देशभक्ति, अनुशासन, सैनिक बनने के गुर का पढ़ाया गया पाठ: कर्नल बंसल

38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ की ओर से संयुक्त वार्षिक कैम्प-13 का समापन हो गया। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीब बंसल ने कहा कि वार्षिक कैम्प की सिखलाई का कैडेट भरपूर उपयोग करें। साथ इस कैम्प में ड्रिल, फायरिंग के अलावा क्विज व कल्चर प्रोग्राम पर विशेष ध्यान दिया गया था। उम्मीद है आगामी माह होने वाले ए, बी व सी सर्टिफिकेट एग्जाम में कैडेट को इसका लाभ मिलेगा। यहां बता दें कि इस वार्षिक कैम्प में सीनियर डिवीजन में ए एन एस कॉलेज बाढ़ ओवरऑल चैंपियन बनी तो जूनियर डिवीजन में नालंदा कॉलेजियट का स्थान अव्वल रहा। इस कैम्प में सीनियर डिवीजन की छह कम्पनी तथा जूनियर डिवीजन के 14 ट्रुप्स ने हिस्सा लिया।

कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीब बंसल ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह ट्रेनिंग आपके जीवन में दोबारा शादी करने को मौका मिले इस ट्रेनिंग के माध्यम से आप लोगों को अनुशासन राष्ट्रभक्ति समाज सेवा एवं सैनिक बनने के गुर के साथ-साथ कुरीतियों को दूर करने का भी पाठ पढ़ाया गया। फायरिंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पैरेड खेल क्यूज आदि प्रतियोगिता आपके जीवन में काफी कुछ आईना दिखाएगा। आने वाले दिनों में होने वाले ए,बी,और सी प्रमाण पत्र के परीक्षा में यह कैंप काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने पटेल कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिन्हा एवं एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी के बेहतर मेजवानी और अच्छे प्रबंधन के लिए जमकर प्रशंसा की। सभी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता क्रेटों को मेडल शिल्ड देकर सम्मानित किया गया|

इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार , हवलदार संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार , नायब सूबेदार करनैल सिंह, अंडर ऑफिसर साहिल भारती बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *