Tata Motors ने Maruti को पछाड़ा – एक गाड़ी से बन गई नंबर वन कंपनी, जानें – विस्तार से..

डेस्क : अक्टूबर माह में हुई कार बिक्री के आंकड़े आ गए हैं. इस महीने भी Maruti Suzuki की ऑल्टो (Maruti alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. Maruti Suzuki का दबदबा इस तरह कायम है कि टॉप 5 में से 4 गाड़ियां अकेले Maruti Suzuki की है. हालांकि SUV कारों की बिक्री के मामले में Maruti Suzuki को Tata Motors ने पटखनी दे दी है. बीते 2 महीनों से जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Brezza) ब्रेजा बेस्ट सेलिंग SUV बनी हुई थीं, वहीं अक्टूबर माह में बाजी पलट गई है.

Tata Nexon बेस्ट सेलिंग SUV

Tata Nexon बेस्ट सेलिंग SUV : अक्टूबर माह 2022 में Tata Nexon ने बाजार में वापसी करते हुए नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया है. पिछले महीने Tata Motors ने नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट SUV की कुल 13767 यूनिट बेची हैं. Tata Nexon की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 36 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले साल अक्टूबर महीने में इसकी कुल 10,096 यूनिट्स ही बिक पाई थीं.

ऐसा रहा Brezza का हाल

ऐसा रहा Brezza का हाल : बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट में पिछले महीने Hundai Creata दूसरे स्थान पर रही है. अक्टूबर 2022 में हुंडई क्रेटा की 11880 यूनिट बिकी हैं. तीसरे नंबर पर Tata पंच रही है, जिसकी 10,982 यूनिट की बिक्री हुई. वहीं Maruti Suzuki अक्टूबर 2022 में चौथे नंबर पर रह गई. कंपनी ने अक्टूबर महीने में इसकी कुल 9,941 यूनिट बेची हैं.

See also  समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर सरेआम मारी गोलियां, इलाके में सनसनी

Tata Nexon की कीमत और फीचर्स

Tata Nexon की कीमत और फीचर्स : Tata Nexon की वर्तमान कीमत 7.60 लाख से 14.08 लाख रुपये (X-शोरूम) तक है. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल (120PS और 170Nm) और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन (110PS और 260Nm) के ऑप्शन भी मिलते है.

Leave a Comment