अस्थावां प्रखंड में 25000 पारंपरिक सदस्य बनाने का लक्ष्य:- डॉ जितेंद्र

अस्थावां प्रखंड में 25000 पारंपरिक सदस्य बनाने का लक्ष्य:- जदयू विधायक डॉ जितेंद्र

बीजेपी जुमलो की पार्टी है:-जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार

अस्थावां:-आस्थावा विधानसभा क्षेत्र इलाके के बलवापर गांव में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्थावां विधानसभा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने शिरकत की। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने किया। इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने किसानों के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए, महिलाओं के उत्थान क्षेत्र हर वर्गों के लिए काम किया है। इसी काम के आधार पर हम सभी से अपील करेंगे हमारे नेता नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है इसलिए आप जनता दल यू का सदस्य जरूर बने। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमले की पार्टी है और हमेशा जुमला करके लोगों को ठगने का काम किया है। बीजेपी का एजेंडा था बेरोजगारी दूर करेंगे हम लोगों को रोजगार देंगे हम महगाई को कम करेंगे, हम स्विस बैंक से काला धन लाएंगे लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर पूरी तरह से नाकाम रही। हम लोगों ने ठाना है बिहार मॉडल को पूरे भारत में लागू करना है। आज अखिल भारतीय स्तर पर जितने भी प्रत्यक्ष के नेता है उन सभी की निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टकटकी निगाहें लगाकर बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार ही एकमात्र नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं। इस सदस्यता अभियान की अध्यक्षता कर रहे अस्थावां के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि हमारा पूरे अस्थावां विधानसभा में 25000 प्रारंभिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें चार प्रखंड बिंद में 7 पंचायत सरमेरा में 9 पंचायत कतरीसराय में 5 पंचायत और अस्थावां में 19 पंचायत में मिलाकर 25000 लक्ष्य रखा गया है। लेकिन हम लोग इन सभी पंचायतों को मिलाकर 25 हजार से ज्यादा यानी 50,000 प्रारंभिक सदस्य बनाने का लक्ष्य है जो हम लोग पूरा करने का काम करेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *