Tata Punch की बोलती बंद करने आ रही Hyundai की Small SUV Car, कीमत होगी आपके बजट में..


डेस्क : भारत में हुंडई एसयूवी का काफी मांग है। लोग इसे खरीदना बेहद पसंद करते हैं। इसकी कई मॉडल मार्केट में धूम मचा रही है। इसी कड़ी में हुंडई स्मॉल एसयूवी कार भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। इसकी नाम की बात करें तो Hyundai Ai3 नाम रखा गया है। इस कार को अगले त्योहार में पेश की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह कार टाटा पंच को जोरदार टक्कर देगी। ग्लोबल एनसीएपी एजेंसी ने इसे वेसल सेफ्टी रेटिंग दिया है।

जानकारियां हुई लिक्स

जानकारियां हुई लिक्स

इस कार्य से संबंधित कई जानकारियां लिक हुई है। हालांकि इस कार के बारे में अधिकारिक रेंडर्स भी जल्द सामने आ जायेंगे। फिलहाल कार का कोडनेम AI3 होगा। बतादें कि फाइनल वर्जन के नाम के बारे भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

हुंडई की इस आगामी स्मॉल एसयूवी कार से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान ही पर्दा उठाया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। दरअसल, इस प्रोग्राम के दौरान ज्यादातर कंपनियां अपने लेटेस्ट या अपकमिंग वर्जन को शोकेस करती हैं।

इंजन और फीचर्स

इंजन और फीचर्स

Hyundai Ai3 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे i10 Neos और CNG वर्जन में इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि हुंडई की कई कारें भारत में लोकप्रिय हो रही हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि इसमें सीएनजी वेरिएंट दस्तक देगा या इसे हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। वरना कंपनी सामान्य पेट्रोल इंजन ही इस्तेमाल करेगी।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *