया सम्मानित

बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के गढ़ पर स्थित के. के .हितैषी पुस्तकालय के सभाकक्ष में आज रविवार को समाज के 10वीं व 12वीं परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र -छात्राओं को मेडल व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इन छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मेहनत से पढ़ाई कर अपना तथा अपने माता-पिता सहित समाज के लोगों का मान बढ़ाने का कार्य करने की अपील की।
समारोह के दौरान अब्बल आने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार (कखङि़या) व मंच संचालन प्रमोद कुमार( अजनौरा) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रवण कुमार सुमन(वेना) मौजूद थे।
इस अवसर पर अवधेश कुमार सिन्हा (सिंघुआरा), रामलोचन शरण(जनारो), कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया (अजनौरा), कमलेश कुमार (ताजनी पुर) सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

See also  वकील राजीव कुमार और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की तफ़्तीश अब ED करेगी

Leave a Comment